वर्तमान समय में साइबर अपराध अपने चरण सीमा तक पहुंच चुका है और इसका सबसे बड़ा कारण है साइबर क्राइम के प्रति जागरूक ना होना।
जागरूक ना होने की वजह से साइबर क्राइम का शिकार अधिकतर महिलाएं ही बनती हैं।आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो भारत की एक तिहाई महिलाएं साइबर क्राइम का शिकार बन चुकी हैं, जिसमें से 18.3 फ़ीसदी महिलाएं ऐसी हैं जिनके साथ साइबर क्राइम हुआ है लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा तक नहीं है।
इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप जान पाएंगे कि Cyber Crime (साइबर अपराध) क्या है, इससे कैसे बचें और Cyber Crime कितने प्रकार के होते हैं, साइबर क्राइम से बचने के उपाय के अलावा साइबर क्राइम से पीड़ित होने के बाद क्या करना चाहिए के बारे में हम आपको बताएंगे।
Contents
- 1 Cyber Crime (साइबर अपराध) क्या है?
- 2 Cyber Crime (साइबर अपराध) के प्रकार | Types of Cyber Crime
- 2.1 हैकिंग | Hacking Meaning in Hindi
- 2.2 साइबर स्टॉकिंग | Cyber Stalking Meaning in Hindi
- 2.3 साइबर स्पाइंग | Cyber Spying Meaning in Hindi
- 2.4 साइबर बुलिंग | Cyber Bulling Meaning in Hindi
- 2.5 वायरस सॉफ्टवेयर | Virus Software Meaning in Hindi
- 2.6 ऑनलाइन नौकरी धोखाधड़ी | Online Job Fraud Meaning in Hindi
- 2.7 विशिंग | Vishing Meaning in Hindi
- 2.8 स्मिशिंग | Smishing Meaning in Hindi
- 2.9 सिम स्वैप स्कैम | SIM Swap Scam Meaning in Hindi
- 2.10 क्रैडिट कार्ड या डेबिट कार्ड धोखाधड़ी | Credit card or Debit card Fraud in Hindi
- 2.11 जासूसी | Espionage Meaning in Hindi
- 2.12 साइबर-स्क्वाटिंग | Cyber-Squatting Meaning in Hindi
- 2.13 डाटा ब्रीच | Data breach Meaning in Hindi
- 2.14 फ़िशिंग | Phishing Meaning in Hindi
- 2.15 फार्मिंग | Pharming Meaning in Hindi
- 2.16 वेबसाइट विरूपण | Website Defacement Meaning in Hindi
- 2.17 स्पैमिंग | Spamming Meaning in Hindi
- 2.18 क्रिप्टोजैकिंग | Cryptojacking Meaning in Hindi
- 2.19 रैंसमवेयर | Ransomware Meaning in Hindi
- 2.20 डिनायल ऑफ सर्विसेज | Denial of Services Meaning in Hindi
- 2.21 प्रतिरूपण और पहचान की चोरी | Impersonation and identity theft Meaning in Hindi
- 2.22 ट्रोजन हॉर्स और वर्म्स | Trojan horse and Worms Meaning in Hindi
- 3 साइबर क्राइम से बचने के उपाय:-
- 4 साइबर क्राइम से पीड़ित होने के बाद आपको क्या करना चाहिए?
- 5 ऑनलाइन Cyber Crime की शिकायत कैसे और कहां दर्ज करें (Register Cyber Crime Complaint online)
- 6 ऑनलाइन साइबर क्राइम की शिकायत करनें की प्रक्रिया (Cyber Crime Online Complaint Process)
- 7 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर | Cyber Crime Helpline Number
- 8 निष्कर्ष
- 9 Video:
Cyber Crime (साइबर अपराध) क्या है?
