You are currently viewing Redmi Note 13 Pro Series : भारत में जल्द लॉन्च होंगे 200 मेगापिक्सेल कैमरे वाले धाकड़ फोन!
Redmi Note 13 Pro series Price & Specifications in Hindi | Credit: gsmarena

Redmi Note 13 Pro Series : भारत में जल्द लॉन्च होंगे 200 मेगापिक्सेल कैमरे वाले धाकड़ फोन!

Redmi Note 13 Pro : रेड्मी ने अपने नए Redmi Note 13 Pro series फ़ोन चीन में लॉन्च कर दिया है। ऑनलाइन वेबसाईट पर इसके विभिन्न वैरिएंट की स्पेसिफिकेशन देखी जा सकती है।

Redmi Note 13 Pro Series को वाइट, ग्रीन, ब्लैक, पर्पल, ब्लू, वोइलेट जैसे कलर में उपलब्ध किया जा सकता है।

इस फ़ोन सीरीज में सबसे खास फीचर इसका कैमरा है जोकि 200 MP की क्वालिटी के साथ देखा जा सकता है।

इसमें मौजूद अल्मोड़ डिस्प्ले आपको बेहतरीन विडियो क्वालिटी उपलब्ध करता है, साथ ही इसके एक फ़ोन में 120w का चार्जिंग अडाप्टर मिल रहा है जोकि आपके फ़ोन को बड़ी तेजी से चार्ज कर सकता है।

Redmi Note 13 Pro Series के दोनो फ़ोन के बारे में डिटेल से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

हाईलाइट

  • Redmi Note 13 Pro Series भारत में जल्दी ही लांच किया जा सकता है।
  • 16GB रैम + 512 GB रोम के साथ यह फ़ोन मार्केट में उपलब्ध होंगे।
  • दोनों फोन में 200 MP तक का हाई क्वालिटी कैमरा देखा जा सकता है।

Redmi Note 13 Pro Plus Specification Table

Redmi Note 13 Pro Plus Specification Detail
BrandRedmi Note 13 Pro Plus
Model23090RA98C
Processor2.8Ghz,  MediaTek Dimensity 7200 Ultra
Battery5000 mAh
Charging Adapter120W
ColorWhite, Green, Black, Purple
Display6.67 Inch, 1220*2712 Pixel
Refresh Rate120Hz
Storage & RAM256GB ROM, 12GB RAM
CameraPrimary 200MP, Selfy 16MP
Operating SystemAndroid 13, MIUI 14
Audio / Video192K Hz / 1080P, 4K Supported
ConnectivityWiFi6, Bluetooth 5.3
Network Type5G
InboxingGorilla Glass, Charger, Simm Ejector
Weight204.5 Gram

Redmi Note 13 Pro Specification Table

Redmi Note 13 Pro Specification Detail
Brand Redmi Note 13 Pro
Model 2312DRA50C
Processor2.4Ghz, Snapdragon 7Gen
Battery5100 mAh
Charging Adapter67W
ColorWhite, Black, Violet, Blue
 Display6.67 Inch, 1080*2400 Pixel
 Refresh Rate120Hz
RAM & Storage8GB RAM, 128GB ROM
CameraPrimary 200MP, Selfy16MP
Audio / Video192K Hz / 1080P, 4K Supported
Operating SystemAndroid 13, MIUI 14
ConnectivityWiFi, Bluetooth 5.2
Network Type5G
InboxingGorilla Glass, Charger, Simm Ejector
Weight187 Gram

Redmi Note 13 Pro & Redmi Note 13 Pro Plus Specification in Hindi

Display

Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus में आपको 6.67 इंच की स्क्रीन के साथ 1.5K FDH + Amoled डिसप्ले देखने को मिल जाती है।

इसके साथ ही आप 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ हाई क्वालिटी के गेमिंग का आनंद लिया जा सकता हैं।

Chipset

Redmi Note 13 Pro Plus में MediaTek Dimensity 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है।

