You are currently viewing Best Electric Bed Warmer : अब हीटर और रजाई की छुट्टी, आ गया नए जमाने का बेड वार्मर
Best Electric Bed Warmer : अब हीटर और रजाई की छुट्टी, आ गया नए जमाने का बेड वार्मर

Best Electric Bed Warmer : अब हीटर और रजाई की छुट्टी, आ गया नए जमाने का बेड वार्मर

Best Electric Bed Warmer : भारत के कई राज्यों में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते लोगों ने सर्दियों से बचने के लिए गरम कपड़े और राजाई-कंबल लेने शुरू कर दिए हैं।

ऐसे में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, मार्केट में नए-नए प्रोडक्ट देखने को मिल रहे हैं जो सर्दी से बचने के लिए बहुत ही आरामदायक हैं, उनमें से एक Electric Bed Warmer भी है।

क्या आप इस प्रोडक्ट के बारे में जानते है? आपके लिए Best Electric Bed Warmer कौन-सा होगा? इस प्रोडक्ट की कीमत क्या है? इस आर्टिकल के माध्यम से आज इन सभी जानकारियों को प्राप्त करेंगे।

Electric Bed Warmer क्या है

Electric Bed Warmer एक इलेक्ट्रिक वायर के साथ बनी बेडशीट है, जिसका काम आपके बिस्तर को गर्म रखना है।

ठण्ड के मौसम में अक्सर हम गर्म बिस्तर की तलाश करते हैं लेकिन रजाई के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं मिल पाता, ऐसे में इलेक्ट्रिक बेड वार्मर आपके लिए सबसे बेस्ट रहता है।

यह बेडशीट काफी मुलायम और Fabric मटेरियल से बनी होती है। इसमें आपको डबल बेड के लिए भी बेड शीट मिल जाती है।

इसके साथ मिलने वाले उपकरणों की बात करें, तो इसमें आपको एक रिमोट कंट्रोलर दिया जाता है, जिसकी मदद से आप अपनी बेडशीट का Temperature सेट कर सकते हैं।

Note : Electric Bed Warmer का उपयोग करने से पहले लोगों के मन में यह सवाल रहता है क्या बिजली से गरम करने वाले इस प्रोडक्ट में करंट लग सकता है?

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इस प्रोडक्ट को सेफ्टी के साथ डिजाइन किया जाता है। इसलिए करंट लगने का कोई चांस नहीं होता। लेकिन किसी प्रकार के Wire Issue के साथ रिस्क हो सकता है।

इसलिए आपको सलाह देना चाहेंगे कि आप पहले अपनी बेड शीट को गरम कर लें, इसके बाद बिजली का प्लग बंद कर दें फिर आप आसानी से ठंड में इस बेड शीट का उपयोग कर सकते हैं।

Best Electric Bed Warmer कौन से है

वैसे तो बेड वार्मर अनेक वैरायटी में उपलब्ध है। आप इनको साइज़, रंग, शीट मेटेरिअल के आधार पसंद कर सकते हैं।

लेकिन हम आपके साथ यहाँ पर उन Electric Bed Warmer के बारे में बताने वाले हैं जोकि लोगों द्वारा पसंद किये जा रहे हैं और इनको इस्तेमाल करने पर लोगों को अच्छा अनुभव भी देखने को मिल रहा है। 

यहाँ पर आप आगे Best Electric Bed Warmer के बारे में पढ़ेंगे।  

Warmland Single Bed Electric Bed Warmer

यह बेड शीट डॉक्टर द्वारा सुझाया गया एक बेस्ट Electric Bed Warmer है। यह कमर दर्द और गहरी नींद के लिए बेहद उपयोगी है।

इसमें 75 Watt की बिजली Consume होती है। ग्रीन कलर के साथ यह काफी आकर्षित दिखता है। इसके ख़ास फीचर यह है की यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है।

इसके लम्बाई 152 Cm है तथा चौड़ाई 75 Cm है। विंटर और बारिश जैसे मौसम में यह काफी उपयोगी साबित होता है। यह 5 साल की वारंटी के साथ काफी सस्ते में मिल जाता है।

BrandWarmland
Item model numbercozy05
Country OriginIndia
MaterialPolyester
ColorGreen
Wattage75 Watt
Special FeatureWaterproof,
ThemePlain
Weight1000 Gram
PriceCheck Here

Arcova Home Electric Bed Warmer

इस बेड वार्मर का साइज़  30*60 Inches है। इसका साइज़ बेसक छोटा हो, लेकिन ब्लू कलर कर यह Bed Warmer देखने पर लोगो का दिल जीत लेता है।

यह प्रोडक्ट काफी प्लेन और मुलायम है। यह Polyester से बना हुआ प्रोडक्ट है। यह बेड वार्मर वाटर प्रूफ होने के साथ टिकाऊ है।

इसमें Overheating Switch Off Feature मौजूद है, जिसकी वजह से यह ओवरहीट होने पर ऑटोमेटिक बंद हो जाता है।

