You are currently viewing Vivo X200 FE के सभी फीचर्स का हो गया खुलासा! इस कीमत में लॉन्च होगा स्मार्टफोन
Vivo X200 FE Price and Specification in hindi | Credit: https://www.vivo.com

Vivo X200 FE के सभी फीचर्स का हो गया खुलासा! इस कीमत में लॉन्च होगा स्मार्टफोन

Vivo X200 FE: स्माटफोन ब्रांड वीवो के हैंडसेट किफायती और दमदार होते हैं। इसके स्मार्टफोन के कैमरो की क्वालिटी का कोई तोड़ नहीं है।

इनकी पिक्चर क्वालिटी इतनी शानदार होती है कि उस प्राइस रेंज में आने वाले किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन उसकी टक्कर नहीं ले पाते हैं।

वीवो के स्मार्टफोन अपने कैमरे के साथ-साथ अपने अट्रैक्टिव लुक्स और स्टाइलिश डिजाइन को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं।

वीवो के अब तक जितने भी स्मार्टफोन आए हैं उन्हें भारतीय ग्राहको द्वारा खूब प्यार दिया गया है।

इसी बीच अब ब्रांड अपना एक और धांसू स्मार्टफोन भारत में लेकर आ रहा है, जिसकी ऑफिशल तौर पर भी पुष्टि भी हो चुकी है। बता दें वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम एक्स200 एफई (Vivo X200 FE) है।

जी हां वीवो अपने X200 FE स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आ रहा है।

इस स्मार्टफोन के फीचर और कीमतें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए विस्तार से जानते हैं कि Vivo X200 FE Specification, Features and Price क्या है।

Vivo X200 FE Specifications and features in hindi

Vivo के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X200 FE 5G में कई नए और एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

यह फोन GEMINI AI जैसे कई तरह के AI फीचर्स से भी लैस होगा, जिनकी मदद से आप इसमें ली गई इमेजिस, अपने टाइपिंग एक्सपीरियंस और सॉफ्टवेयर यूजिंग परफॉर्मेंस को इंप्रूव कर सकते हैं।

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस X200 FE ब्लूटूथ 5.4, Wi-Fi 802, GPS, GALILEO, Stereo speakers, NFC और USB Type-C 2.0 चार्जिंग पोर्ट जैसे शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगा।

साथ ही इसमें सिक्योरिटी के लिए अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक की भी सुविधा दी जाएगी।

बता दें वीवो X200 FE 5G IP68/IP69 की आईपी रेटिंग के साथ आएगा, जिस वजह से यह पानी और धूल-मिट्टी से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा, यहां तक की हाई प्रेशर वाटर जेट से भी इस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इस स्मार्टफोन का फ्रंट और बैक ग्लास का होगा, जबकि इसका फ्रेम अल्युमिनियम का होने वाला है। वीवो के ज्यादातर स्मार्टफोन स्लिम ही होते हैं, इस बार भी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को अल्ट्रा स्लिम बना रही है।

जानकारी के मुताबिक एक बड़ा बैटरी पैक होने के बावजूद भी यह स्मार्टफोन काफी हल्का और पतला होगा। बता दें इसकी बॉडी थिकनेस सिर्फ 7.99mm और वजन लगभग 186 ग्राम होने वाला है।

Specification (Expected)Vivo X200 FE 5G
डिस्प्ले6.31 inch AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 9300+ (4nm)
फ्रंट कैमरा50MP OIS + 50MP OIS + 8MP
रेयर  कैमरा50MP
रैम12GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी6,500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
रिज़ॉल्यूशन1216 x 2640 Pixels.

Vivo X200 FE Display

वीवो के इस आगामी स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो आपको बता दे कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.31-इंच की कॉम्पैक्ट डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है।

यह डिस्प्ले 1216 x 2640 pixels रेजोल्यूशन और 1 Billion कलर के साथ आएगी।

यह डिस्प्ले काफी ब्राइट और बेसिलस लैस होने वाली है क्योंकि इसका बॉडी टू स्क्रीन रेशों 90.2 प्रतिशत होगा और यह HDR10+, 4500 nits पीक ब्राइटनेस और 461 ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट के साथ आएगी।

Vivo X200 FE Processor

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो आपको बता दें कि वीवो अपने इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को हाई रखने के लिए 4nm पर बेस्ड Mediatek Dimensity 9300+ चिपसेट का इस्तेमाल करने वाली है।

इस ऑक्टा कोर प्रोसेसर की वजह से स्मार्टफोन काफी फास्ट और स्मूथ वर्क करेगा, क्योंकि यह 4+4 बिग कोर आर्किटेक्चर है।

