You are currently viewing Rank Math SEO plugin full review 2023 in Hindi
Rank Math SEO plugin full review in Hindi

Rank Math SEO plugin full review 2023 in Hindi

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको इस बात की जानकारी अवश्य होगी कि ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए SEO कितना महत्वपूर्ण फैक्टर होता है।

एक WordPress Blogger अपनी Blog Post को SEO friendly बनाने के लिए किसी न किसी SEO Plugin का इस्तेमाल तो जरूर करते हैं। लेकिन प्रश्न यह उठता है कि Best SEO Plugin for WordPress कौन सा है?

आपको इन्टरनेट पर अनेक प्रकार के Seo WordPress Plugin मौजूद मिलेंगे, जिनमें Rank Math SEO Plugin एक Best WordPress SEO Plugin में शामिल है।

इस Plugin में अनेक ऐसे Features को जोड़ा गया है जो आपको अन्य Seo Plugins में देखने को नहीं मिलेंगे। इसलिए पिछले कुछ समय में ही Bloggers के बीच में Rank Math SEO Plugin ने काफी Popularity प्राप्त कर ली हैं।

Rank Math SEO Plugin को MyThemeShop द्वारा विकसित किया गया है। इस प्लगिन का इस्तेमाल आप अपने साइट पर आसानी से कर सकते हैं। यह WordPress यूजर के लिए बिलकुल फ्री है।

अपने फीचर्स के कारण ही यह Best SEO Plugin for WordPress 2023 में शामिल है। अगर आप भी Rank Math SEO Plugin का उपयोग अपनी साइट पर करना चाहते हैं तो हमारे आज के लेख को follow करें।

आज के लेख में हम आपको Rank Math SEO Plugin से related सम्पूर्ण जानकारी देंगे, जिसमें हम आपको Rank Math SEO Plugin क्या है और Rank Math SEO Plugin के Use क्या-क्या है ?, Rank Math Plugin की features, Rank Math SEO Plugin का Setup कैसे करें? के बारे में बताएंगे।

Contents

Rank Math SEO Plugin क्या है और Use क्या है ?

Rank Math SEO एक WordPress SEO Plugin है जिसकी सहायता से आप अपने blog post को आसानी से Optimize कर सकते हैं।

Rank math plugin आपको दर्जनों Features प्रोवाइड कराता है। यह आपके Blog Post को SEO friendly बनाता है। यह आपको बताता है कि आपने अपना On Page SEO ठीक से किया है या नहीं।

इसके साथ ही यह बताता है कि आपने जो भी पोस्ट किया है उसमे क्या कमी रह गई है। Rank math plugin का उपयोग करके आप अपनी साइट के किसी भी पोस्ट को Optimize कर सकते हैं।

Rank Math SEO Plugin Complete Guide हिंदी में

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं Rank Math एक फ्री WordPress SEO plugin है, जो दर्जनों SEO features की पेशकश करता है। अपने दर्जनों SEO features के कारण ही Rank Math SEO Plugin, WordPress SEO plugins में सबसे बेस्ट खुद को बता रही है।

Rank Math SEO Plugin का इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में कर सकते हैं। यह Search Engines में आपके Content को पूरी तरह से SEO Optimize बनाने में मदद करता हैं जिससे कंटेंट को अच्छी रैंकिंग मिलने में काफी मदद मिलती है।

अगर बात इसके Users की जाए तो अभी तक इसकी लगभग 500,000+ Active WordPress installation और 4.9 की Star Rating है।

अब आइए, एक नजर Rank Math Plugin की features पर भी डाला जाए :-

Setup Wizard

Rank Math SEO Plugin का एक महत्वपूर्ण feature है setup wizard, इस फीचर की सहायता से नए bloggers अपनी साइट पर इसकी Settings को आसानी से कॉन्फ़िगर कर सकेंगे।

User-Friendly Interface

Rank Math का इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल और पॉवरफुल होता है। इसकी सहायता से आप अपनी पोस्ट को सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।

Google Webmaster Integration

Rank Math, Google Webmaster integration को सपोर्ट करता है, साथ ही यह वर्डप्रेस एडमिन में आपकी वेबसाइट की “index status क्या है और उसकी अन्य रैंकिंग डेटा क्या है”, प्रदर्शित करता है।

