You are currently viewing WhatsApp Group के लगातार रिंग से हैं परेशान ? इस सेटिंग को Enabled करने से खत्म हो सकती है Unwanted मैसेज की परेशानी!
WhatsApp Group Notification kaise band karen

WhatsApp Group के लगातार रिंग से हैं परेशान ? इस सेटिंग को Enabled करने से खत्म हो सकती है Unwanted मैसेज की परेशानी!

  • Post author:
  • Post category:Tech / WhatsApp
  • Post last modified:January 12, 2024
  • Reading time:5 mins read

WhatsApp पूरी दुनिया में अपनी नंबर वन Messaging App के तौर पर अपनी पहचान बनाए हुए हैं और दुनिया भर में व्हाट्सएप के करीब बिलियन संख्या में यूजर्स मौजूद हैं, जो रोजाना चैट, वीडियो और वॉइस कॉलिंग, पेमेंट तथा ग्रुप चैट्स के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

लेकिन कुछ लोग व्हाट्सएप पर बने ग्रुप और ग्रुप में आने वाले लगातार अनवांटेड मैसेज से परेशान है क्योंकि इस वजह से उनका फोन बार-बार रिंग करता रहता है लेकिन इस समस्या का हाल भी Whatsapp के अंदर ही मौजूद है। ‌

चलिए जानते हैं कि Whatsapp Group Notification Disable  Or Mute करने का तरीका!

व्हाट्सएप ग्रुप नोटिफिकेशन को कैसे डिसेबल करें | How to Disable Or Mute Whatsapp Group Notification in 2024

व्हाट्सएप दुनिया भर में एक बहुत बड़ा मैसेजिंग ऐप के रूप में इस्तेमाल लाया जाता है और Play Store पर इसे बिलियन संख्या में स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया जा चुका है।

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए One To One चैटिंग सुविधा के साथ-साथ ग्रुप डिस्कशन के लिए कई तरह की ग्रुप बनाने की भी सुविधा प्रदान करता है जिसके चलते एक ही ग्रुप में कम से कम 10 तथा अधिकतम लोगों को जोड़ा जा सकता है।

हालांकि व्हाट्सएप पर कई बार दोस्तों, रिश्तेदारों और ऑफिस के कुछ ऐसे ग्रुप बन जाते हैं जिस पर लगातार कुछ ना कुछ बेवजह के मैसेज आते ही रहते हैं और इस मैसेज के कारण फोन लगातार रिंग करता रहता है।

अब बार-बार ग्रुप पर अनवांटेड मैसेज के आने से आपको व्हाट्सएप को ओपन करना पड़ता है क्योंकि आपको लगता है कि कहीं कोई जरूरी मैसेज तो नहीं आया लेकिन जवाब देते हैं कि कोई जरूरी मैसेज नहीं बल्कि ग्रुप पर अनवांटेड मैसेज भी आ रहे हैं तो आप परेशान हो जाते हैं।

इसलिए आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए आप व्हाट्सएप ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट या डिसेबल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Notification को Disabled Or Mute करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-:

Step 1: सबसे पहले आप व्हाट्सएप को अपने फोन में ओपन करें।

Step 2: अब आप उसे विशेष ग्रुप या पर्सनल चैट पर जाएं जिससे आपको अनवांटेड मैसेज आते हैं। ‌

Step 3: अब आप ग्रुप के ऊपर की तरफ तीन बिंदु को देखें।

Step 4: अब इन तीन बिंदुओं में आपको Mute Notification विकल्प नजर आ रहा होगा जिस विकल्प पर आपको क्लिक करना है।

Step 5: Mute Notification विकल्प के अंदर आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगी जिसमें 8 Hours, 1 Week और Always जैसे तीन ऑप्शन नजर आएंगी जिसमें से आपको एक का चुनाव करना होगा।

अगर आप चाहते हैं कि आप केवल 1 दिन में सिर्फ 8 घंटे के लिए ही ग्रुप के मैसेज को म्यूट करना चाहते हैं तो आप पहला विकल्प 8 Hours चुन सकते हैं।

यदि आप ग्रुप के मैसेज की नोटिफिकेशन को एक हफ्ते के लिए म्यूट करना चाहते हैं तो आप दूसरे विकल्प 1 Week चुन सकते हैं।

यदि आप चाहते हैं कि ग्रुप नोटिफिकेशन आपको कभी ना मिले तो आप तीसरे ऑप्शन Always पर टैप या टच कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Whatsapp Group Notification Mute या Disabled करने का तरीका बताया है जिससे आपको व्हाट्सएप चलाने में काफी आसानी होगी।

यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने सभी जानने वालों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें।

Leave a Reply