You are currently viewing Mobile में SoC क्या होता है? | What is SoC in Smartphones
Mobile में SoC क्या होता है? | What is SoC in Smartphones

Mobile में SoC क्या होता है? | What is SoC in Smartphones

  • Post author:
  • Post category:Tech / Smartphone
  • Post last modified:May 18, 2023
  • Reading time:10 mins read

आपने कई बार मोबाइल खरीदते समय SoC का नाम सुना होगा, परंतु क्या आप जानते है की SoC क्या होता है।

यदि आप नही जानते है की SoC क्या होता है, तो कोई बात नही। आज के इस लेख में हम आपको SOC के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।

तो चलिए सबसे पहले यह जानते है की SoC क्या होता है।

मोबाइल में SoC क्या होता है ? | SoC Meaning in Hindi

वैसे देखा जाए तो SoC यह मोबाइल का काफी इंपोर्टेंट पार्ट है, क्योंकि बिना Soc आपका मोबाइल किसी भी काम का नही रहता है।

SoC का फुल फॉर्म सिस्टम ऑन चिप यह होता है, यदि इसे सरल भाषा में समझा जाए तो यह एक प्रकार का प्रोसेसर होता है।

यह प्रोसेसर काफी कम साइज के और कम पावर इस्तेमाल करने वाले होते है और इन प्रोसेसर का इस्तेमाल स्मार्टफोन के साथ ही टैबलेट और लैपटॉप में भी किया जाता है।

यह प्रोसेसर होते तो काफी कम साइज के परंतु बात जब किसी मोबाइल की परफॉर्मेंस की हो तो यह प्रोसेसर काफी अच्छी परफॉर्मेंस देते है।

अब आप यह जान चुके है। कि SoC मतलब ही प्रोसेसर होता है। चलिए अब हम आपको बताते है कि प्रोसेसर क्या होता है।

मोबाइल प्रोसेसर क्या होता है?

मोबाइल में मौजूद प्रोसेसर यह एक तरह की चिप होती है, जिसे आप मोबाइल का CPU यानी की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट भी कह सकते है।

यह प्रोसेसर मोबाइल में उसी तरह से काम करता है, जिस तरह से हमारा दिमाग काम करता है।

जब भी कोई यूजर मोबाइल में कुछ इनपुट देता है, तब यह प्रोसेसर ही मोबाइल में मौजूद हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को चलाने में मदद करता है।

प्रोसेसर में भी कई core के प्रोसेसर होते है जैसे की सिंगल कोर प्रोसेसर, ड्यूल कोर प्रोसेसर, क्वाड कोर प्रोसेसर, हेक्सा कोर प्रोसेसर, ऑक्टो कोर प्रोसेसर, डेका कोर प्रोसेसर।

जितना अच्छी Quality का प्रोसेसर होता है, वह उतना ही ज्यादा बोझ लेने की क्षमता रखता है।

यदि हम फिलहाल स्मार्टफोन के लिए प्रोसेसर बनाने वाली कंपनियों की बात करे तो Snapdragon, Mediatek और ARM Cortex जैसी कंपनियां Processor बना रहीं हैं।

अब बात आती है की आखिर मोबाइल के लिए सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा होता है। तो चलिए नीचे हम इसके बारे में भी आपको बता देते है।

मोबाइल के लिए सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा होता है ?

सबसे पहले तो आपको यह बात जान लेनी चाहिए की मोबाइल में जो प्रोसेसर मौजूद रहता है उसे CPU नही बल्कि SoC कहा जाता है।

यह बात तो सभी लोग जानते ही है कि इन दिनों मोबाइल में जो प्रोसेसर आ रहे है वह काफी फास्ट स्पीड वाले प्रोसेसर आ रहे है।

स्मार्टफोन में ज्यादातर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन और मीडियाटेक हेलिओ के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जब इन दोनो प्रोसेसर की बात आती है तो इनमे भी सबसे ज्यादा स्नैपड्रेगन प्रोसेसर वाले मोबाइल ही हमे देखने को मिलते हैं।

