You are currently viewing Affiliate Booster Theme Review in Hindi
Affiliate Booster review in Hindi

Affiliate Booster Theme Review in Hindi

यह बात हम सभी भली भांति जानते हैं की किसी भी ब्लॉग से अच्छी सेल जनरेट करने के लिए एक अच्छी थीम की जरूरत भी होती हैं और ऐसी ही एक थीम हैं Affiliate Booster ! जिसके बारे में हम इस लेख में बात करेंगे और साथ ही एफिलिएट बूस्टर का रिव्यू (Affiliate Booster Review in Hindi) भी देंगे।

Affiliate Booster क्या है?

एफिलिएट बूस्टर थीम के बारे में काफी सारे लोग सटीक रूप से नहीं जानते तो ऐसे में उनके दिमाग में यह सवाल रहता हैं की आखिर Affiliate Booster क्या हैं?

जानकारी के लिए बता दे की एफिलिएट बूस्टर एक लोकप्रिय वर्डप्रेस थीम हैं जो मुख्य रूप से उन ब्लोगर्स या कहा जाये तो क्रिएटर्स के लिए बनाई गयी हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग के उद्देश्य से बनाई जाने वाली वैसे तो कई Themes मार्केट में हैं, लेकिन Affiliate Booster को वर्तमान में लोगो के द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा हैं।

इसका मुख्य कारण इस थीम का फ़ास्ट लोडिंग होना और इसकी वजह से पाठको को कॉन्टेंट से सटीक रूप से कॉन्टेंट से इंटरेक्ट करने में मदद मिलती हैं।

यह थीम साल 2020 में जून में लॉन्च की गयी थी और लांच होते ही अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से तेजी से वायरल होने लगी।

यह थीम भारत के लोकप्रिय एफिलिएट मार्केटर कुलवंत नेगी ने डेवलप की हैं जो BloggingCage ब्लॉग के ओनर भी हैं।

उन्होंने अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए यह थीम डिजाइन की हैं जिसकी वजह से यह काफी लोकप्रिय हो रही हैं।

Affiliate Booster Theme को ही क्यों चुने?

इस बात में कोई दो राय नहीं हैं की इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए बेहतरीन तरीकों में से एक है। एफिलिएट मार्केटिंग से काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको लोगों को प्रोडक्ट को लेकर कन्वेंस करना आना चाहिए, जिसके लिए आपके कॉन्टेंट में दम होना चाहिए। यानि की यहाँ कॉन्टेंट ही किंग हैं।

लेकिन केवल कॉन्टेंट के दम पर ही काम नहीं चलता क्योंकि सबसे पहले तो आप के ब्लॉक पर ट्रैफिक भी आना चाहिए जिसके लिए आप की थीम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन फ्रेंडली होनी चाहिए।

इसके अलावा बेहतरीन रैंकिंग के लिए आपकी टीम का फ़ास्ट-लोडिंग होना भी जरूरी हैं। इसके अलावा थीम स्कीमा ऑप्टिमाइज्ड भी होनी चाहिए।

लेकिन ऐसी काफी कम थीम्स मौजूद हैं जो इन सभी रिक्वायरमेंट्स को एक साथ पूरा करती हो और यही कारण हैं की लोगो को सटीक थीम मिल नहीं पाती जिसका उपयोग वह एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कर सकते हैं।

यही कारण हैं की ब्लॉगिंगकेज के ओनर और एक लोकप्रिय एफिलिएट मार्केटर कुलवंग नेगी ने ‘Affiliate Booster Theme’ बनाई।

इस Theme में उन्होंने अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए वह सभी रिक्वायरमेंट्स पूरी की हैं  जो एक एफिलिएट मार्केटर की होती हैं।

यह थीम फ़ास्ट भी है, स्कीमा ऑप्टिमाइज्ड भी हैं और साथ ही सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अनुसार फ्रेंडली भी हैं।

ऐसे में अगर आप Affiliate Marketing करते हो तो Affiliate Booster Theme आपके लिए एक बेहरीन विकल्प हैं।

Affiliate Booster Themes के Features

कोई भी थीम खरीदने से पहले जरूरी हैं की उसके फीचर्स के बारे में जान लिया जाये। ऐसे में अगर आप Affiliate Booster Theme में रूचि रखते हैं तो आपको इसके Features के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:

Ultra Fast Loading :

अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको यह बात पता होगी की किसी भी ब्लॉग के सफल होने के लिए उसकी थीम का फ़ास्ट होना बेहद ही जरूरी होता हैं।

क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग में टार्गेटेड ऑडियंस प्राप्त करने के लिए गूगल से ट्रैफिक लाना बेहद जरूरी हैं तो ऐसे में थीम का अल्ट्रा फ़ास्ट होना और भी जरूरी हो जाता हैं, जो की यह थीम हैं।

Schema Optimized :

स्कीमा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का एक महत्वपूर्ण भाग हैं और जो भी मार्केटर SEO में रूचि रखता हैं उसे यह पता होता हैं।

क्योंकि एफिलिएट ब्लॉग में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जरूरी होती हैं तो ऐसे में थीम का Schema Optimized होना जरूरी हैं जो की Affiliate Booster Theme हैं।

Mobile Responsive :

