You are currently viewing HP Dragonfly G4 Laptop हुआ लॉन्च, लाखों में है कीमत, फीचर्स कर देंगे आपको इंप्रेस!
लॉन्च हुआ HP Dragonfly G4 लैपटॉप, लाखों में है लैपटॉप की कीमत, फीचर्स कर देंगे आपको इंप्रेस! | Credit: https://www.hp.com/

HP Dragonfly G4 Laptop हुआ लॉन्च, लाखों में है कीमत, फीचर्स कर देंगे आपको इंप्रेस!

  • Post author:
  • Post category:Tech / Laptop
  • Post last modified:August 5, 2023
  • Reading time:10 mins read

HP Dragonfly G4 Laptop: मशहूर ब्रांड एचपी ने भारतीय मार्केट में अपना प्रीमियम लैपटॉप HP Dragonfly G4 लॉन्च कर दिया है।

यह लैपटॉप अल्ट्रा-थिन है और इसे हाइब्रिड वर्किंग एनवायरनमेंट में बेहतर परफार्मेंस वाले लैपटॉप की तलाश कर रहे यूजर को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

एचपी के इस लैपटॉप में ऐसे-ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें देखकर आप इंप्रेस हो जाएंगे। तो चलिए इसके कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

HP Dragonfly G4 Laptop Specification in Hindi

Display

एचपी के इस लैपटॉप में आपको 13.5 इंच की OLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है जो WUXGA+ (1920 x 1280) रिजॉल्यूशन के साथ आती है, साथ ही इसमें 400 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। बता दे इस लैपटॉप का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90% है।

Storage

HP के इस लैपटॉप में आपको 32GB रैम और 2TB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलने वाली है। इस लैपटॉप में आप अपना कितना ही डाटा स्टोर करके रख सकते हैं इसकी परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

Processor

कंपनी ने अपने इस लैपटॉप में आपको Intel core i5 और Intel core i7 प्रोसेसर का विकल्प देखने को मिलने वाला है।

Windows 11 Pro के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 13 Gen इंटेल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

यह प्रोसेसर खास तौर पर गेमर्स के लिए होता है, यानी आप इस लैपटॉप में कितना भी गेम खेलें इस पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

एचपी ने इस लैपटॉप को हेवी वर्क के लिए तैयार किया है, ऐसे में जो लोग लैपटॉप पर लोडिंग वर्क करते हैं उनके लिए यह लैपटॉप परफेक्ट साबित होने वाला है।

Camera Quality

HP Dragonfly G4 Laptop में वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है।

इस कैमरे के साथ 88 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू मिलता है और इसका एजडस्टेबल ब्लबैकग्राउंड ब्लर बेहतरीन इमेज क्वालिटी देने में सक्षम है।

यह लैपटॉप डुअल वीडियो स्ट्रीम और कैमरा स्विचिंग को भी सपोर्ट करता है। जानकारी के लिए आपको बता दें यह कोई साधारण कैमरा है।

इसकी खास बात यह है कि इसमें मौजूद सेंसर के कारण कम रोशनी में भी चेहरा ब्राइट नजर आता है।

वहीं इसमें 3 मीटर के दायरे में HP AI-based नॉइस रिडक्‍शन और डायनमिक वॉयस लेवलिंग के साथ आवाज की क्लेरिटी को एडजस्ट करने की सुविधा दी गई है।

Sound system

कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसके साउंड सिस्टम को काफी खास तरह से डिजाइन किया है।

एचपी ने इसके बैक पैनल को 90 प्रतिशत री-साइकल्ड मैग्नीशियम, 50 प्रतिशत री-साइकल्ड DVD प्लास्टिक की-कैप्स और 5 प्रतिशत ओशन-बाउंड प्लास्टिक स्पीकर्स से बनाया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह ईको-फ्रेंडली लैपटॉप है।

साथ ही इस लैपटॉप में क्वाड स्पीकर और अलग एम्पलीफायर के साथ, बैंग एंड ओल्फ़सेन ब्रांड का हाई-एंड ऑडियो सिस्टम के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी मिनती है।

ऐसे में आप चाहे किसी मूवी का आनंद ले या फिर कॉन्फ्रेंस कॉल करें आपको एक अलग ही फील आने वाली है।

HP Dragonfly G4 Laptop Connectivity

एचपी के इस ड्रैगनफ्लाई G4 लैपटॉप में आपको कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 के साथ 4G और 5G सेल्युलर कनेक्टविटी के विकल्प दिए गए हैं।

इसमें दो Thunderbolt USB 4 Type-C पोर्ट, HDMI 2.1 और 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB टाइप-ए पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

अहम बात तो ये है कि यह लैपटॉप स्मार्टफोन की तरह नैनो सिम कार्ड को भी सपोर्ट करता है।

HP के इस लैपटॉप की थिकनेस की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 1 किलोग्राम से भी कम वजन है, ऐसे में आप इस लैपटॉप को कहीं भी कैरी करके ले जा सकते हैं, जोकि बेहद आसान होने वाला है।

HP Dragonfly G4 Laptop Battery

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह लैपटॉप लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ आता है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 8 से 9 घंटे तक आसानी से चल सकती है।

एचपी का यह लैपटॉप फास्ट चार्ज को भी सपोर्ट करता है, जो 0-50% चार्ज होने में केवल 30 मिनट का समय लेता है।

इसके अलावा इस लैपटॉप में इंटेलिजेंट हाइबरनेट और OLED पावर सेविंग मोड भी शामिल है, जिसकी मदद से इसकी बैटरी लंबे समय तक चल सकती है।

HP Dragonfly G4 Laptop Price in India

यदि बात की जाए एचपी के इस लैपटॉप की कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लैपटॉप की कीमत 2,20,000 रुपए रखी गई है।

इस लैपटॉप को आप एचपी के स्टोर से इस नेचुरल सिल्वर या स्लेट ब्लू रंग में खरीद सकते हैं।

HP Dragonfly G4 Laptop FaQs

Conclusion

दोस्तों आज आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से HP Dragonfly G4 Laptop के बारे में हर एक जानकारी विस्तार पूर्वक हासिल की है, उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे लाइक करें और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने सभी दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें, साथ ही हमारे इस ब्लॉग चैनल को सब्सक्राइब करके हमारा हौसला बढ़ाएं।

Leave a Reply