आज का हमारा आर्टिकल “Switched Off Phone की लोकेशन कैसे पता करें” पर आधारित है।
फोन के चोरी होने या फोन खोने की घटना किसी के साथ भी हो सकती है और ऐसे में परेशान व्यक्ति है यह सोचता है कि कैसे भी करके वह अपने खोए हुए या चोरी हुए फोन की लोकेशन पता कर सके ताकि वह जल्द से जल्द अपने फोन का पता लगा सके।
दरअसल फोन चोरी होने के बाद कई बार चोर उसे स्विच ऑफ कर देते हैं ताकि उनकी लोकेशन का पता ना लगाया जा सके। आज के हमारे आर्टिकल में “आपको स्विच ऑफ फोन की लोकेशन कैसे पता करे” से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
Contents
Switched Off Phone (स्विच ऑफ फोन) की लोकेशन कैसे पता करें?
यदि आपका फोन कही चोरी हो गया है या खो गया है और उसका नंबर डायल करने पर बंद बता रहा है तो आप बंद फोन को ढूंढने के लिए या switch off phone की location पता करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं को प्रयोग में लाएं-:
IMEI number से स्विच ऑफ मोबाइल का पता लगाएं
यदि आपका मोबाइल चोरी या खो गया है तो आपको तुरंत पुलिस के पास शिकायत दर्ज करनी चाहिए।
पुलिस के पास शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस आपके मोबाइल मॉडल के आईएमईआई नंबर (IMEI number) से आपका मोबाइल ट्रेक कर सकती है क्योंकि पुलिस के पास ही ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो स्विच ऑफ मोबाइल को ट्रैक करने में प्रयोग में लाया जाता है।
हर मोबाइल फोन का अपना एक यूनिक आईएमइआई नंबर होता है जिसकी मदद से फोन खोने या चोरी होने पर पुलिस स्विच ऑफ फोन को ढूंढ कर उसकी लोकेशन का पता लगाती है।
Google Find My Device से स्विच ऑफ मोबाइल जो खोया या चोरी हुआ है की फोन लोकेशन पता करें
यदि आपका मोबाइल फोन चोरी या खो गया है और यह नंबर डायल करने पर स्विच ऑफ बता रहा है तो आप Google find my device की मदद से अपने स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन को पता कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपके फोन में गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप होना जरूरी है। गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप को इस्तेमाल करने के तरीके निम्नलिखित है-:
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं और Google find my device सर्च करे और पहले विकल्प पर क्लिक करें।
- ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और इसके बाद ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से साइन इन करें।
- लॉग इन करने के बाद आप अपने मोबाइल की लोकेशन को मैप के जरिए देख सकते हैं।
- फोन खो जाने पर यदि किसी को मिलता है तो आप इस डिवाइस पर कोई नंबर यह मैसेज भी छोड़ सकते हैं ताकि वह आपसे उस नंबर मैसेज के जरिए संपर्क कर सके।
- इसके अलावा आप Google find my device app के जरिए अपने खोए हुए या बंद फोन को लॉक भी कर सकते हैं।
- अगर आपका फोन खो चुका है या चोरी हो चुका है और ऐसे में आप नहीं चाहते कि आपका जरूरी डाटा कोई और पढ़े तो आप इस एंड्राइड ऐप के जरिए अपने मोबाइल को हासिल किए बिना डाटा डिलीट कर सकते हैं।
- यदि आपको मोबाइल खो जाता है तो आप किसी अन्य के मोबाइल में या लैपटॉप में अपना Google find my device अकाउंट ई-मेल के जरिए लॉग इन कर सकते हैं और अपने स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं।
Video: खोया हुआ फोन कैसे ट्रेक करें |How to find switched off Mobile phone Location
मोबाइल चोरी होने या खो जाने पर हेल्पलाइन नंबर
यदि आपका मोबाइल चोरी या खो गया है तो आपको सबसे पहले पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराने चाहिए।
इसके अलावा आप मोबाइल चोरी हो जाने पर हेल्पलाइन नंबर 14422 पर कॉल करके भी फोन खोने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको “Switched Off Phone की लोकेशन कैसे पता करें” के बारे में जानकारी दी है।
हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।
Help me
Hi Dhani,
Please could you tell us, What kind of help you need…
Chori ho gaya he
हैलो Harshad जी,
अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो सबसे पहले आप पुलिस में कम्प्लैन्ट कीजिए और अगर आपके फोन में जरूरी डाटा जैसे मोबाईल बैंकिंग apps या UPI apps आदि हैं तो उनको ब्लॉक करवा सकते हैं या फिर आप इंटरनेट की मदद से फोन को ढूंढना, लॉक करना या फोन में मौजूद डाटा को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं।
आप इस सरकारी वेबसाईट पर जाकर भी मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की सीधी शिकयत दर्ज करा सकते हैं-:
CEIR Portal से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे ?
