You are currently viewing Vivo X100 और Vivo X100 Pro ने की सभी स्मार्टफ़ोन की छुट्टी! 5400mAh बैटरी, 30 मिनट में  फुल चार्ज, जानें फीचर और कीमत
Vivo X100 और Vivo X100 Pro ने की सभी स्मार्टफ़ोन की छुट्टी, 5400mAh बैटरी, 30 मिनट में फुल चार्ज, जानें फीचर और कीमत

Vivo X100 और Vivo X100 Pro ने की सभी स्मार्टफ़ोन की छुट्टी! 5400mAh बैटरी, 30 मिनट में फुल चार्ज, जानें फीचर और कीमत

Vivo X100 & Vivo X100 Pro : Vivo Series के यह स्मार्टफ़ोन चीन में लांच होने के बाद जल्दी ही भारत में लांच किए जा सकते हैं।

Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार दोनों स्मार्टफ़ोन को 14 दिसम्बर 2023 के दिन ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है।

Vivo कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि 5400mAh वाले फ़ोन को 100W के चार्जिंग एडाप्टर की मदद से 30 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन को स्टैंडबाई मोड़ पर 3 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। Vivo X100 And Vivo X100 Pro के सभी फीचर और कीमतों के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

वायरल ख़बरें

  • Vivo X100 और Vivo X100 Pro लांच हो चुका है।
  • 14 दिसम्बर 2023 को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है।
  • 16GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध।
  • 30 मिनट से भी कम समय में कर सकतें है फुल चार्ज।

Vivo X100 Pro Specification Table

Specification Detail
BrandVivo X100 Pro
ModelV2324A
ProcessorMediaTek Dimansity 9300, 3.2Ghz
Battery5400 mAh
Charging Adapter100W
ColorBlack, White, Blue, Orange
Display6.78 Inch
Resolution1260*2800 Pixel
RAM & Storage16Gb RAM, 512Gb ROM
Camera50+50+64 MP(Primary), 32 MP (Secondary)
Operating SystemAndroid 14
Video Supported8K, 1080P
ConnectivityWifi 7, Bluetooth, GPS, OTG, USB
Network Type5G
InboxingCharger, Simm Ejector, Guidance Book
Weight221 Gram
Vivo X100 Pro Specification Table

Vivo X100 Specification Table

Specification Detail
BrandVivo X100
ModelV2309A
ProcessorMediaTek Dimensity 9300, 3.2Ghz
Battery5000mAh
Charging Adapter120W
ColorBlack, White, Blue, Orange
Display6.67 Inch
Resolution1260*2800 Pixel
RAM & Storage12Gb RAM, 256 Gb ROM
Camera50+50+50 MP(Primary), 32 MP (Secondary)
Operating SystemAndroid 14
Video Support4K, 1080P
ConnectivityUSB, Bluetooth 5.4, Wifi, Dual SIMM Port
Network Type5G
InboxingCharger, Simm Ejector, Guidance Book
Weight206 Gram
Vivo X100 Specification Table

Vivo X100 And X100 Pro Specification in Hindi

Vivo X100 Series के स्मार्टफोन चीन में लांच होने के बाद इसकी Specification अनेकों वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

लेकिन हम यहाँ इस आर्टिकल के माध्यम से इस स्मार्टफोन की सभी Specification के बारे में डिटेल से बताने वालें हैं, जानने के लिए आगे पढ़ें।

Phone  Colour

Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों ही स्मार्टफ़ोन को वाइट, ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज कलर में देखा जा सकता है। इसके साथ ही विभिन्न कलर के फ़ोन में अलग फीचर देखे जा सकते हैं।

Display

इन दोनों स्मार्टफ़ोन की डिसप्ले में थोडा सा फर्क देखा जा सकता है, Vivo X100 की डिसप्ले 6.67 इंच है जबकि Vivo X100 Pro का डिसप्ले साइज़ 6.78 इंच है।

इसके डिसप्ले फीचर की तरफ नजर डालें तो, दोनों में Amoled 8T  LTPO डिसप्ले से कवर्ड है। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफ़ोन में 3000 Nits की ब्राइटनेस कैपेसिटी देखी जा सकती है।

Camera

Vivo X100 स्मार्टफ़ोन में 50+50+50 MP प्राइमरी कैमरे के साथ 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही Vivo X100 Pro में 50+50+64 MP प्राइमरी कैमरे के साथ 32MP सेल्फी कैमरा देखा जा सकता है।

