You are currently viewing Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Realme 11 5G & Realme 11x 5G Specification in Hindi | Credit: https://realme.com/

Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!

मशहूर ब्रांड रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन Realme 11 5G और Realme 11X 5G लॉन्च कर दिए हैं।

रियलमी ने इन स्मार्टफोन को 23 अगस्त को लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन काफी पहले ही लीक हो गई थी।

लेकिन अब रियलमी कंपनी ने इन दोनों फोन को लॉन्च करते हुए इनके सभी फीचर्स और कीमत का खुलासा कर दिया है।

रियलमी के ये फोन काफी खास है क्योंकि इनमें आपको सर्किल शेप में कैमरे का डिजाइन देखने को मिलने वाला है साथ ही कंपनी ने इसके दाम भी काफी के फायदे रखे हैं ऐसे में लोगों को यह फोन काफी पसंद आएगा।

परफॉर्मेंस के मामले में भी ये फोन काफी शानदार रहने वाले है, क्योंकि कंपनी ने इसमें काफी बढ़िया प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, तो आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

Realme 11 5G & Realme 11x 5G Specification in Hindi

रियलमी ने 23 अगस्त को एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया। इस दौरान कंपनी ने Realme 11 5G और Realme 11X 5G को मार्केट में उतारा।

यह दोनों 5G स्मार्टफोन है और एंड्रॉयड 13 के साथ आते हैं और Realme UI 4.0 पर काम करते है।

Realme के इन फोन्स में डुअल सिम 5G स्टैंडबाय, ब्लूटूथ 5.2, GPS, A-GPS, 4G LTE, डुअल बैंड, वाई-फाई और टाईप-सी पोर्ट 2.0 दिया गया है।

प्लास्टिक बैग के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है जो ज्यादातर कंपनियां अब नहीं दे रही हैं।

इसी के साथ आपकी इस स्मार्टफोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा, बता दे इन दोनों हैंडसेट का वजन 190 ग्राम है।

SpecificationsRealme 11 5G
डिस्प्ले6.72-inch Full HD + AMOLED display
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6100+ (6nm).
फ्रंट कैमरा16MP
रेयर  कैमरा108MP + 2MP
रैम8GB
स्टोरेज12GB, 256GB
बैटरी5000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 13
रिज़ॉल्यूशन1080 x 2400 Pixels.
Realme 11 5G Specification in Hindi

Realme 11x 5G Specification

SpecificationsRealme 11x 5G
डिस्प्ले6.72-inch Full HD + AMOLED display.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6100+ (6nm).
फ्रंट कैमरा8MP
रेयर  कैमरा64MP + 2MP
रैम6GB, 8GB
स्टोरेज128GB
बैटरी5000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 13
रिज़ॉल्यूशन1080 x 2400 Pixels.
Realme 11x 5G Specification in Hindi

Display

रियलमी के नए स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करें तो इन दोनों ही स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट वाली 6.72-इंच की फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले दी गयी है, जो 1080 x 2400 pixels रेजोल्यूशन के साथ आती है, वही इस डिस्प्ले में 680 nits की ब्राइटनेस मिलती है।

Camera

बता दे रियलमी ने दोनों स्मार्टफोंस में डुअल कैमरा सेटअप किया है। रियलमी 11 5G स्मार्टफोन की बात करें तो में 108MP सैमसंग ISOCELL HM6 कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है, वही फ्रंट में 16MP का पंच हॉल कैमरा दिया गया है।

जबकि 11x 5G स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर और सेल्फी के लिए f/2.05 लेंस के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है। दोनों हैंडसेट की सेल्फी कैमरे Panorama और HDR के सपोर्ट के साथ आते हैं।

Processor

रियलमी के नए स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी के दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो 6nm का होता है।

Storage

Realme ने अपने नए स्मार्टफोन को कई स्टोरेज और रैम वेरिएंट में मार्केट में पेश किया है। बात करें रियलमी 11 5G के स्टोरेज वेरिएंट की तो आपको इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB देखने को मिलेगी।

वहीं 11x 5G के स्टोरेज वेरिएंट की तो आपको इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज स्टोरेज देखने को मिलती है।

इन फोन्स की खास बात यह है कि इनमें डायनामिक रैम एक्सपेंशन (DRE) फीचर के साथ आता है, जो फ्री स्टोरेज को वर्चुअल मेमोरी के रूप में उपयोग करता है। इसकी मदद हैंडसेट की रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Battery Performance

रियलमी ने अपने 23 अगस्त को लॉन्च किये दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की नॉन रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया है, पर Realme 11x 5G मे 33W SUPER VOOC चार्जर का सपोर्ट मिलता है।

जबकि Realme 11 5G 67W SUPER VOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो 17 मिनट में फोन को 50% तक चार्ज कर देता है।

हालांकि जैसा हमने आपको बताया कि दोनों हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आते है, तो बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में एक से ही है, लेकिन चार्जिंग के मामले में रियलमी 11 5G आगे निकल जाता है।

Realme 11 5G & Realme 11X 5G Price in India

अब अगर रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की प्राइस के बारे में बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दे कि दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं है, साथ ही ये दोनों फोन 20 हजार की रेंज में आते हैं।

बता दे Realme 11 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।

यह स्मार्टफोन ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक कलर में पेश किया गया है और ये 29 अगस्त 2023 से फ्लिपकार्ट और रियलमी के स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

वहीं Realme 11X 5G की कीमत के बारे में बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है और 8GB रैम और 128GB वाले स्मार्टफोन की कीमत 15,999 तय की गई है।

यह हैंडसेट आपको मिडनाइट ब्लैक और पर्पल डाउन कलर में देखने को मिलने वाला है और ये 30 अगस्त 2023 से फ्लिपकार्ट और रियलमी की स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Realme 11 5G और Realme 11x 5G से संबंधित प्रश्न

निष्कर्ष | Conclusion

रियलमी ब्रांड ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 11 5G और 11x 5G को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश कर दिया है, हालांकि इन्हें 29 अगस्त के बाद से खरीदा जा सकेगा,

अगर आप कोई सा स्मार्टफोन पसंद आता हैं तो आप उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं, लेकिन इससे पहले हमें कमेंट करके ये जरूर बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Reply