How To Check Laptop SSD Health : अगर आप अपने PC या लैपटॉप को एक प्रोफेशनल डिवाइस बनाना चाहते है तो सॉफ्टवेर के साथ-साथ आपको इसके हार्डवेयर पर भी ख़ास ध्यान रखना चाहिए।
लेकिन हर किसी के पास हार्डवेयर की जानकारी हो, यह जरुरी तो नहीं। इसलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देने वाले है कि आप अपने पीसी या लैपटॉप की SSD के Health Status को आसानी से कैसे चेक कर सकते हैं।
आप एक सॉफ्टवेर के माध्यम से SSD की सभी एडवांस स्टेटस को जान सकते है। इस सॉफ्टवेर में किस तरह आप स्टेटस पता लगा सकते है इसका जवाब आपको आगे आर्टिकल में मिल जाएगा जानने के लिए अंत तक पढ़ें।
Contents
SSD क्या होती है
SSD का पूर्ण नाम Solid State Drive है। इसका उपयोग कंप्यूटर सिस्टम या लैपटॉप का डेटा स्टोर या एकत्रित करने में किया जाता है। इसे आम भाषा में हार्डडिस्क (Hard Disk) भी कहा जाता है।
जैसा की हम सभी को पता है हार्डडिस्क को HHD भी कहा जाता है उसी प्रकार हार्डडिस्क का नया रूप SSD है। इसकी खास बात यह है कि यह HHD के मुकाबले बहुत तेज अधिक गति से कार्य करता है।
इस समय के लैपटॉप में SSD इनबिल्ट देखा जा सकता है क्योंकि इनकी लाइफ और स्पीड दोनों ही बेहतर होती है।
SSD कैसे काम करती है
SSD की रचना एक रैम के सामान होती है, बस साइज़ का अंतर होता है। SSD का मुख्य कार्य लैपटॉप या PC का डाटा परमानेंट स्टोर करना है।
अगर किसी कारण लैपटॉप स्विच ऑफ हो जाए या इसका अन्य पार्ट डैमेज हो जाए तो भी SSD में स्टोर डाटा सुरक्षित रहता है।
SSD में मुख्य रूप से दो तरह के पार्ट पूरा कार्य करने के लिए जिम्मेदार होते है पहला है NAND Flash Memory Chip और दूसरा Flash Controller है।
यह SDD में डाटा को तेजी से स्टोर करने का काम करती है। SSD में SLC, MLC TLC कॉम्पोनेन्ट मौजूद हैं जो अन्य कार्यो में मदद करते है।
SSD की इनफार्मेशन लैपटॉप पर कैसे चेक करें
कभी-कभी हमें खुद ही पता नहीं चलता की हमारे लैपटॉप में किस तरह की Configuration क्या है। लेकिन हमें इस बात का पता जरूर होना चाहिए कि हमारे लैपटॉप में कितनी storage वाली SSD, Ram और कौनसा Motherboard है।
इससे हमें सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन (Software Installation) में आसानी होती है क्योंकि हर सॉफ्टवेयर की अलग-अलग requirement या जरूरतें रहती हैं।
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की आप SSD के बारे सभी इनफार्मेशन लैपटॉप से कैसे पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको पीसी या लैपटॉप के Window Search Bar में system information सर्च कर लेना है।
- अब आपको system information वाले आप्शन पर क्लिक करके Component के अंदर Storage के अंदर IDE वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आपके सामने SDD की सभी इनफार्मेशन दिखने लगती है।
SSD का Health Status कैसे चेक करें
SSD लैपटॉप या कंप्यूटर सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है। अगर SSD में किसी तरह की कमी आती है, तब हमें लैपटॉप पर काम करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इससे हमें लैपटॉप हैंग होने की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमें इसका ख़ास रूप से ध्यान रखना चाहिए।
SSD की हेल्थ का पता लगाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिए:-
- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक CrystalDiskinfo करके इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर लेना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद ही आपके सामने फाइल डाउनलोड का आप्शन आयेगा। आप वहां से फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस फाइल को अपने लैपटॉप या पीसी में इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने इस सॉफ्टवेयर का इंटरफ़ेस खुल जाएगा। (नीचे चित्र में देखें)
- अब यहाँ पर आपको SSD की पूरी हेल्थ दिखाई देगी। ऊपर की इमेज मे दिख रहे “Attribute Name” को समझने के लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं।
- इस इंटरफ़ेस में आपको एक Health Status दिखाया जाता है, जोकि 3 कलर में दिखाया जा सकता है पहला Blue (Good), दूसरा Yellow (Caution), और तीसरा Red (Bad)
- यहाँ पर Blue (Good) का मतलब है आपकी SSD पूरी तरह से सेफ है और इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
- दूसरा Yellow (Caution) इसका मतलब यह है की आपके SSD में थोड़ी बहुत दिक्कत आ रही है, जोकि ठीक की जा सकती है।
- तीसरा Red (Bad) इसका मतलब यह है की आपकी SSD की लाइफ पूरी तरह ख़त्म हो चुकी है। इस अवस्था में आपको तुरंत अपनी SSD का सभी इम्पोर्टेन्ट डेटा किसी अन्य स्टोरेज डिवाइस मे ट्रान्सफर करना चाहिए। ताकि आप अपने इम्पोर्टेन्ट डेटा को सेफ रख सकें।
Note : यहाँ पर अगर आपके SSD का Health Status, Yellow दिखा रहा है तब आप निचे Attribute Name में दिखाए जा रहे Error पर रिसर्च कर, अपनी SSD को ख़राब होने से बचा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना कि “How To Check Laptop SSD Health” आपने यहाँ जाना कि CrystalDiskinfo नामक सॉफ्टवेर से किस तरह से आप अपनी SSD की लाइफ का सही-सही अंदाजा लगाकर उसे डैमेज होने से बचा सकते हैं।
कहीं आपके लैपटॉप की हार्डडिस्क लास्ट स्टेज पर तो नहीं? अगर ऐसा है तो आपको अपना जरूरी डाटा तुरंत सुरक्षित जगह पर ट्रांसफर कर चाहिए।
अगर आपके पास पीसी या लैपटॉप हार्डवेयर से जुड़े अन्य सवाल है तो हमारे कमेंट में पूछना ना भूलें, हम आपकी समस्याओं का समाधान अपने आर्टिकल के माध्यम से करने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?