You are currently viewing Instagram Threads क्या है, इसकी खासियत क्या हैं?
Instagram Threads क्या है, इसकी खासियत क्या हैं? | Credit: https://instagram.com

Instagram Threads क्या है, इसकी खासियत क्या हैं?

Instagram Threads: आज के आधुनिक समय में पूरा समाज डिजिटल होता जा रहा है। हमारी सारी जरूरतें से लेकर हमारी पूरी ज़िन्दगी में डिजिटल होना एक एहम किरदार निभा रहा है। हम चाहे तो अपनी सारी ज़िन्दगी को ऑनलाइन किसी प्लेटफार्म पर रख सकते हैं।

पहले जहाँ हम किसी से महीने में एक बार बात कर सकते थे वही आज हम एक साथ कई अनजान लोगों से कोसों दूर से एक बार में बात कर सकते हैं। यह सब सोशल मीडिया एप्लीकेशन के द्वारा ही मुमकिन हो पाया है।

आज के समय में सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, Instagram इत्यादि हमारे जिंदगी का यहां हिस्सा बन चुका है। हम अपनी विचारों को अब बेफिक्र होकर पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं।

जैसा कि आपको पता ही होगा कि ट्विटर को टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया है।

अब मस्क के ट्विटर को टक्कर देने के लिए मार्क ज़ुकरबर्ग ने Instagram Threads app लॉन्च कर दिया है।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि:-

  • Instagram Threads क्या है ?
  • Instagram Threads कैसा होने वाला है ?
  • Instagram Threads के क्या फीचर्स होंगे ?
  • Threads का लोगों के बीच क्या रिएक्शन है ?
  • Instagram Threads ट्विटर से कैसे अलग है ?
  • Instagram Threads कब लॉन्च किया गया ?
  • Threads ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

आइये Threads के बारे में विस्तार से जानते हैं:-

Contents

Instagram Threads क्या है ?

यह एक सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन है जो कि Instagram और फेसबुक के स्वामित्व वाली Meta कंपनी का प्रोडक्ट है।

यह देखा जाए तो Threads, ट्विटर जैसा ही प्रोडक्ट है। यह एक टेक्स्ट बेस्ड एप्लीकेशन है जिसमें आप किसी के टेक्स्ट का रिप्लाई कमेंट सेक्शन जैसा कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपनी राय या ओपीनियंस को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं। इसमें आप किसी Threads को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं।

इस एप में आप Instagram अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं जिससे आप उन सबको फॉलो कर सकतें है जो सभी Instagram पर अवेलेबल हैं और तो और आपको अपने फॉलोवर्स और फालोइंग का भी फीचर मिलेगा।

यह ऐप आपको ट्विटर से कई ज्यादा फीचर्स प्रोवाइड करता है इसलिए लोग इसे ट्विटर किलर कह रहे हैं।

आप इसमें 500 शब्दों तक के पोस्ट कर सकते हैं और 10 तस्वीरों को पोस्ट कर सकते हैं।

Instagram Thread कैसा होने वाला है ?

Instagram और Threads आपस में जुड़े हुए हैं। दोनों में एक जैसा अकाउंट सिस्टम है। अगर आप Instagram पर वेरिफ़िएड अकाउंट है तो आप Threads पर भी वेरिफ़िएड रहेंगे।

आप अपने Threads के पोस्ट को अपने Instagram पर स्टोरी के रूप में पोस्ट कर सकते हैं। आप अपने Threads को अपने किसी और प्लेटफार्म पर लिंक के रूप में शेयर कर सकते हैं।

ऐप का लक्ष्य सुरक्षित, उपयोग में आसान, विश्वसनीय और एक ऐसी जगह बनाना है जहां निर्माता अपने दर्शकों को बनाने और बढ़ाने के लिए एक स्थिर घर ढूंढ सकें।

आइये इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Instagram Thread के क्या फीचर्स होंगे ?