वहीं Redmi Note 13 Pro की बात करें तो इसमें Snapdragan 7s Gen 2 का चिपसेट दिया गया है, जिसकी मदद से आप इस स्मार्टफ़ोन  को काफी फ़ास्ट ऑपरेट कर सकते हो।

Camera

इन दोनों फ़ोन में 200 MP प्राइमरी कैमरा के साथ 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है।

Storage

दोनों ही फ़ोन में स्टोरेज के लिए विभिन्न वैराइटी देखी जा सकती है। शुरुवाती Redmi Note 13 Pro Plus में 12 GB रैम के साथ 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है, जबकि Redmi Note 13 Pro में 8 GB रैम के साथ 128 GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।

Battery

Redmi Note 13 Pro Plus में 120 W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh वाली बैटरी प्रोवाइड की जा रही हैं। इसके साथ ही Redmi Note 13 Pro की बात करें तो 67 W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5100 mAh कैपेसिटी वाली बैटरी देखी जा सकती है।

Software

इन दोनों फ़ोन को ऑपरेट करने के लिए इसमें MIUI 14 सॉफ्टवेर उपलब्ध है, यह सॉफ्टवेर Android 13 OS पर वर्क करता है।

Other Features

इन दोनों फ़ोन में अनेकों फीचर एक जैसे है जिसके बारें में आप निचे पढ़ सकतें हैं।

  • दोनों फोन में एअर फ़ोन का उपयोग करने के लिए 3.5 MM का हैडफ़ोन जैक देखा जा सकता है।
  • ड्यूल सिम स्लॉट, 5 G नेटवर्क सपोर्ट, फिंगर प्रिंट सेंसर, जैसे फीचर इन दोनों फ़ोन में देखे जा सकतें है।
  • इन दोनों फ़ोन में वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ के लिए IP68 रेजिस्टेंस जैसा फीचर उपलब्ध है।

Redmi Note 13 Pro Series Price

Redmi Note 13 Pro Series के विभिन्न वैराइटी के हिसाब से इनके चीन ने मूल्यों का निर्धारण किया गया है। यहां नीचे फोन स्टोरेज वैराइटी के हिसाब से इसके सही मूल्यों के बारे में बताया गया है।

Redmi Note 13 Pro Plus Price

Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफ़ोन शुरू में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 22,800 रूपये की कीमत में उपलब्ध होगा।

Redmi Note 13 Pro Price

Redmi Note 13 Pro स्मार्टफ़ोन शुरू में 8 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 17,400 रूपये की कीमत में उपलब्ध होगा।

नोट : ऊपर बताई गई कीमत चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 13 Pro Series फोन की हैं। भारत जैसे देशों में फोन लॉन्च होने के बाद इन सभी फोन की कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है।

वहीं यूरोपीय देशों में इनकी कीमत में बदलाव देखा जा सकता है, बदलाव के हिसाब से Redmi Note 13 Pro की कीमत भारतीय रुपए के हिसाब से 40,700 रुपए हो सकती है। वही Redmi Note 13 Pro Plus की कीमत 45,000 रुपए के करीब हो सकती है।

Redmi Note 13 Pro Series कब तक लांच होगा | Redmi Note 13 Pro Series Launch Date in India

Redmi Note 13 Pro Series की बात करें तो इस सीरीज के फ़ोन सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है। इन फ़ोन के लांच होने की तारीख को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

लेकिन एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह फ़ोन अगले साल यानी जनवरी 2024 में लांच किया जा सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के अंत तक आपने Redmi Note 13 Pro Series के बारे में विस्तार से जाना। इसके साथ ही आपने इसके लांच होने की तारिक के बारे में जानकारी हांसिल की।

इस सीरीज के दोनों फोन में ही दमदार फीचर देखे जा सकतें हैं। आप अपने बजट के हिसाब से Redmi Note 13 Pro को 20,000 रूपए से भी कम रेंग में भी खरीद सकतें है। इस फ़ोन से जुड़े अन्य सवालों के लिए कमेंट करना ना भूलें।

Redmi Note 13 Pro Series FAQ

Leave a Reply