Cyber Crime का तात्पर्य ऑनलाइन ठगी (online fraud) या चोरी से है। यह एक ऐसा Crime है जिसमें कंप्यूटर और नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है।
सरल शब्दों में समझा जाए तो किसी डिजीटल उपकरण जैसे – फोन, कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट के माध्यम से किए जाने वाले अपराधों को साइबर क्राइम कहा जाता है। जैसे – किसी की वेबसाइट को हैक करना, ब्लैकमेलिंग करना, सिस्टम डेटा को चुराना, स्टॉकिंग, पोर्नोग्राफी आदि।
Cyber Crime (साइबर अपराध) के प्रकार | Types of Cyber Crime
साइबर क्राइम में अपराधी अपने सॉफ्टवेयर से आपके फोन या लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को जोड़ देते हैं और फिर बिना आपको खबर लगे आपके बिज़नेस से जुड़ी सभी जानकारी, आपकी बैंक डीटेल्स आदि हासिल करके आपको क्षति पहुंचाने का काम करते हैं।
यदि आप भी अपने लगभग सभी व्यवसायिक काम इंटरनेट के माध्यम से करते हैं तो आपके लिए Cyber Crime के कुछ महत्त्वपूर्ण प्रकारों के बारे में जानना बहुत आवश्यक है।
हैकिंग | Hacking Meaning in Hindi
जब कोई व्यक्ति गैरकानूनी रूप से इंटरनेट या किसी नेटवर्क की सहायता से बिना सामने वाले व्यक्ति की अनुमति के उसकी निजी जानकारियों को अपने कंट्रोल में ले लेता है, इस गैरकानूनी कार्य को ही हैकिंग नाम दिया गया है और इस गैरकानूनी कार्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति को हैकर (Hacker) कहा जाता है।
साइबर स्टॉकिंग | Cyber Stalking Meaning in Hindi
आज के समय में साइबर स्टॉकिंग का शिकार आए दिन लोग हो रहे हैं। साइबर स्टॉकिंग करने वाले अपराधी मुख्य रूप से सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्रामआदि) का सहारा लेते हैं।
ये अपराधी छोटे बच्चे और टीनएजर्स को अपना शिकार बनाते हैं। ये इन्हें अभद्र प्रकार की चैट करते हैं या फिर उन्हें गलत पिक्चर्स भी भेजते हैं।
अपराधी उन्हें अलग अलग आईडी से परेशान करता रहता है या फिर उन्हें ब्लैकमेल करता है। साइबर स्टॉकिंग साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है यदि पीड़ित व्यक्ति इसके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाता है तो तुरंत ही इस पर एक्शन भी लिया जाता है।
साइबर स्पाइंग | Cyber Spying Meaning in Hindi
साइबर स्पाइंग में अपराधी होटल के बाथरूम और कमरे में, शॉपिंग मॉल के ट्रॉयल रूम में छोटे कैमरे लगा देता है। इन कैमरों में वह अश्लील फोटो और वीडियोज रिकॉर्ड करके लोगों को ब्लैकमेल करने का काम करते हैं।
साइबर बुलिंग | Cyber Bulling Meaning in Hindi
साइबर बुल्लयिंग में अपराधी लड़के सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से दोस्ती करते हैं और फिर उस दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए उन लड़कियों से संबंध बना लेते हैं।
सम्बन्ध बनाने के दौरान वे उन लड़कियों की अश्लील फोटो व वीडियोज बना लेते हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं।
वे उन्हें लड़कियों को उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी देते हैं, ऐसे में पीड़िता डरकर अपराधी की शर्ते मानने के लिए मजबूर हो जाती हैं।
वायरस सॉफ्टवेयर | Virus Software Meaning in Hindi
वायरस सॉफ्टवेयर भी साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है। कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर और नेटवर्क होते हैं जिन्हें व्यक्ति अगर अपने फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड कर ले तो इससे आपका कंप्यूटर और फोन को पूरी तरह से हैक कर लिया जाता है।
इस हैकिंग के द्वारा आपके कंप्यूटर की संपूर्ण जानकारी अपराधी प्राप्त कर लेता है और आपके सभी अकाउंट का एक्सेस भी अपराधी को मिल जाता है।
ऑनलाइन नौकरी धोखाधड़ी | Online Job Fraud Meaning in Hindi
Online Job Fraud में किसी नौकरी के लिए जरूरतमंद व्यक्ति को ठगा जाता है। इसमें व्यक्ति को झूठी नौकरी का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ पैसे शुरू में ही जमा करने को बोला जाता है और जब नौकरी के लिए जरूरतमंद व्यक्ति पैसे दे देता है तो उसे नौकरी नहीं मिलती और ब्लॉक कर दिया जाता है।
विशिंग | Vishing Meaning in Hindi
Vishing में सीधे पैसों की धोखाधड़ी नहीं होती है बल्कि इसमें जालसाज call के जरिए आम नागरिक की व्यक्तिगत जानकारी जैसे – एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम सीवीवी और कार्ड की एक्सपायरी डेट, नेट बैंकिंग पासवर्ड या बैंक से जुड़ा ओटीपी आदि हासिल करने की कोशिश करता है।
