You are currently viewing Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद

Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद

आज के इस लेख में हम आपको hostinger review के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। वैसे यदि आप यह लेख पढ़ रहे हो तो आपको होस्टिंग के बारे में जानकारी अवश्य होगी।

यदि आपको यह भी नही पता कि web hosting क्या होती है, तो कोई बात नही। क्योंकि हम आगे आपको इसके बारे में भी जानकारी देने वाले है।

तो इन दिनों बहुत से लोग अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा रहे है यह बात तो हम सभी लोग जानते ही है।

परंतु इन सभी ब्लॉगर्स में कुछ ब्लॉगर्स ऐसे होते है जो फ्री की वेब होस्टिंग जो कि गूगल द्वारा दी जाती है उसका इस्तेमाल करते है और कुछ ब्लॉगर्स ऐसे होते है जो कि पैसे देकर वेब होस्टिंग खरीदते है।

लेकिन बात जब वेब होस्टिंग की आती है तब बहुत से ब्लॉगर्स affordable shared hosting price के बारे में जानने की कोशिश करते है और तब उन्हें best hosting provider वेबसाइट hostinger के बारे में पता चलता है।

इसी कारण आज हम आपको Hostinger review देने जा रहे है। परंतु रिव्यु देने से पहले वेब होस्टिंग क्या होती है यह भी जान लेते है।

Contents

Web Hosting क्या होती है ?

यदि आपको पता है कि वेब होस्टिंग क्या होती है तो यह वाकई में एक अच्छी बात है, परंतु यदि आपको नही पता कि वेब होस्टिंग क्या होती है तो कोई बात नही हम आपको बता देते है।

वेब होस्टिंग एक ऑनलाइन सर्वर होता है जो आपको इंटरनेट पर एक वेबसाइट चलाने के लिए स्पेस प्रोवाइड करता है। वेब होस्टिंग के जरिए आप इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट द्वारा कुछ भी अपलोड कर सकते है।

यदि सिंपल लैंग्वेज में कहा जाए तो वेब होस्टिंग आपके वेबसाइट को इंटरनेट में जगह देने की सुविधा प्रदान करता है। तो अब आप जान चुके है कि वेब होस्टिंग क्या होती है।

होस्टिंगर क्या है ?

वेब होस्टिंग क्या होती है यह तो आपने जान लिया है, चलिए अब हम आपको बताते है कि होस्टिंगर क्या है।

होस्टिंगर एक वेब होस्टिंग और डोमेन नेम प्रोवाइड करने वाली कंपनी है जो कि अमेरिका की है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले इसका नाम होस्टिंगर नही बल्कि होस्टिंग मीडिया था, फिर 2011 में इस नाम को बदलकर होस्टिंगर कर दिया गया।

होस्टिंगर यह एक ऐसी web hosting कंपनी है जो अपने क्लाइंट्स को Cheapest Webhosting प्रदान करती है। यही कारण है कि यह बहुत कम समय मे बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गयी है।

जब आप होस्टिंगर से वेब होस्टिंग लेते है तब आपको hostinger coupons भी प्रदान किया जाता है ताकि आपको कुछ डिस्काउंट मिल सके।

हम खुद इस होस्टिंगर वेब होस्टिंग को लगभग 2 साल से इस्तेमाल कर रहे है और इसके इस्तेमाल से हमे यह पता चला है कि इसका कस्टमर सपोर्ट काफी बेहतरीन है जो कि आपको 24/7 मिलता है।

इसके साथ ही होस्टिंगर कंपनी आपको 99.9 % Uptime Guarantee भी देती है, जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है।

इस वेब होस्टिंग कंपनी की खास बात यह है कि यह आपको hostinger cpanel के जगह पर hpanel प्रदान करता है और hpanel का उपयोग करके आप आसानी से सर्वर को मैनेज कर पाते हो।

Hostinger Web Hosting के फायदे और नुकसान क्या है ?

जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि किसी भी चीज के यदि फायदे है तो उस चीज के कुछ नुकसान भी होते ही है।

वैसे बहुत से लोगो को होस्टिंगर के फायदे तो पता रहते है परंतु उसके नुकसान क्या है यह पता नही रहता है। तो इसी कारण हम आपको नीचे होस्टिंगर के फायदे और नुकसान दोनों साथ मे बताएंगे।

होस्टिंगर के फायदे क्या है ?

