You are currently viewing POCO X6 Series: DSLR की छुट्टी करेंगे POCO के नए ये स्मार्टफोन, 200MP का कैमरा Samsung, Oneplus को देगा टक्कर!
POCO X6 Series price & Specifications in Hindi | Credit: https://twitter.com/IndiaPOCO

POCO X6 Series: DSLR की छुट्टी करेंगे POCO के नए ये स्मार्टफोन, 200MP का कैमरा Samsung, Oneplus को देगा टक्कर!

POCO X6 Series: बजट रेंज में फोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी POCO नए साल पर बड़ा धमाका करने जा रही है।

दरअसल पिछले कुछ वक्त से खबरें आ रही थी कि कंपनी POCO X6 Series को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है।

इसी बीच की क्रिसमस के मौके पर कंपनी के हेड हिमांशु टंडन ने एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए क्रिसमस की बधाईयाँ देते हुए इस बात की पुष्टि की है कि वह जल्द ही अपनी एक्स सीरीज में विस्तार करने जा रही है।

न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक यह सीरीज पोको एक्स6 सीरीज होगी और इसमें POCO X6 और POCO X6 Pro दो स्मार्टफोन लॉन्च किये जा सकते हैं।

वहीं कुछ वेबसाइट पर पोको x6 और x6 प्रो के स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देने वाले हैं।

यदि आप POCO X6 Series Expected Specifications के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़े, क्योंकि यहां हम POCO X6 Series Display, Battery, Processor, Launch date Price & more के बारे में तमाम जानकारी देने वाले हैं।

POCO X6 Series Specifications in Hindi (Expected)

ब्रांड हेड हिमांशु टंडन की पोस्ट में इमेज पर ध्यान देने पर यह साफ नजर आता है कि इसमें X को दर्शाया गया है, जिससे यह जाहिर होता है कि कंपनी X6 Series लेकर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक यह हैंडसेट एंड्रॉइड 14 पर आधारित हो सकते हैं और HyperOS पर काम कर सकते हैं।

ये मोबाइल सभी तरह की कनेक्टिविटी से लैस होंगे वहीं यह इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP67 की रेटिंग के साथ आ सकते हैं।

Expected SpecificationsPOCO X6
डिस्प्ले6.67-inch FHD + OLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7S Gen 2
फ्रंट कैमरा16MP
रेयर  कैमरा64MP + 8MP + 2MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5100mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन1500 Pixels
POCO X6 Specifications Table
Expected SpecificationsPOCO X6 Pro
डिस्प्ले6.67-inch FHD + OLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरDimension 8300 Ultra
फ्रंट कैमरा16MP
रेयर  कैमरा200MP + 8MP + 2MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी5500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन1500 Pixels
POCO X6 Pro Specifications Table

POCO X6 Series Display

लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक पोको के आगामी स्मार्टफोन एक्स 6 और एक्स6 प्रो 6.67-इंच की Full HD + OLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं जो 1.5K रिजॉल्यूशन, 12-बिट कलर और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस हो सकती है, वहीं इनमे 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है।

POCO X6 Series Camera

खबरों के अनुसार दोनों फोन्स से कैमरे OIS के साथ आएंगे, इसके बेस वेरिएंट में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर से लैस हो सकता है, इसके साथ इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

वहीं इसके प्रो वेरिएंट की बात करें तो इसको लेकर कहा जा रहा है कि इसमें IOS के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है जो DSLR को भी टक्कर दे सकता है।

इसके अलावा पोको X6 प्रो में 8MP का सेकेंडरी और 2MP का अन्य कैमरा दिया जा सकता है, वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 16 MP का कैमरा लगाया जा सकता है।

POCO X6 Series Processor

प्रोसेसिंग सिस्टम की बात करें तो Poco X6 में Snapdragon 7S Gen 2 प्रोसेसर लगाया जा सकता है, वहीं Poco X6 Pro में Mediatek Dimension 8300 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बता दे यह दोनों ही प्रोसेसर से 4nm के है और परफॉर्मेंस के मामले में दोनों ही काफी बेहतर है।

POCO X6 Series Battery

खबरें आ रही है कि आगामी पोको x6 प्रो में 5500mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे चार्ज करने के लिए 90W का सुपरफास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

जबकि इसके बेस वैरियंट में 5100mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है और इसके साथ 67W की चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है, वही इनके साथ रिवर्सल चार्जिंग का भी फीचर्स दिया जा सकता है।

POCO X6 Series launch date in India

बता दे कंपनी की आगामी POCO X6 Series की लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी साल की शुरुआत में यानी जनवरी के महीने में ही भारतीय बाजार में इसे लॉन्च कर सकती है,

POCO X6 Series Price in India

पोको की तरफ से POCO X6 Series के स्टोरेज वेरिएंट और प्राइस को लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

लेकिन कुछ रिपोर्टर्स में माना जा रहा है कि इसका टॉप वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है और इसकी कीमत 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है, वहीं इसके बेस वेरिएंट में भी स्टोरेज के कई विकल्प दिए जा सकते हैं।

POCO X6 Series से संबंधित प्रश्न (FAQs)

अंतिम शब्द

आज की यह जानकारी यहीं समाप्त होती है उम्मीद है आपको पोको की आगामी सीरीज POCO X6 Series के बारे में लॉन्च से पहले ही सभी जानकारी मिल गई होगी और आप POCO X6 Series Specifications के बारे में जान गए होंगे।

यदि आप POCO X6 Series official Specifications के बारे में जानना चाहते हैं तो हमसे जुड़े रहे क्योंकि यहां हम पोको X6 सीरी़ज लॉन्च होने के बाद इसके बारे में सभी जानकारियां सबसे पहले साझा करेंगे। बस इसके लिए आपको हमारे इस ब्लॉग/वेबसाइट को सब्सक्राइब करके नोटिफिकेशन बेल ऑन करना होगा।

Leave a Reply