आज के लेख में हम जानेंगे “Meta Account Center क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें“।
जब से मेटा में इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप आदि social media platforms को शामिल किया गया है तब से Meta के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग लगातार अपने इन Social media applications के features में कुछ ना कुछ नया integration पेश किए जा रहे हैं।
चाहे वो reels की सुविधा हो चाहे shorts videos की सुविधा हो वगैरह-वगैरह।
इसी प्रकार इस नए वर्ष में भी मेटा एक नया feature लेकर आया है ‘Account Center‘. इस feature के जरिए यूजर्स को अपने Facebook, Instagram, Messenger, WhatsApp आदि सभी की settings को एक ही जगह से Control करने का विकल्प मिल रहा है।
इस विषय में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए इस लेख को last तक पढ़ें।
Contents
- 1 जाने क्या है Multi Social Media Accounts को Manage करने वाला नया Feature
- 2 क्या है मेटा अकाउंट सेंटर | What is Meta Account Centre
- 3 इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें | How to Use This Feature
- 4 Meta Center facility किसके लिए है प्रभावी
- 5 Account Center में settings के कौन-कौन से विकल्प मौजूद होंगे
- 6 इस Feature में न मिलने वाले विकल्प | Unavailable Features in Meta Account Center
- 7 मिलेगी सेंट्रलाइज्ड स्पेस की सुविधा
- 8 How to link Facebook to Instagram
- 9 अक्सर पूछे जानें वाले सवाल | FAQs
- 10 निष्कर्ष | Conclusion
जाने क्या है Multi Social Media Accounts को Manage करने वाला नया Feature
Social Media Users के लिए एक खास खबर सामने आ रही है। मेटा के CEO यानी मार्क जुकरबर्ग द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक नया और विशेष feature launch किया गया है जिसका नाम है ‘Account Center’ हिंदी में ‘खाता केंद्र’।
यह multiple accounts users सुविधा उनके लिए फायदेमंद होगी जो लोग एक से ज्यादा social media platforms का इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग Applications को use करते हैं।
इस खास फीचर के माध्यम से आप अपने Facebook, Instagram, WhatsApp, Messenger को एक अकाउंट से ही manage कर पाएंगे। इस अकाउंट में कुछ settings जोड़ी गई हैं।
हालांकि इस Tool में आपको सारे settings ऑप्शन नहीं मिलने वाले यानी कुछ settings के लिए आपको सोशल मीडिया के Applications पर ही जाना होगा।
क्या है मेटा अकाउंट सेंटर | What is Meta Account Centre
Meta Account Center एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और मेटा अकाउंट के लिए जुड़े हुए अनुभव को प्रबंधित (organize) करने का अवसर प्रदान करता है जैसे अपने Account में login करना, अपनी Profile information को सिंक करना आदि।
इस अकाउंट सेंटर में एक व्यक्ति के 25 account को जोड़ा जाना या बनाया जाना संभव है जिसमें से एक फेसबुक अकाउंट हो सकता है और 24 इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकते हैं।
सरल शब्दों में समझें तो यह एक ऐसी खास जगह होगी जहां आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और मेटा अकाउंट को एक ही अकाउंट सेंटर में जोड़कर उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं।
इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें | How to Use This Feature
असल में हाल ही Meta द्वारा अपने social media users के लिए Account Center नाम की एक नई फैसिलिटी शुरू की गई है और 20 जनवरी 2023 से इस सुविधा को लागू भी किया जा चुका है।
“Meta Account Center” Multi social media platforms को manage करने का एक single मंच प्रदान करेगा यानी आप अपने Facebook, Messenger, Instagram आदि खातों की settings का management इस एक केंद्र से ही कर पाने में सक्षम होंगे।
कंपनी विभिन्न सेवाओं तक पहुंच यूजर्स को एक साथ प्रदान करेगी। users सभी Apps की setting को एक ही जगह से बदल पाएंगे।
इसके अलावा कई मेटा अकाउंट को interlinked करने की सुविधा भी मिलेगी।
Meta ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए अपने users को बताया है कि यह facility उन users के लिए helpful साबित होगी जो कंपनी के कई सारे applications का इस्तेमाल करते हैं।
