You are currently viewing Online Fraud के नए तरीके क्या हैं और इनसे कैसे बचें?
Online Fraud के नए तरीके क्या हैं ?

Online Fraud के नए तरीके क्या हैं और इनसे कैसे बचें?

जिस तरह से हमारा देश टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ते जा रहा है उसी तरह से Online Fraud होने की समस्या भी बढ़ती जा रही है।

क्योंकि इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड करने वालो ने पुराने तरीको से फ्रॉड करना बंद कर दिए है और अब कुछ नए तरीके से फ्रॉड करना शुरू कर दिया है।

तो जिन नए तरीकों से ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा है, वह सभी नए तरीके आपको पता होना आवश्यक है।

इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको “Online Fraud के नए तरीके क्या हैं और इनसे कैसे बचें?” इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Online Fraud के नए तरीके क्या हैं ?

वैसे देखा जाए तो हर कोई अलग अलग तरीके से ऑनलाइन फ्रॉड कर रहा है।

परंतु उनमें से कुछ फ्रॉड करने के तरीके नए और सबसे ज्यादा मशहूर है जिनका ज्यादातर इस्तेमाल फ्रॉड करने वाले लोगो द्वारा किया जा रहा है।

नीचे हम आपको एक-एक करके वह सभी तरीके बताने जा रहे है।

बैंक एकाउंट ब्लॉक के नाम पर फ्रॉड

इन दिनों फ्रॉड करने वाले लोग यह लोगो को कॉल करके यह बोलते है कि उनका बैंक एकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है और उस एकाउंट को अनब्लॉक करने के लिए वह लोगो से उनकी बैंक डिटेल्स ले लेते है।

तो यदि आपको भी ऐसा कॉल आये और आपसे आपके बैंक की डिटेल्स मांगी जाए तो आपको बिल्कुल भी अपनी बैंक की डिटेल्स नही देना है।

क्योंकि यदि आप किसी को भी अपने बैंक एकाउंट की डिटेल्स देते है तो ऐसे में आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

कॉल पर बैंक डिटेल्स मांगने वाला व्यक्ति फिर चाहे वह आपके बैंक का ही क्यो न हो उसे भी डिटेल्स न दें।

यदि आप चाहो तो आप बैंक में जाकर इस बारे में संपर्क करके जानकारी हासिल कर सकते है कि क्या सच में बैंक के अधिकारी को आपकी बैंक की डिटेल्स चाहिए या नही।

बिजली कटौती के नाम पर फ्रॉड

इन दिनों बहुत से लोग बिजली कटौती के नमम पर भी लोगो के साथ फ्रॉड कर रहे हैं। यह फ्रॉड करने वाले लोग बाकी लोगो के मोबाइल फ़ोन पर मैसेज करते है।

उस मैसेज में ऐसा लिखते हैं कि उनके घर की बिजली कटने वाली है और उनके घर की बिजली ना कटे इसीलिए उनको एक नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाता है।

दरअसल यह नंबर किसी बिजली विभाग का नही होता है, बल्कि यह नंबर फ्रॉड करने वालो का होता है। और वह कॉल पर कॉल करने वाले व्यक्ति की सारी पर्सनल जानकारी प्राप्त कर लेते है।

और फिर वह लोग जानकारी प्राप्त करने के बाद फ्रॉड करते है और आपके बैंक एकाउंट में मौजूद पूरे पैसे गायब कर देते है।

तो यदि आपको भी कभी बिजली कटौती के नाम पर किसी का फोन आता है तो आप सतर्क हो जाएं।

अगर हो सके तो बिजली विभाग में जाकर उस कॉल के बारे में जानकारी प्राप्त करे कि क्या सच मे बिजली विभाग ने ही कॉल किया था या नहीं।

लोन अप्रूव होने के नाम पर फ्रॉड

ज्यादातर फ्रॉड करने वाले लोग इसी तरीके का इस्तेमाल करके लोगो के साथ फ्रॉड करते हैं।