एक बार जालसाज को किसी की व्यक्तिगत जानकारी मिल जाने पर वह उस नागरिक के बैंक अकाउंट को खाली कर देता है।
स्मिशिंग | Smishing Meaning in Hindi
Smishing की प्रक्रिया में साधारण व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज जाता है, जिसमें किसी आकर्षक ऑफर के बारे में लिखा होता है और साथ में कोई मोबाइल नंबर या किसी वेबसाइट का लिंक दिया रहता है।
जालसाजों का मुख्य उद्देश्य होता है व्यक्ति या तो दिए हुए नंबर पर फोन करे या दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।
उदाहरण के लिए, आपके mobile पर आए मैसेज में यह लिखा हो सकता है कि आपने 10 lakhs की लॉटरी जीती है, लॉटरी से जुड़ी अधिक information के लिए दिए गए link पर क्लिक करें या दिए हुए नंबर पर फोन करें।
अब व्यक्ति जब दिए गए नंबर पर फोन करता है तो कुछ पैसों की मांग की जाती है या अगर लिंक पर क्लिक करता है तो उसके मोबाइल में अनचाही गलत चीजें अपने आप डाउनलोड होने लगती हैं, जिससे मोबाइल हैक होने का खतरा रहता है।
सिम स्वैप स्कैम | SIM Swap Scam Meaning in Hindi
SIM Swap Scam में पीड़ित व्यक्ति के बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को धोखेबाज जालसाजी से हासिल कर लेते हैं। बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर हासिल करके वे OTP के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति के बैंक का पैसा चुरा लेते हैं।
क्रैडिट कार्ड या डेबिट कार्ड धोखाधड़ी | Credit card or Debit card Fraud in Hindi
Credit card या Debit card Fraud में धोखेबाज अपने शिकार (पीड़ित व्यक्ति) के क्रैडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल करते हुए बैंक से पैसे निकाल लेते हैं या अपने लिए खरीदारी कर लेते हैं।
जासूसी | Espionage Meaning in Hindi
व्यक्ति की जानकारी या आज्ञा के बिना उससे जुड़ा डाटा और जानकारी किसी अन्य व्यक्ति को देना या लगातार देते रहना Espionage कहलाता है।
साइबर-स्क्वाटिंग | Cyber-Squatting Meaning in Hindi
किसी दूसरे के नाम/ट्रेडमार्क को अपने फायदे के लिए ऑनलाइन इस्तेमाल करना Cyber-Squatting कहलाता है।
इसमें धोखेबाज किसी दूसरे कम्पनी या व्यक्ति के ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं या ऑनलाइन डोमेन खरीद लेते हैं और उसका इस्तेमाल खुद पैसे कमाने के लिए करते हैं।
डाटा ब्रीच | Data breach Meaning in Hindi
जब किसी भी गुप्त जानकारी को कोई बिना permission के access कर लेता है तो इस घटना को Data breach कहते हैं।
फ़िशिंग | Phishing Meaning in Hindi
फ़िशिंग में व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी जैसे – ग्राहक आईडी, डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर , कार्ड की एक्सपायरी डेट आदि को ईमेल के माध्यम से चुरा लिया जाता है। इसके लिए व्यक्ति को ऐसा ईमेल भेजा जाता है जो देखने में बिल्कुल सही और वास्तविक लगता है।
फार्मिंग | Pharming Meaning in Hindi
किसी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक को किसी दूसरी बेकार वेबसाइट पर भेजने के लिए जो attack किया जाता है उसे Pharming कहते हैं।
वेबसाइट विरूपण | Website Defacement Meaning in Hindi
किसी वेबसाइट के visual appearance को बदलने के लिए या वेबसाइट को अक्रिय करने के लिए जो attack किया जाता है उसे Website Defacement कहते हैं। इसमें हमलावर वेबसाइट पर अभद्र तस्वीरें और वीडियो डाल देता है ताकि वेबसाइट खराब दिखने लगे और बैन हो जाए।
स्पैमिंग | Spamming Meaning in Hindi
Spamming में व्यक्ति को मशीन के माध्यम से कई सारे E-mail या SMS बार-बार भेजे जाते हैं, जिनमें उन्हे किसी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने के लिए प्रेरित किया जाता है।
इन mails या SMS में किसी बिजनेस वेबसाइट का लिंक भी दिया रहता है ताकि लिंक के जरिए व्यक्ति उस वेबसाइट पर पहुंच कर खरीदारी करने लगे।
क्रिप्टोजैकिंग | Cryptojacking Meaning in Hindi
क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग के लिए computing resources का अवैध तरीके से इस्तेमाल करना Cryptojacking कहलाता है।
रैंसमवेयर | Ransomware Meaning in Hindi
