You are currently viewing Oppo के नए यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी लेकर आ रही Oppo Reno 14 Series
Oppo Reno 14 Series price and specifications in hindi | Credit: www.oppo.com

Oppo के नए यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी लेकर आ रही Oppo Reno 14 Series

Oppo Reno 14 Series: टेक कंपनी ओप्पो के स्मार्टफोन इंडिया में काफी प्रसिद्ध है। जो लोग नया स्मार्टफोन खरीदने की सोचते हैं।

वे एक बार सबसे पहले ओप्पो के स्मार्टफोन को जरूर चुनते हैं, क्योंकि यह कंपनी कम पैसों में अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन मोहिया करवाती है।

यही वजह है कि आज ओप्पो के आगामी स्मार्टफोन को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर खबरें गर्म हो जाती हैं।

बता दें ओप्पो जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज इंडियन मार्केट में लेकर आने वाली है, जिसकी ऑफिशियल तौर पर भी पुष्टि हो चुकी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें Oppo Reno 14 Series भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है।

कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स का खुलासा करते हुए इसे भारतीय ग्राहकों के बीच पेश करने की जानकारी साझा की है।

जो सोशल मीडिया पर भी चारों तरफ फैल चुकी है। आइए ओप्पो रेनो 14 सीरीज के स्मार्टफोन और उनके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Oppo Reno 14 Series Specifications and features in hindi

ब्रांड की तरफ से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (Oppo India Website) पर ओप्पो रेनो 14 सीरीज की एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जहां अपकमिंग स्मार्टफोन का लुक और कुछ फीचर्स साझा किए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस सीरीज के तहत OPPO Reno 14 5G और OPPO Reno 14 Pro 5G दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिनमें काफी एडवांस फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक देखने को मिलेगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें यह दोनों स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं और उनके मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.4, Wi-Fi 802, GPS, GALILEO, NFC, GALILEO और USB Type-C 2.0 चार्जिंग पोर्ट जैसे शानदार कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिलेंगे।

ओप्पो रेनो 14 और 14 प्रो दोनों स्मार्टफोन IP68/IP69 की रेटिंग के साथ आएंगे, जिससे इन्हें बिना किसी खराबी के डर से पानी के अंदर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इनका फ्रंट और बैक दोनों ग्लास का होगा और स्क्रीन को Crystal Shield Glass की प्रोटेक्शन मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक सीरीज का बेस वेरिएंट लगभग 187 ग्राम का होगा, वही प्रो वेरिएंट में करीब 201 ग्राम वजन होगा।

दोनों में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक की भी सुविधा दी जाएगी।

Specification (Expected)Oppo Reno 14 5G
डिस्प्ले6.59 inch AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 8350 (4nm)
फ्रंट कैमरा50MP OIS + 50MP + 8MP
रेयर  कैमरा50MP
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज256GB, 512GB, 1TB
बैटरी6,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
रिज़ॉल्यूशन2760 × 1256 Pixels.

Specification (Expected)Oppo Reno 14 Pro 5G
डिस्प्ले6.83 inch AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 8450 (4nm)
फ्रंट कैमरा50MP OIS + 50MP + 50MP
रेयर  कैमरा50MP
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज256GB, 512GB, 1TB
बैटरी6,200mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
रिज़ॉल्यूशन2800 × 1272 Pixels.

Oppo Reno 14 Series Display

ओप्पो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो आपको बता दें कि रेनो 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.59-इंच की Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 2760 × 1256 पिक्सल रेजोल्यूशन रेजोल्यूशन, HDR10+ और 1200 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है।

वही प्रो वेरिएंट में 6.83-इंच की Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलती है और यह भी 2800 × 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 nits पीक ब्राइटनेस और HDR10+ के सपोर्ट के साथ आती है।

दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले का बॉडी टू स्क्रीन रेशों 90 प्रतिशत और पिक्सल डेंसिटी 460ppi है।

Oppo Reno 14 Series Processor

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो चाइना में उपलब्ध ओप्पो रेनो 14 5G में Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो 4nm पर बना है और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर करीब 13.53 लाख के आसपास नापा गया है।

वही ओप्पो रेनो 14 प्रो 5G में Mediatek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है और यह भी 4nm का ही प्रोसेसर है।

लेकिन इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 16.75 लाख के आसपास है, जिस वजह से यह रेनो 14 से ज्यादा पावरफुल है।

Oppo Reno 14 Series Camera

अब अगर ओप्पो के इन अपकमिंग हेडसेट में मिलने वाले कैमरे सेटअप की बात की जाए तो आपको बता दें कि

