Motorola Edge 50 Neo: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला हर महीने अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है।
वहीं कंपनी के जितने भी स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं उन्हें भारतीय यूजर्स का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच मोटोरोला ने अपना एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
मोटो ने अपनी एज 50 सीरीज (Motorola Edge 50 Series) में विस्तार करते हुए सीरीज का 5वां स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
बता दें मोटो एज 50 सीरीज में अब तक Motorola Edge 50, Motorola Edge 50 Fusion, Motorola Edge 50 Pro और Motorola Edge 50 Ultra 4 स्मार्टफोन थे, लेकिन अब इसमें Motorola Edge 50 Neo भी शामिल हो गया है।
मोटोरोला एज 50 नियो, 25 हज़ार के बजट में लॉन्च किया गया है और इस रेंज में आने वाला यह एक तगड़ा कंपैक्ट स्मार्टफोन है, जिसमें सभी तरह के फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।
आईए Motorola Edge 50 Neo Specifications and features के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Contents
- 1 Motorola Edge 50 Neo Specifications & Features in Hindi
- 1.1 Motorola Edge 50 Neo Display
- 1.2 Motorola Edge 50 Neo Camera
- 1.3 Motorola Edge 50 Neo Processor
- 1.4 Motorola Edge 50 Neo Storage
- 1.5 Motorola Edge 50 Neo Software
- 1.6 Motorola Edge 50 Neo Battery
- 1.7 Motorola Edge 50 Neo Launch Date in India
- 1.8 Motorola Edge 50 Neo Price in India
- 1.9 FAQs
- 1.10 1. Motorola Edge 50 Series में कितने स्मार्टफोन आते हैं।
- 1.11 2. Motorola Edge 50 Neo की सेल कब शुरू होगी?
- 1.12 3. Motorola Edge 50 Neo की कीमत कितनी है?
- 1.13 Conclusion
Motorola Edge 50 Neo Specifications & Features in Hindi
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 25 हज़ार रुपए के बजट में आने वाला एक बेहतरीन और ड्यूरेबल स्मार्टफोन है, जिसमें डुअल सिम 5G, वाईफाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, GSM / HSPA, 16 5G बैंड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल रहे हैं।
यह एज 50 सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जो MIL810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड रेटिंग के साथ आया है।
यानी आप इसे कितना भी गिरा लें, इसकी बिल्ड क्वालिटी इतनी मजबूत है कि इस पर आसानी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
इस सिग्मेंट में आने वाले किसी स्मार्टफोन में भी मिलिट्री ग्रेड की रेटिंग नहीं मिलती है। वही सिक्योरिटी के लिए फेस लॉक और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और पानी और धूल मिट्टी से बचाव के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है।
Motorola Edge 50 Neo वेट और थिकनेस के मामले में भी काफी ज्यादा प्रीमियम फील कराता है क्योंकि यह केवल 8.01mm मोटा है और इसमें महज 171 ग्राम वजन है।
Specifications | Motorola Edge 50 Neo |
डिस्प्ले | 6.4-inch LTPO P-OLED display with 120hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7300 |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
रेयर कैमरा | 50MP + 13MP + 10MP |
रैम | 8GB |
स्टोरेज | 256GB |
बैटरी | 4310mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 14 with 5 year OS Update. |
रिज़ॉल्यूशन | 1256 x 2760 Pixels |
Motorola Edge 50 Neo Display
मोटोरोला एज 50 नियो अपनी डिस्प्ले की वजह से सबसे ज्यादा चर्चाओं में है, क्योंकि इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ 6.4 इंच की LTPO P-OLED डिस्प्ले दी गई है।
यह एक फ्लैट डिस्प्ले है जो 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और 1256 x 2760 पिक्सल रेजोल्यूशन और HDR10+ के सपोर्ट के साथ आती है।
खास बात तो यह है कि इसमें 3000nits की पिक ब्राइटनेस की गई है और इसका Screen-to-body ratio 90.8 प्रतिशत व पिक्सल डेंसिटी 474 ppi है।
Motorola Edge 50 Neo Camera
मोटो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में LYTIA 700C सेंसर के साथ 50MP का मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड एंगल और 3x optical zoom के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 4K@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता वाला 32MP का कैमरा दिया गया है।
बता दे फोटो खींचने के बाद आप एआई फोटो अनब्लर, एआई मैजिक इरेजर और एआई मैजिक एडिटर से फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं।
Motorola Edge 50 Neo Processor
बता दे परफॉर्मेंस के मामले में भी मोटो एज 15 नियो एक बेहतरीन स्मार्टफोन है, जिसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
यह एक प्रोसेसर है जो यूजर्स को 2.5 GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड का एक्सपीरियंस प्रदान करता है। 4nm फेब्रिकेशन पर बेस्ड इस चिपसेट का AnTuTu Score 6 लाख के आसपास का आता है।
Motorola Edge 50 Neo Storage
Motorala ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को फिलहाल 8GB LPDDR4X रैम + 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, हालांकि भविष्य में इसे अन्य वेरिएंट में भी लाया जा सकता है।
Motorola Edge 50 Neo Software
वेगन लेदर की फिनिशिंग के साथ आने वाले Edge 50 Neo का एक प्लस पॉइंट इसका सॉफ्टवेयर भी है।
दरअसल यह स्मार्टफोन एंड्राइड के अब तक के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर Android 14 पर बेस्ड है और कंपनी ने इसमें 5 साल के मेजर अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
Motorola Edge 50 Neo Battery
मोट के इस न्यू डिवाइस में 4310 mAh की बैटरी दी गई है, हालाकि एज 50 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में 5000mAh या उससे बड़ी बैटरी दी जा रही है।
लेकिन इसमें कंपनी ने एक मीडियम साइज की बैटरी दी है, जिसके पीछे के दो कारण हैं एक तो यह हैंडी और कंपैक्ट फोन है, यानी यह औरों के मुकाबले साइज में काफी छोटा है।
वही साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। ऐसे में इस फोन के स्मार्टफोन में कम एमएएच बैटरी ही दी जा सकती थी। 15W की वायरलेस चार्जिंग के अलावा इसमें 68W की फास्ट चार्जिंग भी मिल रही है।
Motorola Edge 50 Neo Launch Date in India
बता दे मोटोरोला ने 16 सितंबर 2024 को अपनी एज 50 सीरीज में विस्तार करते हुए Motorola Edge 50 Neo को लॉन्च कर दिया है।
हालांकि इसकी सेल 24 सितंबर से शुरू होगी, जिसके बाद आप इसे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला ऑनलाइन वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
Motorola Edge 50 Neo Price in India
अब यदि इस हैंडसेट की कीमत की बात करें तो जानकारी के लिए आपको बता दें इस स्मार्टफोन के सिंगल वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है।
हालांकि फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान HDFC या ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1 हज़ार रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
बता दें इस स्मार्टफोन को नॉटिकल ब्लू, लैटे, ग्रिसेल और पोइंसियाना जैसे शानदार कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
FAQs
यह भी पढ़ें:-
Conclusion
आज हमने आपको Motorola Edge 50 Series के 5वें स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Neo के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।
हमें उम्मीद है आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स पसंद आए होंगे। 25 हज़ार की रेंज का यह बेस्ट स्मार्टफोन है और अगर आप इस रेंज में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।