You are currently viewing Ration Card Form Download कैसे करें | Ration Card में नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें
Ration Card Form Download कैसे करें | Ration Card में नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें

Ration Card Form Download कैसे करें | Ration Card में नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें

Ration Card form download कैसे करें : राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है इसके माध्यम से काफी कम कीमत में खाद्य सामग्री सरकार आपको प्रदान करती है।

इसके अलावा कई प्रकार के सरकारी डॉक्यूमेंट बनाने के लिए भी राशन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में इसका इस्तेमाल होता है।

इसलिए आज के समय हमारे पास राशन कार्ड होना आवश्यक है यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप राशन कार्ड आसानी से ऑफलाइन या ऑनलाइन बना सकते हैं।

इसके लिए आपको Ration card form download  करना होगा यदि आप डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं तो आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं।

हम आपको राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड कैसे करेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया का विस्तार पूर्वक विवरण आपको प्रदान करेंगे आइए जानते हैं-

Ration Card के अंतर्गत नए व्यक्ति के नाम जोड़ने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट | Important Documents for Ration Card Name Registration

1- नया राशन कार्ड बनवाने के लिए

  • परिवार के लोगों की रजिस्टर संबंधित नकल डॉक्यूमेंट।

  • राशन कार्ड पहले बना है तो  उसका फोटो कॉपी।

  • यदि आपके पास स्थानीय पता ना हो तो आपको ग्राम प्रधान के माध्यम से प्रमाण पत्र जारी करवा कर यहां पर जमा करना होगा।

2 – नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए।

  • बच्चे / नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र।

  • राशन कार्ड की प्रति।

  • बच्चे के माता-पिता का प्रमाण पत्र

3 – नव विवाहिता का नाम जोड़ने के लिए

  • शादी का प्रमाण पत्र।

  • महिला आधार कार्ड।

  • महिला के पति का आधार कार्ड।

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें | How to Register Name in Ration Card

यदि आपके परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति है जिसका नाम राशन कार्ड में अभी तक add  नहीं हुआ है तो हम आपको बता दें कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से राशन कार्ड में अपने घर के किसी भी व्यक्ति का नाम जोड़ सकते हैं।

हम आपको नीचे दोनों प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार ऑनलाइन ऑफलाइन तरीके का इस्तेमाल करके राशन कार्ड में अपने घर के किसी भी मेंबर का नाम आप आसानी से जोड़ सकते हैं आईए जानते हैं।

Ration card form के अंतर्गत ऑनलाइन नाम जोड़ने की प्रक्रिया | Online Process for Name Registration in Ration Card

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के राशन विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर visit करना होगा।

  • होम पेज पर बहुत जाएंगे यहां पर आपको राशन कार्ड में नाम जोड़ने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है।

  • अब आपके सामने एक आवेदन पत्र ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करेंगे।

  • इसके बाद आपको यहां पर एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिसके माध्यम से ही राशन कार्ड में नए व्यक्ति के जोड़ने की आवेदन स्थिति की जांच आप कर पाएंगे।

Note: 7 से लेकर 10 दिनों के भीतर राशन कार्ड में नए व्यक्ति का नाम जुड़ जाएगा

राशन कार्ड फॉर्म के अंतर्गत ऑफलाइन नाम जोड़ने की प्रक्रिया | Offline Process for Name Registration in Ration Card

  • सबसे पहले आपको भारत सरकार के राशन विभाग पोर्टल nfsa पर visit करेंगे।

  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

  • यहां पर राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने का एक ऑप्शन आएगा उसे पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर लीजिए।

  • अब आप उसका प्रिंट आउट निकालना और जो भी आवश्यक जानकारी आपसे पूछी जा रही है उसका सही ढंग से विवरण देंगे और फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच कर देंगे।

  • इसके बाद नजदीकी खाद आपूर्ति विभाग के दफ्तर में जाकर आप अपना आवेदन जमा कर देंगे।

  • अब आप यहां पर आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे उसके बाद ही आपका आवेदन पत्र यहां पर सफलतापूर्वक जमा हो पाएगा।

  • और आपको यहां पर एक रसीद मिलेगी इसे आप काफी संभाल कर रखें क्योंकि इसके माध्यम से ही आप अपने आवेदन स्थिति की जांच कर पाएंगे।

  • इसके बाद आपने जो यहां पर आवेदन पत्र नाम जोड़ने के लिए जमा किया है उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा। यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट सही है तो 3  हफ्ते के अंदर आपके राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य नाम जोड़ दिया जाएगा।

Ration Card Name Addition PDF Form कैसे Download करें? | Download Ration Card Name Addition PDF Form

राशन कार्ड के अंदर आप अपने घर के किसी भी सदस्य का नाम जुड़ना चाहते हैं तो आप उसका आवेदन पत्र सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड करना होगा।

हम आपको बता दें कि Ration Card Name Add PDF Form आपका नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी पोर्टल (nfsa) के पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हम पीडीएफ फॉर्म नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं।

डाउनलोड राशन कार्ड आवेदन फॉर्म – यहां क्लिक करें।

राज्य अनुसार राशन कार्ड से संबधित आधिकारिक वेबसाइट की लिस्ट | Ration Card’s State wise Official Websites List

अरुणाचल प्रदेशhttp://arunfcs.gov.in/rationcard.html
असमhttps://fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेशhttps://epds2.ap.gov.in
बिहारhttp://epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़https://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़https://khadya.cg.nic.in/
गुजरातipds.gujarat.gov.
गोवाhttp://goacivilsupplies.gov.in/
दिल्लीhttps://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://epds.co.in/
हरियाणाhttps://hr.epds.nic.in
झारखंडaahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटकahara.kar.nic.in
केरलhttps://civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्रrcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेशhttp://samagra.gov.in
मेघालयhttp://megfcsca.gov.in/
मणिपुरhttp://epds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरमmizorampds.nic.in
नागालैंडhttp://fcsnagaland.gov.in
उड़ीशाhttp://pdsodisha.gov.in
पंजाबfoodsuppb.gov.in
राजस्थानhttp://food.raj.nic.in
सिक्किमhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडुwww.tnpds.gov.in
तेलंगानाwww.tnpds.gov.in
उत्तर प्रदेशhttps://fcs.up.gov.in
त्रिपुराhttp://fcatripura.gov.in/
उत्तराखंडhttps://fcs.uk.gov.in/
पश्चिम बंगालhttps://wbpds.gov.in
Ration card’s State wise Official Websites List

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न नहीं है आपका सुझाव है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे।

हम आपके सुझाव और प्रश्न दोनों का जवाब देने का प्रयास करेंगे। तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में।

Leave a Reply