You are currently viewing ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हुआ Moto G96 5G, 5500mAh बैटरी के साथ मिलेगी 3D Curved डिस्प्ले
Motorola G96 5G Price and Specifications in hindi

ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हुआ Moto G96 5G, 5500mAh बैटरी के साथ मिलेगी 3D Curved डिस्प्ले

Moto G96 5G: एक समय पर पूरी तरह से विलुप्त हो जाने वाली मशहूर स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला फिर से कमबैक कर चुकी है।

आज के समय में इसके इंडियन और इंटरनेशनल मार्केट में दबाकर स्मार्टफोन बिक रहे हैं। वही समय के साथ इसके स्मार्टफोन की मांग बढ़ती ही जा रही है।

जिसको देखते हुए मोटरोला लगातार अपने नए-नए स्मार्टफोन मार्केट में उतर रही है। अभी हाल ही में इसने Motorola Edge 60 Series लॉन्च की थी, जिसमें Motorola Edge 60, Edge 60 Pro, Edge 60 Stylus और Edge 60 Fusion चार मॉडल शामिल थे।

भारतीय ग्राहकों द्वारा इस Edge 60 सीरीज को खूब प्यार मिल रहा है और लोग इसे दबाकर खरीद रहे हैं।

वहीं अब कंपनी अपनी ‘G Series’ में विस्तार करने जा रही है और Moto G सीरीज का एक नया मॉडल इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है।

जानकारी के लिए आपको बता दें मोटोरोला की तरफ से इंडियन टेक मार्केट में लॉन्च होने वाला नया स्मार्टफोन Motorola G96 5G होगा, जिसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी सोशल मीडिया पर लीक हो रहे हैं।

आईए जानते हैं कि Moto G96 5G स्मार्टफोन कैसा होगा और इसमें क्या-क्या खास दिया जाएगा।

Motorola G96 5G Specifications in hindi

मोटो के इस अपकमिंग डिवाइस Moto G96 5G में कंपनी कई ऐसे फीचर्स शामिल करने वाली है जो इस डिवाइस को खास बनाने में सहायता करेंगे।

जो इस डिवाइस को खास बनाने में सहायता करेंगे। मोटोरोला द्वारा इसके कई फीचर्स की पुष्टि कर दी गई है जिन्होंने सोशल मीडिया पर माहौल गर्म कर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2, Wi-Fi 802, GLONASS, GPS, GALILEO, Stereo speakers, और USB Type-C 2.0 चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस लॉक और Moto Secure Thinkshield की सुविधा मिलेगी।

साउंड क्वालिटी को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें Dolby Atmos वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए जाएंगे।

बता दें ये मोबाइल IP68 रेटिंग वाला होगा, जो इसे डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ बनाएगा। इस फोन में वॉइस कंट्रोल, 13 5G Bands Google Assistant जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

बिल्ड क्वालिटी की बात की जाए तो मोटो g96 5G का फ्रंट ग्लास का और बैक सिलिकॉन पॉलीमर का होने वाला है जो वेगन लेदर की फिनिशिंग के साथ आएगा।

हालांकि फोन के बॉडी वेट और डाइमेंशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, पर फिर भी यह बाकी मॉडल की तरह काफी हल्का और पतला रहेगा।

Specifications (Expected)Motorola G96 5G
डिस्प्ले6.67 inch p-OLED Curved display with 144hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 2 (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 8MP
फ्रंट कैमरा32MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
रिज़ॉल्यूशन1080 x 2400 Pixels.

Motorola G96 5G Display

मोटो के इस अपकमिंग हैंडसेट में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी जो 144Hz तक का रिफ्रेश रेट और 1600 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी।

20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बनने वाला यह स्मार्टफोन Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन और 395 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आएगा।

एक बिलियन कलर के साथ आने वाली इस डिस्प्ले का 90.8 फीसदी बॉडी टू स्क्रीन रेशों मापा गया है।

इस p-OLED स्क्रीन की एक खासियत यह भी है कि यह SGS Low Blue Light सर्टिफाइड है।

ऐसे में आप जब इस स्मार्टफोन को लगातार लंबे समय तक इस्तेमाल करेंगे तो आपकी आंखों को हानिकारक तरंगों से कम नुकसान पहुंचेगा।

Motorola G96 5G Processor

आपको बताते चलें कि G96 5G स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग सिस्टम भी काफी बढ़िया देखने को मिलेगा, क्योंकि इसमें 4nm फेब्रिकेशन्स पर बेस्ड Qualcomm का Snapdragon 7S Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।

इस चिपसेट का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर लगभग 6 लाख है यानी एक नॉर्मल यूजर्स इस स्मार्टफोन में हर तरह के ऐप्स इस्तेमाल कर सकता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें इस 8-कोर चिपसेट में 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 क्वॉड कोर सीपीयू और 1.95GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 क्वॉड कोर लगा है, जो इस्तेमाल के दौरान इसे बेहतर बनाता है।