Ransomware एक तरह का कंप्यूटर मैलवेयर होता है जो communication devices जैसे – लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेस्कटॉप आदि के files और storage media को इंक्रिप्ट कर देता है।
आसान शब्दों में lock कर देता है। अब अगर पीड़ित व्यक्ति को अपनी इंक्रिप्ट फाइल चाहिए तो उसे attacker को मुंहमांगी रकम देनी पड़ती है।
डिनायल ऑफ सर्विसेज | Denial of Services Meaning in Hindi
Denial of Services(DoS) में attacker के जरिए किसी ऑनलाइन सर्विस को रोकने का प्रयास किया जाता है ताकि कम्प्यूटर या कंप्यूटर नेटवर्क का मालिक या इंचार्ज उसे इस्तेमाल ना कर सके।
ऑनलाइन सर्विस को रोकने के लिए उस वेबसाइट पर बहुत सारा fake traffic भेज दिया जाता है जिससे वो वेबसाइट क्रैश हो जाती है।
प्रतिरूपण और पहचान की चोरी | Impersonation and identity theft Meaning in Hindi
किसी दूसरे इंसान के डिजिटल हस्ताक्षर, पासवर्ड, या किसी दूसरे विशेष पहचान को अपने लिए इस्तेमाल करना Impersonation और identity theft कहलाता है।
ट्रोजन हॉर्स और वर्म्स | Trojan horse and Worms Meaning in Hindi
Trojan horse एक ऐसा विनाशकारी प्रोग्राम है जो आपके कंप्यूटर में malicious programs/ users को घुसने का रास्ता खोलता है। यह malicious programs/ users आपके कंप्यूटर का data चोरी करने का काम करते हैं।
यह कोई वायरस नहीं है और यह देखने में भी साधारण एप्लीकेशन की तरह ही लगता है, इसलिए इसकी पहचान कर पाना और ज्यादा मुश्किल है।
Worms ऐसा malicious program है जो एक बार कंप्यूटर में घुस जाने पर network shares, local drive आदि में बार-बार अपनी नकल/ copy बनाते रहता है।
साइबर क्राइम से बचने के उपाय:-
वर्तमान समय में इंटरनेट के बिना कोई भी काम सम्भव नहीं है। इसलिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है।
आप यहां नीचे बताए गए tips को फॉलो करके साइबर क्राइम का शिकार होने से बच सकते हैं।
सुरक्षित इंटरनेट सेवा का ही उपयोग करें-
कई बार फ्री में हमे वाईफाई कनेक्शन मिल जाती है जिसका हम बिना सोचे समझे इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह फ्री में मिलने वाली इंटरनेट आपके लिए कितनी हानिकारक साबित हो सकती है।
आपको बता दें, कुछ ऐसे वाईफाई भी होते हैं जिनका इस्तेमाल करने से आपका फोन हैक हो जाता है और आपके फोन की सभी निजी जानकारी चुरा ली जाती है। इसलिए आप सदैव किसी भी फ्री मिलने वाई-फाई की सुविधा लेने से बचें।
अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें-
साइबर क्राइम की दुर्घटना आपके साथ न हो इसके लिए आप नियमित रूप से अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और अपने इंटरनेट के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें।
यदि आप अपने सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखेंगे तो कोई भी आपके सॉफ्टवेयर से आपके पर्सनल डाटा को नहीं चुरा पाएगा।
आप अपना व अपने परिवार से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई निजी जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर बिल्कुल भी न करें।
वर्तमान समय में लोगों के बीच एक अजीब सा ट्रेंड है, लोग अपने से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। कुछ स्टॉकर इसी का फायदा उठाते हैं और आप को फॉलो करना start कर देते हैं। जिससे आप कभी भी खतरे में पड़ सकते हैं।
इसलिए आप अपने से जुड़ी कोई भी important information को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भूलकर भी शेयर ना करें, इससे आप साइबर क्राइम से बच जाएंगे।
मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें-
साइबर क्राइम की दुर्घटना आपके साथ न हो इसके लिए आप अपनी निजी जानकारियों से जुड़ी सभी एप्लीकेशन में एक strong पासवर्ड लगाएं और अपने पासवर्ड को आपको नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए। ताकि कोई भी आपके पासवर्ड को क्रैक ना कर सके।
अपने बच्चों को इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान करें-
साइबर क्राइम के शिकार आज के समय में छोटे-छोटे बच्चे हो रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उनके बीच संपूर्ण जानकारी का अभाव होना। इसलिए माता-पिता का यह कर्तव्य बनता है कि वे अपने बच्चों को इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार में अवश्य समझाएं ताकि उनके बच्चों के साथ कुछ भी गलत न होने पाए।
साइबर क्राइम से पीड़ित होने के बाद आपको क्या करना चाहिए?
