ASUS ROG Phone 8 Series: ASUS कंपनी अपने गेमर्स यूजर्स के लिए हमेशा तगड़े स्मार्टफोन लेकर आती है।
आसूस के ROG स्मार्टफोन स्पेशल उन लोगों के लिए तैयार किये जाते हैं जो फोन में ज्यादा गेम खेलते हैं, आसूस के जितने भी आरओजी स्मार्टफोन आए हैं वो सभी सक्सेसफुल रहे हैं।
इसी बीच कंपनी ने अपने इस सीरीज में विस्तार करते हुए ASUS ROG Phone 8 Series लॉन्च कर दी है जिसके अंदर तीन स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 8, Phone 8 Pro और Phone 8 Pro Edition पेश किए गए हैं।
यह तीनों स्मार्टफोन ज्यादातर एक से फीचर्स के साथ ही आते हैं लेकिन इनमें आपको स्टोरेज वेरिएंट का फर्क देखने को मिलेगा।
यदि आप इनके बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको ASUS ROG Phone 8 Series Specifications, Features and price के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। बस इसके लिए आपको हमारे साथ आखरी तक बने रहना होगा।
Contents
- 1 ASUS ROG Phone 8 Series Specifications in Hindi
- 2 ASUS ROG Phone 8 Series Display
- 3 ASUS ROG Phone 8 Series Processor
- 4 ASUS ROG Phone 8 Series Camera
- 5 ASUS ROG Phone 8 Series Storage
- 6 ASUS ROG Phone 8 Series Battery
- 7 ASUS ROG Phone 8 Series Launch date in india
- 8 ASUS ROG Phone 8 Series Price
- 9 Video: ASUS ROG Phone 8 Series
ASUS ROG Phone 8 Series Specifications in Hindi
CES 2024 इवेंट में लॉन्च की गयी आसूस आरओजी सीरीज के स्मार्टफोन अब तक के सबसे तगड़े गेमिंग स्माटफोन बताए जा रहे हैं।
इन फोंस के अंदर ऐसे-ऐसे फीचर्स है जो आपके गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करेंगे, साथ ही यह कई तरह के AI फीचर्स से भी लैस है।
इन फोन में रैपिड-कूलिंग कंडक्टर डिजाइन है, जो Advanced Gamecool 8 Thermal डिजाइन का हिस्सा है।
इन गेमिंग स्माटफोन में आपको SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11 be, ब्लूटूथ 5.4, GPS, USB टाइप-C, गैलीलियो (E1+E5a), QZSS (L1+L5), NavIC (L5) और NFC जैसे एडवांस फीचर से लैस है, वही यह IP68 की रेटिंग के साथ भी आते हैं जो फुल्ली वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।
आरओजी के Phone 8, 8 Pro और 8 Pro Edition हैंडसेट में 3.5mm जैक, डुअल स्पीकर, हेडफोन स्पैटियल साउंड के लिए डायराक वर्चुओ, 5-मैग्नेट स्टीरियो स्पीकर, आसूस नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ ट्राई-माइक्रोफोन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बता दे ये सभी स्मार्टफोन केवल 76.8 mm मोटे है और इसमें मात्र 225 ग्राम वजन है।
Specifications | ASUS ROG 8 Pro Edition |
डिस्प्ले | 6.78-inch FHD + Samsung E6 AMOLED display with 120hz-165hz Refresh Rate |
प्रोसेसर | Octa Core Snapdragon 8 Gen 3 |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
रेयर कैमरा | 50MP + 32MP + 13MP |
रैम | 24GB |
स्टोरेज | 1TB |
बैटरी | 5500mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 14 |
रिज़ॉल्यूशन | 2400×1080 Pixels |
ASUS ROG Phone 8 Series Display
आरओजी फोन 8 सीरीज के तीनो स्मार्टफोन में आपको 2400×1080 पिक्सल वाली 6.78-इंच की फुल एचडी प्लस सैमसंग E6 AMOLED 10-bit HDR 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिसप्ले देखने को मिलेगी।
इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है जिसे आप गेमिंग के दौरान बढ़ाकर 165hz तक कर सकते हैं।
बता दे ये हैंडसेट 2500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आए हैं और इनकी डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सेफ्टी मिल रही है।
ASUS ROG Phone 8 Series Processor
आसूस के लेटेस्ट आरओजी स्मार्टफोन में ऐड्रिनो 750 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो चार नैनोमीटर का अब तक का सबसे तगड़ा एंड्राइड प्रोसेसर है।
इस वजह से इन फोन में आपको हैंग या लैग जैसी समस्या कहीं से कहीं तक भी देखने को नहीं मिलेगी। यानी आप कितने भी हैवी यूजर क्यों ना हो इस फोन पर कोई लोड नहीं पड़ेगा।
ASUS ROG Phone 8 Series Camera
