You are currently viewing Vivo V29 Series: भारत में इस दिन लॉन्च होगी Vivo V29 Series, सुपर फास्ट चार्जर से मिनट में चार्ज होगी स्मार्टफोन की ये बड़ी बैटरी! 
Vivo V29 Series Price and Specifications in Hindi | Credit: https://www.vivo.com

Vivo V29 Series: भारत में इस दिन लॉन्च होगी Vivo V29 Series, सुपर फास्ट चार्जर से मिनट में चार्ज होगी स्मार्टफोन की ये बड़ी बैटरी! 

Vivo V29 Series: चाइना का मशहूर ब्रांड Vivo इंडियन मार्केट में जल्द ही अपनी Vivo V29 Series को लॉन्च करने जा रहा है।

कंपनी ने अपनी आधारित वेबसाइट पर इस फोन को टीज़ भी कर दिया है। वीवो की सीरीज में Vivo V29 और Vivo V29 Pro दो हैंडसेट होने वाले हैं।

जो ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुके हैं और अब ये इंडियन मार्केट में कदम रखने वाले हैं।

बता दे इन दोनों ही फोंस में काफी तगड़े फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, जो ग्राहकों को पहली झलक में इंप्रेस कर देंगे। हालांकि पहली झलक तो इसकी शेयर भी की जा चुकी है।

दरअसल वीवो ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें इन फोंस की झलक देखने को मिल रही है। बता दे फर्स्ट लुक में ये फोन काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं।

आइए इन स्मार्टफोंस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, रिलीज डेट और कीमत के बारे में विस्तार से बात करते हैं। 

Vivo V29 Series Specifications in Hindi

बता दें वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V29 और Vivo V29 Pro फीचर्स और डिजाइन के मामले में काफी शानदार स्मार्टफोन है।

इन दोनों हैंडसेट की बॉडी एक स्पेशल 3डी पार्टिकल डिजाइन के साथ आएगी। ये काफी स्लिमेस्ट स्माटफोन होने वाले हैं क्योंकि ये केवल 7.46 mm मोटे हैं, 

इन स्मार्टफोन के वजन की बात करें तो Vivo V29 में महज 186 ग्राम और V29 Pro मे 188 ग्राम वजन होने वाला है।

साथ ही ये फोन IP68 की रेटिंग के साथ आएंगे यानी आप इन्हें पानी में भी डाल देंगे तो ये खराब नहीं होने वाले है। 

बता दे कंपनी इन स्मार्टफोंस को भारत में तीन कलर में लॉन्च करने वाली है, जिसमें मैजेस्टिक रेड, हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर शामिल है।

यह दोनों हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर संचालित होंगे और इनमें अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा और ये स्मार्टफोन्स फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे। 

SpecificationsVivo V29
डिस्प्ले6.78-inch Ultra Slim 3D Curved  full HD + AMOLED display. 
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 778G SoC 
फ्रंट कैमरा50MP
रेयर  कैमरा50MP + 8MP + 2MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी4600mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 13
रिज़ॉल्यूशन1.5K Pixels. 
Vivo V29 Specifications in Hindi
SpecificationsVivo V29 Pro
डिस्प्ले6.78-inch Ultra Slim 3D Curved  full HD + AMOLED display. 
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 778G SoC 
फ्रंट कैमरा50MP
रेयर  कैमरा50MP + 8MP + 2MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी4600mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 13
रिज़ॉल्यूशन1.5K Pixels. 
Vivo V29 Pro Specifications in Hindi

Vivo V29 Series Display

बता दे Vivo V29 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है।

यह डिस्प्ले अल्ट्रा स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगी जो 120hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजोल्यूशन के साथ आएगी।

बता दे इस डिस्प्ले की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह 3D पार्टिकल टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।

इस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह इंडिया का पहला स्मार्टफोन बन जाएगा। 

Vivo V29 Series Camera

वीवो के V29 स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरे की बात करें तो जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

बता दे V29 सैमसंग का 50MP का ISOCELL GN5 सेंसर दिया जा सकता है, इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। 

