ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन में बैक कवर लगाना prefer करते हैं क्योंकि उनके according यह कवर उनके फोन को safe & secure रखता है, उसे guard करता है लेकिन वे इस बात से अनजान हैं कि इस फोन कवर लगाने के कई सारे नुकसान हैं।
जी हां अगर आप भी अपने मोबाइल फोन में बैक कवर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको alert हो जाना चाहिए क्योंकि यह आपके फोन के लिए काफी नुकसानदायक है।
इसी बात की जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए आज हम यह पोस्ट ‘मोबाइल फोन में बैक कवर लगाने के नुकसान’ लेकर आए हैं।
इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि मोबाइल फोन में बैक कवर लगाने के क्या-क्या नुकसान हैं और यह किस प्रकार आपके फोन को effect करता है।
तो आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं कि क्या मोबाईल फोन में बैक कवर लगाना चाहिए।
मोबाइल कवर लगाने के नुकसान
नया फोन खरीदते समय ही लोग मोबाईल फोन में बैक कवर लगवा लेते हैं जिससे कि उनका फोन safe रहे।
लेकिन कभी-कभी उन्हें इसी फोन कवर के कारण कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और ज्यादातर लोग इस बात से अनजान भी होते हैं।
बहुत सारे स्मार्टफोन यूजर्स को मोबाइल कवर के कारण कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं फोन कवर लगाने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
Mobile Phone Damage होने की संभावना
ज्यादातर फोन कवर खराब क्वालिटी के बने होने के कारण फोन को ठीक ढंग से protect नहीं कर पाते जिससे फोन के डैमेज होने की संभावना अधिक होती है।
कुछ स्मार्टफोन यूजर्स मेटल के कवर का इस्तेमाल करते हैं। जब आप उस फोन कवर को निकलते हैं तो आपके फोन में निशान आ जाते हैं और कभी-कभी इससे फोन में cracks भी पड़ जाते हैं।
Mobile Overheating की Problem हो सकती है
कुछ ऐसे- भी मोबाइल कवर आते हैं जिनकी क्वालिटी अच्छी नहीं हो जिसका इसका असर कभी-कभी आपके फोन की बैटरी पर पड़ता है। इसके कारण आपका फोन overheat होने लगता है।
अगर आपका भी फोन बार-बार overheat होता है तो हो सकता है उसका कारण यही हो।
फोन का overheat होना काफी नुकसानदायक होता है और यह किसी बड़ी दुर्घटना को भी अंजाम दे सकता है।
सिग्नल ब्लॉक जैसे समस्या (Network Problem Issues)
मार्केट में कुछ ऐसे भी स्मार्ट फोन बैक कवर आते हैं जिसका प्रभाव आपके फोन के इंटरनेट कनेक्शन पर पड़ता है खासकर मेटल से बने फोन कवर। ऐसे में network problem जैसे issues face करने पड़ते हैं।
फोन के सेंसर का ज्यादातर हिस्सा हमारे फोन कवर से ढका होता है और इसी वजह से connectivity व network reception में समस्या आती है। ज्यादातर फोन केस में ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है।
Smartphone Performance पर प्रभाव
फोन कवर के चलते कभी-कभी ऐसा होता है कि processor से heat निकलने लगती है जिससे हमारे फोन की processing speed धीमी या Slow हो जाती है।
क्योंकि कवर की वजह से फोन की heat पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाती जो कि हमारे फोन की performance पर असर डालता है।
मोबाईल फोन में Dust जमा हो जाना
लंबे समय तक फोन कवर लगाए रखने से उसमें एक बार जो धूल मिट्टी किसी जरिए चली जाती है तो वो एकदम से जमा हो जाती है और फिर फोन पर निशान पड़ जाते हैं जो साफ नहीं होते।
कभी-कभी ये धूल मिट्टी हमारे फोन के स्पीकर, माइक, कैमरा में भी जम जाते हैं जिससे फोन use करने में कई सारी दिक्कतें आती है।
लंबे समय तक फोन कवर को लगाए रखने से भी जिद्दी निशान पड़ जाते हैं।
फोन के फीचर्स को Affect करता है
हमारे smartphone में NFC, वायरलेस चार्जिंग, व कंपस जैसे कई सारे फीचर्स मौजूद होते हैं जो कभी-कभी Back cover के कारण ठीक ढंग से work नहीं कर पाते।
क्योंकि इन फीचर्स को काम करने के लिए जिस सेंसर की जरूरत होती है वह फोन कवर से ढका हुआ होता है।
Mobile Charging Speed पर असर पड़ना
मोबाइल कवर की वजह से हमारे फोन की चार्जिंग स्पीड slow हो जाती है इसलिए फोन को चार्ज करते वक्त फोन कवर को निकाल देना चाहिए।
निष्कर्ष | Conclusion
उम्मीद है अब आप जान गए होंगे कि फोन कवर लगाने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
इसलिए बेहतर होगा आप अपने फोन में बैक कवर ना लगाकर खुद ही उसे protect करने की कोशिश करें।
अगर आप अपने फोन को ठीक ढंग से संभालना जानते हैं तो आपका फोन सुरक्षित रहेगा।
हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।