You are currently viewing Nokia 105 Classic: UPI पेमेंट फीचर से लैस नोकिया का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत!
Nokia 105 Classic: नोकिया ने लॉन्च किया सबसे सस्ता फोन, मिल रहा यूपीआई पेमेंट का फीचर, जाने फीचर्स और कीमत!

Nokia 105 Classic: UPI पेमेंट फीचर से लैस नोकिया का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत!

  • Post author:
  • Post category:Tech / Tech News
  • Post last modified:October 29, 2023
  • Reading time:10 mins read

Nokia 105 Classic: नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली फिनलैंड की दिग्गज कंपनी HMD Global ने भारत में अपना नया बजट फोन लॉन्च कर दिया है।

इस फोन की कीमत काफी कम है और इसमें कंपनी की तरफ से इनबिल्ट यूपीआई (In-built Upi) फीचर दिया जा रहा है।

बता दें यह एक कीपैड फोन है और इसमें मिलने वाले फीचर्स इसकी कीमत की तुलना में बहुत बढ़िया हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि HMD ग्लोबल ने साल की शुरुआत में Nokia 105 फोन को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने लाइनअप में विस्तार करते हुए Nokia 105 Classic मॉडल को लॉन्च किया है।

आइए Nokia 105 Classic Features & Price के बारे में बात करते हैं।

Nokia 105 Classic Specification in Hindi

Nokia 105 Classic UPI Feature

नोकिया ने अपने इस कीपैड फोन में कई शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जिनमें से एक फीचर्स इनबिल्ट यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन का है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट का लेनदेन कर सकते हैं।

आप इस मोबाइल फोन में UPI 123 PAY की मदद से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और इसके लिए आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बस ऐसा करने के लिए आपको यूपीआई 123 पे पर रजिस्टर करना होगा।

इसके बाद आप आसानी से किसी को भी यूपीआई के जरिए पैसे भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं।

Nokia 105 Classic के अन्य फीचर्स | Nokia 105 Classic Mobile Other Features

इस फीचर फोन में आपको, 1.8 इंच की डिस्प्ले, सिंगल स्पीकर सिंगल माइक्रोफोन और एफएम रेडियो का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेगा।

इसकी बिल्ड क्वालिटी इतनी तगड़ी है कि गिरने के बावजूद भी आसानी से इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।

यह मोबाइल कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है और ये एक नॉर्मल कीपैड फोन के मुकाबले ज्यादा अच्छा है।

वजन की बात करें तो आपको बता दे कि इस मोबाइल में केवल 78.5 ग्राम वजन है।

यह मोबाइल IP52 की रेटिंग के साथ आता है और Operating System S30+ पर काम करता है।

Nokia 105 Classic Battery

बता दे नोकिया 105 क्लासिक मोबाइल फोन में आपको 800mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो 2 दिनों तक आसानी से चल सकेगी।

बता दे सिंगल चार्ज पर आप इससे लगातार 12 घंटे तक बात कर सकते हैं।

हालांकि Nokia 105 Classic में आपको किसी भी तरह का कैमरा या प्रोसेसर देखने को नहीं मिलने वाला है और इस वजह से इसकी बैटरी करीब 22 दिनों तक स्टैंडबाय रह सकती है।

स्टोरेज की बात की जाए तो नोकिया के इस हैंडसेट में आप 2 हजार कॉन्ट्रैक्ट और 500 मैसेज तक स्टोर करके रख सकते हैं।

Nokia 105 Classic Launch Date in India

बता दें HMD Global ने 26 सितंबर 2023 को Nokia 105 Classic मोबाइल को लॉन्च किया और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेलर स्टोर पर उपलब्ध करवाया है।

नोकिया का ये 2G कीपैड फोन चार ऑप्शन में उपलब्ध हुआ है। दरअसल यह फोन सिंगल और ड्यूल सिम सहित चार्जर और विदाउट चार्जर के साथ मिल रहा है।

आप अपनी जरूरत अनुसार इस क्लासिक मोबाइल को सिंगल सिम और ड्यूल सिम के ऑप्शन में खरीद सकते हैं, साथ ही आपको मोबाइल के साथ चार्जर चाहिए या नहीं आप इस चीज का भी चुनाव कर सकते हैं।

Nokia 105 Classic Price in India

यदि Nokia 105 Classic Price की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें इस कीपैड फोन की कीमत मात्र 999 रुपए से शुरू होती है। बता दें इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है।

अगर आप ड्यूल सिम विद चार्जर खरीदते हैं तो आपको यह फोन थोड़ा महंगा पड़ेगा। ऐसे में इस मोबाइल फोन की कीमत 1299 रुपए तक पहुंच सकती है।

नोकिया ने अपने इस फोन को दो आकर्षित कलर चारकोल और ब्लू में उपलब्ध करवाया है।

बता दे कंपनी इस टिकाऊ कीपैड फोन के साथ एक साल तक की गारंटी भी दे रही है यानी अगर आपका यह फोन एक साल के अंदर खराब हो जाता है तो आप नोकिया सर्विस सेंटर पर जाकर इसके बदले नया फोन ले सकते हैं।

Nokia 105 Classic FAQs

निष्कर्ष

आज आपने नोकिया के नए फीचर्स फोन Nokia 105 Classic के बारे में जानकारी हासिल की है। उम्मीद है आप हमारी इस जानकारी से संतुष्ट होंगे।

अगर आप कॉलिंग के लिए लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाले कोई कीपैड फोन की तलाश कर रहे हैं तो नोकिया कीपैड फोन आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित होगा।

इस फोन में आप यूपीआई ट्रांजैक्शन मेथड का लाभ ले सकते हैं, जो अन्य कीपैड फोन में शायद ही देखने को मिलता है।

खैर आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपको ऐसे Informative Content पढ़ना पसंद है तो हमारे इस ब्लॉग/वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले, क्योंकि यहां हम आए दिन नए-नए गैजेट से जुड़े आर्टिकल पोस्ट करते रहते हैं।

Leave a Reply