You are currently viewing boAt Ultima Vogue Smartwatch 7 दिन की बैटरी बैकअप के साथ इतनी सस्ती कि तुरंत करेंगे बुक!
boAt Ultima Vogue Specifications in Hindi | Credit: https://www.boat-lifestyle.com

boAt Ultima Vogue Smartwatch 7 दिन की बैटरी बैकअप के साथ इतनी सस्ती कि तुरंत करेंगे बुक!

boAt Ultima Vogue: boAt ने 7 दिन की  बैटरी बैकअप देने वाली boAt Ultima Vogue Smartwatch को लांच कर दिया है।

इस स्मार्टवाच में अनेको फीचर देखने को मिल रहे है, जोकि किसी महंगी घडी में देखेने को ही मिलते है । इस घडी की कीमत मात्र 3 हजार रूपए से भी कम है!

इतनी कम कीमत होने के बावजूद भी इस स्मार्टवाच में हेल्थ एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और ब्लूटूथ कालिंग जैसे जबरदस्त फीचर मौजूद  है।

इस आर्टिकल में इस स्मार्टवाच के फीचर से पूरा पूरा पर्दा जाएगा, इसी कारण आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढना जरुरी है!

Contents

boAt Ultima Vogue की मुख्य विशेषताएं | boAt Ultima Vogue Key Specifications List

BoAt की इस स्मार्टवाच में अनेको महत्वपूर्ण चीजें है, जो शायद ही आप जानते है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुचाने वाले है कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे टेबल में पढ़ सकते है।

Specification boAt Ultima Vogue
Product NameSmartwatch
Model NameboAt Ultima Vogue
Display Size1.96 HD (410*502) Pixel
BluetoothYes, Calling Supported
ResistanceIP67 Water and Dust Resistance
Voice AssistantAI Voice Assistant Supported
Health Monitoringheart rate, Menstrual Cycle, Stress Tracking
Battery Capacity240mAh
Battery Backup7 to 9 Days
Brightness Capacity600 Nits
boAt Ultima Vogue Key Specifications List

boAt Ultima Vogue Smartwatch के जबड़दस्त फीचर | boAt Ultima Vogue Specifications in Hindi

boAt Ultima Vogue Smartwatch में सभी फीचर जबड़दस्त है। लोगो की ख़ास पसंद का ध्यान रखते हुए boAt कंपनी ने इस स्मार्टवाच को हर फंक्शन के साथ डिज़ाइन किया है।

कम कीमत के साथ इतने सारे फीचर दिए गए है जिन्हें जानकार आप हैरान रह जायेंगे। चलिए अब उन सभी फीचर को विस्तार से जाने।

boAt Ultima Vogue डिज़ाइन

चौकोर आकार में इस स्मार्टवाच का लुक काफी यूनिक है। हाथ की बनावट का ध्यान रखते हुए इस घडी को डिज़ाइन किया गया है, ताकि किसी भी व्यक्ति को इसे पहनने पर आसानी हो सके।

इस घडी के स्ट्रेप काफी मुलायम अवस्था में है जोकि वाल्किंग, रनिंग, साइकिलिंग में काफी आरामदायक है। इस घडी को  Metallic Luxury के रूप में भी देखा जा सकता  है।

boAt Ultima Vogue का डिसप्ले

बेहतरीन अनुभव के लिए इस Smartwatch में AMOLED  डिसप्ले दी गयी है, जिसका सामान्य साइज़ 1.96 इंच है।

boAt Ultima Vogue Display

इसकी  डिसप्ले ब्राइटनेस में 600 Nits की छमता है। 410*502 रेजुलेसन (Resolution) के साथ अपनी स्क्रीन साइज़ में बेहतर लुक प्रदान करती है।

boAt Ultima Vogue चलाने में बेहद आसन और आरामदायक

इस घडी में टच फैसिलिटी होने के कारण इसे उपयोग करना बेहद ही आसन है। boAt Ultima Vogue में स्क्रीन वॉलपेपर लगाने के लिए सुविधा है। इसमें अनेको सेटिंग के साथ अनेको फंक्शन का उपयोग आसानी से कर सकते है।

boAt Ultima Vogue में मौजूद है ब्लूटूथ कालिंग फीचर

इस Smartwatch में ब्लूटूथ कालिंग फीचर के साथ कॉल पर आसानी से बात की जा सकती है। इसमें स्पीकर तथा माइक दिए गए है जिसकी मदद से आप बिना ब्लूटूथ के डायरेक्ट कॉल पर बात कर सकते है।

