Google Chrome एक लंबे अरसे से दुनिया के सबसे फास्टेस्ट और लोकप्रिय ब्राउज़र के रूप में दुनिया भर के अरबों इंटरनेट यूजर्स के लिए पहली पसंद रहा है।
गूगल क्रोम न सिर्फ सेकंड्स में वेब पेज को लोड करता है बल्कि गूगल क्रोम की कई सारी ऐसी खास ट्रिक भी है जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल क्रोम के स्मार्टेस्ट यूजर बन सकते हैं।
आईए जानते हैं Google Chrome की 5 खास Tricks!
Contents
Google Chrome 5 Useful Hidden Tricks in Hindi
गूगल के स्वयं के ब्राउज़र के बाद गूगल क्रोम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाने वाला ब्राउज़र माना जाता है।
गूगल क्रोम लेटेस्ट एवं स्मार्टफोन में पहले से ही इंस्टॉल होता है क्योंकि यह दुनिया भर के टॉप ब्राउज़र में से एक है।
गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले दुनिया में अरबों की संख्या में मौजूद है लेकिन गूगल क्रोम के कुछ ऐसे खास ट्रिक्स भी मौजूद है जिनके बारे में सिर्फ उन्हीं लोगों को पता है जो स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल करते हैं।
अगर आप भी गूगल क्रोम का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको गूगल क्रोम की यह पांच खास ट्रिक जरूर पता होनी चाहिए और ये 5 ट्रिक (5 Hidden Tricks Of Google Chrome) नीचे दी गई है-:
Incognito Mode पासवर्ड ट्रिक
यदि आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं और आपको कई बार कुछ ऐसी निजी या पर्सनल चीजें ब्राउज करनी पड़ती है और इसकी जानकारी भी आप केवल अपने तक ही रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल क्रोम के इनकॉग्निटो मॉड को ऑन करना चाहिए।
गूगल क्रोम का यह खास इनकॉग्निटो मोड आपकी सर्च हिस्ट्री को छुपा देता है जिसके तहत आप इनकॉग्निटो मॉड में पासवर्ड या फिंगरप्रिंट लगा सकते हैं।
गूगल क्रोम में इनकॉग्निटो मॉड अनेबल करने के लिए आपको गूगल क्रोम में जाना है और सर्च बार में chrome://flags/#incognito-reauthentication-for-android वेब एड्रेस को टाइप करना होगा। इसके बाद आपको इनकॉग्निटो मॉड में फिंगरप्रिंट लगा देना है।
Incognito Mode Screenshot
अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं और गूगल क्रोम में इनकॉग्निटो मोड ऑन है लेकिन आप इनकॉग्निटो मॉड का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाते हैं एवं आपके सामने बार-बार ब्लैक स्क्रीन प्रदर्शित होती है।
गूगल क्रोम के इनकॉग्निटो मॉड का स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको केवल गूगल क्रोम के सर्च बार में chrome://flags/#incognito-screenshot एड्रेस को टाइप करना है जिसके बाद आपके सामने तब ओपन हो जाएगा और अब आप इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
Parallel download Trick
अगर आप कई सारी चीज डाउनलोड करने के लिए गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार नेटवर्क सही न होने के कारण या नेटवर्क की स्पीड धीमी होने के कारण जल्द से जल्द आपकी कोई भी फाइल डाउनलोड नहीं हो पाती है
इस समस्या से बचने के लिए आपको केवल गूगल क्रोम के सर्च बर को ओपन करना है और इसमें chrome://flags/#enable-parallel-downloading वेब एड्रेस टाइप कर देना है जिसके बाद आपकी सभी फाइल्स तेजी से डाउनलोड होने लगेगी।
Live Caption for Media Trick
अगर आप गूगल क्रोम में कोई वीडियो देख रहे हैं और आप चाहते हैं कि इसके लिए लाइव कैप्शन की सुविधा दी जाए तो आप गूगल क्रोम में लाइव कैप्शन फॉर मीडिया ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल क्रोम का सर्च बर ओपन करके आपको live caption for media enabled करने के लिए chrome://flags/#enable-accessibility-live-caption इस वेब एड्रेस को टाइप करना है जिसके बाद आपकी वर्तमान वीडियो में लाइव कैप्शन का सपोर्ट मिलेगा।
Smooth Scrolling Trick
अक्सर कई बार गूगल क्रोम पर वेब पेज धीमी गति से लोड होता है या फिर कई बार हम एक ही वेब पेज पर अटक जाते हैं और यह सब कई बार स्क्रोलिंग में खराबी की वजह से हो जाता है।
लेकिन अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हुए एक सरल स्क्रोलिंग की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल क्रोम में smooth Scrolling Trick को एक्सेस करना होगा जिसके लिए आपको गूगल क्रोम के सर्च बार में chrome://flags/#smooth-scrolling वेब एड्रेस टाइप करना होगा।
FAQs Related to Google Chrome
गूगल क्रोम को अपडेट कैसे करें? | How to Update Google Chrome Browser
गूगल क्रोम को अपडेट करना काफी आसान है और इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-:
- अपने फोन में Play Store App को खोलें
- सर्च बार में गूगल क्रोम डालें।
- अब गूगल क्रोम ऐप नजर आएगा जिसमें आपको uninstall और Update विकल्प नजर आएगा जिसमें से आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब अपने आप कुछ भी मिनट में गूगल क्रोम अपडेट हो जाएगा।
- अब जब अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो जाए तो आप गूगल क्रोम को ओपन करें।
- अब आपके गूगल क्रोम में नई अपडेशन एवं फीचर्स Add हो चुके होंगे।
- गूगल क्रोम अपडेट करने से स्क्रोलिंग की स्पीड भी बढ़ जाती है जिससे आपके पेज सेकंड में एवं तेज स्पीड के साथ लोड होने लगेंगे।
क्या गूगल क्रोम को डिलीट किया जा सकता है?
स्मार्टफोन में गूगल क्रोम पहले से ही डाउनलोड होता है इसीलिए इसे डिलीट नहीं किया जा सकता है लेकिन इसे बंद किया जा सकता है ताकि यह आपके मोबाइल फोन की अप लिस्ट में नजर ना आए और बैकग्राउंड में यह इंटरनेट एवं डाटा को भी एक्सेस ना कर पाएं।
क्या मैं गूगल क्रोम फ्री में डाउनलोड कर सकता हूं?
वैसे तो गूगल क्रोम स्मार्टफोन में पहले से ही डाउनलोड होता है लेकिन अगर किसी फोन में बाय डिफ़ॉल्ट गूगल क्रोम डाउनलोड नहीं है तो इसे प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल क्रोम की बेहतरीन 5 Hidden Tricks बताई है जैसे Incognito Mode Password, Incognito Mode Screenshot, parallel download Trick, live caption for media trick, smooth scrolling trick आदि गूगल क्रोम की खास ट्रिक से संबंधित जानकारी दी है।
अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल खास तरीके से करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करे तो इसके लिए आप आज ही हमारे द्वारा बताए गए गूगल क्रोम की यह खास पांच ट्रिक को जरूर फॉलो करें और इसे अपने गूगल क्रोम में जरूर Enable करें।