आज के इस लेख में हम आपको “pen drive क्या होता है और कैसे काम करता है” इसके बारे में जानकारी देने वाले है।
यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते होंगे तो आपको जरूर पता होगा कि pendrive क्या होता है।
यदि आपको नही पता कि पेन ड्राइव क्या होता है तो कोई बात नही आज का यह लेख पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा।
यदि हम पिछले 15 या 20 वर्षों पहले की बात करे तो आपने देखा होगा कि कंप्यूटर के सभी hardware बड़े आकार के होते थे, परंतु अब ऐसा नही रहा है।
अब कंप्यूटर की सभी hardware छोटे आकार के हो गए हैं। यहां तक कि अब कंप्यूटर का आकार भी काफी छोटा हो गया है।
इन्ही hardware में पेन ड्राइव का भी नाम आता है। यह एक ऐसा डिवाइस है जो दिखने में तो बहुत छोटा होता है परंतु बहुत काम का होता है।
तो चलिए अब हम आपको बताते है कि पेन ड्राइव क्या होता है।
Contents
पेन ड्राइव क्या होता है ? | What is Pen Drive
पेन ड्राइव को आप एक डिवाइस के तौर पर जान सकते है यह एक ऐसा डिवाइस होता है जो कि किसी भी डेटा को स्टोर करके रख सकता है और साथ ही डेटा को ट्रांसफर भी कर सकता है।
pen drive खास तौर पर किसी भी डेटा को ट्रांसफर करने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। पेन ड्राइव में आप किसी भी तरह का डेटा store करके रख सकते है, जैसे कि music, photos, videos, documents इस तरह का कोई भी डेटा आप स्टोर करके रख सकते है।
कई लोग पेन ड्राइव को फ़्लैश ड्राइव या USB ड्राइव भी कहते है। पेन ड्राइव यह दिखने में काफी छोटा होता है जिसके कारण आप इसे कई पर भी ले जा सकते है और अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन में लगाकर इस्तेमाल कर सकते है।
पेन ड्राइव दिखने में तो बहुत छोटा होता है परंतु इसकी स्टोरेज कैपेसिटी बहुत ज्यादा होती है। आप 1 GB से लेकर 1 TB तक का डेटा स्टोर करके रख सकते है। अब यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने GB वाला पेन ड्राइव खरीदते है।
आपने यह तो जान लिया है कि पेन ड्राइव क्या होता है, चलिए अब हम आपको पेन ड्राइव के कुछ फायदे भी बता देते है।
पेन ड्राइव के फायदे क्या है ? | Benefits of Pen Drive
वैसे तो पेन ड्राइव के बहुत सारे फायदे है परंतु यहां पर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताने जा रहे है।
- पेन ड्राइव यह दिखने में बहुत छोटा और हल्का होता है जिसके कारण इसे आप कही पर भी ले जा सकते है।
- आप पेन ड्राइव के अंदर 1 GB डेटा से लेकर 1 TB डेटा तक स्टोर करके रलह सकते है जो कि एक बहुत बड़ी बात है।
- यह पूरी तरह से सिक्योर होता है और सिक्योर होने के कारण यह आपके डेटा को करप्ट होने से बचाता है।
- यह काफी सस्ता होता है जिसके कारण इसे हर इंसान आसानी से खरीद सकता है।
यह तो थे पेन ड्राइव के फायदे, चलिए अब हम आपको पेन ड्राइव कैसे काम करता है इसके बारे में बताते है।
पेन ड्राइव कैसे काम करता है ? | How pen drive works?
यदि आपको नही पता कि पेन ड्राइव कैसे काम करता है तो कोई बात नही हम आपको बता देते है। आप सभी लोगो ने पेन ड्राइव बाहर से तो देखा ही होगा, परंतु क्या आपने कभी पेन ड्राइव को अंदर से खोलकर देखा है।
यदि आप पेन ड्राइव को खोलकर देखोगे तो उसमें आपको एक छोटा सा सर्किट बोर्ड दिखेगा जो कि बहुत काम का होता है। यह जो सर्किट बोर्ड होता है वही पेन ड्राइव का आधार होता है और साथ ही पूरी जानकारी एकत्र करने के लिए भी काम करता है।
इसके अंदर का सर्किट बोर्ड कम कम विद्युत शक्ति के साथ डेटा निकाल सकता है। यह सर्किट बोर्ड पुरानी EEPROM technology पर आधारित है जो लिखने और मिटाने की प्रोसेस की अनुमति देती है। EEPROM की फुल फॉर्म Electrically Erasable Programmable Read-Only Memory होती है।
जब भी आप पेन ड्राइव को USB पोर्ट से जोड़ते है तो यह सर्किट बोर्ड एक्टिवेट हो जाता है। इस सर्किट में मौजूद प्रोग्राम के माध्यम से डेटा को ट्रासंफर करने के बाद आप इस डेटा को कंप्यूटर में देख सकते है। तो अब आप जान चुके है कि पेन ड्राइव कैसे काम करता है।
निष्कर्ष | Conclusion
तो इस लेख में हमने आपको पेन ड्राइव क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।
You are the master of this field thanks for useful blogs
Thank You So Much HindimeGuru… ❤️