Link Builder

Rank Math आपकी वेबसाइट पर automatically internal links क्रिएट करता है जिससे आपकी वेबसाइट SEO को Boost होने में मदद मिलती है।

इसके लिए आपको बस उस कीवर्ड को दर्ज करना होता है जिसे आप एक लिंक में क्रिएट करना चाहते हैं, इसके बाद यह automatically आपके कीवर्ड को लिंक में बदल देगा।

Advanced Redirection Manager

Rank Math plugin का उपयोग करके आप रीडायरेक्ट का सेट अप करने के साथ ही उसे manage भी कर सकते हैं।

Bulk Title and Description Editor

Rank Math की एक अन्य महत्वपूर्ण फीचर bulk editing feature है। इसकी सहायता से आप bulk में अपने सभी पोस्ट के titles और descriptions को आसनी से अपडेट कर सकते हैं।

Automatic Image SEO

Rank Math ऑटोमेटिकली images में ALT tags और title tags को जोड़कर image SEO को बेहतर करने का काम करता है।

Rich Snippet Support

Rich snippets फीचर विज़िटर और सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने का काम करता है।

News Sitemap

अगर आपकी news website है तो rank math, Google compatible news sitemap बनाने में सहायक होता है।

Video Sitemap

Rank Math वीडियो साइटमैप बनाने भी सहायक होता है। जिसकी मदद से आप इसे कई सर्च इंजनों में सबमिट कर सकते हैं ताकि आपके वीडियो को सर्च इंजन में जल्द से जल्द index किया जा सके।

WooCommerce Support

Rank Math ई-कॉमर्स वेबसाइटों के लिए भी अनुकूल होता है। इसके उपयोग से आप अपने प्रोडक्ट्स पर अधिक ट्रैफ़िक प्राप्त कर सकते हैं।

Modules

Rank Math के अंतर्गत आने वाले अधिकतर features मॉड्यूल के साथ आते हैं। मॉड्यूल के साथ आने के कारण आप इच्छानुसार इसे enable और disable कर सकते हैं।

Content & SEO Analysis Tool

Rank Math की Content & SEO Analysis Tool आपको कुछ बेहतरीन टैब जैसे General, Advance, Rich Snippet, Social टैब प्रदान करती है, जिसकी सहायता से आप अपनी पोस्ट को आसनी से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।

Import SEO Settings

यदि आप अपनी साइट पर किसी अन्य SEO plugin का उपयोग कर रहे हैं और अब आप rank Math पर जाना चाहते हैं तो आप Rank Math में import के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी सेटिंग्स को उस SEO प्लगइन से import कर सकते हैं।

Robots.txt Editor

Robots.txt Editor कंटेंट को index करने में सर्च इंजन क्रॉलर और अन्य वेब रोबोटों की  सहायता करती है।

htaccess Editor

Rank Math में वर्डप्रेस डैशबोर्ड से आप अपनी .htaccess फ़ाइल को edit और modify कर सकते हैं। Rank Math किसी भी बदलाव को save करने से पहले automatically आपकी .htaccess फ़ाइल का बैक अप करने में सहायक होता है।

Optimize Category Archives

Optimize Category Archives की मदद से आप अपनी category में एक custom title और meta description जोड़ सकते हैं।

Remove Stopwords

Rank Math plugin, stop words को हटाने में सहायक होता है। यह आपकी साइट से ऑटोमेटिकली Stopwords को हटा देता है, जिससे आपकी साइट clean और user-friendly हो जाती है।

Optimizations

Optimizations फीचर की सहायता से आप अपनी साइट के लिए कुछ SEO Tweaks set up भी कर सकते हैं।

XML Sitemap

Rank Math का XML Sitemaps फीचर सर्च इंजन bot को आपकी साइट को क्रॉल करने में सहायता करता है।

Role Manager

यदि आप Multi-author वाले blog को चला रहे हैं, तो आप Role Manager की मदद से आप ब्लॉग feature को author के भूमिका के अनुसार सीमित तथा किसी भी समय बदल सकते हैं।