boAt Ultima Vogue Bluetooth Calling
boAt Ultima Vogue Bluetooth Calling

boAt Ultima Vogue की बैटरी 7 दिन का बैकअप देती है

जहाँ दूसरी महंगी स्मार्टवाच में 24 घंटे या 2 दिन का बैटरी बैकअप ही मिल पाता है। boAt ने इस Smartwatch में तगड़ी बैटरी बैकअप का दावा किया है।

boAt Ultima Vogue Battery Life
boAt Ultima Vogue Battery Life

Boat की इस घडी में आपको 7 दिन का बैटरी बैकअप मिल जाता है, जिसकी वजह से चार्जिंग की झंझट ख़तम हो जाती है।

boAt Ultima Vogue मे मौजूद है वाइस असिस्टेंट

इस स्मार्टवाच में Voice Assistant का फीचर दिया गया है जोकि आपकी हर कमांड के हिसाब से बेहतर रिजल्ट देने की छमता रखते है। Google Assistant और Siri Assistant इस घडी में मौजूद है।

Google Assistant और Siri Assistant
Google Assistant & Siri Assistant

boAt Ultima Vogue दैनिक जीवन की एक्टिविटी को ट्रैक करती है

यह Smartwatch आपके दैनिक जीवन में की जाने वाली एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती है, उदारण के लिए रनिंग, वाल्किंग, साइकिलिंग, ड्राइविंग, हार्टबीट जैसी सभी एक्टिविटी को ट्रैक करती है।

boAt Ultima Vogue Daily Activity Tracker
boAt Ultima Vogue Daily Activity Tracker

इसके आलावा इसमें किसी भी व्यक्ति के स्ट्रेस लेवल को भी चेक किया जा सकता है।

boAt Ultima Vogue में मौजूद है सुरक्षा कवच | boAt Ultima Vogue’s Sweat & Splash Resistance Feature

Boat की इस स्मार्टवाच में आपको सेफ्टी टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। यह स्मार्टवाच Sweat और Splash Resistance है। इसके अलावा आप इस Smartwatch को डस्ट या धूलकण से भी बचा सकते हैं।

boAt Ultima Vogue is Sweat & Splash Resistance Feature

boAt Ultima Vogue में मौजूद है Find Device फीचर | Find My Device Feature in boAt Ultima Vogue

अगर आपकी घडी कही खो जाये, तब आप फाइंड डिवाइस की मदद से आसानी से इस घडी को ढूढ सकते है।

Find My Device Feature
Find My Device Feature

इसके लिए आपकी घडी में ईमेल आईडी लॉगिन होनी चाहिए जिसके जरिये आप गूगल पर वेबसाइट की मदद से अपनी घडी को ढूढ सकते है।

boAt Ultima Vogue की भारत में कीमत | boAt Ultima Vogue Price in India

भारत में इस Smartwatch की कीमत इसकी Configuration के आधार पर निर्धारित है। अगर आप इसकी कीमत के बारे में जानना चाहते है, तो आपके लिए निचे टेबल में अलग अलग वैरायटी के हिसाब से कीमत की डिटेल बताई गयी है।

boAt Ultima Vogue Watch TypePrice
boAt Ultima Vogue (Jet Black)Rs. 2999
boAt Ultima Vogue (Beige)Rs. 2999
boAt Ultima Vogue (Metal Black)Rs. 3299
boAt Ultima Vogue (Brown Leather)Rs. 3299
boAt Ultima Vogue (Deep Blue)Rs. 2999
boAt Ultima Vogue Smartwatch Price in India

निष्कर्ष

इस पुरे आर्टिकल में आपने boAt Ultima Vogue के विभिन्न फीचर के बारे में जाना। इसमें कुछ ख़ास फीचर मौजूद है, और इसकी कीमत भी काफी सस्ती है। इसी वजह से कोई भी  boAt Ultima Vogue को जरुर ऑनलाइन बुक करना चाहेगा।

सामान्य रूप से इसकी कीमत 3 हज़ार रूपए है जबकि मेटलिक रूप में खरीदने पर यह आपको 3300 रूपए की पड़ जाती है। अगर आप इस घडी के बारे में अन्य बाते जनना चाहते है तो कमेंट में पूछना ना भूलें।

boAt Ultima Vogue Watch FAQs

Disclaimer

The information provided in this blog post is based on the information available at the time of writing. It’s recommended to visit the official website(s) for the most up-to-date information and pricing details.


Leave a Reply