Tecno Camon 20 Avocado Art Edition: टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं।
हर कंपनी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने हैंडसेट को पावरफुल बना रही हैं और बजट में ग्राहकों के लिए लेकर आ रही हैं।
बढ़ते कंपटीशन की इस दौर में टेक्नो ने भी अपना एक नया और धांसू स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार दिया है।
बता दें यह हैंडसेट Tecno Camon 20 Avocado Art Edition नाम से आया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को अपग्रेडेड फीचर्स के साथ तैयार किया है और इसे एक मॉडर्न लुक दिया है।
यदि आप मीडियम बजट में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित होने वाला है, क्योकि इसमें तगड़ी बैटरी, शानदार कैमरे और बड़ी स्क्रीन दी गई है।
तो चलिए आज हम आपको Tecno Camon 20 Avocado Art Edition के फीचर्स से लेकर इसकी कीमत तक के बारे में सब कुछ विस्तार से बताते हैं।
Contents
- 1 Tecno Camon 20 Avocado Art Edition Specification in Hindi
- 2 Tecno Camon 20 Avocado Art Edition Price कितनी है? | Tecno Camon 20 Price in India
- 3 Tecno Camon 20 Avocado Art Edition FAQ’s
- 3.1 1. Tecno Camon 20 Avocado Art Edition की कीमत कितनी है?
- 3.2 2. Tecno Camon 20 Avocado Art Edition स्मार्टफोन को कहां से खरीदें?
- 3.3 3. Tecno Camon 20 Avocado Art Edition स्मार्टफोन में कौनसे चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है?
- 3.4 4. Tecno Camon 20 Avocado Art Edition स्मार्टफोन में कितनी स्टोरेज ऑप्शन है?
- 3.5 5. Tecno Camon 20 Avocado Art Edition स्मार्टफोन में कितने कलर वेरिएंट है?
- 3.6 यह भी पढ़ें :-
- 4 Conclusion
Tecno Camon 20 Avocado Art Edition Specification in Hindi
टेक्नो के लेटेस्ट Camon 20 Avocado Art Edition में उसके पिछले स्मार्टफोन Camon 20 के समान ही फीचर्स दिए गए हैं।
इस स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर्स Camon 20 से मेल खाते हैं हालांकि एक-दो चीजें हैं जिनमें कंपनी ने बदलाव किया है, जिसमें सबसे अहम् है इसका बैक पैनल। जी हां टेक्नो ने इस बार अपने हैंडसेट के बैक पैनल को काफी आकर्षक बनाया है।
बता दे टेकनो कैमोन 20 एवोकैडो आर्ट एडिशन के बैक पर लेदर फिनिश और बैक पैनल पर आर्टवर्क के साथ एम्बोस्ड टेक्सचर है, जो देखने में काफी प्यारा लगता है।
इस आकर्षित डिजाइन के साथ कंपनी ने इसे ग्रीन कलर में उपलब्ध करवाया है। एंड्रॉयड 13 पर संचालित ये स्मार्टफोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स HiOS 13.0 के साथ आता है।
184 ग्राम वजन के स्मार्टफोन में ड्यूल नैनो सिम कार्ड किसान मेमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है, हालांकि इसमें आपको आईआर ब्लास्टर का सपोर्ट नहीं मिलेगा यानी आप इससे अपने टीवी या एसी को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।
Specifications | Tecno Camon 20 Avocado Art Edition |
---|---|
डिस्प्ले | 67-inch full-HD+ AMOLED Display. |
प्रोसेसर | MediaTek Helio G85 SoC |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
रेयर कैमरा | 64MP + 2MP |
रैम | 8GB |
स्टोरेज | 256GB |
बैटरी | 5000mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 13 |
रिज़ॉल्यूशन | 1080×2400 Pixels. |
Display
बात करें Tecno Camon 20 Avocado Art Edition में मिलने वाली डिस्प्ले की तो इसमें कंपनी ने 120hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी है जो 1080×2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है, बता दे इसकी डिस्प्ले में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है।
Camera
टेक्नो के लेटेस्ट स्मार्टफोन में ड्यूल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें रियल कैमरा 64MP का RGBW प्राइमरी कैमरा आता है और 2 मेगापिक्सल का तब सेंसर मिलता हैं।
वही जो लोग ज्यादा सेल्फी लेना पसंद करते हैं उनके लिए यह स्मार्टफोन काफी बेहतर साबित होगा, क्योंकि इसमें 32MP का पंच होल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Processor
कंपनी ने टेकनो कैमोन 20 एवोकैडो आर्ट एडिशन हैंडसेट में MediaTek Helio G85 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो 12 nm का होता है।
हालांकि इसके प्रोसेसर को और बेहतर बनाया जा सकता था, लेकिन कंपनी ने इसमें पुराने चिपसेट को ही इस्तेमाल किया है।
Storage
टेक्नो ने अपने स्मार्टफोन को केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, बता दे यह स्मार्टफोन आपको 8GB रैम 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में देखने को मिलेगा।
हालांकि यह फिलहाल सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में भले ही हो, लेकिन आगे चलकर इसके और भी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।
Tecno Camon 20 Avocado Art Edition Connectivity
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में आपको ढेरों सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जो डिवाइस को आधुनिक बनाते हैं।
बता दें Tecno Camon 20 Avocado Art Edition में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
इसके अलावा इसमें ई-कम्पास और एंबिएंट लाइट सेंसर और सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है, लेकिन आज के समय में सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर रहे हैं।
बढ़ते 5G के दौर में टेक्नो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को 4G के साथ लॉन्च किया है जो इसकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है, क्योंकि आज के समय में हर कोई 5G की तरफ बढ़ रहा है।
Battery Performance
जैसे कि हमने आपको शुरू में ही बताया कि कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में तगड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया है।
आपको बता दें कि इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है और इसके साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जो इस स्मार्टफोन को फटाफट चार्ज कर देगा।
Tecno Camon 20 Avocado Art Edition Price कितनी है? | Tecno Camon 20 Price in India
आपको बता दे कि टेक्नो का ये हैंडसेट एक बजट स्मार्टफोन है और इसे उन ग्राहक के लिए बनाया गया है जो कम कीमत में बढ़िया फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।
बता दें टेक्नो के इस 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले हैंडसेट की कीमत केवल 15,999 रुपए रखी गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Tecno Camon 20 Avocado Art Edition को टेक्नो के स्टोर और अमेजॉन शॉपिंग ऐप के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
हालांकि अभी यह अमेजॉन पर लिस्ट नहीं किया गया है, माना जा रहा है इसलिए जल्द ही अमेजॉन पर लिस्ट किया जाएगा।
Tecno Camon 20 Avocado Art Edition FAQ’s
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
Conclusion
चाइनीस ब्रांड टेक्नो के लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Camon 20 Avocado Art Edition को लिस्ट होने के बाद आप अमेजॉन शॉपिंग एप से खरीद सकते हैं।
हालांकि फोन खरीदने से पहले हमें एक बार ये जरूर बताएं कि हमारा Tecno Camon 20 Avocado Art Edition का यह रिव्यू आपको कैसा लगा।
यदि आप स्मार्टफोन जैसे डिवाइसेस के रिव्यू पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर नियमित रूप से विजित करते रहे, ताकि आने वाले हर एक स्मार्टफोन के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे।