You are currently viewing iPhone 15 Pro में Action Button क्या है और किस तरह करेगा काम?
iPhone 15 Pro में Action Button क्या है और किस तरह करेगा काम? | Credit : www.apple.com

iPhone 15 Pro में Action Button क्या है और किस तरह करेगा काम?

  • Post author:
  • Post category:Tech / Smartphone
  • Post last modified:September 14, 2023
  • Reading time:5 mins read

आईफोन के स्मार्टफोन तो दुनिया भर में मशहूर है।  आईफोन 2007 से ही स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है।

इसके स्मार्टफोन के दीवाने अमीर तो है ही और मिडिल क्लास भी इसे लेने का सपना रखते हैं। अभी हाल ही में 12 सितंबर के दिन Apple Company ने अपना लेटेस्ट फोन iPhone 15 लॉन्च किया है।

आपको बता दे की iPhone 15 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रखी गई है और इसके चार मॉडल फिलहाल लॉन्च किए गए हैं।

जो iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max है। हालांकि की सभी की कीमतें अलग-अलग है। 

आपको बता दें कि iPhone में एक Action Button दिया गया है जो iPhone Users के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

चलिए अब हम आपको यह बता देते हैं कि आईफोन 15 में आए इस एक्शन बटन का क्या उपयोग है और लोग इसके दीवाने क्यों हो रहे हैं?

आईफोन 15 में एक्शन बटन क्या है? । What is Action Button in iPhone 15 Pro & iPhone 15 Pro Max

अब तक आईफोन के सभी स्मार्टफोन में on -off और volume up-down के अलावा एक म्यूट बटन दिया जाता था।

इस म्यूट बटन के जगह पर अभी आपको एक्शन बटन मिलेगा। जिसका उपयोग करके आप बहुत से काम कर सकते हैं।

आप अपनी सुविधा के अनुसार उसे बटन की उपयोगिता को सेट कर सकते हैं।

चलिए हम आपको बताते हैं कि आईफोन 15 में एक्शन बटन को किस तरीके से उपयोग में ले सकते हैं।

आपको यह भी जानना जरूरी है कि आईफोन 15 में ही आने वाला एक्शन बटन सिर्फ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ही उपलब्ध है।

बाकी iPhone 15, iPhone 15 Plus में केवल म्यूट बटन हीं दिया गया है। हालांकि आईफोन 15 के सभी स्मार्टफोन सीरीज में डायनामिक आइलैंड दिया गया है। 

आईफोन 15 में एक्शन बटन के उपयोग क्या हैं? । What is the Use of Action Button in iPhone 15

एक्सेसिबिलिटी

बहुत से एक्सेसिबिलिटी सेटिंग जैसे वॉइस ओवर, जूम, लाइव स्पीच आदि पर आप एक्शन बटन के जरिए तुरंत पहुंच सकते हैं।

कैमरा 

 कभी-कभी आपको तुरंत कैमरा चालू करके किसी भी चीज की तस्वीर वीडियो लेने की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आप एक्शन बटन का इस्तेमाल करके तुरंत कैमरा चालू कर सकते हैं।

ट्रांसलेट 

आप किसी भी वेब पेज पर हैं पर आपको झटपट उस पेज का ट्रांसलेट करना है तो आप इस बटन को ट्रांसलेटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 शॉर्टकट

आप अपना समय बचाने के लिए चुने हुए डाउनलोड की हुई फोटो या वीडियो, ऐप्स ,प्लेलिस्ट आदि को शॉर्टकट तरीके से इस्तेमाल करने के लिए एक्शन बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 साइलेंट मोड

 आप इस बटन का उपयोग करके फोन को साइलेंट अथवा म्यूट भी कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर आईफोन के पुराने मॉडल में भी उपलब्ध है।

  फ्लैशलाइट 

 फ्लैशलाइट चालू करने के लिए भी आप इस बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  फॉकस 

 आईफोन में मौजूद एक्शन बटन के जरिए आप फॉकस मोड को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं।

  वॉइस मोमो

 आप वॉइस मोम ऐप का उपयोग करके इस बटन के सहारे वॉइस रिकॉर्डिंग शुरू या बंद कर सकते हैं।

आखरी शब्द

एप्पल कंपनी ने एक्शन बटन का उपयोग करके स्मार्टफोन की दुनिया में एक नई टेक्नोलॉजी पेश की है, जिससे यूजर्स को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में आसानी होती है।

आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद है और आपको कुछ नया जानने को मिला होगा।

Leave a Reply