You are currently viewing Voter ID Card को Aadhar Card से कैसे लिंक करें

Voter ID Card को Aadhar Card से कैसे लिंक करें

  • Post author:
  • Post category:Tech
  • Post last modified:December 13, 2022
  • Reading time:7 mins read

आज के इस लेख में हम आपको “Voter Id Card को Aadhar Card से कैसे लिंक करें” इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

जैसा कि आप सभी लोग जानते ही है कि 18 वर्ष के ऊपर सभी नागरिकों को वोट देने का अधिकार मिलता है।

परंतु कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कुछ लोग को voter id card एक से ज्यादा बार बने हुए होते है और इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने voter id card को आधार कार्ड से लिंक करवाने का फैसला किया है।

जब हम आधार कार्ड की बात करते है तो आधार कार्ड यह किसी भी इंसान के लिए विशिष्ट आयडी कार्ड के रूप में जाना जाता है।

और साथ ही आधार कार्ड यह हर इंसान के लिए एक ही बार और एक ही बनाया जाता है जिसमे biometric information होती है।

जैसे कि उस इंसान की फिंगरप्रिंट और आंखों को स्कैन करके बनाया जाता है। और एक व्यक्ति के पास केवल एक आधार संख्या जारी की जा सकती है।

चलिए अब हम आपको बताते है कि आप अपने voter id card को aadhar card से कैसे लिंक करवा सकते है। वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के बहुत से तरीके है और वह सभी तरीके हम आपको नीचे बताने जा रहे है।

1. NVSP Portal के माध्यम से लिंक करवाए

voter id card को आधार कार्ड से लिंक करवाने का यह सबसे पहला तरीका है, इस तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना वोटर आईडी कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है।

चलिए नीचे हम आपको इस बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते है।

  1. सबसे पहले आपको nsvp के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप चाहे तो https://www.nvsp.in/ इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो।
  1. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा। अब यहां पर आपको लॉगिन करना है, यदि आप पहली बार इस वेबसाइट पर आए है तो आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है।
  1. इसके बाद आपको वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने में, Dashboard का ऑप्शन दिखेगा और फिर उसके ठीक नीचे की ओर आपको Arrow पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको My Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. अब आपको एडिट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर प्रोफाइल में अपनी voter id की डिटेल्स डालना है।
  1. इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना है कैप्चा कोड डालते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में डालना है।
  1. अब आपको होम के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. क्लिक करने के बाद आपको नीचे देखना है और फिर यहां पर आपको Letter of Information of Aadhaar Number for the Purpose of Electoral Roll Authentication के ऑप्शन पर जाए और इसके बाईं ओर 6B का Option आपको दिखेगा, इसपर आपको पर क्लिक कर देना है।
  1. क्लिक करते ही आपके सामने और एक नया पेज खुल जाएगा। अब यहां पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना है।
  1. अब आपको Select Appropriate option के तहत ‘I Have My Aadhaar Number’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद अब आपको अपनी आधार कार्ड की डिटेल्स डालना है और फिर कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ना है।
  1. इसके बाद आपको preview का ऑप्शन दिखेगा, अब आपको preview करके देखना है और अंत मे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  1. अब आपका वोटर आईडी कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक होने का प्रोसेस पूरा हो चुका है।

Video Tutorial:

Link Aadhar to Voter ID Card Online | Voter card ke sath aadhar card kaise link kare | nvsp Form 6B

2. Voter Helpline App के माध्यम से लिंक करवाएं

आप “Voter Helpline Application” की मदद से भी आधार और वोटर आइडी कार्ड को लिंक कर सकते हैं। चलिए नीचे हम आपको इस बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते है।

