You are currently viewing Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन के साथ वीवो की होने जा रही एंट्री, Snapdragon 8 Zen 3 का चिपसेट और 5700mAh की मिलेगी बैटरी!
Vivo X Fold 3 Pro Price and Specification in Hindi | Credit: www.vivo.com

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन के साथ वीवो की होने जा रही एंट्री, Snapdragon 8 Zen 3 का चिपसेट और 5700mAh की मिलेगी बैटरी!

Vivo X Fold 3 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के आए दिन तरह-तरह के स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं।

कंपनी ने इंडियन मार्केट में अब तक अपने कई फोल्डेबल स्माटफोन भी लॉन्च किए हैं जो ग्राहकों को खूब पसंद आए हैं।

अब इसी भी कंपनी अपना नया फोल्डेबल स्माटफोन भारतीय बाजार में लेकर आ रही है।

जी हां वीवो अपना नया स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro जल्द लॉन्च करने वाली है। यह इस साल यानी 2024 में भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोल्डेबल स्माटफोन है, जिसे वीवो की तरफ से लाया जा रहा है।

Vivo X Fold 3 Pro Smartphone एक से एक गजब के फीचर्स के साथ आएगा। आईए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं और जानते हैं कि यह स्मार्टफोन लॉन्च कब होगा।

Vivo X Fold 3 Pro Specification & Features in Hindi

माना जा रहा है कि वीवो का यह पावरफुल फोल्डेबल स्मार्टफोन कई नए फीचर्स के साथ आएगा, जिसमें एआई के फीचर्स भी शामिल होंगे।

कार्बन फाइबर हिंज की बिल्ड क्वालिटी से निर्मित ये स्मार्टफोन IPX8 की रेटिंग के साथ आएगा और एक फोल्डेबल फोन होने के बाद भी ये महज 236 ग्राम होगा।

इसकी थिकनेस की बात करें तो आपको बता दें कि फोल्ड होने के बाद यह सिर्फ 11.2 mm और अनफोल्ड होने के बाद 5.2 mm मोटा है।

स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 5.4, NFC, USB Type-C 3.2 Gen 2, GPS, BDS, Galileo, GSM, CDMA, HSPA जैसे फीचर्स और कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिलेंगे, लेकिन इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं होगा।

Specifications (Expected)Vivo X Fold 3 Pro
डिस्प्लेInternal display 8.3 – inch & External display 6.53- inch AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 (4nm)
फ्रंट कैमरा32MP
रेयर  कैमरा64GB + 50MP + 50MP
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज1512GB, 1TB
बैटरी5700mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशनInternal display 2200 x 2480 pixels, External display 1172 x 2748 pixels.
Vivo X Fold 3 Pro Specification

Vivo X Fold 3 Pro Display

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन में आपको हर फोल्डेबल फोन की तरह दो डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसकी बाहरी डिस्प्ले 6.53 इंच की है जो 1172 x 2748 pixels वाली एक AMOLED डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

वही अनफोल्ड होने के बाद इसकी मेन डिस्प्ले 8.3 इंच की है, जो 2200 x 2480 pixels वाली एक LTPO AMOLED डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली यह डिस्प्ले एक बिलियन कलर और 4500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

दोनों डिस्प्ले में आपको Dolby vision और HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा। वहीँ इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है, बता दे इसमें इंटरनल और एक्सटर्नल दो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाएंगे।

Vivo X Fold 3 Pro Camera

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इसमे 50MP OV50H मेंन कैमरा हो सकता है। इसके अलावा 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 64MP पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है।

IOS से लैस यह कैमरे 8K@30fps तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। यह कैमरा HDR के सपोर्ट के साथ आएगा जो 1080p@30fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro Processor

परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, 4nm का यह प्रोसेसर Adreno 750 के साथ आता है। बता दें यह एंड्रॉयड का अब तक का सबसे फास्टेस्ट प्रोसेसर है, इसका अंतूतू स्कोर 15.23 लाख से भी अधिक मापा गया है।

Vivo X Fold 3 Pro Software

सॉफ्टवेयर की बात करें तो वीवो का यह फोल्डेबल स्माटफोन एंड्रॉयड के अब तक के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर एंड्राइड 14 पर बेस्ड होगा और OriginOS 4 के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 4 साल का एंड्राइड अपडेट और 6 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro Storage

वीवो का यह नया स्मार्टफोन कई स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिल सकता है। लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक यह 12GB रैम + 512GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट में प्रस्तुत किया जा सकता है, हालांकि इसके अलावा इसमें कितने स्टोरेज वारिएंट होंगे, यह तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।

Vivo X Fold 3 Pro Battery

माना जा रहा है कि Vivo X Fold 3 Pro में 5700mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है, वहीं इसके साथ 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है, जिससे यह लगभग 30 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है, इसके साथ ही यह 50W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा, इतना ही नहीं बल्कि यह रिवर्सल चार्जिंग फीचर के साथ भी आएगा।

Vivo X Fold 3 Pro Launch in India

अब अगर वीवो के इस फोल्डेबल स्माटफोन की लॉन्च डेट की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया है कि Vivo X Fold 3 Pro 6 जून 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

इस दौरान एक लॉन्च इवेंट का आयोजन होगा, जिसमें कंपनी इसके फीचर्स, वेरिएंट्स और कीमतों का खुलासा करेगी, यह स्मार्टफोन व्हाइट और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में देखने को मिल सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro Price in India

यदि आप वीवो के इस आगामी फोल्डेबल स्माटफोन की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतें ऑफिशियल नहीं की है, लेकिन कई टेक वेबसाइट पर Vivo X Fold 3 Pro Price लीक हो रहा है।

जिसके मुताबिक इस स्मार्टफोन के 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये के आसपास हो सकती है, वहीं इसके टॉप वैरियंट 16GB रैम + 1TBGB स्टोरेज वाले की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए तक भी जा सकती है।

FAQ’s

Conclusion

वीवो कंपनी का यह स्मार्टफोन इस साल का पहला फोल्डेबल स्माटफोन होने वाला है, इसलिए लोग इसके बारे में जानने के लिए ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, इसलिए आज हमने इस आर्टिकल में इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारियां बारीकी से दी है।

हमें उम्मीद है कि आपको यह जरूर पसंद आई होंगी। हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोग लॉन्च से पहले ही Vivo X Fold 3 Pro Specification & Features in Hindi के बारे में जान सके।

Leave a Reply