यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड (Aadhaar Card) 10 साल पुराना है तो वह अब 14 सितंबर तक घर बैठे ही अपने आधार में बदलाव कर सकता है और उसके लिए केवल कुछ तरीकों को अपनाना होगा।
आईए जानते हैं घर पर बैठकर फ्री में आधार अपडेट करने का प्रोसेस!
केवल घर पर बैठकर ही फ्री में हो सकता है आधार अपडेट
भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी पहचान पत्र माना जाता है और यह कई सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भी मान्य दस्तावेज माना जाता है।
इसीलिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI समय-समय पर आधार कार्ड को लेकर कई तरह की सूचना जारी करती रहती है।
आधार कार्ड को लेकर यूआईडीएआई ने एक जरूरी सूचना जारी की थी जिसके तहत यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड 10 साल पुराना है।
या फिर 10 साल से आधार कार्ड में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं हुआ है, तो वह ऐसे में फ्री में केवल 14 सितंबर तक आधार कार्ड में बदलाव कर सकता है।
14 सितंबर तक आधार कार्ड में मुफ्त में कर सकते हैं बदलाव
आधार कार्ड (Aadhaar Card) धारकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गई है जिसके तहत सभी 10 साल पुराना आधार कार्ड रखने वाले धारकों के लिए UIDAI द्वारा 14 सितंबर तक मुफ्त में आधार कार्ड में बदलाव करने की सुविधा जारी की गई है।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को आधार केंद्र में भी नहीं जाना होगा बल्कि वह घर बैठकर ही आधार कार्ड में परिवर्तन कर सकता है।
10 साल पुराने आधार कार्ड में घर बैठे ही परिवर्तन करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें-:
उम्मीदवार https://uidai.gov.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां पर Update Aadhar के विकल्प पर क्लिक करें।
अब आधार नंबर दर्ज करके लॉगइन करें।
अब आधार कार्ड में बदलाव करने वाली सूचनाओं को दर्ज करें।
अब आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमें आपके डॉक्यूमेंट के प्रकार को चुनना होगा जिसमें आपको पहचान पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र के विकल्प का चुनाव करना होगा।
पहचान पत्र के रूप में वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड अपलोड करें। निवास प्रमाण पत्र के तौर पर बिजली का बिल, राशन कार्ड आदि संबंधी दस्तावेज अपलोड करें।
अब सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
UIDAI द्वारा आपको Request Number प्राप्त होगा तथा इस रिक्वेस्ट नंबर को भविष्य में आधार स्टेटस चेक करने के लिए संभाल कर रखें।
लगभग 2 से 4 दिन के भीतर आपका आधार अपडेट हो जाएगा।
आधार कार्ड सेंटर में पुराना आधार कार्ड (Aadhaar Card) बदलवाने पर ₹50 से लेकर ₹100 तक का भुगतान देना होता है।
लेकिन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 14 सितंबर तक यह सुविधा मुफ्त में जारी की गई है
इसीलिए ज्यादा से ज्यादा आधार कार्ड धारकों को जल्द से जल्द सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। आधार कार्ड धारक इस सुविधा को घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से संचालित कर सकते हैं।