You are currently viewing Gmail Hacked! : Gmail Account को हैक होने से कैसे बचाएं?
Gmail Account को हैक होने से कैसे बचाएं?

Gmail Hacked! : Gmail Account को हैक होने से कैसे बचाएं?

  • Post author:
  • Post category:Tech / Gmail Account
  • Post last modified:September 24, 2023
  • Reading time:6 mins read

आज के समय हर कोई Gmail Account या जीमेल आईडी का इस्तेमाल करता है। इसके माध्यम से आप Instagram, Facebook Twitter, YouTube जैसे आवश्यक सोशल मीडिया अपने मोबाइल में चलाते हैं।

इसके अलावा कई सारी वेबसाईट या मोबाईल apps को हम अपनी Gmail ID का access आसानी से दे देते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही अपनी जीमेल आईडी की सिक्योरिटी पर ध्यान देते हैं।

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने Gmail ID को हैक होने से कैसे बचा सकते हैं ताकि आपका जीमेल आईडी कोई भी व्यक्ति  hack  ना कर सके आइए जानते हैं-

टू स्टेप वेरिफिकेशन मेथड का इस्तेमाल करें | Use Two Step Verification Method

जब भी आप Gmail Account बनाते हैं तो यहां पर आप निम्नलिखित तरीकों से अपना अकाउंट वेरीफिकेशन कर सकते हैं।

  • A Text Message on a Mobile Number
  • Google Authenticator App
  • Google Prompts
  • Phone Call Passcodes
  • Security Key
  • Backup Codes
  • Backup Phone
  • App Passwords

ऊपर बताए गए 3 वेरीफिकेशन मेथड ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि कोई आपका जीमेल आईडी hack न करे तो इसके लिए आप इन वेरिफिकेशन मेथड का इस्तेमाल जरूर करें।

आप इस लिंक https://myaccount.google.com/ पर जाकर Two Step Verification को activate कर सकते हैं।

इसका फायदा यह होगा कि अगर कोई आपके जीमेल आईडी को हैक कर लेता है तो वह लॉगिन नहीं कर पाएगा क्योंकि लॉगिन करने के लिए उसे वेरिफिकेशन मेथड की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

Gmail Recovery Option ऐड करें | Add Gmail Recovery Option

हम आपको बता दे कि अगर आपका जीमेल अकाउंट किसी व्यक्ति ने हैक कर लिया है तो आप उसे वापस से रिकवर कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट में Recovery E-mail Or Phone Number जरूर ऐड करेंगे ताकि आप अपने जीमेल आईडी को रिकवर कर सकें।

Check Your Gmail Account Permission

जब हम अपने मोबाइल में थर्ड पार्टी कोई एप्स या थर्ड पार्टी वेबसाईट का इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर आपको Gmail Account का परमिशन देने के लिए कहा जाता है।

आप कभी भी थर्ड पार्टी एप्स को किसी प्रकार का परमिशन न दे क्योंकि इसके माध्यम से आपका डाटा hacker चुरा सकते हैं और फिर आपकी जीमेल आईडी को हैक कर सकते हैं।

मजबूत पासवॉर्ड का इस्तेमाल करें | Create Strong Password

जब आप अपना जीमेल आईडी बनाते हैं तो आपको अपना पासवर्ड स्ट्रांग रखना चाहिए ताकि कोई भी हैकर उसे hack ना कर सके।

आप अपने Gmail Account के पासवर्ड में Special Characters जैसे कि “@ # $ % 7 *_” का इस्तेमाल करें ताकि आपके Gmail Account का password स्ट्रांग हो और कोई भी hacker उसे hack ना कर सके।

अंजान E-mail को नजरंदाज करें | Ignore Unknown Mail

आपके जीमेल आईडी पर कई प्रकार के ऐसे अनावश्यक E-mail आते रहते हैं। अगर आपको कोई E-mail Suspicious (संदेहजनक) लगे, तो इसका जवाब आप बिल्कुल न दें।

इसके अतिरिक्त Suspicious (संदेहजनक) E-mail पर आए लिंक पर क्लिक/tap न करें, क्योंकि hacker इस तरीके से किसी व्यक्ति के जीमेल अकाउंट को हैक कर सकते हैं।

समय-समय पर जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें

जीमेल अकाउंट बनाते समय हम जो पासवर्ड create करते हैं, हमेशा उसी पासवर्ड का इस्तेमाल करते रहते हैं। मगर एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं होता है।

अगर आपको अपना जीमेल अकाउंट सुरक्षित रखना है तो समय-समय पर अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें।

Gmail Account Sign Out करना ना भूलें

हम कई बार दूसरे डिवाइस में अपने Gmail Account या सोशल मीडिया एप्स का इस्तेमाल करते हैं और कई लोगों की आदत होती है कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट/Gmail Account को दूसरे डिवाइस में लॉगिन कर, साइन आउट करना भूल जाते हैं जिसके कारण आपका पासवर्ड वहां पर स्टोर हो जाता है।

इस कारण कोई भी व्यक्ति आपका सोशल मीडिया अकाउंट/Gmail Account को आसानी से हैक कर सकता है।

इसलिए इस आदत को आज ही बदल लें और अगर आप दूसरे प्लेटफार्म पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस्तेमाल करने के बाद अपना अकाउंट साइन आउट जरूर कर दे।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको “Gmail Account को हैक होने से कैसे बचाएं” के बारे में जानकारी प्रदान की है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।

यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।

Leave a Reply