Threads में आप उन विषयों के बारे में बात कर सकते हैं जो की आज के दुनिया में चल रहा है। आप अपने थॉट्स अपने कम्युनिटी से शेयर कर सकते हैं। आइये इसके कुछ इम्पोर्टेन्ट फीचर्स को जानते हैं,

  • आपकी जिस भी चीज में दिलचस्पी हो, आप उससे जुड़े किसी भी सेलिब्रिटी और लोगों को फॉलो कर सकते हो और उनसे अपने आइडियाज और ओपीनियंस शेयर कर सकते हो।

  • आप Instagram की तरह इसमें Thread रिप्लाई से लेकर डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं।

  • आप इसपर 500 शब्दों तक के पोस्ट कर सकते हैं और 10 तस्वीरों को पोस्ट कर सकते हैं।

  • Thread App सभी User के लिए बिलकुल Free है और इसे Google Play Stores से Download किया जा सकता है।

  • Thread App लगभग Twitter की तरह ही Post Share करने वाला App है।

  • यह App Android / IOS दोनों ही Device में चलती है। लेकिन  इस Platform का Web Version आप Computer और Mobile Browser में नहीं चला सकते हैं।

  • Thread App में User एक Post के अंदर 500 Character का इस्तेमाल कर सकता है, जिसके लिए User को कोई भी पैसा नहीं देना होता है। 

  • Thread App में एक बार में कोई भी User 10 Photos को Upload कर सकता है।

  • हर Post के अंदर User को Like, Comment, Repost, Share इत्यादि का Option मिलता है। 

  • इस App को केवल वे ही लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जो Instagram पर पहले से है।

  • ध्यान देने वाली बात यह भी है की अगर आपने Thread App को अपने Account से Link किया और अगर आप फिर Thread Account को Delete कीजियेगा तो आपका Instagram Account भी Delete हो जाएगा।

Threads का लोगों के बीच क्या रिएक्शन है ?

ट्विटर के नए टेकओवर के बाद उसके नियमों से बहुत सारे लोग परेशान रहने लगे हैं और एक नए अल्टरनेटिव की तालाश कर रहे हैं।

इसी मौके का फायदा उठाते हुए Meta ने अपने Twitter Killer Threads एप को लांच कर दिया है।

लोगों को यह एप काफी पसंद भी आ रहा है क्योंकि इसमें Instagram से जुड़े फीचर्स हैं। लोग इसे यूजर फ्रेंडली एप बता रहे हैं।

इसके फीचर्स लोगों को सबसे ज्यादा मोह रहे हैं जैसे कि आप इस एप पर 500 शब्दों तक के पोस्ट लिख सकते हैं जो कि ट्विटर से दुगनी है।

लोगों के बीच ये एप काफी popular हो रहा है और इस एप को ट्विटर से सुपीरियर माना जा रहा है।

Threads App और Instagram App में क्या अंतर है?

Thread App को Twitter App को टक्कर देने के लिए बनाया गया है। वहीं Instagram App पहले से ही बहुत Famous Social Media Platform है।

हालाँकि दोनों ही App एक दूसरे से बिलकुल अलग है। पर दोनों ही Application Same Company – Meta के द्वारा Run की जाती है।

हालाँकि Thread App में और Twitter App में आपको काफी Similarity दिखाई देगी। इन सभी App में क्या अंतर् है वो आप एक बार खुद इस्तेमाल कर के देखिये।

Instagram Threads ट्विटर से कैसे अलग है ? | Difference Thread and Twitter

Instagram Threads ट्विटर से इन माइनो में अलग है।

  • Threads में आप 500 शब्दों के पोस्ट बना सकते हो वहीं आप ट्विटर पर बस 280 शब्दों के पोस्ट बना सकते हो।

  • Threads पर आप होम फीड को स्क्रॉल करके पता कर सकते हैं कि क्या ट्रेंड हो रहा है और ट्विटर पर हमें ये सब होमपेज पर खुद देखने को मिल जाता है।

  • Thread पर हमें अपने पोस्ट को ड्राफ्ट में सेव करने का ऑप्शन नहीं मिलता, पर यह फीचर ट्विटर पर मौजूद है।

क्या Thread App, Twitter को टक्कर दे पायेगा? | Will Thread App compete with Twitter?