Breadcrumbs

Breadcrumbs सर्च इंजन को आपकी साइट structure को समझने में सहायता करता है, जिससे यूजर को यह आसानी से पता चलता है कि वे आपकी साइट पर कहां हैं।

Focus Keyword और Content Analysis

Rank Math की इस फीचर की मदद से आप अपनी कंटेंट के लिए फोकस कीवर्ड को जोड़ सकते हैं। फोकस कीवर्ड आपके content के optimization को दिखाता है कि आपने सर्च इंजन के लिए अपने कंटेंट को कैसे optimize किया है और फिर यह उससे संबंधित सुझाव देता है।

Rank Math SEO Plugin Settings को Configure कैसे करें / रैंक मैथ SEO Plugin सेटअप कैसे करें ?

Rank Math SEO Plugin Setup करना बहुत आसान है। आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए सारे सेटिंग्स को फॉलो करके बहुत ही आसनी से Rank Math SEO Plugin का Setup कर सकेंगे।

Rank Math SEO Basic Settings

यहां नीचे कुछ steps बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप Rank Math SEO Plugin Setup आसानी से कर पाएंगे।

Step 1: WordPress में Login करें

Rank Math SEO Plugin को Setup करने के लिए आप सबसे पहले WordPress में Login होकर Rank Math SEO Plugin Install और Activate कीजिए।

Plugins एक्टिवेट करने के बाद आपको Google Account से या फिर Facebook Account से Login करना होगा। आप चाहें तो इसे बाद में भी कर सकते है।

Step 2: Dashboard

Rank Math SEO Plugin Activate होने के बाद आप setup wizard में प्रवेश कर जाएंगे।

  • इसके लिए आप Rank Math > Dashboard >> Setup Wizard पर क्लिक करें।
  • सेटअप विज़ार्ड में प्रवेश करते ही आपको setup initiation screen दिखाई देगा। यह आपकी website की क्षमता को जांचता है। अगर आपको यहां किसी भी प्रकार का कोई भी error मिलता है, तो आप More के button पर क्लिक करके error को देख सकते हैं।
  • अब आप “Start Wizard” के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 3: Your Site

इस पेज में आपको अपनी साइट के लिए कुछ जानकारी दर्ज करना होगा, जिसके लिए कई सारे आप्शन दिखाई देंगे।

  • यहां Logo For Google में वेबसाइट का Logo अपलोड कीजिए।
  • Default Social Share Image में आप कवर फोटो Upload कीजिए।
  • इसके साथ ही यहां आप अपनी वेबसाइट के अनुसार website type का भी चुनाव कर सकते हैं –
    • Personal Blog
    • Personal Portfolio
    • Other Personal Website
    • Small Business Site
  • अगर आप ब्लॉगर है तो Personal Blog का चुनाव करें या फिर आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कीजिए।
  • Save & Continue पर क्लिक करें।

Step 4: Search Console से कनेक्ट करें

आप अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में crawl error notifications, keyword statistics और अन्य जानकारी को देखने के लिए अपनी साइट को Google Search Console से वेरीफाई करना होगा।

  • इसके लिए आप Search Console को Enable करें। Search Console पर क्लिक करते ही आपके सामने अन्य सभी Setting खुलकर आ जाएगी।
  • यहां आप Get Authorization Code पर क्लिक कीजिए।
  • इस पेज पर आपको Google Account का चुनाव करना है जिसको आप Rank Math Plugins से वेरीफाई करना चाहतें हैं।
  • अब आप Rank Math Seo को Permission देने के लिए Allow पर क्लिक कीजिए।
  • Allow पर क्लिक करते ही आपके एक कोड दिखाई देगा। इस कोड को आप कॉपी कर लीजिए।
  • अब आप कॉपी किये गए कोड को रैंक मैथ प्लगइन के Search Console बॉक्स में paste कर Authorize पर क्लिक कीजिए।
  • अंत में Save & Continue पर क्लिक कर सेव करें।

Step 5: Sitemap

Sitemap सर्च इंजन में आपकी कंटेंट को index करने में सहायता करता है। यहां आप अपने साइटमैप में किस प्रकार की पोस्ट या पेज शामिल करना चाहते हैं, उसका चुनाव कर सकते हैं।

