मशहूर टेक कंपनी रियलमी मार्केट में लगातार नये-नये स्मार्टफोन पेश कर रही है।
अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने Realme GT 6T स्मार्टफोन लॉन्च किया था, यह मोबाइल ग्राहकों को खूब पसंद आया।
अब इसी बीच कंपनी ने अपना एक और धांसू स्मार्टफोन Realme 12+ 5G लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को आकर्षित लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ पेश किया है।
फोन का लुक देखने में काफी शानदार लग रहा है और इसे कई मटेरियल में बनाया गया है। आईए Realme 12+ 5G Specification & features पर नजर डालते हैं।
Contents
- 1 Realme 12+ 5G Specifications in Hindi
- 2 Realme 12+ 5G launch Date in India
- 3 Realme 12 Plus 5G Price in India
- 4 Realme 12 Plus 5G FAQ’s
- 4.1 1. Realme 12+ 5G स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा?
- 4.2 2. Realme 12+ 5G स्मार्टफोन की कीमत कितनी है?
- 4.3 3. Realme 12+ 5G स्मार्टफोन में कितने mAh की बैटरी है?
- 4.4 4. Realme 12+ 5G स्मार्टफोन में कौन से प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है?
- 4.5 5. Realme 12+ 5G स्मार्टफोन में कितने MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है?
- 4.6 यह भी पढ़ें :-
- 5 Conclusion
Realme 12+ 5G Specifications in Hindi
रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 12 Plus 5G वर्तमान समय में काफी चर्चाओं में बना हुआ है, क्योंकि कंपनी इसे जिस प्राइस रेंज में ऑफर कर रही है उतने में शायद ही कोई स्मार्टफोन इतने फीचर्स के साथ आता हो।
Realme 12+ 5G में Wi-Fi 802 और Bluetooth 5.2 के साथ GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS, और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिये जा रहे हैं।
वही फोन को अनलॉक करने के लिए डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सिक्योरिटी ऑप्शन मिल रहा है।
बता दे यह स्मार्टफोन IP54 की रेटिंग के साथ आता है और महज 190 ग्राम का है। 3.5mm जैक हेडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर्स 7.9 mm की थिकनेस के साथ आने वाला रियलमी 12 प्लस 5G ग्लास फ्रंट, Eco leather बैक और Plastic frame के साथ आता है।
Specifications | Realme 12+ 5G |
डिस्प्ले | 6.67- inch FHD+ AMOLED display with 120hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7050 (6nm) |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
रेयर कैमरा | 50MP + 8MP + 2MP |
रैम | 8GB, 12GB |
स्टोरेज | 256GB |
बैटरी | 5000mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 14 |
Realme 12+ 5G Display
Realme 12+ 5G स्मार्टफोन में आपको एक फ्लैट स्क्रीन देखने को मिलेगी जो HDR10+ और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली 6.67 इंच की एक Full HD + AMOLED डिस्प्ले है।
यह डिस्प्ले 2000 nits तक की ब्राइटनेस के साथ आती है और इसका बॉडी टू स्क्रीन रेशों 87.3 प्रतिशत है।
इसके अलावा डिस्प्ले के रेजोल्यूशन की बात करें तो यह 1080 x 2400 pixels और इसकी डेंसिटी 395 ppi है।
यह हैंडसेट रेनवॉटर स्मार्ट टच के साथ आता है जो पानी मे भीगने पर भी डिस्प्ले टच को सपोर्ट करता है, यानी आप गीले हाथ होने के बावजूद भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Realme 12+ 5G Camera
रियलमी अपने इस स्मार्टफोन को ट्रिपल बैक कैमरा और एक फ्रंट कैमरे के साथ मार्केट में लेकर आई है।
इसमें मिलने वाले बैक कैमरे की बात करें तो इसका कैमरा प्राइमरी 50MP Sony LYT-600 लेंस है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है।
इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर सेंसर दिया गया है।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मौजूद है, कैमरे के मामले में स्मार्टफोन अपने ग्राहक को निराश नहीं करेगा।
Realme 12+ 5G Processor
अब अगर रियलमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसे पावरफुल बनाने के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 7050 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 6nm का एक Octa-core प्रोसेसर है और इसका AnTuTu स्कोर 5.58 लाख से भी ज्यादा निकलकर आता है। ऐसे में यह काफी हैवी वर्क कर सकता है।
Realme 12+ 5G Software
रियलमी 12 प्लस 5G एंड्रॉयड के अब तक के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है और Realme UI 5.0 पर काम करता है।
माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन में 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 3 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट देखने को मिल सकता है।
Realme 12+ 5G Storage
कंपनी ने अपने इस हैंडसेट को कई स्टोरेज ऑप्शन में मार्केट में उतारा है।
यह स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले ऑप्शन में मार्केट में आया है।
हालांकि भारत में लांचिंग के बाद इसे और भी कई स्टोरेज वेरिएंट में देखा जा सकता है।
Realme 12+ 5G Battery
बैटरी की बात करें तो रियलमी 12 प्लस 5G मोबाइल में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए कंपनी इसके साथ 67W का फास्ट चार्जर दे रही है।
इस चार्जर से मोबाइल महज 19 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है, वहीं 40 से 45 मिनट में स्मार्टफोन फुल चार्ज हो सकता है।
Realme 12+ 5G launch Date in India
अब अगर Realme 12+ 5G launch in India बात करें तो जानकारी के लिए आपको बता दें अभी यह स्मार्टफोन केवल इंडोनेशिया और मलेशिया में लॉन्च किया गया है।
अभी इसकी भारत में लॉन्च नहीं हुई है। लेकिन आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन अगले महीने 6 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है।
अगले महीने की 6 तारीख को पता चल जाएगा कि रियलमी के इस स्मार्टफोन में कौन-कौन से स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
Realme 12 Plus 5G Price in India
रियलमी 12 प्लस 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत इंडोनेशिया में IDR 41,99,000 (लगभग 22,200 रुपये) है।
इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत मलेशिया में MYR 1,499 यानी लगभग 26,200 रुपये के आसपास है।
हालांकि जब यह स्मार्टफोन भारत में आएगा तो इसकी कीमत इतनी ही होगी या फिर अलग होगी? यह तो इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।
Realme 12 Plus 5G FAQ’s
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
Conclusion
रियलमी के आगामी स्मार्टफोन Realme 12+ 5G स्मार्टफोन को इंडोनेशियाई और मलेशिया मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और अब इसकी इंडिया में लॉन्च होने की तैयारियाँ चल रही है और हम आपके लिए इसकी इंडिया में लॉन्चिंग से पहले ही Realme 12+ 5G Specification, features & Price के बारे में सभी जानकारियाँ खोजकर ले आये है।
हमें आपसे पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी और आप इसे आगे सभी के साथ जरूर शेयर करेंगे।