You are currently viewing Google Pixel 8 Series: बेहद करीब है गूगल पिक्सल 8 सीरीज की लॉन्चिंग, लेकिन इससे पहले लीक हो हुए स्पेसिफिकेशन!
Google Pixel 8 Series Specification in Hindi | Credit: Made by Google

Google Pixel 8 Series: बेहद करीब है गूगल पिक्सल 8 सीरीज की लॉन्चिंग, लेकिन इससे पहले लीक हो हुए स्पेसिफिकेशन!

Google Pixel 8 Series Leaked Specs: गूगल कंपनी लगातार अपनी पिक्सल सीरीज में विस्तार कर रही है, गूगल ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में Google Pixel 7 Series को लॉन्च किया था।

इस सीरीज को लॉन्च हुए 1 साल होने वाली है और अब कंपनी ने इसमें विस्तार करने का फैसला लिया है। दरअसल गूगल जल्द ही Google Pixel 8 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

सिंपल लुक में आने वाले गूगल के ये स्मार्टफोन्स अगले महीने लॉन्च होने वाले हैं, हालांकि इसकी लांचिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं।

अगर आप इन फोंस की जानकारी पाने के लिए उत्साहित हैं तो हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बन रहे, क्योंकि आज आप यहां Google Pixel 8 Features, Price, Launch Date सहित फोंस की तमाम जानकारी के बारे में जानेंगे।

Google Pixel 8 Series Specifications in Hindi

गूगल की आगामी धांसू Pixel 8 सीरीज दो स्मार्टफोन के साथ लॉन्च की जाएगी। जी हां गूगल पिक्सल 8 सीरीज में Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro दो स्मार्टफोन होने वाले हैं और ये दोनों ही हैंडसेट एप्पल और सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे।

इन दोनों स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और विक्टस कवर और की सुरक्षा दी गई है। ये मोबाइल्स IP68 रेटिंग के साथ आएंगे, जिससे इन्हें पानी में गिरने से कोई नुकसान नहीं होगा। ऐसे में आप पानी में वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोस क्लिक कर सकते हैं।

इन दोनों हैंडसेट में आपको Wi-Fi 7, Bluetooth v5.3 और NFC का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इनमें अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावरफुल चिपसेट की वजह काफी तेजी से वर्क करेगा।

बता दे गूगल पिक्सल 8 को आप ओब्सीडियन, हेज़ल और रोज़ कलर में खरीद पाएंगे। जबकि Pixel 8 Pro को ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और लाइट ब्राउन कलर विकल्पों में उपलब्ध करवाया जाएगा।

ये दोनों स्मार्टफोन डिसेमेट सैमसंग ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) संचालित होंगे और 7 साल के ओएस और सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएंगे।

SpecificationsGoogle Pixel 8
डिस्प्ले6.2-inch FHD+ OLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरGoogle Tensor G3
फ्रंट कैमरा10.8MP
रेयर  कैमरा50MP + 12MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी4575mAh
एंड्रॉयड OSDecimate Samsung with 7 year OS Update.
रिज़ॉल्यूशन1440 x 2960 Pixels
Google Pixel 8
SpecificationsGoogle Pixel 8 Pro
डिस्प्ले6.7-inch large LTPO OLED display with 120hz Refresh rate
प्रोसेसरGoogle Tensor G3
फ्रंट कैमरा11MP
रेयर  कैमरा50MP + 64MP + 49MP
रैम12GB
स्टोरेज512GB
बैटरी5075mAh
एंड्रॉयड OSDecimate Samsung with 7 year OS Update
रिज़ॉल्यूशन1440 × 3120 Pixels.
Google Pixel 8 Pro

Google Pixel 8 Series Display

गूगल के दोनों आगामी स्मार्टफोन अलग-अलग डिस्प्ले साइज के साथ आएंगे। सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Google Pixel 8 6.2-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले में आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz और पीक ब्राइटनेस 2000 nits तक का होगा।

जबकि पिक्सल 8 प्रो 6.7-इंच की बड़ी LTPO OLED डिस्प्ले के साथ नजर आएगा। इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा और 2400 nits तक की तगड़ी ब्राइटनेस मिलेगी।

