You are currently viewing Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 FE स्मार्टफोन, Galaxy Tab S9 FE, FE+ और Galaxy Buds FE, जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ! 
Samsung Galaxy S23 FE, Galaxy Tab S9 FE, FE+ और Galaxy Buds FE Price & Features in Hindi | Credit: https://www.samsung.com

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 FE स्मार्टफोन, Galaxy Tab S9 FE, FE+ और Galaxy Buds FE, जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ! 

  • Post author:
  • Post category:Tech / Gadgets
  • Post last modified:October 6, 2023
  • Reading time:18 mins read

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने इंडियन मार्केट में अपना नये गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट सहित इयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं।

सैमसंग के तीनों प्रोडक्ट्स एक से एक फीचर्स के साथ आते हैं और अपने सेगमेंट में आने वाले प्रोडक्ट्स को एडवांस फीचर्स के मामले में कड़ी टक्कर देते हैं। 

दरअसल सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 FE (Fan Edition) स्मार्टफोन, Galaxy Tab S9 FE और FE+ टैब और Galaxy Buds FE इयरबड्स लॉन्च किए हैं। ये तीनों प्रोडक्ट्स कई वेरिएंट्स में पेश किए गए हैं।

आइए सैमसंग के नए स्मार्टफोन, टैब और बड्स के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में बात करते हैं। 

Samsung Galaxy S23 FE Specification in Hindi

सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में आपको एकदम फ्लैट डिजाइन देखने को मिलने वाला है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड है और यूआई 5 के साथ के साथ पेश किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी S23 एफई में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस + ग्लोनास, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिलेंगे, लेकिन इसमें से 3.5mm का जैक हटा दिया गया है। 

इसके साथ ही इसमें IP68 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं और इसमें केवल 209 ग्राम वजन है। 

Samsung Galaxy S23 FE
Samsung Galaxy S23 FE

SpecificationsSamsung Galaxy S23 FE
डिस्प्ले6.5-inch FHD+ Dynamic AMOLED display with 120hz Refresh Rate
प्रोसेसरExynos 2200
फ्रंट कैमरा10MP
रेयर  कैमरा50MP+ 12MP + 8MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी4500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 13
रिज़ॉल्यूशन2340 x 1080 Pixels
Samsung Galaxy S23 FE Specification

Galaxy S23 FE Display

सैमसंग के इस हैंडसेट में आपको 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डायनामिक AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2340 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है।

इस डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोडक्शन के साथ सुरक्षित किया गया है। 

Galaxy S23 FE Processor

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Exynos 2200 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है जो एक 4 नैनोमीटर का चिपसेट है।

हालांकि ग्लोबल मार्केट में इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन भारत में इसके प्रोसेसर में बदलाव किया गया है। 

Galaxy S23 FE Camera 

यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियल कैमरे के साथ आया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है।

इसके अलावा इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 8MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं, वहीं सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा दिया गया है। 

Galaxy S23 FE Storage 

स्टोरेज की बात करें तो आपको बता दें कि सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी S23 एफई को 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। 

Galaxy S23 FE Battery 

सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्टफोन में 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। बता दें इस स्मार्टफोन को आप 45W के वायर्ड चार्जर के साथ में 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। 

Galaxy S23 FE Price in India

सैमसंग गैलेक्सी S23 एफई स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक इस स्मार्टफोन के 8GB रैम +128GB वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 और 8GB रैम + 256GB वाले स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है।

लेकिन एचडीएफसी बैंक डिस्काउंट ऑफर में इस पर 10 हज़ार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि यह ऑफर अमेजॉन शॉपिंग एप से खरीदने पर मिलेगा।

बता दें इस स्मार्टफोन को 5 अक्टूबर 2023 से अमेजॉन से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 7 अक्टूबर से शुरू होगी।

इस स्मार्टफोन को मिंट, क्रीम, ग्रेफाइट, टेंजेरीन, पर्पल और इंडिगो 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। 

Samsung Galaxy S9 FE, FE+ Tab Specifications in Hindi

सैमसंग गैलेक्सी ने दो नए टैबलेट Galaxy Tab S9 FE (Fan Edition) और FE+ कई एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं। इन टैब में IP78 रेटिंग का सपोर्ट दिया गया है।

यह दोनों टैबलेट डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। इन टैब में करीब 1.55 किलोग्राम वजन है। 

ब्रांड के ये टैबलेट एंड्रॉइड 13 वन यूआई 5.1.1 पर संचालित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस + ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है।

हालांकि कंपनी ने इसमें भी 3.5 mm का हेडफोन जैक नहीं दिया है। सैमसंग के दोनों टैबलेट बड़ी डिस्प्ले के साथ आते हैं, हालांकि एफई प्लस में एफई के मुकाबले ज्यादा बड़ी स्क्रीन है। 

samsung-Galaxy-Tab-S9-FE,-FE+
samsung-Galaxy-Tab-S9-FE,-FE+
SpecificationsSamsung Galaxy Tab S9 FE
डिस्प्ले10.9-inch IPS LCD display with 90hz Refresh Rate. 
प्रोसेसरExynos 1380 Mali-G68 MP5 GPU
फ्रंट कैमरा12MP
रेयर  कैमरा8MP
रैम6GB, 8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी8000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 13
रिज़ॉल्यूशन1440 x 2304 Pixels
Samsung Galaxy Tab S9 FE Specifications
SpecificationsSamsung Galaxy Tab S9 FE +
डिस्प्ले12.4-inch IPS LCD display with 90hz Refresh Rate. 
प्रोसेसरExynos 1380 Mali-G68 MP5 GPU
फ्रंट कैमरा12MP
रेयर  कैमरा8MP + 8MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी10090mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 13
रिज़ॉल्यूशन1440 x 2304 Pixels
Samsung Galaxy Tab S9 FE + Specification