आप जिस भी आप्शन को रैंक कराना चाहतें हैं, उस Option (Post, Page, Project, Categories) पर टिक करके Save & Continue के पर क्लिक करें |

Step 6: Optimization करें

Optimization में आपको Seo टास्क को Enable करना होता है।

आप यहां दिए गए तीनों आप्शन जैसे – Noindex Empty Category And Tag Archives, Nofollow External Links, Open External Links In New Tab / Windows को Enable करें।

अंत में आप Save & Continue पर क्लिक कीजिए।

Step 7: Ready

इस पेज में आपको “Your site is ready” का Massage लिखा दिखेगा।

अगर आपने प्लगइन को अच्छे से Setup कर लिया है तो आपको यहां स्कोर 100% कम्प्लीट दिखाई देगा।

इसी पेज में दाएं तरफ नीचे आपको Setup Advanced Options दिखाई देगा, उसे क्लिक करें।

Step 8: Setup Advanced Options

Advanced Options के पेज पर आपको  404 Monitor और Redirection option का options दिखेगा, उसे Enable करें।

404 Monitor – यह ऑप्शन आपकी साइट पर 404 Not Found error को ट्रैक करने में मदद करती है।

Redirections – यह ऑप्शन आपकी साइट पर 404 URLs (temporary or permanent redirections) को रीडायरेक्ट करने की अनुमति देता है।

ऊपर बताई गई सेटिंग्स Rank Math SEO settings को कॉन्फ़िगर करने का सबसे आसान और तेज़ तरीका है लेकिन यह basic settings है।

अब हम आपको Rank Math advance settings (General Settings) को कॉन्फ़िगर करने का तरीका बताएंगे –

Rank Math SEO General Settings

Basic Setting करने के बाद बारी आती है General setting की।

General settings करने के लिए आप Rank Math > General Settings पर क्लिक करें।

यहां आपको कई सारे ऑप्शंस (सेटिंग्स) दिखाई देंगे, जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार enable कर सकते हैं। यहां नीचे हम आपको उन सेटिंग्स के बारे में जानकारी देंगे –

Step 1: Links

इसके लिए आप Rank Math > General Settings > Links पर क्लिक करें। यहां आपको कई सारे options दिखाई देंगे, जिसे आप अपनी सुविधानुसार enable कर सकते हैं -Redirect Attachments –

यह एक बहुत ही शानदार सेटिंग्स है अगर आप इसे enable करते हैं तो यह आपके page URLs को उन पोस्ट पर रीडायरेक्ट कर देता है जहां वे attach होते हैं।

Redirect Orphan Media

Rank Math के Links की इस सेटिंग को आप ऐसे ही डिफ़ॉल्ट कर दें।

Remove Stopwords from Permalinks

इस सेटिंग को इनेबल करने पर यह आपकी साइट के URLs से stopwords (a, and, the आदि) को हटा देता है। जिससे आपका URLs छोटा हो जाता है।

Nofollow External Links

आप इसे डिफ़ॉल्ट ही रहने दें। हम आपको इसके लिए recommend नहीं करते हैं। external domains के लिए आप इसमें Nofollow टैग को सेट कर सकते हैं।

Nofollow Image File Links

इस सेटिंग को इनेबल करने पर यह स्वत: external image files के लिए rel=”nofollow” attribute को add करता है।

Nofollow Domains

यदि यहां आप इस बॉक्स में अपने डोमेन को add करते हैं, तो यह उसके लिए Nofollow tag सेट करेगा।

Nofollow Exclude Domains

यदि यहां आप  अपने डोमेन को add करते हैं, ऐसा करने से यह सेटिंग उनके लिए Nofollow tag सेट नहीं करेगा।

Open External Links in New Tab/Window

इस सेटिंग को इनेबल करने से आपकी साइट की  bounce rate कम हो जाती है। यह आपकी पोस्ट को external links के लिए target=”_blank” attribute जोड़ता है। जब भी कोई विजिटर आपके लिंक पर क्लिक करेगा, तो आपकी लिंक एक नई विंडो या टैब में खुलेगी।