इस प्रोडक्ट में एक ख़ास बात यह है कि बिजली खपत कम मात्रा में करता है। इसका औसतन वेट लगभग 920 ग्राम है।    

Safety Warning :

  • इस प्रोडक्ट को हीट करते टाइम ऑन कर के छोडना नहीं चाहिए।
  • इस Bed Warmer को फोल्ड कर के कभी भी हीट ना करें।
  • इस बेड सीट को किसी नुकीली चीजों से बचाना चाहिए ताकि इसके अंदर मौजूद वायर डैमेज ना हो। 
BrandArcova Home
StyleElectric Bed Warmer
Country OriginIndia
MaterialPolyester
ColorBlue
Size30*60 Inches
Special FeatureDurable
ThemePlain
Weight920 Gram
PriceCheck Here
electric bed warmer 

Home Elite Bed Warmer- Electric Double Bed Warmer 

यह सर्दी में उपयोग किया जाने वाला सबसे बेहतर डबल बेड Blanket (electric bed warmer double bed) है। Brown कलर होने के कारण गंदे होने की संभावना रहती है।

साइज़ की बात करे तो इसकी लम्बाई और चौड़ाई एक सामान (150 * 150) सेंटीमीटर है। डॉक्टर के अनुसार यह जोड़ो के लिए काफी अच्छा प्रोडक्ट है।

डबल सेफ्टी फीचर के साथ काफी आरामदायक है। इसका औसतन वजन 1 किलो 700 ग्राम है। इस प्रोडक्ट के साथ ही आपको 1 साल की गारंटी दी जाती है।

BrandHome Elite
Item Model NumberRG-EB-23
RecommendedRecommended By MBBS Doctor
ColorBrown
Size150*150 Centimeter
Special FeatureDouble Safety Feature
Watt70 Watts
Warranty1 Year
Weight1 Kilo 700 Gram
PriceCheck Here
electric double bed warmer

Expression Signature Electric Bed Warmer

इस बेड वार्मर का साइज़ 150*80 सेंटीमीटर है। इसके साथ ही आपको इसमें Automatic Shut-off कंट्रोल मिलता है। 3 हीटिंग लेवल के साथ आपको Auto Overheating Switch Off का ऑप्शन मिलता है।

यह मुलायम होने के साथ उपयोग करने में काफी आरामदायक है। इसको पर्पल रंग में डिजाइन किया गया है। इस प्रोडक्ट का औसतन भार 900 ग्राम है। सबसे ख़ास बात यह भारत में निर्मित किया गया है।

BrandExpressions
Item Model NumberExplore 01 SB
MaterialPolyester, Polyester Blend
ColorPurple
Size150*80 Cm
Special FeatureAdjustable Heat Setting
Watt70 Watts
Country Of OriginIndia
Weight900 Gram
PriceCheck Here

Expression Polar Electric Bed Warmer

बिजली से हीट होने वाला यह वार्मर बेहद सॉफ्ट है। आप इसके हीटिंग लेवल को रिमोट द्वारा चेंज कर सकते है और अपने अनुसार इसका टेंपरेचर सेट कर सकते हैं।

इसके साइज की बात करें तो(150 * 80)सेंटीमीटर  है इसके आपको दो हिस्से में केबल देखने को मिल जाती है।

एक पावर साइड केबल जोकि 6 फीट लंबी है और दूसरी कंट्रोल साइड केबल जिसकी लंबाई 2 फीट है।

इसमें आपको 3 लेवल की हीट सेटिंग मिलती है, जिसे अपनी आवश्यकता अनुसार आप सेट कर सकतें है। यह वार्मर 12 घंटो के बाद ऑटोमेटिक बंद हो जाता है।

इस तरह के प्रोडक्ट करेंट प्रूफ होते है और सेफ्टी के साथ मिलते है। इस पर सोने में काफी आरामदायक और गहरी नींद महसूस होती है।

BrandExpression
Item model numberExp polar 06 SB
Country OriginIndia
MaterialPolyester, Polyester Blend
ColorDark Grey
Wattage70 Watts
Special FeatureDual Safety Feature, Auto Off Feature
Normal FeatureAdjustable Heat Setting
Weight850 Gram
PriceCheck Here

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के अंत में आपने जाना Best Electric Bed Warmer कौन से है, जिसकी मदद से आप अपने सर्दियों को आरामदायक बना सकते है। आप इन सभी Bed Warmer का उपयोग करके कड़ाके की ठंड से खुद का बचाव कर सकते हैं।

इसके साथ ही जिन लोगो को जोड़ो का दर्द या कमर दर्द होता है उनके लिए यह डॉक्टर द्वारा सुझाया गया एक ख़ास प्रोडक्ट है। अपने अन्य सवालों और जवाबों के लिए कमेंट करना ना भूले।   

Electric Bed Warmer FAQs

Video: Electric Bed Warmer का इस्तेमाल कैसे करें | How to Use Electric Bed Warmer or Blanket

Leave a Reply