You are currently viewing Website Theme/Template कैसे बदलें | Website पर Theme/Template बदलने से क्या असर पड़ता है?
Website Theme/Template कैसे बदलें | Website Theme/Template बदलने पर क्या असर पड़ता है?

Website Theme/Template कैसे बदलें | Website पर Theme/Template बदलने से क्या असर पड़ता है?

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Quality Content और SEO की जितनी जरूरत होती है, ब्लॉग/वेबसाइट को रैंक करने के लिए उतना ही जरूरत Website Theme/Template का भी होता है।

अपने साइट को आकर्षित तथा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए थीम और टेम्पलेट न सिर्फ आपके वेबसाइट को आकर्षित बनाते हैं।

बल्कि यूजर फ्रेंडली होने के साथ साथ यह SEO में भी काफी मददगार साबित होते हैं, जो आगे जाकर आपकी वेबसाइट को रैंक करने में काम आता है।

इसीलिए अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो यह आपके लिए बहुत जरूरी होता है कि आप अपने कंटेंट और SEO के साथ-साथ, अपनी वेबसाइट की थीम या टेम्पलेट का भी खास ध्यान रखें।

आज बात करेंगे कि Website Theme/Template का आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर क्या प्रभाव पड़ता है और साथ ही इन्हें बदलने पर क्या असर पड़ता है, साथ ही आज हम आपको बताएंगे वर्डप्रेस या फिर ब्लॉगर पर आप अपनी थीम/टेम्पलेट को कैसे बदल सकते हैं?

थीम/टेम्पलेट क्या होता है? | What is Website Theme/Template

आपने देखा होगा हर वेबसाइट/ब्लॉग एक दूसरे से अलग दिखने के साथ-साथ उनमें इस्तेमाल होने वाले कलर, फ़ॉन्ट्स, टेक्स्ट स्टाइल आदि अलग अलग होते हैं। यह सब थीम और टेम्पलेट की वजह से अलग-अलग ब्लॉग पर भिन्न नजर आते है।

थीम/टेम्पलेट न सिर्फ आपके ब्लॉग को एक बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं साथ ही यह काफी यूजर फ्रेंडली भी होते हैं।

बेहतर तथा फास्ट टेम्पलेट के इस्तेमाल से आपके ब्लॉग के रिस्पॉन्स टाइम में भी काफी बदलाव नजर आता है।

बात करें थीम की तो, यह आपके ब्लॉग की फ़ॉन्ट्स, स्टाइल्स, कलर आदि को निर्धारित करता है वही टेम्पलेट आपके पूरी वेबसाइट की लेआउट डिजाइन, वेबसाइट की स्ट्रक्चर जैसे की हेडर फुटर की स्थापना, कंटेंट एरिया, साइडबार आदि की संरचना के साथ साथ रिस्पॉन्स टाइम में भी बदलाव लाता है।

टेम्पलेट जितना लाइट होगा उतना ही बेहतरीन रिस्पॉन्स वेबसाइट पर  आयेगा, इसीलिए टेम्पलेट का बेहेतर, आकर्षित होने के साथ साथ लाइट होना भी जरूरी होता है।

Website Theme/Template बदलने पर आपकी वेबसाइट पर क्या असर पड़ता है?

जैसे कि आपको पता है कि थीम/टेम्पलेट आपके वेबसाइट की डिजाइन के साथ साथ फ़ॉन्ट्स, कलर्स आदि को निर्धारित करते हैं। इसीलिए इनमे बदलाव आपके वेबसाइट पर काफी असर डालता है।

इनके प्रभाव अच्छे के साथ साथ कभी कभी बुरा भी हो सकता है, इसीलिए हमेशा अपने थीम/टेम्पलेट बदलते वक्त खास ध्यान रखें। चलिए बात करते है थीम/टेम्पलेट की बदलाव से वेबसाइट पर होने वाले कुछ प्रभाव के बारे में।

बेहतर यूजर एक्सपीरियंस

थीम/टेम्पलेट के बदलने पर आपके वेबसाइट की लुक भी पूरी तरह से बदल जाती है। नए डिजाइन, लेआउट के साथ यह आपके पाठक के अनुभूति में भी बदलाव लाते है।

एक बेहतर और आकर्षित वेबसाइट हर किसी को अच्छा लगता है। कंटेंट के हिसाब से टेम्पलेट का होना बेहत जरूरी होता है।