आपने देखा होगा कि कई बार आपको लोन अप्रूव का मैसेज आता है और वह भी तब जब आपने किसी लोन के लिए अप्लाई ही नही किया है।

और उस मैसेज में एक लिंक भी दी जाती है जिसपर आपको क्लिक करने के लिए कहा जाता है।

यदि आप उस लिंक पर क्लिक करते है तो एक ऐसा पेज खुलता है जहां पर आपसे आपकी पूरी डिटेल्स मांगी जाती है।

और यदि आप वहां पर अपनी पर्सनल डिटेल्स दे देते है तो फिर आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

तो इस तरह के सभी मैसेज से आपको सावधान रहना है और ऐसी कोई भी लिंक पर क्लिक करने से बचना है।

सिर्फ इतना ही नही बल्कि कई बार आपको कॉल भी आ सकते है और लोन देने के या अप्रूव करने के नाम पर आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मांगी जाती है। तो ऐसे कॉल से भी आपको सावधान रहना है।

लकी ड्रॉ के नाम पर फ्रॉड

कई बार यह फ्रॉड करने वाले लोग आपको कॉल करते है और ऐसा कहते है कि लकी ड्रा में आपका नाम आया है या फिर लकी ड्रा में आपका नंबर लगा है।

और लकी ड्रा में नंबर लगने के कारण आपको इतने लाख रुपये मिलने वाले है, परंतु यह सब एक तरह का फ्रॉड ही होता है। क्योंकि कोई भी इंसान ऐसा नही होता है जो आपको फ्री में लाखों रुपये देगा।

यह फ्रॉड करने वाले लोग लकी ड्रा के नाम पर आपके बैंक की डिटेल्स हासिल कर लेते ह और आपके बैंक में जितने भी पैसे मौजूद है वह सब निकाल लेते है।

तो आपको कभी भी लकी ड्रा के नाम पर कोई कॉल या मैसेज आये तो आपको सावधान हो जाना है।

उनसे किसी भी तरह की अपनी कोई पर्सनल जानकारी शेयर न करे, अन्यथा आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

सेकंड हैंड चीजे बेचने के नाम पर फ्रॉड

जब आप फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है तो आपको कई बार ऐसी पोस्ट दिखाई देती है कि कोई इंसान अपने घर की सभी चीजें बेचना चाहता है।

खासतौर पर इन दिनों फौजीयो के पद का इस्तेमाल करके ऐसा किया जा रहा है।

फ्रॉड करने वाले लोग ऐसी पोस्ट लिखते हैं कि वह एक फौजी है जैसे की Army, Navy या Indian Air Force से है।

और उनकी ट्रांसफर किसी अन्य स्टेट में होने के कारण वह अपनी गाड़ी घर या अन्य चीजें बेचना चाहते है।

क्योंकि हम अपनी सेना पर पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं इसका fraudster फायदा उठाते हैं।

Online Fraud के नए तरीके क्या हैं और इससे कैसे बचें?

और ऐसे में यदि आप उनसे कॉन्टैक्ट करते है तो वह आपको पहले कुछ रुपये एडवांस में देने के लिए कहते है।

लेकिन जब आप उन्हें एडवांस के तौर पर कुछ हजार रुपये भेजते हैं तो उसके बाद आपका उनके साथ कोई कॉन्टैक्ट ही नही हो पाता है।

UPI के नाम पर फ्रॉड

कई बार फ्रॉड करने वाले UPI के नाम पर भी फ्रॉड कर देते है। आपने देखा होगा कि कई बार आपको मेल या मैसेज आता है कि आपकी UPI ID चेंज हो गयी है और नई UPI आईडी सेट करने के लिए आपसे OTP मांगा जाता है।

कुछ लोगो को इसके बारे में पता होने के कारण वह लोग अपनी OTP किसी से शेयर नही करते है। परंतु बहुत से लोगो को फ्रॉड करने वाली यह बात सच लगती है और वह OTP शेयर कर देते है।