हालांकि आमतौर पर स्मार्टफोन में 1500 nits तक की ब्राइटनेस होती है, लेकिन गूगल ने अपने स्मार्टफ़ोन में नॉर्मल से बेहद ज्यादा चमकदार ब्राइटनेस दी है।

Google Pixel 8 Series Processor

परफॉर्मेंस की बात करें तो गूगल पिक्सल 8 सीरीज के दोनों हैंडसेट में एक ही प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। दरअसल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में Google Tensor G3 चिपसेट का उपयोग किया गया है जो 5 nm का पावरफुल प्रोसेसर है।

Google Pixel 8 Series Camera

अब यदि बात की जाए गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो स्माटफोन की कैमरे क्वालिटी के बारे में, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिक्सल 8 में जहां ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

तो वही पिक्सल 8 प्रो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है। लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सल 8 में 50MP का मेन और 12MP का अल्ट्रा कैमरा मौजूद हो सकता है, वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है,

इसके अलावा पिक्सल 8 प्रो की जाए तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 49MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल किया जा सकता है। इसमें फ्रंट कैमरा 11MP का हो सकता है, बता दे ये दोनों ही स्मार्टफोन 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Google Pixel 8 Series Storage

कैमरे की तरह स्टोरेज वेरिएंट में भी गूगल पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन अलग-अलग ऑप्शन में देखने को मिलने वाले हैं।

सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही है कि गूगल पिक्सल 8 को 8GB LPDDR5X रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB LPDDR5X रैम + 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

तो वहीं पिक्सल 8 प्रो 12GB LPDDR5X रैम + 512GB स्टोरेज वाले ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इनके अलावा भी कंपनी कोई नया स्टोरेज वेरिएंट पेश कर सकती है।

Google Pixel 8 Series Battery

Google Pixel 8 Series की लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 848 प्रो दोनों में अलग-अलग बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट का इस्तेमाल हुआ है।

माना जा रहा है कि गूगल पिक्सल 8 में 4,575mAh की बैटरी के साथ आएगा और इसके साथ 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा,

साथ ही ये 18W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा, वहीं पिक्सल 8 प्रो में 5,050mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी और इसे चार्ज करने के लिए 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, वही ये स्मार्टफोन 23W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करने वाला है।

Google Pixel 8 Series Launch Date in india

बहुत लोग गूगल पिक्सल 8 सीरीज के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन 4 अक्टूबर 2023 को रिलीज किये जाएंगे और साथ ही इसी दिन ये ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फ्री बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हो जाएगे।

मतलब अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि 10 दिन के अंदर गूगल के ये स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में उपलब्ध होंगे।

Google Pixel 8 Series Smartphone Price in India

अगर आप सैमसंग और एप्पल जैसे बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन को टक्कर देने वाले स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 8 और गूगल पिक्सल 8 प्रो की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं। तो आपको बता दे फिलहाल कंपनी ने इनकी कीमतें ऑफिशियल नहीं की है।

लेकिन सोशल मीडिया पर जो रिपोर्ट वायरल हो रही है उसके मुताबिक गूगल पिक्सल 8 की शुरुआती कीमत 60 हजार रुपए के आसपास हो सकती है, वही पिक्सल 8 प्रो 85 हजार रुपए के आसपास की प्राइस रेंज में उपलब्ध करवाया जा सकता है।

Google Pixel 8 series Promo Video

Google Pixel 8 Pro – OFFICIAL TRAILER

Google Pixel 8 Series FAQs

अंतिम शब्द

दोस्तों गूगल पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और हमारी इस पोस्ट को लाइक करें।

साथ ही अगर आप स्मार्टफोन और स्मार्ट गैजेट के रिव्यू पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे इस ब्लॉग/वेबसाइट को सब्सक्राइब करके नोटिफिकेशन बेल ऑन कर ले, ताकि जब हम अगली बार कोई भी पोस्ट डाले तो आपको तुरंत इसकी नोटिफिकेशन मिल जाए और आप सबसे पहले इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

Leave a Reply