  • सबसे पहले आप “Voter Helpline App” को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद आप Voter Helpline App में “Voter Registration” पर टैप या क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Electoral Authentication Form (Form 6B) पर टैप या क्लिक करें।
  • फिर “Let’s Start” बटन पर टैप करके मोबाईल नंबर डालें और “SEND OTP” के बटन पर टैप करें।
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालकर “Verify” के बटन पर टैप करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला होगा “Yes, I have Voter ID number” और दूसरा होगा “No, I don’t have Voter ID number”.
  • अगर आपके पास वोटर आइडी कार्ड नहीं है तो आप “No, I don’t have Voter ID number” ऑप्शन सिलेक्ट (Select) करके अपनी डिटेल्स भर सकते हैं।
  • अगर आपके पास वोटर आइडी कार्ड है तो आप “Yes, I have Voter ID number” ऑप्शन सिलेक्ट (Select) करके अपना Voter ID number दर्ज कर “Fetch Details” पर टैप या क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपकी वोटर आइडी कार्ड पर जो भी डिटेल्स हैं, वो सब आपको दिखाई देंगी। इसके बाद आप “Next” के बटन पर टैप करें।
  • अब आपके सामने “Form 6B” ओपन हो जाएगा। यहॉं पर अपना आधार नंबर डालने के बाद आपको अपना मोबाईल नंबर, ई-मेल आइडी और शहर का नाम भरकर “Done” के ऑप्शन पर टैप करना है।
  • इसके बाद “Confirm” के ऑप्शन पर टैप करते ही आपको “Reference ID Number” दिखाई देगा। आप इसका screenshot भी ले सकते हैं ।
  • अब आपका वोटर आईडी कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक होने का प्रोसेस पूरा हो चुका है।

Video Tutorial:

How to Link Aadhaar with Voter Id | voter card ko aadhar card se kaise link kare 2022

3. SMS के माध्यम से लिंक करवाएं

आप केवल एक एसएमएस भेजकर अपने आधार कार्ड को अपने वोटर आईडी कार्ड से जोड़ सकते है। चलिए नीचे हम आपको इसकी प्रोसेस बताते है।

  1. आपको नीचे दिया गए फॉरमेट के रूप में SMS इस नंबर 166 या 51969 पर भेजना है।
  1. जैसे कि उदाहरण के लिए, ECILINK XYZ1234567 543215678232, जहां “XYZ1234567” के जगह पर voter id नंबर है और “543215678232” के जगह पर आधार नंबर है।

यदि आप ऊपर बताये गए demo format के अनुसार SMS भेजते है तो आपका आधार कार्ड आपके वोटर आईडी कार्ड से लिंक होने का प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा।

4. फोन के माध्यम से लिंक करवाएं

वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए कुछ कॉल सेंटरों का निर्माण भी करवाया गया है। आप चाहे तो कॉल करके भी अपने फोन से अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है।

इसके लिए आपको सोमवार से लेकर शनिवार तक “1950” इस फ़ोन नंबर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच कॉल करने की जरूरत होती है और फिर कॉल करके आपको आधार कार्ड की जानकारी देनी पड़ती है।

5. वोटिंग बूथ के अधिकारियों के माध्यम से लिंक करवाएं

आप अपने एरिया से संबंधित बूथ स्तर के अधिकारी के पास एक आवेदन पत्र जमा करके अपने आधार कार्ड को अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंक करवा सकते है।

और जब आपकी जानकारी दर्ज की जाएगी, तब वह अधिकारी आपके घर आकर सर्वे करेगा। और पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद आगे की प्रोसेस करेगा।

आमतौर पर यह प्रक्रिया ई-सेवा केंद्र, विशेष शिविर और मतदाता सुविधा केंद्र करती है। आपके इलाके में ये विशेष शिविर कब चलाए जाएंगे, इसकी जानकारी के लिए आप अपने स्थानीय मतदाता कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

 निष्कर्ष | Conclusion

तो इस लेख में हमने आपको “Voter Id Card को Aadhar Card से कैसे लिंक करें” इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।

This Post Has One Comment

Leave a Reply