Step 2: Images

यह आपकी साईट के image को optimize करने में मदद करता है। Rank Math SEO Plugin की खासियत यह है कि यह ऑटोमेटिकली missing ALT attributes को जोड़ता है, जिससे image search result में सुधार आता है।

इसके साथ ही यहां आप अपने title attribute के लिए drop-down menu से format का भी चुनाव कर सकते हैं।

Step 3: Breadcrumbs

Breadcrumbs सर्च इंजन को आपकी साइट के structure को समझने में मदद करता है। साथ ही यह आपकी साइट पर कहां हैं, विजिटर को जानने में मदद करता है।

आप चाहें तो advanced level पर भी Breadcrumbs को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।

Separator Character

आप Breadcrumb के मध्य में separator (-) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Show Homepage Link

आप चाहें तो  Breadcrumb से Homepage Link को Enable या फिर disable कर सकते है।

Homepage Label

आप यहां अपने home text के लिए दूसरा name (label) दिखा सकते हैं।

Hide Post Title (पोस्ट शीर्षक छुपाएं)

आप Breadcrumb का उपयोग करके Post title को Hide कर सकते है।

Show Category(s) (श्रेणी दिखाएं)

इसका इस्तेमाल करके आप चाहें तो किसी की category अगर child category है, तो आप इसे hide कर सकते हैं या फिर आप इसे show भी कर सकते हैं। आप अपनी ईच्छानुसार इसे off भी रख सकते है।

Hide Taxonomy Name

आप इसे off ही रहने दें।

Step 3: Webmaster Tools

यहां आप चाहें तो Google Search Console, Bing Webmaster Tools, Baidu Webmaster Tools, Alexa Verification ID, Yandex Verification ID, Pinterest Verification ID, and Norton Safe Web Verification ID से साइट को कनेक्ट कर सकते हैं लेकिन यहां आपको Webmaster Tools का Html Code या Id वेरीफाई करना होगा।

इसके लिए आप आप Google Search Console बॉक्स में जाकर दिए गए Webmaster Tool के Html कोड को Paste करके Save Changes पर क्लिक करें।

Step 4: Edit robots.txt

आप यहां Rank math SEO plugin के साथ, अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड से अपनी robots.txt फ़ाइल को edit कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल आप इसे डिफ़ॉल्ट छोड़ दें।

Step 5: Edit .htaccess

Robot.txt फ़ाइल की तरह, आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड से ही htaccess file को भी edit कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल आप इसमें कोई बदलाव ना करें, इसे डिफ़ॉल्ट ही छोड़ दें।

Step 6: 404 Monitor

404 monitor के द्वारा आप अपनी साइट पर 404 not found errors URL को देख सकते हैं।

Step 7: Redirections

Fallback Behavior

इस ऑप्शन के जरिए अगर विज़िटर को आपकी साइट पर सर्च से संबंधित कुछ नहीं मिलता है, तो आप वहां default 404, Redirect to Homepage or Custom Redirection सेट कर सकते हैं।

Redirection Type

आप चाहें तो अपनी redirect content के लिए redirection type का चुनाव कर सकते हैं जैसे – 301 को permanent move करने के लिए, 302 को temporary move करने के लिए, 401 को content delete करने के लिए।

Auto Post Redirect

आप चाहें तो किसी पोस्ट, पेज, category के स्लॉग को बदलते समय ऑटो पोस्ट रीडायरेक्ट सेट कर सकते हैं। जिसे आप बाद में अपनी आवश्यकताओं के अनुसार modify भी कर सकते हैं।

Step 8: Analytics

आप अपनी साइट की महत्वपूर्ण जानकारी directly Google से  देखने के लिए Google Search Console, Google Analytics और Google AdSense प्रोफ़ाइल को Rank Math के साथ authorize कर सकते हैं।

Step 9: Others

इसके द्वारा आप RSS की सेटिंग्स (जैसे Add content before each post in your site feeds और Add content after each post in your site feeds etc.) कर सकते हैं।

Title and Meta

Title and Meta की सेटिंग्स आपके blog और website के लिए सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग शामिल है।