1. अच्छा अपटाइम मिलता है

होस्टिंगर अपटाइम के मामले में काफी अच्छा है। यह कंपनी आपको 99.9% अपटाइम देने का वादा करती हैं जो की बहुत शानदार है।

हमारी खुद की वेबसाइट भी Hostinger पर ही होस्ट की गई है और हम यह गारेंटी के साथ कह सकते है कि हमे अभी तक कोई डाउनटाइम महसूस नहीं हुआ है।

तो यदि आपको अच्छा अपटाइम चाहिए तो आप होस्टिंगर का इस्तेमाल कर सकते है।

2. फ़ास्ट वेबसाइट लोडिंग टाइम

होस्टिंगर कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है कि Hostinger के पास यूएसए, यूरोप और एशिया में सर्वर हैं।

इसके कारण आपकी वेबसाइट हमेशा तेजी से लोड होती है, जिससे आपके वेबसाइट विज़िटर को एक अच्छा ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस मिलता है।

आप चाहे तो कोई भी थीम का इस्तेमाल करके देख ले, आपको हमेशा लोडिंग टाइम फ़ास्ट ही देखने को मिलेगा।

3. तीस दिन में पैसे वापस करने की गारंटी

Hostinger एक मनी-बैक गारंटी भी देता है जिसके तहत आप 30 दिनों के समय के लिए उनकी होस्टिंग आज़मा सकते हैं, उसके बाद यदि आप संतुष्ट नहीं हैं तो आप पैसों के वापसी के लिए कह सकते हैं।

यदि आप होस्टिंगर को पैसे के वापसी के लिए कहते है तो यह बड़े आसानी से आपको आपके पैसे भी वापस दे देते है।

4.  होस्ट के तहत कई सेवाएं देता है

Hostinger एक होस्ट के तहत आपको कई होस्टिंग सेवाएं प्रदान करता है। जैसे कि वर्डप्रेस होस्टिंग, माइनक्राफ्ट होस्टिंग, वीपीएस होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग, SSL Certificate और domain registration यह सब होस्टिंगर द्वारा आपको प्रदान किया जाता है।

यदि आप एक low traffic वाले ब्लॉगर हैं तो शेयर्ड होस्टिंग आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है और फिर जैसे-जैसे आपका ट्रैफ़िक बढ़ता है तो आप अपनी ट्रैफ़िक के अनुसार क्लाउड होस्टिंग खरीद सकते है।

5.  होस्टिंगर आपको सस्ती वेब होस्टिंग प्रदान करता है

यदि आप एक नए ब्लॉगर है नए ब्लॉगर्स है तो और आप ब्लॉग के शुरुवात के तौर पर कोई होस्टिंग खरीदना चाहते तो आप होस्टिंगर का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि होस्टिंगर आपको सबसे सस्ती वेब होस्टिंग प्रदान करता है।

इसके शेयर्ड होस्टिंग प्लान काफी सस्ते है और आप बहुत कम पैसों में इनकी होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते है। वैसे हम आपको आगे इनके सभी प्लान और प्राइस बताने वाले है।

यह तो थे hostinger के सभी फायदे, परंतु अब आपको इस होस्टिंग कंपनी के कुछ नुकसान भी जानना जरूरी है। तो चलिए अब हम आपको होस्टिंगर के कुछ नुकसान बताते है।

होस्टिंगर के नुकसान क्या है ?

1. कम कीमत वाली शर्तें सबके लिए लागू नही होती है

जब आप इस होस्टिंग कंपनी की तुलना किसी अन्य होस्टिंग कंपनी से करते हैं तो उनकी योजनाएँ आपको और भी सस्ती दिख सकती हैं, और हां होस्टिंगर के सबसे कम कीमत वाली होस्टिंग पाने के लिए आपको 48 महीनों के लिए उनके प्लान खरीदना होता है।

यदि आप अपने ब्लॉग को लंबे समय तक चलाना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा है, परंतु यदि आप केवल कम समय के लिए ही अपना ब्लॉग चलाना चाहते है तो इनके प्लान आपको महंगे पड़ सकते है।

2. Hostinger के पास कोई फ़ोन सपोर्ट नहीं है

होस्टिंगर के पास केवल चैट और टिकट का ही सपोर्ट है, लेकिन कई प्रॉबलम्स को सॉल्व करने के लिए इनके पास पास फोन नंबर नहीं है।

परंतु ऐसा भी नही है कि आपको चैट द्वारा सपोर्ट नही किया जाता है, आपको चैट द्वारा पूरा सपोर्ट किया जाता है और आपके सभी समस्याओं से आपको छुटकारा दिलाया जाता है।

परंतु बात सिर्फ इतनी है कि इनका कोई फ़ोन नंबर नही है जिसपर कॉल करके आप अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते है।

3. इनका कोई CPanel नही है

ज्यादातर होस्टिंग कंपनियां आपको cPanel जैसी सेवाएं प्रदान करती है। परंतु Hostinger का अपना कंट्रोल पैनल है जो की नए यूज़र्स के लिए बहुत अच्छा है।

परंतु यदि आप cPanel का उपयोग करते आ रहे है तो हो सकता है कि आपको उनका डैशबोर्ड पसंद न आए।

Hostinger web Hosting के टॉप 10 फीचर्स क्या है ?

