You are currently viewing बिना इंटरनेट के Whatsapp कैसे चलाएं?
बिना इंटरनेट के Whatsapp कैसे चलाएं?

बिना इंटरनेट के Whatsapp कैसे चलाएं?

  • Post author:
  • Post category:Tech
  • Post last modified:February 6, 2023
  • Reading time:11 mins read

वैसे देखा जाए तो आज सभी व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं। परंतु हम जब भी व्हाट्सएप्प को चलाते है तब हमारा इंटरनेट कनेक्शन चालू होता है।

लेकिन आप ये बात जानते हैं कि आप इंटरनेट के बिना व्हाट्सएप्प कैसे चला सकते है ? यदि इसका जवाब नही है, तो कोई बात नही।

आज के इस लेख में हम आपको “बिना इंटरनेट के Whatsapp कैसे चलाएं” इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

जैसा कि आप सभी लोग जानते ही है कि व्हाट्सएप अपने यूज़र्स के लिए हमेशा ही नए नए फीचर्स लाता रहता है।

तो इसबार व्हाट्सएप्प ने एक अलग ही फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स बिना इंटरनेट के ही चैट कर पाएंगे।

तो वह फीचर है प्रॉक्सी सपोर्ट, जी हां व्हाट्सएप्प ने दुनियाभर में इस फीचर को लॉन्च कर दिया है।

इस फीचर के जरिये आप बिना इंटरनेट के ही अपने दोस्तों से चैटिंग कर पाएंगे। यह फीचर इतना शानदार है कि लोगो को बहुत पसंद आ रहा है।

चलिए अब हम आपको बताते है कि आखिर इस फीचर का उपयोग करके आप बिना इंटरनेट व्हाट्सएप्प कैसे चला सकते है।

बिना इंटरनेट के Whatsapp कैसे चलाएं?

बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप्प चलाने के लिए हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे है। यदि आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो आप भी आसानी से बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप्प चला पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको व्हाट्सएप्प की सेटिंग मेनू में जाना है, इसके बाद यहां पर आपको Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा। जैसा की आप नीचे की फ़ोटो में देख पा रहे है।
बिना इंटरनेट के Whatsapp कैसे चलाएं
बिना इंटरनेट के Whatsapp कैसे चलाएं?
  • अब आपको Storage and Data के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करोगे वैसे ही आपके सामने व्हाट्सएप्प की new window खुल जाएगी।

इस विंडो में सबसे नीचे आपको proxy का ऑप्शन दिखेगा। जैसा कि आप नीचे की फ़ोटो में देख पा रहे है।

WhatsApp proxy setting
Proxy Setting in WhatsApp
  • अब आपको proxy setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करोगे वैसे ही आपके सामने और एक नई विंडो खुल जाएगी।

अब इस विंडो में आपको Use Proxy का ऑप्शन दिखेगा। जैसा कि आप नीचे की फ़ोटो में देख पा रहे है।

how to use proxy in whatsapp
Proxy Setting in WhatsApp
  • अब आपको use proxy को ऑन कर देना है। जैसे ही आप ऑन करोगे, वैसे ही आपके सामने Use Proxy के नीचे का ऑप्शन Set Proxy भी ऑन हो जाएगा। जैसा कि आप नीचे की फ़ोटो में देख पा रहे है।
WhatsApp Proxy Settings
Set Proxy Setting in WhatsApp
  • अब आपको Set Proxy ऑप्शन पर क्लिक करके वहां पर proxy address एंटर करना है। और एंटर करने के बाद सेव कर देना है।
  • जैसे ही आपका कनेक्शन सक्सेसफुल हो जाएगा तो उसके बाद नेटवर्क के आगे आपको एक चेकमार्क का साइन दिखेगा।
  • इंटरनेट कनेक्शन न होने पर आप इस proxy नेटवर्क की मदद से व्हाट्सएप्प पर चैटिंग कर पाएंगे।

यदि आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते है तो आप आसानी से बिना इंटरनेट के ही व्हाट्सएप्प चला सकते है।

अब बहुत से लोगो के मन मे यह सवाल आता है कि आखिर इस proxy एड्रेस को कहां से लाएं ? तो चलिए नीचे हम आपको आपके इस सवाल का भी जवाब दे देते है।

Whatsapp Proxy Address कहां से लाएं ?

प्रॉक्सी एड्रेस कोई बहुत बड़ी बात नही है, क्योंकि आप प्रॉक्सी एड्रेस इंटरनेट पर सर्च करके उसका उपयोग ले सकते है।

आपको इंटरनेट पर बहुत सारे प्रॉक्सी एड्रेस मिल जाएंगे, हालांकि इंटरनेट पर मौजूद कुछ प्रॉक्सी एड्रेस paid भी होते है और कुछ आपको फ्री ट्रायल के लिए भी दिए जाते है। तो ऐसे में आप फ्री ट्रायल वाला प्रॉक्सी एड्रेस का इस्तेमाल कर सकते है।

WhatsApp पर प्रॉक्सी सर्वर कैसे सेटअप करें?

व्हाट्सप्प पर प्रॉक्सी सेटअप करने के लिए Whatsapp द्वारा जानकारी दी गई है। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप यह जानकारी पढ़ सकते हैं-

Video: WhatsApp पर प्रॉक्सी सर्वर कैसे सेटअप करें?

How to Setup WhatsApp Proxy | Whatsapp Proxy Settings | Whatsapp Proxy Kaise Setup karen

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs in Hindi

Conclusion

इस लेख में हमने आपको “बिना इंटरनेट के Whatsapp कैसे चलाएं” इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमे पूछ सकते है।

Leave a Reply