यह बात हम सभी भली भांति जानते हैं की किसी भी थीम का आज के समय में मोबाइल फ्रेंडली होना बेहद ही जरूरी हैं क्योंकि इंटरनेट का अधिकतर उपयोग वर्तमान समय में मोबाइल में किया जाता हैं।

ऐसे में अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हो तो आपकी थीम का भी मोबाइल फ्रेंडली होना जरूरी हैं जो की यह थीम हैं।

Page Builder Compatible :

एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग में अक्सर पेज बिल्डर्स जैसे की Thrive और Elementor की जरूरत होती हैं तो ऐसे में जो भी मार्केटर अपने ब्लॉग के जरिये सेल्स प्राप्त करने की चाह रखता हैं उसकी थीम का Page Builder Compatible होना भी जरूरी हैं जो की Affiliate Booster Theme हैं।

Easy Customization :

इस बात में कोई दो राय नहीं की हर व्यक्ति कोडिंग नहीं जानता तो ऐसे में किसी भी थीम में Easy Customization Options होने जरूरी होते हैं लेकिन कई Themes इसका विकल्प नहीं देती।

लेकिन एक एफिलिएट मार्केटर के लिए जरूरी हैं की उसकी Theme में Easy Customization Options हो, जो की इस Theme में हैं।

AdSense Friendly :

वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग में एडसेंस का उपयोग कम लोग करते हैं लेकिन किसी भी थीम का एडसेंस या एडवर्टाइजमेंट फ्रेंडली होना जरूरी होता है जिससे की अच्छी CTR प्राप्त की जा सके।

ऐसे में अगर आप किसी AdSense Friendly Theme ढूंढ रहे हैं तो Affiliate Booster एक बेहतरीन विकल्प रहेगा।

Affiliate Booster Theme की Pricing

Affiliate Booster Theme एक लोकप्रिय WordPress Theme है जो मुख्य रुप से Affiliate Marketers के लिए बनाई गयी हैं, लेकिन बेहतरीन फीचर्स की वजह से इस Theme को कोई भी यूज कर सकता है।

ऐसे मे अगर आप इस थीम को खरीदने की सोच रहे हो तो आपको इसकी प्राइजिंग के बारे में भी पता होना चाहिए। अगर बात की जाये Affiliate Booster Theme की Pricing की तो वह कुछ इस प्रकार है:

  • 1 साईट के लिए: 29 डॉलर प्रतिवर्ष
  • 50 साईट के लिए: 79 डॉलर प्रतिवर्ष
  • अनलिमिटेड साईट के लिए: 149 डॉलर प्रतिवर्ष

अगर आप केवल एक ही साईट रन करते हो तो 29 डॉलर का प्लान बेहतर रहेगा लेकिन अगर हमारी सलाह माने तो आपको 50 साईट वाला प्लान ले लेना चाहिए जिसके लिए आपको 79 डॉलर्स चुकाने होंगे लेकिन आपको अधिक साइट्स पर थीम को उपयोग करने का विकल्प मिल जायेगा।

Affiliate Booster Theme Review in Hindi – क्या आपको यह थीम खरीदनी चाहिए?

एफिलिएट मार्केटिंग इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन तरीको में से एक है। लोग एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाते है, उस पर कॉन्टेंट डालकर यूजर्स को प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देते है और उन्हें एफिलिएट लिंक से बिकवाकर कमीशन कमाते है।

लेकिन इसके लिए एक बेहतरीन थीम का होना भी जरूरी है जो आपकी कन्वर्शन रेट को बढ़ा सके। ऐसी हजारो थीम्स है जो दावा करती है की वह एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सर्वश्रेठ है।

लेकिन केवल कुछ ही थीम्स ऐसी है जो एफिलिएट मार्केटर्स की रिक्वायरमेंट्स को ध्यान में रखते हुए बनाई गयी हिअ और ऐसी ही एक थीम Affiliate Booster भी है।

यह थीम पब्लिश होने के तुरंत बाद से ही तेजी से बिकने लगी थी। इसका मुख्य कारण यही है की यह थीम एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग के लिए वाकई में प्रोफिटेबल साबित हो रही है।

ऐसे में अगर आप एफिलिएट से अपने कन्वर्शन को बढ़ाना चाहते है तो Affiliate Booster पर आपको एक नजर जरुर डालनी चाहिए।

यह वर्डप्रेस थीम सर्च इंजन पर आपकी रैंकिंग को बढ़ाएगी और साथ ही बेहतरीन यूजर इंटरफ़ेस के चलते आपके रियलटाइम और कन्वर्शन रेट को बढ़ाने में भी मदद करेगी।

इस तरह से आपका काफी काम कम हो जायेगा और आप अधिक प्रोडक्ट्स को कवर करते हुए अपनी सेल्स को और भी बढ़ा पाओगे।

निष्कर्ष!

Affiliate Booster एक लोकप्रिय वर्डप्रेस थीम है जो एफिलिएट मार्केटर्स के लिए बनाई गयी है। काफी सारे मार्केटर इस थीम का उपयोग करके अपनी इनकम को बढ़ा रहे है लेकिन अब भी  कई लोगो को Affiliate Booster Theme के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।

यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने ‘Affiliate Booster Theme क्या है और इसके फीचर्स’ जैसे विषयो को कवर करते हुए इसका रिव्यू (Affiliate Booster Theme Review in Hindi) दिया है। उम्मीद है की यह लेख आपके लिए फ़ायदेमंद साबित हुआ होगा।

Leave a Reply