होस्टिंगर आपको Website Backup का फीचर प्रदान करता है।
होस्टिंगर आपको SSD Storage का फीचर प्रदान करता है।
किसी किसी प्लान में होस्टिंगर आपको Free Domain भी प्रदान करता है।
होस्टिंगर आपको Free SSL Certificate प्रदान करता है।
होस्टिंगर आपको Email Accounts की सेवा भी प्रदान करता है।
होस्टिंगर आपको बड़े प्लान में Unlimited Bandwidth की सेवा भी प्रदान करता है।
होस्टिंगर आपको Website Installation की सेवा प्रदान करता है।
होस्टिंगर आपको Customer Support की सेवा प्रदान करता है।
होस्टिंगर आपको Money Back Guarantee की सेवा प्रदान करता है।
होस्टिंगर आपको 99.9% Uptime Guarantee भी देता है।

Hostinger Web Hosting के प्लान और प्राइस क्या है ? | Hostinger Web Hosting Plans & Pricing

होस्टिंगर एक ऐसी कंपनी है जो आपको बहुत कम कीमत पर होस्टिंग की बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है।

यदि हम इस कंपनी के प्लान और प्राइस की बात करे तो इसमें आपको तीन तरह के प्लान मिलते है।

जैसे कि इसका सिंगल होस्टिंग प्लान केवल 79 रुपये प्रति माह मिलता है, इसका प्रीमियम वेब होस्टिंग प्लान 179 रुपए प्रति माह में मिलता है और इसका बिज़नेस वेब होस्टिंग प्लान 279 रुपये प्रति माह में मिलता है।

Single Web Hosting – ₹69.00/month

1 Website
100 GB Bandwidth
Unlimited Free SSL
24/7/365 Support
30 Days Money Back Guarantee

Premium Web Hosting – ₹149.00/month

100 Websites
Unlimited Bandwidth
Unlimited Free SSL
24/7/365 Support
30 Days Money Back Guarantee

Business Web Hosting – ₹249.00/month

100 Websites
Unlimited Bandwidth
Unlimited Free SSL
Daily Backups
24/7/365 Support
30 Days Money Back Guarantee

यदि आपको इससे संबंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप होस्टिंगर के वेबसाइट पर जाकर इनके पूरे प्लान डिटेल्स में देख सकते है।

Hostinger से Shared Hosting खरीदने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस क्या है ?

यदि आप होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आपको वेब होस्टिंग खरीदने की पूरी प्रोसेस पता होनी चाहिए। तो चलिए नीचे हम आपको step by step पूरी प्रोसेस बताते है।

  1. सबसे पहले आपको Hostinger के ऑफिसियल वेब साइट पर जाना है। यदि आप चाहे तो https://www.hostinger.in इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है।
  1. क्लिक करते ही आपके सामने Hostinger Website का होमपेज खुल जाएगा। इसके बाद आपको सबसे ऊपर hosting का option दिखेगा। आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. अब आपको जिस प्रकार की होस्टिंग खरीदना है उस प्रकार को सिलेक्ट करना है। यदि आप एक नए ब्लॉगर है तो आप shared hosting का प्लान सिलेक्ट कर सकते है।
  1.  shared hosting का प्लान सिलेक्ट करते है तो आपको नीचे शेयर्ड होस्टिंग के तीन प्लान दिखेंगे, अब आप अपनी जरूरत के अनुसार प्लान सिलेक्ट कर सकते है।
  1. इसके बाद आपको Add To Cart के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको जितने महीने के लिए प्लान चाहिए उसे सिलेक्ट करना है।
  1. जैसे ही आप नीचे आओगे वैसे ही आपको फ्री डोमेन का ऑप्शन दिखेगा। अब आपको यहां पर domain name को सर्च करने है। यदि वह डोमेन नेम उपलब्ध होगा तो आपको वह डोमेन मिल जाएगा।
  1. इसके बाद आपको ग्रीन colour का checkout now का ऑप्शन दिखेगा। अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  1. क्लिक करते ही आपके सामने  साइन अप का ऑप्शन आएगा। अब आपको साइन अप करना है। और फिर साइन अप के बाद आपको पेमेंट कर देना है।

इस तरह से आप होस्टिंगर से web hosting खरीद सकते है। 

Hostinger Review 2022 FAQ

क्या होस्टिंगर एक अच्छी और भरोसेमंद कंपनी है ?

जवाब – जी हां, होस्टिंगर एक अच्छी और भरोसेमंद कंपनी है। आपको इस कंपनी की होस्टिंग जरूर इस्तेमाल करके देखना चाहिए।

क्या ब्लॉगर्स के लिए होस्टिंगर एक अच्छा ऑप्शन है ?

जवाब – जी हां, सभी ब्लॉगर्स के लिए होस्टिंगर एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

नए ब्लॉगर्स के लिए होस्टिंगर का कौनसा प्लान अच्छा है ?

जवाब – नए ब्लॉगर्स के लिए शेयर्ड होस्टिंग प्लान एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है।

क्या होस्टिंगर फ्री में डोमेन प्रदान करता है ?

जवाब – जी हा यह आपको फ्री में डोमेन प्रदान करता है, लेकिन यह तभी फ्री में डोमेन देता है जब आप इसकी प्रीमियम वेब होस्टिंग का प्लान खरीदते है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको “Hostinger Review in Hindi” के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।

यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।

This Post Has 3 Comments

    1. The Reviewer

      Yes absolutely amazing hosting. I am using it for almost 2 year & didn’t face any problem yet.

Leave a Reply