You are currently viewing Facebook AI Chatbot LLaMA क्या है और यह Chat GPT और Google Bard से कैसे अलग है?
Facebook AI Chatbot LLaMA क्या है और यह Chat GPT और Google Bard से कैसे अलग है?

Facebook AI Chatbot LLaMA क्या है और यह Chat GPT और Google Bard से कैसे अलग है?

  • Post author:
  • Post category:Tech
  • Post last modified:March 11, 2023
  • Reading time:11 mins read

टेक्नोलॉजी कंपनियां काफी तेजी से आगे निकल रही है और नई टेक्नोलॉजी विकसित करने के लिए कई सारे नए-नए प्रयास कर रही हैं।

जैसे एक उदाहरण अभी का ही ले लीजिए हाल ही में मेटा ने अपने प्लेटफार्म के लिए LLaMA AI Model लॉन्च किया है और इस बात की घोषणा खुद मेटा के CEO यानी मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में किया है।

उन्होंने बताया कि हम एक नया अत्याधुनिक state-of-the-art foundational large language model लांच करने जा रहे हैं जिसे LLaMA के नाम से जाना जाता है।

इससे Researchers को उनके रिसर्च जैसे काम को आगे बढ़ाने में काफी सुविधा मिलने वाली है।

आइए जानते हैं Facebook AI Chatbot LLaMA क्या है और यह Chat GPT या Google Bard से किस तरह अलग है।

Facebook AI Chatbot LLaMA क्या है | What is Facebook AI Chatbot LLaMA

यह एक Machine-learning language Model है जो AI researchers के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।

कुछ लोग इसे Chatbot के रूप में समझ रहे हैं लेकिन बता दें यह कोई Chatbot नहीं है जिससे आप बातचीत कर सके, questions पूछ सके या ऑर्डर दे सकें।

बल्कि यह तो एक ऐसी सुविधा है जो शोधकर्ताओं को उनके काम करने और काम को आगे बढ़ाने में मदद करेगी और उसे काम को आसान बनाएगी।

एक आसान भाषा में समझे तो यह Meta का LLaMA, AI के लिए एक AI Language Generator Model है।

LLaMA भाषा मॉडलों का एक संग्रह है जिसमें 7B से लेकर 65B पैरामीटर तक शामिल है। यह एक शोध उपकरण है जो एआई लैंग्वेज मॉडल से related मुद्दों को हल करेगा।

LLaMA का उद्देश्य

कंपनी का मानना है कि पूरे AI समुदाय यानी शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं, समाज नागरिक और उद्योग को एक सामान्य रूप से जिम्मेदार AI और खास Language Model के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए और दिशानिर्देश विकसित करने में योगदान देना चाहिए।

इस मॉडल को एक नींव मॉडल के आधार पर डिजाइन व तैयार किया गया है जिसका उपयोग अलग-अलग मामलों में किया जाना आसान होगा।

बड़े Language Model में इन समस्याओं को खत्म करने के लिए कोड शेयर करके बाकी के सभी शोधकर्ता ज्यादा आसान तरीके से नए परीक्षण कर पाने में कामयाब होंगे।

Chatbot और Google Board से कैसे अलग है LLaMA

LLaMA ChatGPT या Bing और Google Board की तरह नहीं है और न ही यह किसी भी तरह का chatbot है जिससे आप कोई बात कर सके या कोई प्रश्न पूछ सके या आर्डर दे सकें।

बल्कि या तो एक रिसर्च मॉडल है जो experts को AI (Artificial Intelligence) Language की समस्याओं का solution प्रदान करने में मदद करेगा।

मेटा ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में बताया LLaMA जैसे छोटे मॉडल को नए उपयोग के मामलों का Testing, investigation और verification करने में बहुत कम कंप्यूटिंग पॉवर और संसाधनों का इस्तेमाल किया जाता है।

जबकि बड़े लैंग्वेज मॉडल को डाटा के बड़े हिस्से पर काम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो बिना लेबल के होते हैं और यह उन्हें कई सारे काम के आधार पर अनुकूलित(customize) करने में सक्षम बनाता है।

मेटा के बयान अनुसार LLaMA की पेशकश 7B, 13B, 33B व 65B पैरामीटर जैसे sizes में की जानी है।

किन लोगों के लिए होगा LLaMA

LLaMA को कंपनी Non-Commercial License के तहत रिलीज करने जा रही यानी इसका मतलब है कि हर एनजीओ, यूनिवर्सिटी और इंडस्ट्री लैब्स में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इस तरह के छोटे मॉडल उन research community को क्षमता प्रदान करते हैं जिनके पास models की study के लिए बड़ी मात्रा में बुनियादी ढांचे तक पहुंचने की सुविधा नहीं होती.

LLaMA का इस्तेमाल | Use of LLaMA

LLaMA एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट बड़ा लैंग्वेज मॉडल के रूप में लाया जा रहा है। यह मॉडल सोशल मीडिया पोस्ट लिखने, निबंध-लेख लिखने, प्रोग्रामिंग कोड सुलझाने, गणित प्रमेय सुलझाने और चैटबॉट बातचीत, सवाल-जवाब जैसे कामों में मदद करेगा।

Facebook AI Chatbot LLaMA FAQs

निष्कर्ष | Conclusion

इस लेख में हमने आपको Facebook AI Chatbot LLaMA के बारे में जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।

यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।

Leave a Reply