You are currently viewing Rank Math Free vs Rank Math Pro Feature Comparison 2022 in Hindi
Rank Math free vs Rank Math Pro feature comparison 2022 in hindi

Rank Math Free vs Rank Math Pro Feature Comparison 2022 in Hindi

अगर आप भी अपने WordPress website के लिए high-quality content लिखना चाहते हैं और इसके लिए आप Rank Math जैसे best SEO plugin का चुनाव करने जा रहे हैं लेकिन आप यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि Rank Math free vs Rank Math Pro में कौन सा बेस्ट है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

हमारा आज का आर्टीकल आपके लिए ही है। आज के आर्टिकल में हम आपको Rank Math के Free और Rank Math Pro version के सभी फीचर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

Rank Math क्या है

Rank Math वर्डप्रेस के लिए एक best SEO plugin (Search Engine Optimization plugin) है। यह plugin आपको दर्जनों Features प्रोवाइड कराता है। इसकी सहायता से आप अपने किसी को भी कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।

इसके द्वारा आप आसानी से महत्वपूर्ण एसईओ सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। यह Search Engines में आपके Content को पूरी तरह से SEO Optimize बनाने में मदद करता हैं जिससे कंटेंट को अच्छी रैंकिंग मिलने में काफी मदद मिलती है।

आप इसकी सहायता से पेज इंडेक्स को भी कण्ट्रोल कर सकते हैं। यह आपके द्वारा किए गए On Page SEO पर नजर रखता है कि आपने अपना On Page SEO ठीक से किया है या नहीं।

अपने अनगिनत SEO features के कारण ही यह WordPress SEO plugins में खुद के बेस्ट होने का दावा करती है। अब बात अगर इसके Users की जाए तो इसकी लगभग 500,000+ Active WordPress installation है और इसकी Star Rating 4.9 की है।

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं, रैंक मैथ, free और paid दोनों features के साथ उपलब्ध है। आप अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी का भी प्रयोग अपने website की search ranking में सुधार के लिए कर सकते हैं।

Benefits of creating a FREE Rank Math Account in Hindi

Rank Math Free Version का इस्तेमाल करने के लिए आपको rankmath.com के free Account पर जाकर अपनी वेबसाइट को कनेक्ट करना होगा।

अपनी वेबसाइट को कनेक्ट करने के लिए आप यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें – WordPress Dashboard > Rank Math > Dashboard > Help and click the Connect Now button.

Rank Math Free Version Features in Hindi

Google Keyword Suggestions पाएं

Rank Math के Google Keyword Suggestions फीचर की मदद से आप अपनी कंटेंट के लिए फोकस कीवर्ड को add कर सकते हैं।

जब आप अपनी वेबसाइट को रैंक मैथ के फ्री खाते से connect कर लेते हैं तो इसके बाद जब भी आप अपने content के focus keyword को type करते हैं तो आपको उसी समय Google से कीवर्ड का सुझाव दिखाई देने लगता है।

Google के इस कीवर्ड सुझाव आपके content के optimization को दिखाता है। इसकी मदद से आप आसानी से यह अनुमान लगा लेंगे कि लोग आपके द्वारा लिखे गए शब्दों से मिलते-जुलते शब्दों के साथ किन कीवर्ड को सर्च कर रहे हैं।

Free Content AI Credits

Rank math के AI Credits फीचर्स का इस्तेमाल कीवर्ड research करने के लिए किया जाता है।

AI Credits आपको कई महत्वपूर्ण सूझाव देता है जैसे कि वर्तमान में उस कीवर्ड के लिए रैंकिंग के आधार पर आपको अपने कॉन्टेंट में कितने शब्द, शीर्षक, लिंक और मीडिया का उपयोग करना चाहिए।

इतना ही नहीं AI Credits हमारे कॉन्टेंट से संबंधित कीवर्डस का सूझाव देती है। साथ ही वह अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और बाहरी लिंक का भी सुझाव देती है, जिनको आप अपने content में और मेटा टैग में रख सकते हैं।

In-Depth SEO Analysis Tool

जब आप अपनी वेबसाइट को rankmath.com पर रैंक मैथ के free Account से connect कर लेते हैं, तब आसनी से API-based Analysis आपकी वेबसाइट पर काम करने लगती है।

यह आपको कुछ बेहतरीन टैब जैसे General, Advance, Rich Snippet, Social टैब प्रदान करती है, जिसकी सहायता से आप अपनी पोस्ट को आसनी से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।

Automatic Install Analytics Code

रैंक मैथ के free Version पर अपना account बनाने के बाद आप रैंक मैथ SEO Plugin को अपने Google  Account से connect कर पाएंगे। जिसके बाद आप आसानी से Rank Math के advanced Analytics module का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसके अलावा, रैंक मैथ आपकी वेबसाइट पर स्वयं ही Analytics code को install कर देगा। कोड इंस्टॉल करने के लिए आपको किसी भी अन्य plugin पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Benefits of Creating a Pro Rank Math Account in Hindi

Rank Math अपने अपने users को 3 प्रकार के yearly paid plans provide कर रहा है। आप अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी का भी चयन कर सकते हैं। तीनों ही अपनी जगह best seo plans हैं।

Pro Plan – $59

Rank Math के Pro plan के अंतर्गत आप 500 से अधिक keyword tracking क्षमता मिलेगी और साथ में आप 24×7 support के साथ unlimited personal website को host कर सकते हैं।

