जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के समय अगर आप कहीं भी जा रहे हैं उसे जगह के एड्रेस के बारे में मालूम नहीं है तो आप गूगल के माध्यम से उसे जगह पर पहुंच सकते हैं।
लेकिन कई बार Google Map में तकनीकी खराबी या किसी और वजह से आपको अपने लोकेशन तक पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में हम आपको बता दें कि गूगल मैप से भी अच्छा Navigation App लांच किया गया है, जिसमें कई सारे ऐसे फीचर दिए गए हैं,जो Google Map में भी मौजूद नहीं है।
अगर आप इस नेवीगेशन एप के बारे में और जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें-:
Contents
आर्टिकल में जिस Navigation App के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसका नाम मैप्ल्स (Mappls) है, इस एप को मैप माय इंडिया नाम के कंपनी के द्वारा लांच किया गया है।
हम आपको बता दें कि भारत के जितने भी गाड़ियां हैं उनमें इसकी कंपनी के एप को दिया गया है, ताकि गाड़ी के माध्यम से आप किसी भी ऐसे अनजान जगह पर सही तरीके से पहुंच गया है जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं।
आसान शब्दों में कहे तो यह बिल्कुल गूगल मैप की तरह ही है, लेकिन उसमें गूगल मैप के मुकाबले काफी अधिक फीचर्स दिए गए हैं जो इस गूगल से सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं।
एप्स की खासियत क्या है? | “Mappls MapmyIndia Maps Safety” Features in Hindi
1. सही मार्गदर्शन देने में मददगार।
यदि आप किसी भी पुलिया हाईवे कितना बढ़ रहे हैं और आपको इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि आपको पुल के रास्ते या हाईवे के रास्ते होकर जाना चाहिए तो हम आपको बता दें कि यह एप आपको सही मार्गदर्शन देने में भी मदद करेगा।
2. निर्धारित स्पीड लिमिट और स्पीड कैमरा की जानकारी देता है।
आमतौर पर देखा जाता है कि लोग जल्दबाजी में अपनी गाड़ी के Speed लिमिट को बढ़ा देते हैं। आप लोगों को मालूम है कि आजकल सभी बड़े हाईवे पर कैमरे लगाए गए हैं जो किसी भी गाड़ी की स्पीड लिमिट अगर सरकार के द्वारा निर्धारित लिमिट से अधिक है तो आपके मोबाइल पर सरकार के द्वारा चालान भेज दिया जाता है।
ऐसे में हम आपको बता दें कि ऐसी चीजों से बचने में मैपल्स एप (Mappls App) आपकी सहायता कर सकता है क्योंकि यह आपको पहले ही इस बात पर सूचना देता है कि कौनसी जगह पर स्पीड कैमरा लगे हैं और आपको किस स्पीड से गाड़ी चलानी है। इस बारे में यह एप आपको पहले ही सूचित कर देता है ताकि आप चालान से बच सकें।
3. रास्ते में पड़ने वाले गड्ढों की जानकारी देता है।
मैपल्स ऐप (Mappls App) आपको रास्ते में कितने गड्ढे हैं उनके बारे में पहले से ही जानकारी आपको देता है। ताकि आप गाड़ी काफी आरामदायक तरीके से चला सकें, जिसके फलस्वरुप एक्सीडेंट की संख्या में कमी आ सकती है और गड्ढों की वजह से आपकी गाड़ी को भी नुकसान कम पहुंचता है।
4. रास्ते में पड़ने वाले टोल टैक्स और कितना टोल टैक्स देना है इसकी जानकारी देता है।
जब आप कहीं पर घूमने के लिए जाते हैं तो आपको रास्ते में कई प्रकार के टोल टैक्स होते हैं जहां पर आपको टोल टैक्स का भुगतान करना होता है।
ऐसे में Mappls App के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि रास्ते में कितने टोल टैक्स हैं और आपको वहां पर कितने पैसे (टोल टैक्स) देने हैं।
Download Mappls MapmyIndia Maps, Safety App from Google Playstore & Apple App Store
यह एप Google Play Store और Apple Store पर उपलब्ध है। अगर आप भी इस app को आजमाना चाहते हैं तो नीच दिए गए लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं:-
Google Play Store Download | Click Here |
Apple Store Download | Click Here |
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आएगा। ऐसे में आर्टिकल संबंधित कोई भी प्रश्न है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछ सकते हैं।