इन दिनों इंटरनेट पर एक चीज काफी वायरल हो रही है और चारो तरफ उसी चीज की बात हो रही है, जो कि Chat GPT है।
यदि हम ChatGPT की बात करे तो बहुत कम समय मे इसने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है।
Chat GPT की इसी लोकप्रियता को देखकर अब गूगल ने भी अपना AI आधारित चैट बोट लॉन्च करने की बात की है।
इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की आखिर Google Bard क्या है और Chat GPT को कैसे मात दे सकता है।
Contents
Google Bard देगा Chat GPT को मात!
गूगल बार्ड क्या है यह जानने से पहले आपके यह जानना आवश्यक है कि Chat GPT क्या होता है।
क्योंकि अभी भी बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें यही नही पता कि आखिर Chat GPT क्या है।
यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है जिसे Chat GPT के बारे में जानकारी हासिल है, तो यह वाकई में एक अच्छी बात है।
परंतु यदि आपको नही पता की Chat GPT क्या है तो कोई बात नही, हम आपको बता देते है। तो चलिए सबसे पहले हम आपको यह बताते है कि Chat GPT क्या है।
Chat GPT क्या है ? | What is Chat GPT in Hindi
Chat GPT को आसान भाषा मे समझे तो यह एक प्रकार का डीप मशीन लर्निंग बॉट है। इसका मतलब यह है कि यह आपके हर सवाल का जवाब देता है।
यह Microsoft Supported, OpenAI द्वारा विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित चैटबॉट है।
इस चैट बॉट को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। इस चैट बॉट की खास बात यह है कि यह आपके हर सवाल का जवाब देने की क्षमता रखता है।
जैसे कि यदि आपको ऑफिस के छुट्टी के लिए कोई एप्लीकेशन लिखना हो तो आप चैट बॉट के जरिए लिख सकते है, निबंध लिख सकते है।
अब आप जान चुके है Chat GPT क्या होता है। चलिए अब हम आपको बताते है कि Google Bard क्या है।
Google Bard क्या है ? | What Is Google Bard AI In Hindi
एक खबर के अनुसार ऐसा पता चला है कि जल्द ही गूगल Google सर्च इंजन के साथ-साथ डेवलपर्स के लिए एक चैटबॉट सेवा और AI (Artificial Intelligence) शुरू करने की योजना बना रहा है।
Google Bard भी chat GPT की तरह ही एक chat bot है, जो कि Microsoft Supported, Chat GPT को टक्कर देने के लिए बनाया जा रहा है।
अब आप जान चुके है कि Google Bard क्या है। चलिए अब हम आपको बताते ह की google Bard यह कौन से मॉडल पर काम करने वाला है।
Google Bard कौन से मॉडल पर काम करेगा ?
Google Bard की AI सर्विस, LAMDA यानी कि लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लिकेशन (Language Model for Dialogue Applications) पर काम करने वाली है, ऐसा सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग पर बताया है।
यह जो LAMDA एप्लीकेशन है इसे गूगल ने आज से करीब दो साल पहले ही लॉन्च कर दिया था।
साथ ही सुंदर पिचाई ने यह भी कहा है कि बार्ड यह लैंग्वेज मॉडल की शक्ति, बुद्धिमत्ता और क्रिएटिविटी का संयोजन होगा।
गूगल बार्ड यह यूज़र्स की प्रतिक्रिया और वेब पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर ज्ञान प्राप्त करेगा।
साथ ही सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग पर यह भी लिखा है कि “हम ये सुनिश्चित करने के लिए अपने खुद के इंटरनल टेस्टिंग के साथ बाहरी प्रतिक्रिया को जोड़ेंगे, ताकि बार्ड के जवाब क्वालिटी, सुरक्षा और असल दुनिया की जानकारी के लिए उच्च स्तर पर हों।
हम टेस्टिंग के इस चरण को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसमें सीखना और बार्ड की क्वालिटी और स्पीड में सुधार जारी रखेंगे.”
Video: Google Bard क्या है ? क्या Google Bard देगा Chat GPT को टक्कर!
Google AI Bard FAQs
निष्कर्ष | Conclusion
तो इस लेख में हमने आपको “Google Bard, Chat GPT को कैसे मात दे सकता है”, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।