इस नए upgradation में व्यक्तिगत विवरण, पासवर्ड सुरक्षा तथा विज्ञापन प्राथमिकताएं आदि जैसी चीजें एक ही स्थान पर मिलेंगी।
इसलिए यह काफी सुविधाजनक होगा उनके लिए जिन्हें settings को manage करने के लिए अलग-अलग apps का इस्तेमाल करना पड़ता है।
Meta Center facility किसके लिए है प्रभावी
इस upgradation से सोशल मीडिया यूजर्स को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उन्हें अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं मैसेंजर आदि अकाउंट को manage करने के लिए अलग-अलग Apps पर नहीं जाना पड़ेगा।
बल्कि यूजर्स एक ही ऐप के जरिए अपने सभी खातों की settings को आसानी से manage कर पाएंगे। अकाउंट के लगभग सभी जरूरी काम अकाउंट सेंटर पर ही हल किए जा सकते हैं।
Account Center में settings के कौन-कौन से विकल्प मौजूद होंगे
Account Center में आपको Multiple Accounts मैनेज करने के लिए settings के कई विकल्प मिलेंगे जैसे Personal information, Security & password, Ads preference, Information & permission, Payments इत्यादि।
ये सभी विकल्प आपको एक ही खाते पर प्रदान किए जाएंगे जिसका उपयोग आप अपने फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए कर पाएंगे।
वैसे तो इस feature में कई सारे settings के जरूरी विकल्प शामिल किए गए हैं जिसके लिए users को अलग-अलग है Applications पर जाना पड़ता है लेकिन कुछ विकल्प इसमें मौजूद नहीं है जैसे Device settings, specific preferences, off-Facebook activity, who can see and interact with users and posts etc.
Users के लिए इन Multiple Accounts को Account Center के जरिए manage करना वैकल्पिक होगा यानी वे चाहें तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं अन्यथा वह पहले की तरह ही अलग-अलग Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मिलेगी सेंट्रलाइज्ड स्पेस की सुविधा
कंपनी का कहना है कि इस नए feature के साथ ही users को एक centralized space का भी अनुभव मिलने वाला है जिसके जरिए users अपनी Personal information, Account safety & security management के अलावा future में Advertisement settings को भी control कर पाएंगे।
कंपनी के बयान अनुसार कंपनी ने इसमें विज्ञापन नियंत्रण सेटिंग में भी सुधार की है। Users अपने द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों पर ज्यादा से ज्यादा नियंत्रण करना चाहते हैं जिसका ध्यान रखते हुए रूचि के अनुसार विज्ञापन देखने की क्षमता का भी विकल्प प्रदान किया गया है।
साथ ही इस सुविधा को और भी बेहतर करने के लिए कंपनी निरंतर नए तरीके एवं उपाय की भी तलाश कर रही है जिसके बारे में खुद कंपनी ने सूचित किया है।
How to link Facebook to Instagram
संभवतः अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा कि फेसबुक के जरिए इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन कैसे किया जा सकेगा तो इसका solution नीचे बिंदुओं में step by step बताया जा रहा है उसे follow करें।
- इसके लिए आपको सबसे पहले तो इंस्टाग्राम ऐप को open कर लेना है
- App open करके settings कैटेगरी में जाना होगा। settings के अंदर जाकर ‘Account’ विकल्प फिर ‘Sharing to other Apps’ के विकल्प पर जाना होगा।
- अब यहां से Facebook को select करें तथा Facebook login करके ‘Permission Allow’ पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपको Account Center पर redirect कर दिया जाता है।
- बाकी के process को पूरा करके ‘Continue’ बटन पर tap करें।
- जैसे ही फेसबुक का अकाउंट लिंक हो जाता है उसके बाद ‘Logging in with account’ बटन पर tap करें और दोनों (एक-दूसरे) में login करने के लिए ‘Allow All Account’ पर क्लिक करें।
- अब फेसबुक अकाउंट क्रेडेंशियल का उपयोग करते हुए इंस्टाग्राम में लॉगिन करें।
- Instagram पर Facebook Account के जरिए login करने के लिए इंस्टाग्राम खोलें एवं फेसबुक का उपयोग करके login विकल्प पर click करें। Login करने के लिए Facebook credential दर्ज करें।
अक्सर पूछे जानें वाले सवाल | FAQs
निष्कर्ष | Conclusion
उम्मीद है आपको यह जानकारी ‘Meta Account Center क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें’ पसंद आई होगी।
अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।