वही वीवो V29 Pro की बात करें तो जानकारी के मुताबिक इसमें कंपनी 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड शूटर और IMX663 सेंसर देखने को मिलने वाला है।

बता दे इन दोनों स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है।

हालांकि इन हैंडसेट में ऑरा लाइट के साथ नाइट पोर्ट्रेट और बोकेह इफेक्ट मिलने वाला है। 

Vivo V29 Series Processor

जानकारी के मुताबिक वीवो ने अपनी आगामी सीरीज V29 के दोनों स्मार्टफोन वीवो V29 और वीवो V29 प्रो में Qualcomm Snapdragon 778G SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

यह एक 5G प्रोसेसर है और इसका साइज 6 नैनोमीटर का है, जो हैवी यूजर्स के लिए बनाया गया है।

यानी अगर आप इसमें गेमिंग वगैराह भी करेंगे तो आपको इसमें किसी भी तरह की हैंग की समस्या देखने को नहीं मिलेगी। 

Vivo V29 Series Storage

एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वीवो की इस 5G Vivo V29 सीरीज के V29 मॉडल में आपको 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिल सकते है।

बता दें इसमें आपको रैम को बढ़ाने का भी ऑप्शन देखने को मिलने वाला है।

इसके अलावा Vivo V29 प्रो के आने वाली स्टोरेज वेरिएंट के बारे में बात की जाए तो प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसमें भी V29 वाले ही वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं।

खैर कंपनी जब इस सीरीज को लॉन्च करेगी तो इसके सभी वेरिएंट्स के बारे में पता चल जाएगा। 

Vivo V29 Series Battery 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वीवो V29 और V29 प्रो में आपको 4600mAh की की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। वहीं इस बैटरी के साथ 80W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा,

बता दे इस फास्ट चार्जर की मदद से स्मार्टफोन की बैटरी लगभग 17 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वही लगभग 40 मिनट के समय में ये बैटरी फुल चार्ज हो सकती है। 

Vivo V29 Series Launch Date in India

अगर आप वीवो की Vivo V29 Series का इंतजार कर रहे हैं और इसकी रिलीज डेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्मार्टफोन को 4 अक्टूबर 2023 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि वो की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी तक Vivo V29 को कमिंग सून के साथ पिन किया हुआ है। 

Vivo V29 Series Price in India

अगर आपको वीवो V29 और V29 प्रो स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी ऑफिशियल प्राइस के बारे में ऐलान नहीं किया गया है।

लेकिन गैजेट रिव्यूवर्स की रिपोर्ट के अनुसार Vivo V29 भारत में 32,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च होने वाला है।

वहीं Vivo V29 Pro स्मार्टफोन के 256GB वाले वेरिएंट्स की कीमत लगभग 43990 रुपये होने वाली है। 

Vivo V29 Series से संबंधित प्रश्न

1. भारत में कब लॉन्च होगी Vivo V29 Series? 

Vivo की V29 Series 4 अक्टूबर 2023 को भारतीय बाजारों में लॉन्च होने वाली है। 

2. Vivo V29 Series में कितने स्मार्टफोन होंगे? 

Vivo V29 Series सीरीज में Vivo V29 और Vivo V29 Pro दो स्मार्टफोन होने वाले हैं। 

3. क्या Vivo V29 स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है? 

बता दे Vivo V29 1P68 की रेटिंग के साथ आता है, जो वाटर और डस्ट प्रूफ है, कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को आप 1.5 मटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रख सकते हैं। 

4. Vivo V29 प्रो की भारत में कीमत कितनी है? 

Vivo V29 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 43,990 रुपए हो सकती है। 

निष्कर्ष

Vivo V29 सीरीज को भारत में लॉन्च होने में अभी लगभग 10 दिनों का समय बाकी है। यह 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च होगी, लेकिन हमने आपको इसकी रिलीज से पहले ही इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में बता दिया है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह पसंद आई है तो हमें एक बार कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों के पास शेयर करके जरूर पहुंचाएं। 

Leave a Reply