You are currently viewing दिल्ली मेट्रो टिकट व्हाट्सएप पर कैसे बुक करें | How To Book Delhi Metro Tickets on WhatsApp
How To Book Delhi Metro Tickets on WhatsApp | व्हाट्सएप पर दिल्ली मेट्रो टिकट कैसे बुक करें?

दिल्ली मेट्रो टिकट व्हाट्सएप पर कैसे बुक करें | How To Book Delhi Metro Tickets on WhatsApp

Delhi Metro पूरी दुनिया में अपनी फास्ट सर्विस के लिए जानी जाती है जिसमें सैकड़ो लोग रोजाना अपनी यात्रा को पूरा करते हैं।

Delhi Metro में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो ना सिर्फ़ एकमात्र साधन है बल्कि एक विश्वास है जो उन्हें रोजाना अपने सफ़र तक ले जाता है।

हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपनी फास्टेस्ट सर्विस में नए-नए तरह के अपडेट लाती रहती है और डीएमआरसी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप क्यूआर टिकट सर्विस (DMRC WhatsApp QR Ticket Service 2024) को संचालित किया गया है

इसके तहत अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली यात्री व्हाट्सएप पर क्यूआर टिकट खरीद सकेंगे और इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में “How To Book Delhi Metro Tickets On Whatsapp, Delhi Metro Whatsapp Tickets Booking Number” आदि संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

How To Book Delhi Metro Tickets on WhatsApp | व्हाट्सएप पर दिल्ली मेट्रो टिकट कैसे बुक करें?

Delhi Metro Rail Corporation ( DMRC) द्वारा एक बड़ी सर्विस जारी की गई है जिसमें DMRC, Meta और Pelocal Fintech की आपसी साझेदारी से DMRC WhatsApp Based Tickets System संचालित किया गया है।

इसके तहत अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले सभी यात्री दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर टिकट बुक कर सकेंगे।

हालांकि व्हाट्सएप पर डीएमआरसी की यह टिकट बुकिंग सर्विस काफी फायदेमंद शामिल होने वाली है क्योंकि यह यात्रियों की यात्रा को और टिकट बुकिंग की सुविधा को काफी आसान कर देने वाली है।

डीएमआरसी ने अपनी यात्रियों की सुविधा तथा अपने सर्विस के विस्तार को बढ़ाने के लिए Meta के साथ इस साझेदारी को किया है। ‌

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सएप पर दिल्ली मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं | Follow the Below Steps to book WhatsApp Based Delhi Metro QR Ticket

  • WhatsApp Chat में New Chat ऑप्शन पर क्लिक करें। ‌

  • अब DMRC WhatsApp Number +91 9650855800 को Fill करें।

  • अब आपके व्हाट्सएप पर डीएमआरसी व्हाट्सएप अकाउंट ओपन हो जाएगा। ‌

  • अब आप शुरुआती और अंतिम स्टेशन का चुनाव करें।

  • अब आप जितनी टिकट लेनी है उतनी संख्या दर्ज करें।

  • अब आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं यूपीआई ऐप से पेमेंट करनी होगी।‌ ‌

  • पेमेंट लिंक आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए या व्हाट्सएप पर डीएमआरसी के अकाउंट पर क्यूआर कोड के जरिए आ जाएगा। ‌

  • अब आप पेमेंट कर दीजिए।

  • अब आपके सामने करीब पूरे दिन में 65 मिनट के लिए जारी डीएमआरसी व्हाट्सएप कर टिकट बुक हो जाएगी।

DMRC WhatsApp QR Ticket का आपको Exit Station पर इस्तेमाल करना होगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से मिली जानकारी के मुताबिक जब आप व्हाट्सएप बेस्ड क्यूआर टिकट खरीदते हैं तो यह टिकट कैंसिल नहीं हो सकती है।

इसके अलावा क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। हालांकि यूपीआई ऐप से पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको DMRC WhatsApp Based Tickets System 2024 से संबंधित जानकारी प्रदान की है। ‌

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आर्टिकल संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं।

Leave a Reply