इसीलिए आवश्यकता पड़ने पर आप अपने टेम्पलेट को जरूर बदले जिससे आपके यूजर्स को आप बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान कर सकते है।

मोबाइल फ्रेंडली

टेम्पलेट का मोबाइल फ्रेंडली होना बेहत जरूरी है। कुछ टेम्पलेट मोबाइल में फिट न होने कारण इनका विजिबिलिटी सही से नहीं हो पाता है।

ऐसे में यूजर्स ऐसी वेबसाइट पर विजिट करना प्रेफर नहीं करते। नेविगेशन, फ़ॉन्ट्स, रिस्पॉन्स टाइम, लेआउट जैसे एलिमेंट्स थीम को मोबाइल फ्रेंडली बनाती है।

मोबाइल डिवाइस के हिसाब से इनका ढलना मोबाइल यूजर्स को आपके वेबसाइट पर आकर्षित करता है।

ब्रांडिंग पर असर

अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट को आप बिना पढ़े सिर्फ उसके डिजाइन से भी पहचान सकते है। आपकी वेबसाइट आपका ब्रांडवैल्यू होती है।

किसी भी वेबसाइट अपने ब्रांड को रिप्रेजेंट करता है, इसीलिए थीम/टेम्पलेट की डिजाइन आपके ब्रांड पर भी असर डालता है। टेम्पलेट/थीम की कलर, लेआउट आदि आपके ब्रांड की हिसाब होना जरूरी है।

जब भी कोई यूजर आपके वेबसाइट को विजिट करे उसे वो ही समान अनुभूति होनी चाहिए जो पहले से होती थी।

SEO पर असर

थीम/टेम्पलेट वेबसाइट के SEO पर काफी असर डालते है। एक बेहतर टेम्पलेट आपके वेबसाइट को काफी जल्दी रैंकिंग करने के साथ-साथ आपको सर्चइंजिन पर टिकाए रखता है।

पेज की लोडिंग स्पीड, कंटेंट ऑर्गेनाइजेशन, मोबाइल रिस्पॉन्स, डाटा स्ट्रक्चर, url स्ट्रक्चर जैसी एलिमेंट्स SEO के लिए काफी जरूरी होता है।

आपके टेम्पलेट इन्ही सभी चीजों के लिए जिम्मेदार होती है, इसीलिए जितना बेहतर टेम्पलेट होगा उतना ही आपको SEO में मदद मिलेगा।

लोडिंग स्पीड में बदलाव

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड आपके टेम्पलेट के ऊपर निर्भर करता है। आपके वेबसाइट पर इस्तेमाल होने वाली इमेज, डाटा, लेआउट को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज करके यह आपके वेबसाइट को स्पीड को बढ़ाता है।

कभी कभी एक ही पेज पर कई सारे इमेज होते है, जिन्हे लोड होते होते काफी समय लगता है, परंतु टेम्पलेट पूरी पेज को फल लोड करके इमेज को सिर्फ यूजर के डिवाइस पर आने पर ही लोड करता है।

टेम्पलेट का ब्राउजर कंपेटिबिलिटी भी वेबसाइट फास्टर लोड करने में मदद करता है।

बेहतर परफॉर्मेंस

जैसे की टेम्पलेट आपके वेबसाइट की स्पीड के साथ साथ पेज की लेआउट, डिजाइन तथा मोबाइल फ्रेंडली और ब्राउजर कंपेटिबिलिटी को बढ़ाती है।

इससे आपके वेबसाइट की ओवरऑल परफॉर्मेंस में इजाफा होता है। एक बेहतर तथा फास्टर रेस्पॉन्सिव वेबसाइट को रैंक करने में कम समय लगता है।

टेक्निकल चैलेंज

थीम और टेम्पलेट का बदलाव कभी कभी आपके वेबसाइट पर बुरा असर भी डाल सकता है। कभी कभी टेम्पलेट के बदलने पर आपको ब्रोकन लिंक दिख सकता है।

साथ ही नए टेम्पलेट में अलग डाटा स्ट्रक्चर के चलते आपके पुराने कंटेंट नए टेम्पलेट और थीम पर फिट नहीं होते। इसीलिए आपको फिर इन सब चीजों पर काम करना पड़ता है।