हालांकि यह कोई नही बता सकता कि इन दोनो प्रोसेसर में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है। क्योंकि दोनो ही प्रोसेसर बेहतरीन तरीके से काम करते है।

बीते कुछ दिनों से स्नैपड्रेगन अपने एक से बढ़कर एक पावरफुल प्रोसेसर लॉन्च कर रहा था। जैसे की स्नैपड्रेगन 888 और स्नैपड्रेगन 8 जेन 1, परंतु इन्हे टक्कर देने के लिए भी मीडियाटेक ने अपना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 और 930 लॉन्च कर दिया है।

स्नैपड्रेगन में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है ?

वैसे देखा जाए तो स्नैपड्रेगन के सभी प्रोसेसर अच्छे है। परंतु यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप अपने मोबाइल फोन को किस तरह से इस्तेमाल करते है।

यदि आप एक नॉर्मल यूजर हो तो आप स्नैपड्रेगन का 690, 765 या 768 प्रोसेसर वाला फोन इस्तेमाल कर सकते है।

परंतु यदि आप एक हेवी यूजर हो और आप अपने फोन का इस्तेमाल गेमिंग के लिए करना चाहते है तो आपको स्नैपड्रेगन का 870 या 888 प्रोसेसर वाला फोन जरूर खरीदना चाहिए।

या फिर आप स्नैपड्रेगन का 8 जेन 1 प्रोसेसर वाला फोन भी इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि फिलहाल स्नैपड्रेगन में सबसे अच्छा प्रोसेसर 870 और 888 को ही माना जा रहा है।

मीडियाटेक में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है?

स्नैपड्रेगन के तरह ही मीडियाटेक भी अपने प्रोसेसर लॉन्च करते जा रहा है। मीडियाटेक में भी आपको कई बेहतरीन और पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलते है।

यदि हम 4 जी नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें मीडिया टेक हेलिया जी, एक्स, और पी आता है।

वहीं यदि हम 5 जी नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें अब मीडियाटेक डाइमेंसिटी आ रहे है।

हालांकि फिलहाल मीडियाटेक के दो बेहतरीन प्रोसेसर लॉन्च हो चुके है, जिसमे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 और 930 आए हैं।

लेकिन यदि हम मीडिया टेक में सबसे अच्छे प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 आता है।

आईफोन में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है ?

बात जब आईफोन की आती है तब आईफोन ना ही स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर इस्तेमाल करता है और ना ही मीडियाटेक का प्रोसेसर इस्तेमाल करता है।

तो जब हम आईफोन के प्रोसेसर की करते है तो आईफोन में बायोनिक चिप होती है जो की ए सीरीज में आती है।

जिसमें आपको ए 13, ए 14 जैसी बायोनिक चिप देखने को मिलती है। तो आईफोन का सबसे अच्छा प्रोसेसर A 14 माना जाता है।

टॉप मोबाइल प्रोसेसर कंपनी कौन सी है ?

वैसे देखा जाए तो फिलहाल पांच कंपनिया मोबाइल प्रोसेसर बनाने में लगी हुई है। जिसमें स्नैपड्रेगन, मीडियाटेक, एप्पल, Kirin, और Exynos यह कंपनिया आती है।

परंतु बात जब टॉप मोबाइल प्रोसेसर कंपनी की आती है तब उसमे सबसे पहले एप्पल का नाम ही आता है।

क्योंकि एप्पल में जो A सीरीज की बायोनिक चिप का प्रोसेसर लगाया जाता है वह वाकई में काफी पावरफुल होता है। वही दूसरे नंबर पर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर कंपनी का नाम शामिल है।

Mobile SoC से संबंधित FAQs

निष्कर्ष | Conclusion

तो आज के इस लेख में हमने आपको मोबाइल में SoC क्या होता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

हम आशा करते है की आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।

Leave a Reply