You are currently viewing Vivo के धाकड़ स्मार्टफोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro हुए लॉन्च, कैमरा ऐसा DSLR की तस्वीरें भी लगेगी फीकी!
Vivo V30 Series price and specifications in-hindi

Vivo के धाकड़ स्मार्टफोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro हुए लॉन्च, कैमरा ऐसा DSLR की तस्वीरें भी लगेगी फीकी!

Vivo V30 Series: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने स्लिम स्मार्टफोन को लेकर जानी जाती है। कंपनी ने पिछले कुछ समय में ऐसे-ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो दुनिया के सबसे स्लिमेस्ट स्माटफोन बन चुके हैं।

इसी बीच वीवो ने इंडियन मार्केट में अपने दो और धाकड़ स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं जो साल 2024 के सबसे स्लिम स्मार्टफोन बताए जा रहे हैं।

जी हां वीवो ने भारत में अपनी Vivo V30 Series लॉन्च कर दी है जिसमें दो स्मार्टफोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro पेश किए गए हैं।

कंपनी के ये स्मार्टफोन कई तरह की एडवांस तकनीक से लैस है। आज हम आपको Vivo V30 Series के बारे में बारीकी से जानकारी देने वाले हैं।

इस लेख के माध्यम से आज आप Vivo V30 Series Specification & Features से लेकर Vivo V30 Series Price तक सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करेंगे।

Vivo V30 Series Specifications in Hindi

ब्रांड के दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro में यूजर्स को बेहद पतला और कर्व लुक देखने को मिलेगा।

औरा फ्लैशलाइट के साथ आने वाले वीवो के इन स्मार्टफोन को आप पानी में लेकर नहीं जा सकते हैं क्योंकि ये IP54 की रेटिंग के साथ आते हैं जो दस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है यानी ये सिर्फ हल्के-फुल्के पानी के छीटे ही झेल सकते हैं।

डुअल-सिम, 5जी, वाईफाई 802, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, GLONASS, Galileo, Beidou, QZSS और यूएसबी 2.0 जैसी कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन में आपको 3.5mm का हेडफोन जैक देखने को नहीं मिलेगा।

बता दें वीवो के दोनों हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं और इनमे महज 188 ग्राम वजन है।

Specifications Vivo V30
डिस्प्ले6.78 inch FHD + Curved AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरOcta Core Snapdragon 7 Gen 3
फ्रंट कैमरा50MP
रेयर  कैमरा50MP + 50MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन1.5K Pixels
Specifications Vivo V30 Pro
डिस्प्ले6.78 inch FHD + Curved AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8200
फ्रंट कैमरा50MP
रेयर  कैमरा50MP + 50MP + 50MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी5000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन2800 × 1260 Pixels.

Vivo V30 Series Display

Vivo V30 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 2800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

वहीं इसके प्रो वेरिएंट में 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की पंच-होल एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है और 2800 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है और साथ ही इसमें HDR 10 का भी सपोर्ट मिलता है।

Vivo V30 Series Camera

कैमरे की बात की जाए तो कंपनी के दोनों स्मार्टफोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro कैमरे के मामले में बेहद ही शानदार है।

दोनों स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट वाले कैमरे दिए गए हैं जो यूजर्स को हर तरह की तस्वीरें निकालकर देते हैं।

Vivo V30 में आपको बड़ी ऑरा फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें OIS के सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा मिलेगा।

वहीं दूसरा कैमरा भी 50MP का ही है जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।

Vivo V30 Pro की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 50MP के Sony IMX920 सेंसर के साथ आता है।

जबकि इसका दूसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 50MP पोर्ट्रेट सेंसर है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V30 और Vivo V30 Pro में 50MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाला है जो 92 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू और f/2.0 अपर्चर सपोर्ट करता है।

Vivo V30 Series Processor

प्रोसेसिंग सिस्टम की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दे कि vivo ने अपनी इस V30 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में अलग-अलग चिपसेट का इस्तेमाल किया है।

Vivo V30 में 4nm वाले Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU के साथ आता है।

वहीं Vivo V30 Pro MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आता है जो ग्राफिक्स के लिए Mali G610 GPU सपोर्ट करता है यह भी एक चार नैनोमीटर का ही प्रोसेसर है। परफॉर्मेंस के मामले में दोनों ही प्रोसेसर बेहद शानदार हैं।

Vivo V30 Series Software

Vivo V30 और V30 Pro दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड के अब तक के सबसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एंड्राइड 14 पर आधारित है और FunTouch OS 14 पर वर्क करते हैं।

जानकारी के मुताबिक फोन में आपको 2 साल का OS अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

Vivo V30 Series Storage

Vivo V30 सीरीज के स्मार्टफोन में आपको कई स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

Vivo V30 को आप 8GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GB रैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं।

जबकि Vivo V30 Pro को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज दो वेरिएंट्स में बाय किया जा सकता हैं।

Vivo V30 Series Battery

Vivo V30 और V30 Pro दोनों स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है, इसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है जो फोन को लगभग 48 मिनटों में 0 से 100% तक चार्ज कर सकता है।

Vivo V30 Series Launch in India

वीवो कंपनी ने सीरीज को इंडिया में लॉन्च कर दिया है और इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है, वहीं 14 मार्च 2024 से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी।

ये दोनों फोन वीवो के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट व रिलायंस डिजिटल जैसे कई ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचे जाएंगे।

Vivo V30 Series Price in India

अब Vivo V30 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो इसके V30 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है।

जबकि मिड वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज वाले की कीमत 35,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये तय की गयी है।

वहीं Vivo V30 Pro की बात की जाए तो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये रखी गई है।

जानकारी के लिए बता दे फोन को शुरुआती ऑफलाइन सेल में खरीदने वाले यूज़र्स को 10% का फ्लैट और इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा जोकि HDFC और SBI बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर दिया जाएगा।

इसके अलावा 4000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर और 8 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई भी दी जाएगी, जिसके बाद आप इन स्मार्टफोन्स को काफी कम दामों में खरीद पाएंगे।

FAQ’s

Conclusion

दोस्तों वीवो ब्रांड लेटेस्ट सीरीज Vivo V30 Series अपने स्मार्टफोन को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपने सबसे स्लिमेस्ट फोन उतारे हैं और जल्दी इनकी बिक्री भी शुरू होने जा रही है। अगर आपको Vivo V30 और Vivo V30 Pro दोनों में से किसी स्मार्टफोन को खरीदना है

तो आप हमारा यह रिव्यू आर्टिकल पढ़कर अपने लिए तय कर सकते हैं कि दोनों में से कौन सा फोन आपके लिए सही रहेगा, क्योंकि हमने अपने इस आर्टिकल में इन फोंस से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक दी हैं। उम्मीद आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इसे आगे जरुर शेयर करेंगे।

Leave a Reply