नए थीम/टेम्पलेट का ब्राउजर कंपेटिबल होना भी बहत जरूरी होता है, ऐसा न होने के कारण आपके वेबसाइट अलग अलग ब्राउजर पर सही से रिस्पॉन्स नहीं कर पाते।

थीम/टेम्पलेट बदलने पर आपको कंटेंट की पुनर्व्यवस्थित करने की आवश्यकता भी पड सकता है।

इसके अलावा नए थीम/टेम्पलेट हमेशा आपके पुराने टेम्पलेट को रिप्लेस कर सकते है इसका कोई गारंटी नहीं है। इसीलिए नए थीम की टेस्टिंग में भी काफी समय लगता है।

Website Theme बदलने से पहले आपके पुराने थीम की सेटिंग्स को इंपोर्ट जरूर करें

नए थीम बदलने से पहले हमेशा अपने पुरानी थीम की सेटिंग को इंपोर्ट करले। कभी कभी बदलाव के चक्कर में सब कुछ बिगड़ जाता है। अपने पुरानी थीम की सेटिंग को इंपोर्ट करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखें-

वेबसाइट बैकअप बनाएं

हमेशा वेबसाइट पर कुछ भी बदलाव लाने से पहले उसका बैकअप बना कर रखे, वर्डप्रेस पर प्लगिन के मदद से आप बैकअप बना सकते है साथ ही पूरी साइट और डाटा बेस का भी बैकअप बनाए।

वेबसाइट की मेनू तथा विजेट का भी बैकअप बहत जरूरी होता है, कंटेंट के साथ साथ इनका भी बैकअप जरूर बनाए। नए थीम की इस्टालेशन के बाद विजेट और मेनू बार बनाए और अपने पुराने कंटेंट को ठीक से चेक करके पब्लिश करे।

वर्डप्रेस थीम को कैसे बदले? | How to Change WordPress Theme

वर्डप्रेस पर थीम बदलना बहत ही आसान होता है। हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते रहिए।

  • वर्डप्रेस पर एडमिन डैशबोर्ड पर लोगों करते ही आपको थीम सेक्शन दिख जायेगा।

  • डैशबोर्ड की लेफ्ट साइडबार पर अपीयरेंस के सेक्शन में थीम मेनू को सेलेक्ट करके आप नए थीम की चयन कर सकते हैं।

  • थीम के चयन के बाद थीम को एक बार प्रिव्यू जरूर करले, इससे आपको पता लग जायेगा नया थीम आपके वेबसाइट पर कैसे दिखेगा।

  • फिर थीम को इस्टाल करके थीम को एक्टिवेट करें।

  • नए थीम पर जरूरी पड़ने पर कस्टमाइज जरूर करें।

  • कस्टमाइजेशन के पश्चात अपने वेबसाइट को दोबारा चेक करके कंटेंट की अपडेट करें।

ब्लॉगर पर थीम को कैसे बदले ? | How to Change Blogger Theme\Template

हमारे बहुत से पाठकों की वेबसाइट ब्लॉगर पर भी बनी हुई है तो उनके लिए भी हम ब्लॉगर पर थीम कैसे बदलते हैं?  उसके बारे में बता देते हैं। चलिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करते जाइए।

  • ब्लॉगर पर थीम बदलने के लिए अपने ब्लॉगर अकाउंट पर लोगों करके डैशबोर्ड पर क्लिक करे।

  • जहां पर आपके सभी ब्लॉग के लिस्ट आपको दिख जायेंगे।

  • जिस भी ब्लॉग का आप थीम चेंज करना चाहते है। उस पर क्लिक करे, फिर ब्लॉग पर आने के बाद आपको थीम का ऑप्शन दिख जायेगा।

  • थीम के ऑप्शन से आप अपने पसंदीदा थीम को चुन सकते हैं।

  • नए थीम के चयन के बाद थीम को प्रिव्यू करके उसे एक्टिवेट करें।

आखरी शब्द

आशा है आपको अपने वेबसाइट के थीम तथा टेम्पलेट को बदलने पर होने वाले प्रभाव के बारे में पता चल चुका होगा।

साथ ही वर्डप्रेस और ब्लॉगर पर थीम को बदलने के बारे में भी अपने सीखा है। हमारा यह लेख आपको कैसा लगा कॉमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply