You are currently viewing Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?

Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?

  • Post author:
  • Post category:Tech / Smartphone
  • Post last modified:March 4, 2023
  • Reading time:10 mins read

आज के इस लेख में हम आपको “Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है” इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

हम सभी लोग मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है, वैसे जब मोबाइल फ़ोन की बात आती है तो मोबाइल फ़ोन सालों साल तक चलता है।

परंतु जब फ़ोन के बैटरी की बात आती है तब कई लोग ऐसा सोचते है की आखिर हमारे फ़ोन की बैटरी कितने साल तक चलती होगी ?

तो चलिए नीचे हम आपको इसी सवाल का विस्तार से जवाब देते है।

Contents

Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?

यदि हम मोबाइल फ़ोन के बैटरी की बात करे तो यह कोई नही बता सकता है कि फ़ोन की बैटरी कितने साल तक चलती है, क्योंकि यह मोबाइल की बैटरी की कंडीशन और उसके क्षमता पर निर्भर करता है।

र साथ ही यह आप पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह से बैटरी का इस्तेमाल करते है। वैसे आमतौर पर एक बैटरी की लाइफ कितने साल होती है इसका जवाब हम आपको नीचे दे रहे है।

स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कितने साल की होती है?

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने फ़ोन की बैटरी किस तरह से इस्तेमाल करते है।

लेकिन यदि हम बैटरी की लाइफ की बात करे तो यह आमतौर पर  2 से लेकर 3 साल तक होती है।

बैटरी निर्माताओ के द्वारा ऐसा भी कहा जाता है कि आप फ़ोन के बैटरी को 300 से 500 बार फुल चार्ज कर सकते है, उसके बाद आपकी बैटरी कितनी चलेगी इसकी जिम्मेदारी कोई नही ले सकता है।

कई मोबाइल फ़ोन ऐसे भी होते है जिनकी बैटरी 5 से 6 साल तक भी चलती है।

यदि आप अपने फ़ोन के बैटरी का इस्तेमाल सही तरीके से करते है तो आप बैटरी को सालों तक चला सकते है।

तो अब आप जान चुके है कि बैटरी की लाइफ कितने साल की होती है, चलिए अब हम आपको बताते है कि बैटरी खराब होने के लक्षण क्या होते है।

बैटरी खराब होने के क्या लक्षण है ?

बैटरी खराब होने के कई सारे लक्षण हो सकते है, परंतु यहां पर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण लक्षण बताने जा रहे है जिसके बारे में आपको जानना आवश्यक है।

तो चलिए नीचे हम आपको एक एक करके बैटरी खराब होने के सभी लक्षण बताते है।

  1. फ़ोन का चालू न होना
  2. फ़ोन का अचानक से बंद हो जाना
  3. फोन का प्लग इन होने पर ही काम करना
  4. फ़ोन का अपने आप रिस्टार्ट होना
  5. प्लग इन होने पर भी फ़ोन का चार्ज न होना
  6. बैटरी का फूल जाना
  7. मोबाइल का बार बार गर्म होना
  8. मोबाइल की चार्जिंग प्रतिशत कम ज्यादा होना

यदि ऊपर बताया गया कोई भी लक्षण आपके फ़ोन के साथ हो रहा है तो आपके फ़ोन की बैटरी खराब हो चुकी है। तो अब आप बैटरी खराब होने के लक्षण जान चुके है।

फोन की बैटरी जल्द खत्म क्यो हो जाती है ?

यदि आपके फोन की बैटरी बार बार जल्द ही खत्म हो जाती है तो उसके भी दो कारण हो सकते है।

उनमें से पहला है कि आपके फ़ोन की बैटरी खराब हो चुकी है या फिर आप फोन को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है।

चलिए नीचे हम आपको कुछ टिप्स बताते है, आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा।

यदि इन टिप्स को फॉलो करने के बाद भी आपके फ़ोन की बैटरी जल्द ही खत्म हो जाएगी, तो आपके फ़ोन की बैटरी खराब है ऐसा आपको मानना पड़ेगा।

तो चलिए अब हम नीचे आपको वह सभी टिप्स बताने जा रहे है जिसे आपको फॉलो करना है।

  1. अपने फोन के स्क्रीन ब्राइटनेस को कम रखे
  2. बेवजह मोबाइल का डेटा और हॉटस्पॉट बंद रखे
  3. अपने फोन का Wi-Fi और Bluetooth बंद रखे
  4. फ़ोन की लोकेशन बंद रखे
  5. केवल उपयोगी एप्प्स का ही इस्तेमाल करे
  6. स्क्रीन टाइम आउट सेटिंग ऑन करके रखे

मोबाइल की बैटरी क्यो फूल जाती है ?