Thread App को अब तक करोडो की संख्या में लोग Download कर चुके हैं। हालाँकि Thread App, Twitter App से थोड़ा अलग है। ऐसे में लोगो को अभी आदत Twitter App की है।

हालाँकि Twitter अभी भी Thread App से बहुत ज्यादा Strong है, और आने वाले कुछ सालों तक Twitter App पर कोई प्रभाव तो पड़ने वाला नहीं है ऐसा अब तक दिख रहा है।

हालाँकि आगे क्या होगा, वो तो वक़्त ही बताएगा। लेकिन यह भी सच है की करोडो की संख्या में लोग Thread App को भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

Instagram Threads कब लॉन्च किया गया ?

वैसे तो Threads को 6 जुलाई 2023 को लांच किया गया है। जबसे यह एप गूगल प्ले स्टोर पर लाइव गया है, तब से अभी तक इसके लगभग 5 करोड़ रेजिस्ट्रेशन्स हो चुके हैं।

आइये जानते हैं आप इसको कैसे अपने डिवाइस पर इनैबल कर सकते हैं।

Instagram Threads कैसे डाउनलोड करें ? | How to Download Instagram Threads for Android & iOS

एंड्राइड में Threads एप्प डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर खोलें।
  2. सर्च बार में Instagram Threads टाइप करें।
  3. उसमें से official “Threads, an Instagram app” को सेलेक्ट करें और उसपे क्लिक करें।
  4. अब Install बटन पर क्लिक करें।
  5. इनस्टॉल हो जाने के बाद उस एप पर क्लिक करें और Instagram से लॉगिन करें।

आईओएस (IOS) में Threads एप्प डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. अपने आईओएस डिवाइस पर एप स्टोर खोलें।
  2. सर्च बार में Instagram Threads टाइप करें।
  3. उसमे से official “Threads, an Instagram app” को सेलेक्ट करें और उसपे क्लिक करें।
  4. डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  5. अपने एप्पल आईडी का इस्तेमाल कर इस एप को डाउनलोड करें। 
  6. इनस्टॉल हो जाने के बाद उस एप पर क्लिक करें और Instagram से लॉगिन करें।

Thread App में Sign Up कैसे करें? | How to Sign Up for Thread App

Thread App में Sign Up करना बेहद ही आसान है। अगर आपका पहले से Instagram पे Account है तो आप Thread App में अपने Instagram Account की मदद से Login कर सकते हैं।

वहीं अगर आपके पास Instagram Account पहले से नहीं हैं तो ऐसे में आप अपने Mobile Number की मदद से Thread App में Sign Up कर सकते हैं।

Thread App में Sign Up करने के लिए आपको सबसे पहले Thread App को Install कर लें और फिर अपने Mobile Number की मदद से Sign – Up कर लें। 

Thread App से पैसे कैसे कमाए?

Thread App से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। यह App अभी बिलकुल नया है। ऐसे में आप इस App पर अपनी Profile को बना कर उसे Grow करवा सकते हैं।

इस App के जरिये आप अपना कोई Product को Selling कर सकते हैं। या फिर अगर आप ब्लॉग्गिं करते हैं तो आप अपने वेबसाइट का Promotion कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Thread App पर अपनी Services को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।

Instagram Threads से संबंधित FAQs:

Video : Instagram threads कैसे इस्तेमाल करें | How To use Instagram Threads App

Instagram threads कैसे इस्तेमाल करें | How To use Instagram Threads App

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा आर्टिकल “Instagram Threads क्या है, इसकी खासियत क्या हैं?” पसंद आया होगा।

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में आकर पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे।

इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके।

This Post Has 2 Comments

  1. Vishal Heer

    Hello Owner, I am Vishal Heer. I am a content writer. From last 5 years I am working as a content writer so I have good experience in it. I can write Hindi content. I will write you a more accurate article without error. Great articles will be made available to you by us. If you are looking for a content writer then your search is over.

    1. The Reviewer

      Hi Vishal,
      Thanks for contacting us, Actually we don’t require content writers right now. But you can send your pricing & article samples via email. We will contact you for future requirements.

Leave a Reply