Samsung Galaxy Tab S9 FE, FE+ Display

सैमसंग के इन टैबलेट में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करें तो बताते हैं कि Galaxy Tab S9 FE में 10.9 इंच की बड़ी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 90hz Refresh Rate के सपोर्ट के साथ आती है।

वहीं Tab S9 FE+ 12.4 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है और ये भी 90hz रिफ्रेश रेट ही सपोर्ट करती है इन दोनों की स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1440 x 2304 पिक्सल है। 

Samsung Galaxy Tab S9 FE, FE+ Processor

बता दे सैमसंग में अपने दोनों टैबलेट S9 FE और FE+ में Exynos 1380 Mali-G68 MP5 GPU चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो 5 NM का प्रोसेसर है। गेमिंग के मामले में यह काफी तेज और स्मूथ प्रोसेसर है। 

Samsung Galaxy Tab S9 FE, FE+ Camera & Storage

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 एफई में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो 8MP का वाइड कैमरा है, जबकि सेल्फी कैमरा इसमें 12MP का है।

वहीं टैब S9 एफई पल्स में 8MP वाइड प्लस 8MP अल्ट्रावाइड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, हालांकि सेल्फी के लिए इसमें भी 12MP के कैमरे का ही इस्तेमाल किया गया है। 

स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो S9 एफई में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

वहीं इसके टॉप वेरिएंट एफई पल्स में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले दो ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। 

Samsung Galaxy Tab S9 FE, FE+ Battery

सैमसंग के इन टैबलेट में कंपनी ने काफी बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है। टैब S9 एफई में आपको 8000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी और इसके साथ 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

वही टैब S9 एफई पल्स में कंपनी ने 10090mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है और इसके साथ भी 45W की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Samsung Galaxy Tab S9 FE, FE+ Price in India

सैमसंग के S9 FE टैबलेट की शुरुआती कीमत 36999 रुपये है, वही इसके प्रो मॉडल FE+ की शुरुआती कीमत 46,999 रुपये रखी गई है।

इन टैबलेट्स को आप मिंट, ग्रे, सिल्वर और लैवेंडर चार कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 

Samsung Galaxy Buds FE Specification in Hindi

सैमसंग में अपने स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ Galaxy Buds FE इयरबड्स भी लॉन्च किए हैं, जो काफी हल्के हैं और एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं।

इनमें आपको एक्टिव नॉइस काउंसलिंग का ऑप्शन मिल जाता है, जिसकी मदद से आपको भीड़भाड़ वाले इलाके में कॉलिंग करते समय किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।

इन इयरबड्स में 5.6 ग्राम वजन है, वही इसके केस में 40 ग्राम वजन है।

इस इयरबड्स में आपको ब्लूटूथ 5.2 की शानदार कनेक्टिविटी मिल जाएगी और इसे आप एंड्राइड या आईओएस से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे।

इनमें आपको 10 मीटर तक की रेंज मिल जाएगी। ये इयरबड्स टच कंट्रोल सेंसर के साथ आते हैं, जिससे आप म्यूजिक चेंज / प्ले / पोज, कॉल रिसीव / रिजेक्ट/ कट आदि कंट्रोल कर सकते हैं। 

Samsung-Galaxy-Buds-FE
Samsung-Galaxy-Buds-FE

SpecificationGalaxy Buds FE
Bluetooth Version  5.2
Battery8 Hours + 22 Hours Case
Control Touch
Weight5.6g (40g Case) 
Charging time2 Hours
Samsung Galaxy Buds FE Specification

Samsung Galaxy Buds FE Battery life

सैमसंग के लेटेस्ट इयरबड्स में मिलने वाली बैटरी लाइफ की बात करें तो सैमसंग के मुताबिक ये इयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक आसानी से चल सकते हैं।

वहीं इसके केस में 30 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है, यानी आप इन इयरबड्स को एक बार फुल चार्ज करने के बाद केस के माध्यम से चार बार रिचार्ज कर सकते हैं। 

बता दे इयरबड्स में 60mAh की बैटरी डाली गई है तो वही इसके केस में 479mAh की बैटरी मिल जाती है।

यह इयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं और इन्हे फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। 

Samsung Galaxy Buds FE Price in India

सैमसंग के इन बर्ड्स की कीमत के बारे में बात की जाए तो बता दें कि इनकी कीमत 9999 रुपये रखी गई है और इन्हें आप अमेजॉन शॉपिंग ऐप के माध्यम से ग्रेफाइट और मिस्टिक व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 

अक्सर पूछे जानें वाले सवाल FAQ’s

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से सैमसंग के तीन नए प्रोडक्ट्स Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन, Samsung Galaxy Tab S9 FE & FE+ टैबलेट और Samsung Galaxy Buds FE इयरबड्स के बारे में पूरी जानकारी दी है।

आपने हमारे आर्टिकल के माध्यम से इन तीनों प्रोडक्ट के बारे में जान लिया होगा। हालांकि आपको ये जानकारी हासिल करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर खोज करने पड़ती, लेकिन हमने एक ही पोस्ट में इन सबके बारे में बता दिया है।

अगर आपको यह अच्छा लगा तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को शेयर करके सभी को सैमसंग के इन प्रॉडक्ट्स के बारे में बताएं। 

Leave a Reply