Processor

इस दोनों ही स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर देखा जा सकता है, इसके साथ ही प्रोसेसर स्पीड 3.2 Ghz दी जा रही है, जिसकी मदद से आपका यह स्मार्टफ़ोन बेहतरीन परफॉरमेंस देगा। इसके साथ ही दोनों फ़ोन में 4 NM का प्रोसेसर देखा जा सकत है।

RAM & Storage

दोनों स्मार्टफ़ोन में शुरुवाती स्टोरेज 12 GB रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। इसके आलावा दोनों फ़ोन में 16 GB RAM + 256 GB ROM, 16 GB RAM +512 GB ROM, 16 GB RAM +1TB ROM स्टोरेज प्रोवाइड किया जा सकता  है।

Sensor

इन दोनों स्मार्ट फोन में Fingerprint Sensor, Megnotometer Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer Sensor, Ambinent Light Sensor दिया जा सकता है।

Battery

Vivo के X100 स्मार्ट फ़ोन में 5000 mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W का चार्जर दिया जा सकता है। जबकि Vivo X100 Pro फोन में 5400 mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W का चार्ज मिल सकता है।

दोनों स्मार्टफ़ोन को फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 30 मिनट के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है।  इसके साथ ही दोनों स्मार्टफ़ोन को फुल चार्ज करने के बाद स्टैंडबाई मोड़ पर 3 दिन का बैटरी बैकअप मिल जाता है।

Operating System

यह दोनों स्मार्टफ़ोन Android 14 Operating System के साथ वर्क करतें हैं। यह ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें मौजूद  4NM  प्रोसेसर के साथ काफी बेहतरीन परफॉरमेंस दे सकता है।

Connectivity

दोनों स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए Wifi 7, Bluetooth 5.4, OTG, GPS, USB Port जैसे फीचर उपबल्ध किये जा सकते हैं।

Network Support

दोनों स्मार्टफ़ोन 5G सपोर्ट करतें हैं। इसके अलावा Network के हिसाब से 3G और 4G सिंगल में भी यह फ़ोन काफी अच्छा इन्टरनेट परफॉरमेंस दे सकता है।

Box Contents

इस दोनों स्मार्टफ़ोन के बॉक्स में मोबाइल फ़ोन के साथ चार्जर, सिम एजेक्टर टूल, और गाइडेंस बुक देखने को मिल सकती है।

Vivo X100 And X100 Pro Price

Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है, इसमें दो variant के स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं।

पहला 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज है और दूसरा स्मार्टफोन 16GB रैम के साथ 512GB इंटरनल में उपलब्ध किया गया है।

Vivo कंपनी ने अभी अपनी इन फोन की कीमत शेयर नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि Vivo X100 Pro (16GB & 512GB) वाले स्मार्टफोन को कीमत 85000 रुपए हो सकती है। वहीं Vivo X100 (12GB & 256GB) वाले स्मार्टफोन की कीमत 63000 रुपए तक हो सकती है।

Vivo X100 & X100 Pro भारत में कब लांच होगा | Vivo X100 & X100 Pro Launch Date in India

Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, एक अपडेट में बताया जा रहा है कि ग्लोबली Vivo X100 और  Vivo X100 Pro Smartphone को इसी महीने की 14 दिसम्बर को लांच कर दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे यह स्मार्टफ़ोन चीन में पहले ही लांच हो चुका था।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के अंत तक Vivo X100 Series के दमदार स्मार्टफोन Vivo X100 And Vivo X100 Pro के बारे में विस्तार से जाना।

30 मिनट के अंदर फुल चार्जिंग और 3 दिनों तक का बैटरी बैकअप वाले इन स्मार्टफोन को बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, इसलिए यह आपके लिए एक बेहतरीन मोबाइल फ़ोन साबित हों सकतें है।

14 दिसम्बर 2023 के दिन लांच हो जाने के बाद जल्दी ही इस स्मार्टफोन की एडवांस बुकिंग की जा सकेगी।

अगर आप चाहतें है कि हम किसी प्रकार के स्मार्टफोन का रिव्यु करें तब आप कमेंट के माध्यम से हमें उस फ़ोन का नाम बता सकतें हैं।

Vivo X100 And X100 Pro FAQs

Leave a Reply