ASUS के ये गेमिंग स्माटफोन सिर्फ गेमिंग के मामले में ही नहीं बल्कि कैमरे का मामले में भी काफी तगड़े हैं।
इन फोन में सोनी सेंसर के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 32MP टेलीफोटो, 6-एक्सिस हाइब्रिड गिम्बल स्टेबलाइजर 3.0 और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।
वहीं सेल्फी के लिए इनमे 3X टेलीफोटो लेंस के साथ 32MP का OIS कैमरा मिलता है।
ASUS ROG Phone 8 Series Storage
स्टोरेज की बात करें तो आपको बता दें कि ASUS की बहु प्रतीक्षित ROG Phone 8 Series के तीनों स्मार्टफोन फोन 8, फोन 8 प्रो और फोन 8 एडिशन में सबसे बड़ा अंतर इनके स्टोरेज ऑप्शन में ही देखने को मिलता है। इसका बेस वेरिएंट 8GB और 12GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आया है।
वहीं इसका मिड वेरिएंट 12GB और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आया है, जबकि इसका टॉप वैरियंट 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश किया गया है। बता दे यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 24GB तक रैम मिल रही है।
ASUS ROG Phone 8 Series Battery
ASUS ROG Phone 8 Series के स्मार्टफोन में मिलने वाली बैटरी की बात की जाए तो आपको बता दें कि कंपनी ने इस बार पिछली सीरीज ASUS ROG Phone 7 के मुकाबले फोन में कम एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया है।
इन डिवाइस में आपको 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी और इसके साथ 65W का हाइपर चार्जर दिया जा रहा है जो 15 मिनट में 50% और 39 मिनट में फोन को 0-100% तक चार्ज कर सकता है। इसके अलावा यह फोन 15W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं।
ASUS ROG Phone 8 Series Launch date in india
बता दें आसूस ने अपने ये स्मार्टफोन नेवाडा देश के लास वेगास में आयोजित हो रहे CES 2024 इवेंट में पेश किए गए हैं, यह इवेंट हर साल जनवरी के महीने में ही आयोजित किया जाता है।
वहीं इस बार भी ये 9 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में देश-विदेश की तमाम बड़ी टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट को पेश करती हैं।
इवेंट के पहले दिन Asus ने अपनी इस सीरीज को पेश किया है, बता दे यह स्मार्टफोन आज यानी 9 जनवरी 2024 से यूएस मार्केट में प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं और कुछ दिनों में इनकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी, हालांकि अभी उनकी ऑफिशियल सेल डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
वही ये भारत में कब तक आ पाएंगे, इस बारे में भी अभी कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गेमिंग स्मार्टफोन इस साल की पहली तिमाही तक भारत में भी आ जाएंगे।
ASUS ROG Phone 8 Series Price
अब यदि ROG Phone 8 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो फोन 8 के 16GB + 256GB मॉडल की कीमत 1099.99 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 91,380 रुपये है।
फोन 8 प्रो के 16GB + 512GB वाले मॉडल की कीमत 1199.99 डॉलर यानी लगभग 99,685 रुपये है।
जबकि इसके टॉप वैरियंट फोन 8 प्रो वेरिएंट के 24GB + 1TB वाले मॉडल की कीमत 1499.99 डॉलर यानी लगभग 1,24,610 रुपये तक पहुंच जाती है।
बता दें आरओजी फोन 8 को रिबेल ग्रे और फैंटम ब्लैक दो कलर में लाया गया है और इसका आरओजी फोन 8 प्रो वेरिएंट और प्रो एडिक्शन केवल फैंटम ब्लैक कलर में आता है।
ASUS ROG Phone 8 Series FAQ’s
Video: ASUS ROG Phone 8 Series
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
Conclusion
यदि आप हमारे इस आर्टिकल के साथ यहां तक बने रहे हैं तो आपको जरूर स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और टैबलेट जैसे अन्य टेक प्रोडक्ट के बारे में जानने में दिलचस्पी है।
यदि ऐसा है तो आप हमारे इस ब्लॉग/वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें क्योंकि यहां हम अक्सर ही ऐसी दिलचस्प पोस्ट अपलोड करते रहते हैं।
इसके अलावा यदि आपको ASUS ROG Phone 8 Series वाली हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने सभी जानने वालों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें।