You are currently viewing Android 14 Features in Hindi । Android 14 में क्या है खास
Android 14 Features in Hindi

Android 14 Features in Hindi । Android 14 में क्या है खास

  • Post author:
  • Post category:Tech / Android
  • Post last modified:June 12, 2023
  • Reading time:8 mins read

आज के डिजिटल पैमाने में मोबाइल फोन सबसे ज्यादा उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बन चुका है।

आज के समय में दुनिया के ज्यादातर घरों में स्मार्टफोन उपलब्ध हो गए हैं और इसकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही।

इसलिए कंपनियां भी अपने पूरे जोर व जोश के साथ नए फोन लांच करने से पीछे नहीं हटती बल्कि हर नए फोन में एक नया फीचर जोड़कर लोगों का ध्यान आकर्षित करती है।

यही काम फिर से गूगल कंपनी ने किया है दरअसल हाल ही में गूगल ने Android 14 Beta की पेशकश की है।

अगर आप Android 14 के Features के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं यह पोस्ट Android 14 Features in Hindi जरूर पढ़ें।

गूगल ने लांच किया Android 14 3rd Beta

गूगल ने 10 मई 2023 को कैलिफोर्निया में आयोजित अपने वार्षिक डेवलपर सम्मेलन में अपने मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम (Android New Operating System) Android 14 का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया है।

इस इवेंट में गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन, फोल्डेबल फोन, टैबलेट के साथ Android 14 की परफॉर्मेंस के बारे में बताते हुए इसके कई खास फीचर्स के बारे में भी बताया तो चलिए इस एंड्राइड 14 के टॉप फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कम्पनी ने फरवरी में Android 14 डेवलपर प्रीव्यू (Android 14 Developer Preview) भी जारी किया था और अप्रैल में कुछ सिलेक्टेड पिक्सेल डिवाइस के लिए पहला बीटा जारी करना आरंभ किया था।

Google ने लॉन्च किया Android 14 Beta 3rd Version

आपकी जानकारी के लिए बता दें 7 जून 2023 की तारीख को गूगल ने अपना तीसरा Android 14 की लॉन्चिंग की है।

पिक्सेल ऑनर द्वारा  Android 14 इंस्टॉलेशन गाइड का उपयोग करके आसानी से अपने हैंडसेट पर प्रीव्यू किया जा सकता है।

जबकि अन्य ब्रांडों के फोन के लिए OEM-विशिष्ट एंड्राइड 14 रिलीज होने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

Android14 Beta with Latest Features

Android 14 Beta में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स को Add किया गया है जिनके बारे में एक-एक कर नीचे बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये फीचर्स।

New Screen Look

Android 14 में वॉच और विजेट जोड़ने की सुविधा के साथ IOS -16 स्टाइल लॉक बेस्ड स्क्रीन में कई सारे ऑप्शंस मिलते हैं।

इसमें इमोजी वॉलपेपर बना सकते हैं जो कि Apple का फीचर है।

Configure by Language

एंड्राइड 14 में यूजर्स प्रत्येक Pre-App Language के आधार पर कॉन्फ़िगर कर सकते हैं।

ऐप में आपको कस्टमाइजेशन का विकल्प मिलेगा यानी अब यूजर्स अपने हिसाब से टेंपरेचर, नंबर व लिंक का पहला दिन कस्टमाइज कर सकते हैं।

Screenshot Detection

से नए वर्जन एंड्राइड 14 में नया स्क्रीनशॉट डिटेक्शन फीचर उपलब्ध है इसमें API की तरफ से एक नया स्क्रीनशॉट डिटेक्शन मैकेनिज्म है।

जो यूजर्स के द्वारा स्क्रीनशॉट लेने पर ऐप के अंदर एक टेक्स्ट मैसेज दिखाई पड़ता है जो बैंकिंग व पेमेंट एप्स पर काम करेगा।

Ultra HD Image

एंड्राइड ऑनर की ओर से दी गई जानकारी अनुसार एंड्राइड 14 कम से कम पिक्सेल स्मार्टफोंस पर कैमरा एक्सपीरियंस को अधिक बेहतर बनाता है।

इसमें 10 बाट कंप्रेस्ड स्टेबल इमेज को कैप्चर करने की क्षमता है।

Camera Extension

फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के मामले में एंड्रॉयड 14 कमाल का फीचर लाया है। इसमें नए कैमरा एक्सटेंशन के लिए सपोर्ट को जोड़ा गया है।

इस नए फीचर की मदद से आप कम रोशनी में एडवांस कैमरा एल्गोरिथम के माध्यम से बेहतर इमेज निकाल सकते हैं।

इसमें in sensor zoom जैसी कई कैमरा क्षमताएं शामिल है जो सेंसर में क्रॉप करके error free image को कैप्चर करने में सहायक हैं।

Next Level Audio

म्यूजिक के शौकीनों को एंड्राइड 14 निश्चित रूप से अपने नए फीचर से संतुष्ट करेगा।

इसके नए फीचर में आप वायर वाले इयरफोन व हेडफोन पर हाई-बिट-रेट ऑडियो सुन सकते हो।

यह फीचर फोन को प्रोसेसिंग, मिक्सिंग या वॉल्यूम एडजस्टमेंट के बिना ही वायर्ड इयरफोन पर ऑडियो सिग्नल भेजने की अनुमति देता है।

Great Privacy

Android 14 में बेहतर प्राइवेसी फीचर जोड़ा गया है यह आपकी गोपनीयता का वादा करता है।

इस बात का भी दावा करता है कि डाटा शेयर अपडेट सुरक्षित फुल-स्क्रीन इंटेंट नोटिफिकेशन द्वारा यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी प्रदान करेगा।

एंड्रॉयड 14 एक नए और बेहतर हेल्थ कनेक्ट एप के साथ आता है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

App Installation Experience

अपग्रेटेड पैकेज इंस्टॉलेशन एपीआई के साथ अपग्रेड ओएस एप इंस्टॉलेशन का बेहतर अनुभव मिलता है और बेहतर Google Play Store भी पेश करता है।

Update System UI

Android 14 के System UI को कई सारे फीचर्स के माध्यम से थोड़ा बेहतर बनाया जा सका है जैसे Predictive back system, Animation Content across UI & Custom In-App Animation etc.

Notification Flashes

अगर आप नोटिफिकेशन सुनने में चूक जाते हैं तो Android 14 में आपको कैमरा फ्लैश का उपयोग करके नोटिफिकेशन देखने और फ्लैश प्रदर्शित करने की अनुमति मिलती है।

आप इन सेटिंग्स को टॉगल कर सकते हो और फ्लैश का कलर भी बदल सकते हो।

Larger Font

Android 14 की खास विशेषताओं में से एक है बड़े बड़ा Fond का आकार। इसमें आप 200% तक Font साइज बढ़ा सकते हैं जोकि पिक्सल्स पर लगभग 130% से ऊपर है।

Android 14 में क्या है खास?

गूगल ने अपने इवेंट में एंड्रॉयड 14 की बीटा 2 वर्जन के बारे में सारी जानकारी दी है और इसके फीचर्स, सुविधाओं, डिजाइन व वर्क एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं।

एंड्रॉयड फोन के बैटरी लाइफ को भी काफी हद तक इंप्रूव किया गया है Android Marin Mallow’s Doze Mode या Extreme Battery Saver के साथ जो लंबे समय तक टिकाऊ है।

Android 14 Beta 2 में बेहतर कैमरा, एप इंस्टॉलेशन अनुभव, गोपनीयता एवं सुरक्षा व बेहतर क्वालिटी यूजर इंटरफेस के साथ अन्य कई सारी सारे अपडेट शामिल है।

इन सबके अलावा इसमें Language related improvements भी शामिल किए गए हैं जिससे आप लिस्ट पर मौजूद किसी भी क्षेत्र की भाषा को कस्टमाइज कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें exact alarm भी schedule किया जा सकता है।

किन फोन्स पर मिलेगा Android 14 Beta का सपोर्ट | Andriod 14 Supported Devices List 2023

यहां उन फोन्स की लिस्ट प्रोवाइड की जा रही है जिनमें एंड्राइड 14 बीटा प्रोग्राम अपडेट मिलेगा।

  • Google Pixel 4a
  • Google Pixel 6a
  • Google Pixel 7
  • Google Pixel 7 Pro
  • Xiaomi 12 T
  • Xiaomi 13 Pro
  • Xiaomi Pad 6
  • One Plus 11
  • iQOO 11
  • Vivo X 90 Pro
  • TECNO Camon 20 सीरीज
  • OPPO Find N2 Flip
  • Realme GT 2 Pro
  • Nothing Phone 1

ये सभी फोन जो इस सूची में शामिल किए गए हैं वर्तमान में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और Android 14 Developer Beta को सपोर्ट करते हैं।

Video: Android 14 Features in Hindi

Android 14 Features in Hindi

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको “Android 14 Features in Hindi । Android 14 में क्या है खास” के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।

यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।

Leave a Reply