अगर आपको हमारी वेबसाईट का कंटेन्ट पढ़कर थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो इसे शेयर जरूर करें।
मेरा फोन चोरी हो गया है
हैलो द्वारिका जी,
सबसे पहले आप पुलिस में कम्प्लैन्ट कीजिए और अगर आपके फोन में important डाटा जैसे मोबाईल बैंकिंग या UPI apps हैं तो उनको ब्लॉक करवा सकते हैं।
या फिर आप इंटरनेट की मदद से फोन को ढूंढना, लॉक करना या फोन में मौजूद डाटा को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं।
Chorihua hai
हैलो Chandarbhan Kumar जी,
अगर आपका फोन चोरी हुआ है तो सबसे पहले आप पुलिस में कम्प्लैन्ट कीजिए और अगर आपके फोन में important डाटा जैसे मोबाईल बैंकिंग या UPI apps हैं तो उनको ब्लॉक करवा सकते हैं।
या फिर आप इंटरनेट की मदद से फोन को ढूंढना, लॉक करना या फोन में मौजूद डाटा को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं।
आप इस सरकारी वेबसाईट पर जाकर भी मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की सीधी शिकयत दर्ज करा सकते हैं-:
CEIR Portal से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे ?
अगर आपको हमारी वेबसाईट का कंटेन्ट अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद। 🙏🙏
Mera mobile gum ho gaya hai to kayde milega
हैलो Rahul जी,
हमे खेद है कि आपका फोन खो गया है। सबसे पहले तो आपको पुलिस में कम्प्लैन्ट करनी चाहिए और फोन में जरूरी डाटा जैसे मोबाईल बैंकिंग apps या UPI apps को ब्लॉक करवा दीजिए।
इसके बाद आप इंटरनेट की मदद से फोन को ढूंढना, लॉक करना या फोन में मौजूद डाटा को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं।
आप Cyber Crime Helpline Number – 1930 पर भी call कर सकते हैं।
आप इस सरकारी वेबसाईट पर जाकर भी मोबाइल गुम हो जाने की सीधी शिकयत दर्ज करा सकते हैं-:
CEIR Portal से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे ?
अगर आपको हमारी वेबसाईट का कंटेन्ट पढ़कर थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो इसे शेयर जरूर करें।
mobail kho gya h
हैलो Chotu जी,
हमारा आर्टिकल पढ़ने और कमेन्ट करने के लिए आपका धन्यवाद…
अगर आपका फोन खो गया है तो जैसे हमने पहले भी बताया है कि सबसे पहले आप पुलिस में कम्प्लैन्ट कीजिए और अगर आपके फोन में important डाटा जैसे मोबाईल बैंकिंग या UPI apps आदि हैं तो उनको ब्लॉक करवा सकते हैं या फिर आप इंटरनेट की मदद से फोन को ढूंढना, लॉक करना या फोन में मौजूद डाटा को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं।
आप इस सरकारी वेबसाईट पर जाकर भी मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की सीधी शिकयत दर्ज करा सकते हैं-:
CEIR Portal से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे ?