यह 22 लाख से अधिक के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर के साथ आता है और साथ ही यह 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

Vivo X200 FE Camera

कैमरे की क्वालिटी हर बार की तरह इस बार भी वीवो बेहतरीन ही रखने वाली है। कंपनी ने जानकारी दी है कि X200 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल होगा।

इन कैमरे की खास बात यह होने वाली है कि इन्हें ZEISS के साथ मिलकर को-इंजीनियर किया गया है, जिससे फोटोस की क्रिएटिविटी बढ़ेगी और प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी मिल सकती है।

वहीं फोन के टेलीफोटो लेंस में मौजूद M-शेप डिजाइन कैमरा मॉड्यूल को कॉम्पैक्ट रखने में मदद करेगा।

फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसकी डिस्प्ले में भी 50 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

बता दें इसके फ्रंट और बैक दोनों कमरे 4K@30/60fps, 1080p जैसी शानदार क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होंगे।

Vivo X200 FE Storage

X200 FE 5G के स्टोरेज विकल्पों की बात की जाए तो आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है जिनमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट शामिल है।

ऐसे में माना जा सकता है कि इंडिया में भी यह इन्हीं स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी इसके बारे में खुलकर नहीं बताया है।

कंपनी ने सिर्फ इतनी जानकारी दी है कि इसमें LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी।

Vivo X200 FE Battery

हमने आपके ऊपर जानकारी दी थी कि वीवो X200 FE स्मार्टफोन बेहद पतला और हल्का होगा, इसका मतलब यह नहीं है कि कंपनी ने इसमें छोटी बैटरी का उपयोग किया है।

थिक और स्लिम होने के बावजूद भी Vivo X200 FE में कंपनी 6500mAh की बैटरी देने वाली है जो एक बहुत बड़ी बात है।

ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि फोन हल्का और पतला भी हो और उसमें बड़ा बैटरी पैक भी मिल जाए।

इस बैटरी की सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि यह -20 डिग्री सेल्सियस (-20°C) तक के लो टेम्परेचर और 80 डिग्री सेल्सियस (80℃) तक के हाई टेंपरेचर को झेल सकती है, क्योंकि यह थर्ड जनरेशन की सिलिकॉन एनोड टेक्नोलॉजी के साथ आती है और इसमें 845 Wh/L की एनर्जी डेंसिटी है।

इतना ही नहीं बल्कि इसे चार्ज करने के लिए 90W की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा रहा है, जिसकी मदद से यह स्मार्टफोन लगभग 57 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।

वही केवल 10 मिनट की चार्जिंग में यह 3 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और फुल चार्जिंग पर 25.44 घंटे YouTube प्लेबैक और 9.55 घंटे गेमिंग टाइमिंग मिलने का दावा किया गया है।

Vivo X200 FE Software

वीवो X200 FE स्मार्टफोन एंड्राइड के अभी तक के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर एंड्रॉयड 15 पर आधारित होने वाला है।

वहीं इसका इंटरफेस Funtouch 15 पर देखने को मिलने वाला है। अपडेट की बात की जाए तो इसमें 3-4 साल के OS अपडेट और 4 से 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जा सकते हैं।

Vivo X200 FE Launch Date in India

Vivo X200 FE की लॉन्चिंग इंडिया में जल्दी ही होने वाली है, कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट बनाकर इस स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया है, हालांकि अभी इस पर कमिंग सून का टैग लगा है।

लेकिन यह तो कंफर्म है कि Vivo X200 FE जुलाई के महीने में ही रिलीज होगा, लेकिन इसकी ऑफिशियल डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

खैर जब तक इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट नहीं आ जाती तब तक इसके बारे में बताना मुश्किल है।

Vivo X200 FE Price in India

अब अगर आखिरी में Vivo X200 FE Price in India की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी तक इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल कीमतों का खुलासा नहीं हो पाया है।

हालांकि यह स्मार्टफोन फौरन मार्केट में उपलब्ध है और वहां इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए के आसपास रखी गई है।

ऐसे में हम उम्मीदें कर सकते हैं कि भारत में भी इस स्मार्टफोन की कीमत 40-50 हजार की बीच में ही हो सकती हैं।

Vivo X200 FE FAQs

Conclusion

आज हमने आपको वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X200 FE के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको और कहीं से इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्राप्त करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख प्रभावी लगा होगा और आप इसे सबके साथ जरूर साझा करेंगे।

Leave a Reply