इन दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, लेकिन प्रो वेरिएंट के कैमरे की क्वालिटी थोड़ी ज्यादा बेहतर है।

Oppo Reno 14 में OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 50MP Telephoto लेंस और 8MP का ultra-wide-angle कैमरा देखने को मिलता है।

जबकि प्रो वेरिएंट में 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 50MP Telephoto लेंस और 50MP का ही Ultra Wide angle लेंस दिया गया है।

हालांकि सेल्फी कैमरा दोनों ही स्मार्टफोन में 50MP का दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरो से 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120fps तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Oppo Reno 14 Series Storage

ओप्पो के यह आगामी स्मार्टफोन कई स्टोरेज वेरिएंट में इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे। चीन में रेनो 14 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 256GB स्टोरेज।

12GB रैम + 512GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज 5 ऑप्शन में उपलब्ध है। ऐसे में उम्मीदें की जा सकती हैं कि ये इंडिया में भी इन्हीं ऑप्शन में लॉन्च हो सकते हैं।

Oppo Reno 14 Series Battery

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इसका बेस वेरिएंट लगभग 187 ग्राम और प्रो वेरिएंट लगभग 201 ग्राम का है।

इसके पीछे की वजह इनमें मौजूद बैटरी पैक ही है। जानकारी के मुताबिक ओप्पो रेनो 14 में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी।

जबकि ओप्पो रेनो 14 प्रो 5G में 6,200mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। हालांकि दोनों स्मार्टफोन के साथ 80W की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

लेकिन प्रो वेरिएंट की खास बात यह है कि इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जाएगा।

Oppo Reno 14 Series Colour Options

ओप्पो रेनो सीरीज के ये मॉडल कई कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकते हैं। चीन में रेनो 14 ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन तथा 14 प्रो मॉडल ब्लैक, व्हाइट और पर्पल कलर में उपलब्ध हैं और इन्हीं कलर वेरिएंट में यह इंडिया में भी आ सकते हैं।

Oppo Reno 14 Series Software

Oppo Reno 14 Series के स्मार्टफोन में मिलने वाले सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसके दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर बेस्ड होंगे और ColorOS 15 पर काम करेंगे।

वहीं इनमे 3 से 4 साल के मेजर अपडेट और 4 से 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की उम्मीदें है।

Oppo Reno 14 Series Launch Date in India

अब अगर ओप्पो रेनो 14 सीरीज की लॉन्च डेट की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी ने अभी इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट का तो खुलासा नहीं किया है, लेकिन अपनी साइट पर कमिंग सून के टैग के साथ इन्हें लिस्ट कर दिया है।

ऐसे में उम्मीदें की जा रही है कि ये सीरीज इसी महीने यानी जून के अंत तक या जुलाई के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च हो सकती है और तभी इसके सभी ऑफिशियल फीचर्स और कीमतों पर खुलासा हो पाएगा।

Oppo Reno 14 Series Price in India

अब अगर रेनो 14 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों की बात की जाए तो आपको बता दें कि चाइना में Reno 14 5G 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ CNY 2,799 यानी लगभग 33,770 रुपए में सेल किया जा रहा है।

वही ओप्पो रेनो 14 प्रो का यही वेरिएंट CNY 3,499 यानी लगभग 42,216 रुपए में मिल रहा है। वहीं इंडिया में इनकी कीमतों की बात करें तो कुछ सोर्सेज का मानना है कि यहां इसके मॉडल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

जानकारी के मुताबिक रेनो 14 का बेस वेरिएंट लगभग 31,999 रुपए और प्रो का बेस वेरिएंट लगभग 39,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है। खैर इसकी ऑफिशियल कीमतें के तो लॉन्च के बाद ही पता चलेंगी।

Oppo Reno 14 Series FAQs

Conclusion

Oppo Reno 14 Series के बारे में दी जा रही ये जानकारी यहीं पर समाप्त होती है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

ओप्पो की यह अपकमिंग सीरीज जल्दी लॉन्च हो जाएगी, जिसके बाद इसके सभी ऑफिशियल फीचर्स, वेरिएंट तथा कीमतों का खुलासा हो जाएगा।

यदि आपको इसके बारे में जानना है, या किसी भी अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में उसके लॉन्च होने से पहले ही जानकारी हासिल करनी है तो हमारे साथ जुड़े रहे, क्योंकि यहां हम ऐसी जानकारियां शेयर करते रहते हैं।

Leave a Reply