अगर आपको हमारी वेबसाईट का कंटेन्ट पढ़कर थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो इसे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद। 🙏🙏
Mera phone chori hua h
हैलो Rajesh Rajput जी,
हमारा आर्टिकल पढ़ने और कमेन्ट करने के लिए आपका धन्यवाद…
मैं आपसे भी यही कहूँगा कि अगर आपका फोन खो गया है तो सबसे पहले आप पुलिस में कम्प्लैन्ट कीजिए और अगर आपके फोन में important डाटा जैसे मोबाईल बैंकिंग या UPI apps आदि हैं तो उनको ब्लॉक करवा सकते हैं या फिर आप इंटरनेट की मदद से फोन को ढूंढना, लॉक करना या फोन में मौजूद डाटा को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं।
आप इस सरकारी वेबसाईट पर जाकर भी मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की सीधी शिकयत दर्ज करा सकते हैं-:
CEIR Portal से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे ?
अगर आपको हमारी वेबसाईट का कंटेन्ट पढ़कर थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो इसे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद। 🙏🙏
Mera phone ghr me hi khi kho gya he
हैलो Raavi shokeen जी,
अगर आपका फोन घर में ही कहीं खो गया है तो फोन ढूँढने की कोशिश करें अगर फोन नहीं मिलता है तो आप पुलिस में कम्प्लैन्ट कीजिए और फोन में important डाटा जैसे मोबाईल बैंकिंग या UPI apps आदि हैं तो उनको ब्लॉक करवा सकते हैं या फिर आप इंटरनेट की मदद से फोन को ढूंढना, लॉक करना या फोन में मौजूद डाटा को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं।
आप इस सरकारी वेबसाईट पर जाकर भी मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की सीधी शिकयत दर्ज करा सकते हैं-:
CEIR Portal से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे ?
अगर आपको हमारी वेबसाईट का कंटेन्ट पढ़कर थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो इसे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।
Please my help google mery bhai khoo gaya hai uska mobile number suctop bata rhaa hai chaked number
Mere bhai ka mobile chori ho Gaya hai 9336251546
हैलो Alfatehk जी,
हमारा आर्टिकल पढ़ने और कमेन्ट करने के लिए आपका धन्यवाद…
अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो हम आपको यही सलाह देंगे कि सबसे पहले आप पुलिस में कम्प्लैन्ट कीजिए और अगर आपके फोन में important डाटा जैसे मोबाईल बैंकिंग या UPI apps आदि हैं तो उनको ब्लॉक करवा सकते हैं या फिर आप इंटरनेट की मदद से फोन को ढूंढना, लॉक करना या फोन में मौजूद डाटा को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं।
आप इस सरकारी वेबसाईट पर जाकर भी मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की सीधी शिकयत दर्ज करा सकते हैं-:
CEIR Portal से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे ?
अगर आपको हमारी वेबसाईट का कंटेन्ट पढ़कर थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो इसे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।
Mera bahi ka phone chori ho gaya hai 8207413049
हैलो Vivek जी,
हमे खेद है कि आपके भाई का फोन चोरी हो गया है। सबसे पहले तो आपको पुलिस में कम्प्लैन्ट करनी चाहिए और फोन में जरूरी डाटा जैसे मोबाईल बैंकिंग apps या UPI apps को ब्लॉक करवा दीजिए।
इसके बाद आप इंटरनेट की मदद से फोन को ढूंढना, लॉक करना या फोन में मौजूद डाटा को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं।
आप Cyber Crime Helpline Number – 1930 पर भी call कर सकते हैं।
आप इस सरकारी वेबसाईट पर जाकर भी मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की सीधी शिकयत दर्ज करा सकते हैं-:
CEIR Portal से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे ?
अगर आपको हमारी वेबसाईट का कंटेन्ट पढ़कर थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो इसे शेयर जरूर करें।