मोबाइल के बैटरी फूलने के कई कारण होते है, परंतु ज्यादातर मोबाइल की बैटरी ओवर हीटिंग के कारण ही फूलती है।

जैसा कि यह बात सभी को पता है कि हर बैटरी को चार्ज होने के लिए दो हिस्सों की जरूरत होती है, जिसमें एक पॉजिटिव हिस्सा होता है और दूसरा नेगेटिव हिस्सा होता है, जिन्हें एनोड और कैथोड के नाम से भी जाना जाता है।

जैसे ही हम बैटरी को प्लग इन करते है तो इसमें करंट दौड़ना शुरू हो जाता है और साथ ही बैटरी के अंदर केमिकल रिएक्शन शुरू हो जाता है।

जब बैटरी में केमिकल रिएक्शन होने लगता है तब केमिकल रिएक्शन से गैस रिलीज होने लगती है।

और यही गैस यदि बैटरी के बाहर नही जा पाई तो यह बैटरी के अंदर ही भरने लग जाती है। और इसी कारण फिर बैटरी फूलने लगती है।

तो अब आप जान चुके है कि मोबाइल की बैटरी क्यो फूल जाती है। चलिए अब हम आपको बताते है कि मोबाइल फ़ोन की बैटरी में कौन सा धातु उपयोग में लाया जाता है।

मोबाइल फ़ोन की बैटरी में कौन सा धातु उपयोग में लाया जाता है ?

चलिए आपको इस प्रश्न का जवाब भी दे ही देते है, तो मोबाइल फ़ोन की बैटरी में में लीथियम धातु मुख्य रूप से उपयोग में लाया जाता है।

जब लिथियम आयन बैटरी को चार्ज किया जाता है, तो लिथियम कोबाल्ट ऑक्साइड के अणु इलेक्ट्रॉनों को पकड़ते हैं, जिसे वह तब छोड़ते हैं जब बैटरी उपयोग में होती है, जैसे कि जब आप आपका मोबाइल फोन चला रहे हो।

तो अब आप जान चुके है कि मोबाइल फ़ोन की बैटरी में कौन सा धातु उपयोग में लाया जाता है।

मोबाइल फ़ोन को दिन में कितनी बार चार्ज करना चाहिए ?

यह पूरी तरह आप पर और आपके फ़ोन के बैटरी पर निर्भर करता है कि आप दिन में कितनी बार फ़ोन को चार्ज करे।

यदि आप अपने फ़ोन में ज्यादातर गेमिंग करते है तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन को ज्यादातर दिन में दो बार फूल चार्ज करने की जरूरत पढ़ सकती है।

वैसे इन दिनों मोबाइल में बैटरी भी बढ़ी बढ़ी आने के कारण दिन में दो बार चार्ज करना काफी है।

लेकिन यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है जो मोबाइल फ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल नही करते है, तो ऐसे में आप दिन में एक बार अपने फोन के बैटरी को चार्ज कर सकते है।

यदि आपका फ़ोन नया है और आप गेमिंग नही करते है तो ऐसे में एक बार फूल चार्ज करने के बाद आपके फ़ोन की बैटरी दो दिनों तक भी चल सकती है।

क्या स्लो चार्जिंग से बैटरी लाइफ बढ़ती है ?

बहुत से लोग ऐसा सोचते है कि यदि फोन की चार्जिंग स्लो की जाए तो बैटरी लाइफ बढ़ने लगती है।

परंतु ऐसा बिल्कुल भी नही है। यदि आप ऐसा सोच रहे है तो आप गलत सोच रहे है।

इस बात को आपको हमेशा ध्यान में रखना है कि आप चाहे अपने फ़ोन के बैटरी को फ़ास्ट में चार्ज करे या फिर स्लो चार्ज करे इससे आपके बैटरी की लाइफ नही बढ़ती है।

Mobile Phone की Battery के बारे में अक्सर पूछे जानें वाले सवाल | Smartphone’s Battery Age Related FAQs

निष्कर्ष | Conclusion

इस लेख में हमने आपको “Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है” इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।

यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और इस लेख संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमे पूछ सकते है।

Leave a Reply