Step 1: Global Meta

Title and Meta की सेटिंग्स के अंतर्गत Global Meta की सेटिंग्स आती है। यदि आप यहां, एक छोटी सी भी गलती करते हैं तो यह आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को चोट पहुंचा सकती है। इसलिए, यहां जो जैसा सेटिंग है उसको वैसा ही रखना है और Save & continue पर क्लिक कीजिए।

Step 2: Local SEO

यहां भी जो जैसा सेटिंग है उसको वैसा ही रखने दें आप और Save & continue पर क्लिक कीजिए।

Step 3: Social Meta

यह ऑप्शन आपकी साइट को सोशल नेटवर्क जोड़ने का काम करता है। अपना चाहें तो अपनी साइट को Facebook se लिंक कर सकते हैं। और फिर save & Continue पर क्लिक कीजिए।

Sitemap Settings

Sitemap में आपकी site URLs की संख्या काफी अधिक होती हैं जो सर्च इंजन को आपकी कंटेंट को properly index करने में सहायता प्रदान करता है।

साइटमैप Images और Featured Images को भी जोड़ने की अनुमति देता है। आप आप साइटमैप में links की संख्या का भी चुनाव कर सकते हैं।

आप अपने Sitemap की Settings को ठीक वैसा ही छोड़ दें , जैसा की वो पहले था। इसके बाद आप Save & continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

Instant Indexing

अब अंत में आप Instant Indexing पर क्लिक कीजिए और फिर Post और Page के ऑप्शन को Select करके Save change पर क्लिक कीजिए।

404 Monitor

जब भी आप किसी publishing post को delete करते हैं या फिर अन्य URL पर ले जाते हैं तो 404 error की समस्या उत्पन्न हो जाती है।आपके site में 404 error है या नहीं, इसका पता 404 Monitor की सहायता से लगाया जाता है।

इसके लिए आप Rank Math >> 404 Monitor page पर जाएं। यदि आपके साइट में 404 error है,तो आप यहां आसनी से देख लेंगे।अगर आपकी साइट पर 404 error नहीं होगा तो आपको वहां “The 404 error log is empty” लिखकर दिखाई देगा।

Redirection

Rank Math SEO Plugin का एक बेहतरीन फीचर built-in redirection manager होता है।Redirection manager आपकी साइट को 404 error और other errors से छुटकारा दिलाने में काफी सहायक होता है।

अगर आप redirections सेट अप को अपने किसी ब्लॉग पोस्ट में add करना चाहते हैं, तो इसके लिए बस आप Rank Math >> Redirections पर क्लिक करें और ब्लॉग पोस्ट के लिए अपना नया रीडायरेक्शन add कीजिए।

Rank Math के features को आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार enable और disable कर सकते हैं। इसके लिए आपको dashboard >> module पर क्लिक करना है और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार मॉड्यूल को enable और disable करें।

आपको बता दें, अगर आप अपनी साइट पर AMP का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप AMP model को enable कीजिए।

Search Console

Rank Math Plugin के Google Search Console integration का उपयोग करके आप अपनी साइट के डैशबोर्ड में Search Console tool के सभी महत्वपूर्ण डेटा जैसे click through rate, average ranking position और ranking keyword को देख सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा?

Rank Math SEO Plugin Complete Guide in Hindi के बारे में आज के लेख में हमने आपको पूरे विस्तार से जानकारी दी है, जहां हमने आपको Rank Math SEO Plugin क्या है और Use क्या है ?, Rank Math SEO Plugin Settings को Configure कैसे करें, रैंक मैथ एस ई ओ प्लगइन सेटअप कैसे करें ? आदि के बारे में जानकारी दी है।

जो लोग अपनी Blog Post को SEO friendly बनाने के लिए Best SEO Plugin for WordPress को सर्च कर रहे हैं, उनके लिए Rank Math SEO Plugin एक Best SEO Plugin है।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी आज की यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे।

अगर आपके मन मस्तिष्क में हमारे आज के आर्टिकल (Rank Math SEO Plugin Complete Guide in Hindi) से संबन्धित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में बताएं। हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे।

Video Tutorial:

How to set up Rank Math SEO Plugin for WordPress – Step-By-Step Tutorial In Hindi

Complete Rank Math SEO Plugin Tutorial 2023 – Step-By-Step (WordPress SEO Tutorial) [In Hindi]

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply