यदि आप कोई वेबसाइट चला रहे हो या फिर कोई ब्लॉगर हो तो आपने Bluehost का नाम तो जरूर सुना ही होगा।
यदि आप भी bluehost कंपनी की hosting लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको bluehost का review जरूर पढ़ना चाहिए।
इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको Bluehost India Review In Hindi के बारे में जानकारी दे रहे है।
Contents
- 1 Bluehost क्या है और Bluehost की शुरुवात कब हुई ?
- 2 Bluehost के फीचर्स क्या है ? | Bluehost Features in hindi
- 3 SSD Storage
- 4 Unlimited Bandwidth
- 5 Free SSL Certificate
- 6 Automatic Daily Malware Scan
- 7 Free Domain
- 8 Money Back Guarantee
- 9 Bluehost Web Hosting के फायदे क्या हैं ?
- 10 Bluehost Web Hosting के नुकसान क्या है ?
- 11 Bluehost कौन सी होस्टिंग प्रोवाइड करती है ?
- 12 WordPress Hosting
- 13 Shared Hosting
- 14 VPS Hosting
- 15 Dedicated Hosting
- 16 Bluehost India Web Hosting Plans & Pricing
- 17 Bluehost Web Hosting Review FAQs
- 18 निष्कर्ष | Conclusion
Bluehost क्या है और Bluehost की शुरुवात कब हुई ?
Bluehost यह एक वेब होस्टिंग की सुविधा देने वाली सबसे प्रसिद्ध कंपनी है। आज लाखों लोग इस कंपनी की वेब होस्टिंग का इस्तेमाल कर रहे है।
इस कंपनी की शुरुवात 2003 में हुई थी और आज के समय मे 2 मिलियन से भी ज्यादा Websites Bluehost पर Host है।
इस वेब होस्टिंग कंपनी की खास बात यह है कि आज बड़े बड़े ब्लॉगर्स भी इस होस्टिंग को recommended कर रहे है, सिर्फ इतना ही नही बल्कि WordPress.org द्वारा भी इस होस्टिंग को recommended किया जा रहा है।
bluehost आपको 99.98 uptime की गारेंटी देता है और साथ ही 24 × 7 कस्टमर सपोर्ट देने का भी वादा करती है।
यदि आप bluehost की होस्टिंग इस्तेमाल करते है तो आपके वेबसाइट की स्पीड भी बढ़ जाती है जिससे आपकी वेबसाइट जल्द से जल्द खुल जाती है।
कई बार bluehost पर आपको अच्छा डिस्काउंट भी देखने को मिलता है, खासतौर पर black friday को आपको भारी डिस्काउंट दिया जाता है।
वहीं अगर हम bluehost के प्लान और प्राइस की बात करें तो इसमें आपको काफी कम पैसों में बहुत अच्छे-अच्छे प्लान मिल जाते हैं।
साथ ही इस होस्टिंग में आपको easy control panel भी देखने को मिल जाता है।
यदि आप नए ब्लॉगर हो या पहली बार कोई वेबसाइट बना रहे हो तो आपको एक बार bluehost वेब होस्टिंग का इस्तेमाल जरूर करके देखना चाहिए।
तो अब आप जान चुके है कि bluehost क्या है, चलिए अब हम आपको बताते है कि bluehost hosting आपको कौन कौन से फीचर्स प्रोवाइड करती है।
Bluehost के फीचर्स क्या है ? | Bluehost Features in hindi
यदि आप Bluehost की वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करते है तो इसमें आपको बहुत से फीचर्स मिलते है, और वह सभी फीचर्स हम आपको नीचे बता रहे है।
SSD Storage
बहुत से लोग ऐसे होते है जो वेब होस्टिंग खरीदते वक्त SSD Storage के तरफ ध्यान ही नही देते है, परंतु यह सबसे महत्वपूर्ण फीचर है।
आपको पता होना चाहिए कि आप जो भी प्लान खरीद रहे है उसमें आपको कितनी SSD स्टोरेज दी जा रही है।
यदि आप bluehost वेब होस्टिंग का बेसिक प्लान खरीदते है तो आपको 50 GB की SSD स्टोरेज दी जाती है।
वहीं यदि आप बेसिक प्लान के ऊपर के प्लान खरीदते है तो आपको अनलिमिटेड SSD स्टोरेज दी जाती है जो कि एक अच्छी बात है।
तो अगर आप एक छोटी वेबसाइट या ब्लॉग बनाना बनाना चाहते हैं तो आपके लिए 50 GB की SSD स्टोरेज sufficient होती है।
Unlimited Bandwidth
SSD storage की तरह ही Unlimited Bandwidth भी होस्टिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
कई बार ऐसा होता है कि आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर अचानक से ट्रैफिक बढ़ जाता है जिसके कारण आपके वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है।
लेकिन ऐसी समस्या तभी होती है जब आपके होस्टिंग की bandwidth कम हो। लेकिन bluehost आपको unlimited bandwidth देती है जो कि वाकई में एक अच्छी बात है।
unlimited bandwidth मिलने के कारण आपके होस्टिंग की सर्वर डाउन होने की समस्या खत्म हो जाती है।
Free SSL Certificate
कई होस्टिंग कंपनियां ऐसी होती है कि जो आपको होस्टिंग तो बहुत कम प्राइस पर देती है परंतु होस्टिंग के साथ SSL सर्टिफिकेट नही देती है।
परंतु bluehost ऐसा नही करती है, क्योंकि bluehost आपको बेसिक प्लान खरीदने पर भी SSL सर्टिफिकेट प्रोवाइड करती है।
SSL सर्टिफिकेट आपके वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि SSL Certificate एक Encryption Protocol होता है, जिसका प्रयोग करने पर आपकी Website Secure बन जाती है।
सिर्फ इतना ही नही बल्कि SSL सर्टिफिकेट होने के कारण सर्च इंजन भी आपके वेबसाइट को रैंक करने में मदद करता है।
Automatic Daily Malware Scan
Automatic Daily Malware Scan यह bluehost का सबसे बेहतरीन फीचर्स माना जाता है और बहुत ही कम वेब होस्टिंग कंपनियां यह फीचर प्रदान करती है।
जैसा कि आप सभी लोग यह जानते है कि इन दिनों इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइटो को हैकर्स का बहुत खतरा होता है, क्योंकि बहुत से malware अटैक के कारण बढ़ी बढ़ी वेबसाइट्स डाउन हो जाती है या फिर हैक हो जाती है।
इन सभी चीजों से bluehost आपके वेबसाइट को यह फीचर प्रदान करके सुरक्षित करता है। यह फीचर आपको bluehost के बेसिक प्लान से लेकर प्रो प्लान तक मिलता है।
Free Domain
आपको यह जानकर खुशी होगी कि यदि आप bluehost की होस्टिंग खरीदते है तो आपको अलग से डोमेन खरीदने की जरूरत नही पड़ती है, क्योंकि bluehost आपको फ्री में ही डोमेन दे देता है।
यदि आप bluehost का केवल बेसिक प्लान भी लेते हो तो आपको 1 डोमेन फ्री में मिल जाता है, वही यदि आप इसके प्रो प्लान को खरीदते है तो आप unlimited डोमेन फ्री में मिलते है।
यह भी एक कारण है कि बहुत से लोग bluehost का बेसिक प्लान खरीदते है ताकि उनको 1 अलग से पैसे खर्च करके डोमेन न लेना पड़े।
Money Back Guarantee
यह फीचर bluehost का सबसे बेहतरीन फीचर है, हालांकि बहुत सी होस्टिंग कंपनियां यह फीचर प्रोवाइड करती है। परंतु bluehost आपको 100 परसेंट Money Back Guarantee का वादा करती है।
मान लीजिए कि आपने bluehost का कोई वेब होस्टिंग प्लान लिया है और आप उस प्लान को कुछ दिनों तक इस्तेमाल कर रहे हो और फिर आपको bluehost की होस्टिंग पसंद नही आ रही हो।
तो 30 दिनों के भीतर हो आप अपने पैसे रिफंड ले सकते है। इसीलिए एक बार आपको इस होस्टिंग का इस्तेमाल जरूर करके देखना चाहिए। क्योंकि यदि आपको यह होस्टिंग पसंद नही आयी तो आप पैसे भी वापस ले सकते है।
ऊपर हमने आपको bluehost के सभी फीचर्स बता दिए है। चलिए अब हम आपको bluehost वेब होस्टिंग के फायदे और नुकसान बताते है।
Bluehost Web Hosting के फायदे क्या हैं ?
वैसे तो bluehost वेब होस्टिंग के बहुत सारे फायदे है, परंतु यहां पर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताने जा रहे है। जिनके बारे में आपको पता होना आवश्यक है।
तो यह थे bluehost वेब होस्टिंग कंपनी के कुछ फायदे, परंतु यदि किसी चीज के फायदे होते है तो उसके कुछ नुकसान भी होते है जिनके बारे में आपको पता होना आवश्यक है।
Bluehost Web Hosting के नुकसान क्या है ?
नीचे हम आपको bluehost वेब होस्टिंग के कुछ नुकसान बता रहे है।
Bluehost कौन सी होस्टिंग प्रोवाइड करती है ?
तो Bluehost आपको चार प्रकार की होस्टिंग प्रोवाइड करती है जिनमे आपको पहली WordPress होस्टिंग, दूसरी Shared Hosting, तीसरी VPS Hosting और चौथी Dedicate Hosting मिलती है।
चलिए नीचे हम आपको इन चारों के बारे में थोड़ा विस्तार से बताते है।
WordPress Hosting
यह वर्डप्रेस होस्टिंग केवल उन लोगो के लिए है जो अपना ब्लॉग केवल वर्डप्रेस पर ही बनवाना चाहते है।
यह जो प्लान है यह केवल वर्डप्रेस के लिए ही बनाया गया है। इसमें भी आपको तीन तरह के प्लान्स मिलते है जो कि Basic, Plus और Choice Plus है। आप अपने बजट के हिसाब से प्लान्स चुन सकते है।
आप वर्डप्रेस होस्टिंग के बदले वर्डप्रेस प्रो होस्टिंग भी खरीद सकते है, क्योंकि इसमें भी आपको काफी अच्छे अच्छे फीचर्स मिलते है।
यदि आप एक नए ब्लॉगर हो या फिर कोई छोटी सी वेबसाइट बनवाना चाहते हो तो आपके लिए shared hosting एक बेहतरीन ऑप्शन रहता है।
क्योंकि इस होस्टिंग की प्राइस कम रहती है। इस Shared Hosting में भी आपको 4 प्लान्स मिलते हैं। जो Basic, Plus, Choice Plus और Pro हैं। आप अपने बजट के हिसाब से प्लान्स चुन सकते है।
VPS Hosting
VPS को ही Virtual Private Server कहा जाता है। इसमें जो प्लान्स आपको मिलते है वह छोटी वेबसाइट्स और ब्लॉग के लिए नही होती है।
यदि आपके वेबसाइट पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक आता हो तभी आप इस होस्टिंग का इस्तेमाल करे। इस VPS Hosting में भी आपको 3 प्लान्स मिलते है।
जो Standard, Enhanced, और Ultimate हैं। आप अपने बजट के हिसाब से प्लान्स चुन सकते है।
Dedicated Hosting
यह hosting VPS होस्टिंग के बाद में आती है, और इस Dedicated Hosting में आपको पूरा सर्वर ही दे दिया जाता है।
आप यह होस्टिंग तभी ले जब आपका काम VPS होस्टिंग से ना चल रहा हो। यह वह सर्वर होता है जिसपर केवल आपकी ही वेबसाइट होस्ट की जाती है जिसके कारण आपके वेबसाइट की प्राइवेसी बहुत बढ़ जाती है।
और हां सभी होस्टिंग में यह सबसे महंगी होस्टिंग होती है और इसमें आपको बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स भी दिए जाते है जो कि ऊपर के दोनों होस्टिंग में इसके मुकाबले उतने फीचर्स नही दिए जाते ।
Bluehost India Web Hosting Plans & Pricing
BLUEHOST SHARED HOSTING | BLUEHOST WORDPRESS HOSTING PLAN
Monthly Plan
- 1 Free Domain for 1 Year
- 1 Website
- Free SSL Certificate
- Easy-to-Use Interface
- 30 days Money Back Guarantee
- Recommended by WordPress
- Free Speed Boosting CDN
- 24×7 Expert Support
- Automatic Daily Malware Scan
- 50 GB SSD Storage
BLUEHOST VPS HOSTING PLAN
Monthly Plan
- Free SSL Certificate
- Easy-to-Use Interface
- 30 days Money Back Guarantee
- Recommended by WordPress
- 24×7 Expert Support
- Automatic Daily Malware Scan
- 30 GB SSD Storage
- 2 Cores & 2 GB RAM
- 1 TB Bandwidth
BLUEHOST DEDICATED HOSTING PLAN
Monthly Plan
- Free SSL Certificate
- Easy-to-Use Interface
- 30 days Money Back Guarantee
- Recommended by WordPress
- 24×7 Expert Support
- Automatic Daily Malware Scan
- 500GB (Mirrored) SSD Storage
- 8 Cores & 8 GB RAM
- 5 TB Bandwidth
Bluehost Web Hosting Review FAQs
Note
The information provided in this blog post is based on the information available at the time of writing. It’s recommended to visit the official website(s) for the most up-to-date information and pricing details.
निष्कर्ष | Conclusion
तो इस लेख में हमने आपको Bluehost India Review 2023 in Hindi में विस्तार से जानकारी दी है और साथ ही bluehost के बारे में अन्य जानकारी भी साझा की है।
हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।