Motorola G96 5G Camera

बहुत से यूजर्स स्मार्टफोन लेने से पहले उसके कैमरे को सबसे पहले प्रेफर करते हैं, क्योंकि लोगों को सेल्फी और वीडियो बनाना काफी पसंद आता है और जितना इनकी क्वालिटी बढ़िया रहती है उतनी ही वह अच्छी लगती है।

इसलिए कैमरा लवर के लिए इसमें खास कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। बता दें इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP OIS कैमरा दिया जाएगा।

यह सेंसर Sony का LYT700C है, जो Quad PDAF, Ultra Pixel aur multi-directional टेक्नोलॉजी से लैस है।

इसके साथ इसमें 118.6° FOV और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP Ultrawide + Macro विज़न सेंसर दिया जाएगा, साथ ही इसके कैमरे में 6x Digital Zoom की भी फैसिलिटी मिलने वाली है।

वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 MP का पंच होल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 4K@30fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

Motorola G96 5G Storage

Moto G96 5G स्मार्टफोन के स्टोरेज के विकल्पों की बात की जाए तो आपको बता दे कि यह फोन 2 से 3 अलग-अलग स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च हो सकता है, जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले विकल्प शामिल हो सकते हैं।

वहीं इसमें 8GB तक की वर्चुअल रैम भी दी जा सकती है। बता दें इसकी स्टोरेज UFS 2.2 और रैम LPDDR4X होगी।

Motorola G96 5G Battery

हर एक स्मार्टफोन में बैटरी विकल्प एक प्लस पॉइंट होता है। स्मार्टफोन में जितनी बड़ी बैटरी होगी, लोग उतना ही ज्यादा उसे पसंद करेंगे।

इसी को ध्यान में रखकर मोटो अपने आगामी स्मार्टफोन G96 में 5500mAh की मैसिव बैटरी देने वाली है।

वहीं इसे चार्ज करने के लिए कंपनी 68W wired चार्जर बॉक्स में ही देगी। G96 को एक बार चार्ज करने के बाद आप पूरा दिन आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे। वैसे भी मोटोरोला का बैटरी बैकअप पहले से ही काफी दमदार रहा है।

Motorola G96 5G Software

Motorola G96 5G हैंडसेट एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड होने वाला है और इसके साथ लेटेस्ट Hello UI पर इसका इंटरफेस मिलने वाला है।

बता दे इसमें मोटो की तरफ से 3 साल के मेजर एंड्राइड अपडेट तथा 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। Hello UI होने की वजह से इसका इंटरफेस एकदम क्लीन और आसन देखने को मिलेगा।

Motorola G96 5G Launch Date in India

अब अगर आखिरी में Motorola G96 5G Launch in India की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस की ऑफिशल लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है, जिसके मुताबिक G96 5G 9 जुलाई को दोपहर 12 इंडियन टेक मार्केट में पेश किया जाएगा।

कंपनी ने इसे Motorola India की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्ट कर दिया है और वहां इसकी लॉन्च डेट और कुछ खास फीचर्स दिखाई दे रहे हैं।

वहीं 9 जुलाई को एक वर्चुअल इवेंट से Moto G96 5G की कीमत और सेल डिटेल्स भी रिवील कर दी जाएंगी।

Motorola G96 5G Price in India

Motorola के G96 5G की कीमतों की बात की जाए तो आपको बता दें अभी इसके ऑफिशल प्राइस सामने नहीं आए है।

लेकिन सोशल मीडिया पर कयास लगाये जा रहे है कि यह स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन होगा और इसकी कीमत 20 से 25 हजार रुपए तक हो सकती है।

वहीं इसका 8GB + 128GB वाला बेस वेरिएंट 19,999 रुपए की कीमत के साथ आ सकता है, खैर इसकी ऑफिशियल कीमत जानने के लिए आपको महज कुछ दिनों का ही इंतजार करना होगा।

Motorola G96 5G Smartphone FAQs

Conclusion

आज आपको हमारे इस बेहतरीन आर्टिकल द्वारा Motorola G96 5G स्मार्टफोन के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल चुकी है।

यह फोन अभी तक इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी हम आपके लिए हर तरफ से जानकारी खोज-खोज कर लाए हैं।

इसलिए आपसे यह उम्मीद करते हैं कि आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें, ताकि हमें भी यह मोटिवेशन मिलने रहे कि हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी लोगों को पसंद आ रही है और हम आगे भी ऐसे महत्वपूर्ण आर्टिकल आप तक पहुंचाते रहे।

Leave a Reply