जब आप OTP शेयर करते है तो फ्रॉड करने वाला व्यक्ति आपकी UPI Id का इस्तेमाल करके आपके बैंक में मौजूद सभी पैसे अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर देते है और इस तरह से आपके साथ एक स्कैम हो जाता है।

आपको एक बात याद रखनी है कि आपकी UPI आईडी अपने आप कभी भी चेंज नही होती है। आप खुद ही अपनी UPI आईडी को चेंज कर सकते है। आपके अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति आपकी UPI आईडी बदल नही सकता है। तो आपको ऐसे मेल या मैसेज से सावधान रहना है।

गलती से बैंक एकाउंट में पैसे जाने का फ्रॉड

कई फ्रॉड करने वाले लोग आपको मैसेज के द्वारा ऐसा कहते है कि आपके एकाउंट में 25000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए है।

हालांकि यह मैसेज वह खुद अपने नंबर से भेजते है और बादमे वही लोग आपको कॉल करके यह कहते है कि आपके एकाउंट में गलती से पैसे चले गए है और आप हमें हमारे पैसे वापस कर दीजिए।

तो ऐसे में सबसे पहले आपको अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहिए। क्योंकि ऐसे मैसेज फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ही भेजते है।

तो यदि आपके बैंक एकाउंट में कोई भी पैसे ट्रांसफर नही हुए है तो आप सतर्क हो जाए और कॉल करने वाले फ्रॉड व्यक्ति को पोलिस का नाम बताकर फोन बंद कर देना है।

कई लोग केवल मैसेज देखकर फ्रॉड करने वाले लोगो पर भरोसा कर लेते है और बाद में उनके साथ स्कैम हो जाता है। परंतु आपको इन सभी लोगो से सतर्क रहना है।

आपके रिलेटिव्स बनकर फ्रॉड

इन दिनों फ्रॉड करने का यह तरीका भी काफी पॉपुलर होता जा रहा है। सबसे पहले तो फ्रॉड करने वाले आपको कॉल करते हैं।

फिर वो लोग यह कहते है कि वह आपके रिलेटिव्स है या फिर आपके बेटा या बेटी के दोस्त हैं और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है।

परंतु आपको उन्हें पैसे देने से पहले 10 बार सोच लेना चाहिए या फिर उनकी पूरी जानकारी हासिल कर लेना चाहिए और उसके बाद ही उन्हें पैसे देने की सोचे।

यदि आप उनके एक कॉल करने पर भावुक होकर उन्हें पैसे ट्रांसफर कर देंगे तो ऐसे में आपके साथ फ्रॉड होने की पूरी संभावना है।

YouTube Channel Video या E-Commerce Product के like के नाम पर ठगी

आजकल साइबर क्रिमिनल्स ने ठगी के नए-नए तरीके खोज लिए हैं। आजकल आपको व्हाट्सप्प या किसी और तरीके से मैसेज किया जाता है।

जिसमें आपको यूट्यूब चैनल के विडिओ को लाइक करने को कहा जाता है और इसके बदले आपको हर लाइक के 50 रुपए देने का लालच दिया जाता है।

आपका भरोसा जीतने के लिए शायद शुरुवात में आपको कुछ पैसा दे दिया जाए। इसके बाद ये आपको मोटी कमाई का लालच देकर आपसे पैसे जमा करने को कहते हैं।

इस तरीके से ये ठग आपसे हजारों या लाखों रुपए तक ऐंठ लेते हैं। इनसे बचने का यही तरीका है कि आप इस तरह के मैसेज नजरंदाज करें।

हमें भी इस तरह के मैसेज मिलते रहते हैं जिसे हम नीचे शेयर कर रहे हैं ताकि आप इस तरह किसी के झांसे में न आयें –