- यदि आपके साथ साइबर क्राइम हुआ है या फिर आप साइबर अपराध का शिकार हो रहे हैं तो आप सबसे पहले धैर्य से काम लीजिए।
- आप अपने घर में मौजूद लोगों को इसके बारे में पूरी सूचना दें और फिर आप तुरंत ही पुलिस की मदद लें।
- अपने साथ हुए साइबर क्राइम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हर जगह साइबर क्राइम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अलग-अलग पुलिस स्टेशन बनाए गए होते हैं, जहां पर आप की शिकायत दर्ज करने के बाद कार्यवाही आरंभ कर दी जाती है।
- यदि आप आपके साथ बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी हुई है तो आप सबसे पहले अपने बैंक से संपर्क करके अपने क्रेडिट, डेबिट और अन्य कार्ड बंद करने के लिए अर्जी करें।
- यदि आपके साथ सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक) से जुड़ी कोई भी दुर्घटना हुई है तो आप तुरंत फेसबुक फीडबैक के जरिए अपनी बात फेसबुक कंपनी तक पहुंचा देनी चाहिए। जिससे कोई भी व्यक्ति आपके सोशल मीडिया अकाउंट का गलत इस्तेमाल ना कर पाए।
- यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई साइबर क्राइम होता है तो आप इसकी जानकारी एफटीसी तक पहुंचा सकते हैं। एफटीसी तुरंत कार्यवाही आरंभ कर देगी।
ऑनलाइन Cyber Crime की शिकायत कैसे और कहां दर्ज करें (Register Cyber Crime Complaint online)
अपने साथ हुए Cyber Crime की शिकायत आप बिना कहीं गए घर बैठे भी online कर सकते हैं।
सरकार ने साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट cybercrime.gov.in शुरू की है, जिसके माध्यम से आप बिना कहीं गए घर बैठे भी online Cyber Crime की शिकायत कर सकते हैं।
ऑनलाइन वैबसाइट पर Cyber Crime Complaint दर्ज होने के बाद गृह मंत्रालय से मामले की जांच के लिए प्रदेश पुलिस को भेज दिया जाता है। साथ ही एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ती भी की जाती है जो समय-समय पर इसकी रिपोर्ट मंत्रालय में भेजता है।
ऑनलाइन साइबर क्राइम की शिकायत करनें की प्रक्रिया (Cyber Crime Online Complaint Process)
Step 1: साइबर अपराध से सम्बंधित शिकायत दर्ज करनें के लिए आप राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर जाएँ।
Step 2: वहां आपको होम पेज पर Report Women/Child Related Complain में Report Anonymously के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3: क्लिक करते ही आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको File a Complaint के option पर क्लिक करना है।
Step 4: आपके सामनें एक फार्म खुल कर आएगा, जिसमें आपको अपने बारे में information देना होगा और आपको अपने साथ हुए Cyber Crime के बारे में विवरण देना होगा।
Step 5: अब आप Next पर क्लिक करके आगे बढ़ते जाना है। आपकी शिकयत सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगी।शिकायत दर्ज होने के बाद आपको एक Complaint No. मिलेगा। इस Complaint No. की सहायता से आपने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।
साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर | Cyber Crime Helpline Number
cyber crime complaint की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के अतिरिक्त आप cyber crime helpline number 1930 पर भी संपर्क कर सकते हैं। पहले यह हेल्पलाइन नंबर –155260 था जिसे अब बदलकर 1930 कर दिया गया है।
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी “Cyber Crime (साइबर अपराध) क्या है और इससे कैसे बचें” पसंद आयी होगी।
इस जानकारी को आप अपने friends के साथ व अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करें।आप इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल, सलाह या सुझाव हमें Comment Box में भी दे सकते हैं।
Pingback: Vishing क्या है |vishing Meaning In Hindi - The Reviewer
Pingback: Debit Credit Card साइबर फ्रॉड कैसे होता है और इससे कैसे बचें? - The Reviewer
Pingback: ऑनलाइन जॉब फ्रॉड क्या है और इससे कैसे बचें? - The Reviewer