You are currently viewing Nokia G42 5G: 13 हज़ार से भी कम कीमत में नोकिया का धांसू 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 11GB रैम और 50MP कैमरा, इस तारीख से सेल होगा यह हैंडसेट!
Nokia G42 Price and Specifications in Hindi | Credit: https://www.nokia.com

Nokia G42 5G: 13 हज़ार से भी कम कीमत में नोकिया का धांसू 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 11GB रैम और 50MP कैमरा, इस तारीख से सेल होगा यह हैंडसेट!

Nokia G42 5G: टेक कंपनियां आए दिन मार्केट में अपने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक फीचर्स होते हैं।

हालांकि जिस स्मार्टफोन में ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलते हैं, उसकी कीमत ज्यादा होती है। वही जो स्मार्टफोन बजट में आते हैं उसके फीचर्स में कसौटी कर दी जाती है।

लेकिन नोकिया आज एक भी ऐसी कंपनी है जो अपने यूजर्स के लिए मिड रेंज में एडवांस्ड फीचर्स वाले स्मार्टफोन उपलब्ध करवाती है।

अभी हाल ही में नोकिया ने भारतीय बाजारों में अपना नया स्मार्टफोन Nokia G42 5G पेश किया है। जो काफी कम कीमत में उपलब्ध करवाया गया है और यह काफी खास डिजाइन किया गया है।

इस स्मार्टफोन में आपको 11GB तक रैम मिल रही है, वही तीन दिनों तक चलने वाली बैटरी दी जा रही है। आईए नोकिया G42 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं।

Nokia G42 5G Specification in Hindi

नोकिया का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन G42 कंपनी द्वारा निर्मित किया गया एक बेहतरीन स्मार्टफोन है।

इस हैंडसेट में QuickFix डिजाइन दी गई है जिसे iFixit के साथ साझेदारी में डिवेलप किया गया है, इसके जरिए आप खुद इसकी टूटी हुई स्क्रीन, बैटरी और डैमेज हुए चार्जिंग पोर्ट्स को रिप्लेस कर सकते हैं।

यह फोन OZO प्लेबैक ऑडियो और 3.5 nm ऑडियो जैक के साथ आता है, वहीं इसका डाइमेंशन 165.0 × 75.8 × 8.55mm और वज़न केवल 193.8 ग्राम है।

नोकिया g42 5G एंड्रॉयड 13 पर संचालित है और एंड्रॉयड 14 और 15 दो अपडेट के साथ आता है, वही इस फोन के पावर बटन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर सेफ्टी लोक पर मिल जाता है।

कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट (Type C Port) और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें IP52 की रेटिंग दी गई है, जो आपके फोन को पानी में गिरने पर खराब होने से बचाएगी।

SpecificationsNokia G42 5G
डिस्प्ले6.56-inch IPS LCD Screen
प्रोसेसरSnapdragon 480+ 5G
फ्रंट कैमरा8MP
रेयर  कैमरा50MP + 2MP +  2MP
रैम4GB, 6GB + 5GB VRAM
स्टोरेज128GB
बैटरी5000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 13
रिज़ॉल्यूशन720×1612 Pixels
Nokia G42 5G Specification

Nokia G42 5G Display

नोकिया G42 5G स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखने को मिलेगी।

यह डिस्प्ले एचडी+ (720 × 1612 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 90hz है, इसमें आपको 500 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिलती है और वहीं इस स्क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है।

Camera

नोकिया के इस बजट स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें कैमरा 50MP का आता है, इसके अलावा इसमे 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ भी दिया गया है।

वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए कंपनी इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी दे रही है जो Night mode 2.0 के साथ में आता है।

Processor

नोकिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में 8 नैनोमीटर के Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

वहीं इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU मौजूद है, जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतरीन है और इस पावरफुल प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते वक्त आपको किसी तरह के हैंग या लैग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Storage

स्टोरेज ऑप्शन के मामले में यह मोबाइल काफी बेहतर है, इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलते हैं, इसमें पहला वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला मौजूद है।

वहीं इसके 6GB वाले वेरिएंट में 5GB वर्चुअल रैम का फीचर्स भी देखने को मिलता है, जिसके बाद इसकी रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि इसकी स्टोरेज को बढ़ाने के लिए आप मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Battery Performance

नोकिया के इस स्मार्टफोन में मिलने वाली बैटरी की परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी दावा किया है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 3 दिनों तक स्टैंडबाई रह सकती है।

दरअसल कंपनी ने इसमें 500mAh की Li-po बैटरी का इस्तेमाल किया है और इसे 20 वॉट के फास्ट चार्जर का भी सपोर्ट दिया गया है।

Nokia G42 5G Price in India

अगर आप Nokia G42 5G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें जैसा कि हमने आपको शुरू में ही बताया कि कंपनी इस स्मार्टफोन को किफायती दामों में लेकर आई है तो अब बता दें कंपनी ने इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत महज 12,599 रुपये रखी है।

Nokia G42 5G

Nokia G42 5G Smartphone Sale

नोकिया ने अपने G42 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए इसकी पहली सेल की जानकारी भी दी है, कंपनी ने बताया कि Nokia G42 5G की पहली सेल 15 सितंबर 2023 को रखी गई है और यह Amazon Shopping App और नोकिया कम्पनी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Nokia G42 5G Smartphone से संबंधित प्रश्न!

1. Nokia G42 5G स्मार्टफोन की क्या प्राइस है?

Ans. Nokia G42 5G स्मार्टफोन की प्राइस महज 12599 रुपये है।

2. Nokia G42 5G स्मार्टफोन की बिक्री कब शुरू होगी?

Ans. Nokia G42 5G स्मार्टफोन की बिक्री 15 सितंबर 2023 से अमेजॉन शॉपिंग एप और नोकिया की आधारित वेबसाइट पर शुरू होगी।

3. Nokia G42 5G स्मार्टफोन में कितने एमएएच की बैटरी है?

Ans. Nokia G42 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है और उसके साथ 20 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट है।

4. Nokia G42 5G स्मार्टफोन में कौन से चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है?

Ans. Nokia G42 5G स्मार्टफोन में 8 nm Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

5. Nokia G42 5G स्मार्टफोन कौन से ओएस पर संचालित है?

Ans. Nokia G42 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर संचालित है और इसमें एंड्रॉयड 13 और 14 अपग्रेड मिलेंगे।

Conclusion

Nokia का नया स्मार्टफोन G42 5G लॉन्च हो चुका है और 15 सितंबर 2023 से इसकी पहली सेल है, अगर आपने हमारा यह आर्टिकल पढ़ा है और आपको इसकी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स अच्छे लगे हैं और आप नोकिया के इस नए स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Reply