Online Fraud के नए तरीके क्या हैं और इससे कैसे बचें?
यूट्यूब चैनल विडिओ लाइक स्कैम व्हाट्सप्प मैसेज

इसी तरह से किसी मैसेज में आपको किसी ecommerce वेबसाईट पर किसी प्रोडक्ट को लाइक करने को कहा जाता है और इसके बदले आपको हर लाइक के 50 रुपए देने का लालच दिया जाता है।

भले ही आपको शुरुवात में कुछ पैसा दे दिया जाए। लेकिन बाद में मोटी कमाई का लालच देकर ये ठग आपसे हजारों या लाखों रुपए तक ऐंठ लेते हैं।

Online Fraud के नए तरीके क्या हैं और इससे कैसे बचें?
E-commerce Website Product लाइक स्कैम व्हाट्सप्प मैसेज

इनसे बचने का यही तरीका है कि आप इस तरह के मैसेज नजरंदाज करें और हो सके तो इनके नंबर या आइडी को ब्लॉक कर दें।

Online Fraud के नए तरीके क्या हैं और इससे कैसे बचें?
Online Fraud के नए तरीके क्या हैं और इससे कैसे बचें?

यदि आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो आप सबसे पहले साइबर थाने में इसकी रिपोर्ट करें और नीचे दी गई गवर्नमेंट की वेबसाईट या हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन (Amazon, Flipkart) इत्यादि पर ऐड्रेस वेरीफिकेशन (Address Verification) के नाम पर ठगी

आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते हैं। इसी का फायदा उठाकर जालसाज ठगी को अंजाम देते हैं। 

साइबर ठग किसी तरह इस बात की जानकारी जुटा लेते हैं कि आपने ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Flipkart, Amazon इत्यादि से कोई सामान ऑर्डर किया है। 

इसके बाद साइबर ठग आपको कॉल करके कहता है कि आपका ऑर्डर किया हुआ सामान आपको तभी डिलीवर होगा जब आप अपना एड्रेस वेरीफिकेशन कर देंगे। 

अपना एड्रेस वेरीफिकेशन के नाम पर साइबर ठग आपको ₹1 से ₹5 या कोई भी छोटी amount transfer करने को कहेंगे।  

इसके बाद साइबर ठग आपके नंबर पर एक एसएमएस (SMS) भेजेंगे जिसमें एक लिंक होगा, अब वो fraudster या जालसाज आपको इस लिंक पर क्लिक या टच करने को कहेंगे।  

जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा।

आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको बैंक का नाम, यूपीआई आईडी (UPI ID) से लिंक मोबाइल नंबर, अमाउंट और आपका यूपीआई पिन (UPI PIN) दिखाई देगा। 

जैसे ही आप यह सारी डीटेल्स भरकर दे देंगे, तो इसके बाद आपका UPI Account हैक कर लिया जाएगा। 

अगर इस प्रकार का कोई भी फोन या sms आपके पास आता है तो सावधान हो जाएं और इस प्रकार के फोन या sms को नजरंदाज करें।

UPI से Online Fraud करने का नया तरीका | Live देख लो Google Pay, Phone Pe, Paytm से फ्रॉड

साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल | Cyber Crime Helpline Number & Portal

सरकार ने साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए  ऑनलाइन वेबसाइट  cybercrime.gov.in शुरू की है, जिसके माध्यम से आप बिना कहीं गए घर बैठे भी online Cyber Crime की शिकायत कर सकते हैं।

cyber crime complaint की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के अतिरिक्त आप cyber crime helpline number 1930 पर भी संपर्क कर सकते हैं। पहले यह हेल्पलाइन नंबर –155260 था जिसे अब बदलकर 1930 कर दिया गया है।

निष्कर्ष | Conclusion

तो इस लेख में हमने आपको “Online Fraud के नए तरीके क्या हैं और इनसे कैसे बचें?” इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको आज के इस लेख से संबंधित और कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमे पूछ सकते है।

Leave a Reply