Business Plan – $199

Rank Math के Business plan के अंतर्गत आपको 10k से अधिक keyword tracking क्षमता मिलेगी और साथ में आप 24×7 priority support के साथ client website का support कर सकते हैं।

Agency Plan – $499

Rank Math के Agency plan के अंतर्गत आपको 50k से अधिक keyword tracking क्षमता मिलेगी और साथ में आप 24×7 priority support के साथ client website का support कर सकते हैं।

Rank Math Pro Version Features in Hindi

रैंक मैथ के प्रो फीचर्स की अगर बात की जाए तो आपको बता दें, इसके Pro Version के दर्जनों Features हैं, जो कि किसी अन्य SEO Plugin के फीचर्स के मुकाबले अधिक हैं।

आइए एक सरसरी निगाह Rank Math Pro Version Features पर डाला जाए –

  • Advanced Google Analytics Integration
  • Tracked Keywords
  • Most advanced schema generator
  • keyword rank tracker
  • speakable schema
  • google video seo sitemap
  • Google News SEO Sitemap
  • google trends integration
  • Image SEO Pro
  • Local SEO Pro with Multi Location
  • Import schema from any website
  • Track Top 5 Losing Posts
  • Track Top 5 Losing Keywords
  • Track Top 5 Winning Keywords
  • Track Top 5 Winning Posts
  • Dataset schema
  • Fact check schema
  • Carousel schema
  • WooCommerce SEO Pro
  • Full EDD SEO
  • export 404 logs
  • Advanced HowTo Schema
  • Mark cloaked links as external links
  • Automatically fill in video data for the video schema
  • Find and replace image alt/title/caption text
  • Track PageSpeed ​​for each post and page
  • Track SEO performance of individual posts
  • Single Post Display Badges
  • Detect orphan pages
  • .htaccess from sync redirection
  • noindex password protected page
  • Import SEO data via CSV file
  • Redirect data through CSV file
  • Advance post filtering
  • 20 preset schema types
  • Automatic Q&A Schema for bbPress
  • Automatic video check for video schema
  • Support for client sites launch offers
  • Mentions and About Schema
  • Advanced Redirection Module
  • Enhanced Local SEO Block
  • Google AdSense Earning History
  • Complete Import/Export Option
  • Complete Elementor Integration
  • Advanced Bulk Edit Options
  • Advanced Quick Edit Options
  • Automatic schema implementation
  • Over 840 schema types supported
  • Custom Rank Math Settings
  • watermark social media images
  • Import GSC and GA data exclusively from a country
  • Google Data Fetch Frequency
  • Google Days to Preserve Data
  • Client management
  • Advanced Content SEO Overview
  • Status history for keywords and posts
  • Add Custom Schema Using JSON LD/HTML
  • Check the ranking keywords for each post
  • Valid schema with google
  • Custom schema builder
  • Add Unlimited Multiple Schemas

News Sitemap

अगर आपकी news website है तो rank math का Pro Version आपके लिए बेस्ट है। Rank Math, Google compatible news sitemap बनाने में मददगार साबित होता है।

Video Sitemap

rank math का Pro Version News Sitemap के अतिरिक्त वीडियो साइटमैप बनाने भी सहायक होता है। इसकी सहायता से आप इसे आसानी से कई सर्च इंजनों में सबमिट कर सकते हैं जिससे आपके वीडियो को सर्च इंजन में जल्द से जल्द index किया जा सके।

WooCommerce Support

Rank Math का Pro Version ई-कॉमर्स वेबसाइटों के लिए भी अनुकूल होता है। अगर आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट है तो आप Rank Math WooCommerce फीचर्स का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट्स पर अधिक ट्रैफ़िक प्राप्त कर सकते हैं।

404 Monitor

आप Rank Math के Pro Version  में मौजूद 404 Monitor Feature की सहायता से यह आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके site में 404 error है या नहीं।

जब भी हम अपनी site से किसी publishing post को delete करते हैं या फिर किसी publishing post को हम अन्य URL पर ले जाते हैं तो हमारी साइट पर 404 error की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

Redirection

Rank Math SEO Plugin के Pro version का एक फीचर built-in redirection manager है। Redirection manager फीचर आपकी साइट में आने वाले 404 error और other errors से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है।

Search Console

Rank Math Plugin के Pro version में मौजूद फीचर Google Search Console integration का उपयोग करके आप अपनी साइट के डैशबोर्ड में Search Console tool के सभी महत्वपूर्ण डेटा जैसे click through rate, average ranking position और ranking keyword को देखने में कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा?

Rank Math free vs Rank Math Pro

 in Hindi के बारे में आज के लेख में हमने आपको पूरे विस्तार से जानकारी दी है, जहां हमने आपको Rank Math SEO Plugin क्या है Benefits of Creating a FREE Rank Math Account in Hindi, Benefits of Creating a Pro Rank Math Account in Hindi के बारे में जानकारी दी है।

अगर आप अपनी Blog Post को SEO friendly बनाने के लिए Rank Math SEO Plugin का Use करने जा रहे हैं तो आप अपनी सुविधानुसार Rank Math के Free और Pro में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी आज की यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया है तो सोशल नेटवर्किंग साइट्स और अपने Friends के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे।

अगर आपके मन मस्तिष्क में हमारे आज के आर्टिकल (Rank Math free vs Rank Math Pro feature comparison in hindi) से संबन्धित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में बताएं। हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे।

Video: Rank Math free vs Rank Math Pro feature comparison

Rank Math free vs Rank Math Pro feature comparison

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply